केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे का निधन

पर्यावरण मंत्री के निधन को पीएम ने बताया निजी क्षति
नई दिल्ली। केंद्र सरकार में पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे का देहांत हो गया है। वह बुधवार रात तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अनिल माधव की मौत पर दुख जताया। अनिल माधव दवे 61 साल के थे। वह काफी समय से बीमार थे, और एम्स में भर्ती थे। दवे 5 जुलाई 2016 में केंद्रीय मंत्री बने थे, वह मध्यप्रदेश बीजेपी का बड़ा चेहरा थे। नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अनिल दवे के निधन पर दुख जताया। कहा कि दोस्त और एक आदर्श साथी के तौर पर अनिल माधव दवे जी की मौत से दुखी हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। लोक हित के काम के लिए दवे जी को याद रखा जाएगा। कल शाम ही वे मेरे साथ थे। हमने कुछ पॉलिसी इश्यू पर चर्चा भी की थी। उनका जाना मेरे लिए निजी क्षति है।
मशहूर अभिनेत्री रीमा लागू का निधन
मुंबई। दिग्गज अभिनेत्री रीमा लागू का गुरुवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, रीमा (59) ने एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। उन्हें बुधवार आधी रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रीमा को फिल्मों और छोटे पर्दे पर मां की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता रहैा है। उनकी लोकप्रिय फिल्मों में 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ साथ हैं', 'मैंने प्यार क्यों किया' और 'कल हो ना हो' हैं।
तीन तलाक मुद्दे के समाधान के लिए सरकार कानून लाए : सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को केंद्र सरकार को सुझाव दिया कि तीन तलाक के मुद्दे पर वह न्यायालय के फैसले का इंतजार करने के बजाय मुस्लिमों में तीन तलाक सहित शादी व तलाक से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए एक कानून लाए। प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जगदीश सिंह केहर की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संवैधानिक पीठ ने महान्यायवादी मुकुल रोहतगी से कहा, "हम मुद्दे पर फैसला कर भी सकते हैं और नहीं भी, लेकिन आप तो कीजिए।" सरकार के उस रुख का उल्लेख करते हुए कि न्यायालय पहले तीन तलाक को अमान्य घोषित करे उसके बाद वह कानून लाएगी, पीठ ने पूछा कि ऐसा क्यों लगता है कि सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है?
दिल्ली हाईकोर्ट में जेटली और जेठमलानी में नोक-झोंक
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय में मानहानि के मामले में वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी द्वारा केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली से की जा रही जिरह के दौरान उस वक्त दोनों में नोक-झोंक हो गई, जब जेटली ने जेठमलानी द्वारा उनके खिलाफ क्रुक (शातिर) शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं के खिलाफ मानहानि के मुकदमे की सुनवाई के सिलसिले में न्यायालय में पेश जेटली ने अपने खिलाफ 'क्रुक' शब्द के इस्तेमाल के बाद नाराज होते हुए जेठमलानी से सवाल किया कि इस शब्द का इस्तेमाल उन्होंने अपनी तरफ से किया है या केजरीवाल के निर्देश पर? केजरीवाल की तरफ से पेश हुए जेठमलानी ने जब कहा कि वह साबित करना चाहते थे कि केंद्रीय मंत्री क्रुक हैं, जिसपर जेटली ने कहा, "मैं आरोपियों के खिलाफ आरोप और गंभीर करूंगा..निजी द्वेष की भी एक सीमा होती है।"
मेरी मां ने कभी सुरक्षा नहीं मांगी : रॉबर्ट वाड्रा
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने बुधवार को कहा कि उनकी मां कभी सुरक्षा चाहती ही नहीं थीं। इसे हटाने से उन्हें इसके कारण होने वाली अनावश्यक परेशानी से छुटकारा ही मिलेगा।
वाड्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, "मेरी मां ने कभी सुरक्षा नहीं मांगी और मैं आश्वस्त हूं कि इसे हटाने से इसके कारण होने वाली परेशानी से उन्हें निजात मिलेगी। इसके कारण अक्सर दूसरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था, जिसके कारण वह खुद को शर्मिदा व असहज महसूस करती थीं।" उन्होंने मुद्दे को लेकर मीडिया के एक धड़े पर उन्हें (वाड्रा) निशाने पर लेने का आरोप लगाया।
एफबीआई जांच से सच सामने आएगा : ट्रंप
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि एफबीआई के पूर्व निदेशक रॉबर्ट म्यूलर के नेतृत्व में की जा रही जांच से यह साबित हो जाएगा कि उनके राष्ट्रपति चुनाव प्रचार और रूसी हस्तक्षेप के बीच कई संबंध नहीं हैं।
समाचार एजेंसी एफे ने गुरुवार को ट्रंप के हवाले से बताया, "जैसा कि मैंने पहले कई बार कहा है, इस मामले की पूर्ण जांच से पुष्टि हो जाएगी जो हम पहले से जानते हैं। मेरे चुनाव प्रचार और इसमें विदेशी (रूस) हस्तक्षेप का कोई संबंध नहीं है।" ट्रंप ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि यह मामला जल्द से जल्द खत्म हो जाएगा। मैं देश के लोगों और इसके भविष्य के लिए जरूरी मुद्दों के लिए लड़ना जारी रखूंगा।"
कोलंबिया शिपयार्ड विस्फोट में 6 मरे
बोगोटा। कोलंबिया के शिपयार्ड विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 23 घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह विस्फोट बुधवार को एक टैंकर में हुआ। इस घटना में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट एक जहाज पर हुआ, जिसकी मरम्मत की जा रही थी।
'इजरायल अमेरिका से मजबूत सैन्य संबंध बनाए रखेगा'
जेरूसलम। इजरायल के रक्षा मंत्री ने बुधवार को कहा कि उनका देश अमेरिका के साथ मजबूत सैन्य संबंध बनाए रखेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कथित खुफिया सूचनाएं लीक करने संबंधित रपट के बाद इजरायल की यह पहली टिप्पणी है।
रक्षा मंत्री एविगडोर लिबरमैन ने कहा कि हमारी मजबूती में अमेरिका संग संबंधों का बेमिसाल योगदान है। यह इस पर निर्भर है कि यह कैसा है और यह किस तरह निरंतर बना रहेगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका इजरायल का खास सहयोगी है और यह सहयोग गहरा, विशेष और बेमिसाल है।
IPL : बारिश से बाधित मैच में कोलकाता ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया
बेंगलुरू। बारिश से बाधित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के एलिमिनेटर मैच में बुधवार देर रात हुए मुकाबले में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मौजूदा विजेता सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया। कोलकाता की टीम अब शुक्रवार को दूसरे क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी जबकि हैदराबाद का सफर इस आईपीएल में खत्म हो गया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
