वेंकैया नायडू राजग के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बने

उपराष्ट्रपति पद के लिए शाह ने की वेंकैया के नाम की घोषणा
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एम.वेंकैया नायडू को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की तरफ से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किए जाने के साथ ही देश के दूसरे सर्वोच्च पद के लिए उम्मीदवार को लेकर स्थिति साफ हो गई है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में पार्टी की केंद्रीय संसदीय दल की 90 मिनट तक चली बैठक के बाद नायडू के नाम की घोषणा की गई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई शीर्ष नेता शामिल थे। शाह ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "वेंकैया देश के वरिष्ठ नेताओं में हैं और भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं, जो युवाकाल से ही पार्टी से जुड़े हुए हैं। उन्हें भाजपा तथा राजग द्वारा सर्वसम्मति से चुना गया है। राजग के सभी सदस्यों ने उपराष्ट्रपति पद के लिए वेंकैया नायडू की उम्मीदवारी का स्वागत किया है।" उत्तर प्रदेश के रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार दक्षिण भारत से होगा और नायडू इसके लिए सबसे योग्य थे। अगर नायडू का निर्वाचन होता है, तो वह राज्यसभा के उपसभापति होंगे, जहां भाजपा अभी भी बहुमत से दूर है। पार्टियों के बीच अपने दोस्ताना संबंधों की वजह से उम्मीद है कि नायडू सदन की कार्यवाही सुचारु ढंग से चलाने में सक्षम होंगे।
करीब 100 फीसदी मतदान के साथ संपन्न हुआ राष्ट्रपति चुनाव
राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मीरा कुमार के बीच मुख्य मुकाबले वाला देश के 14वें राष्ट्रपति का चुनाव सोमवार को करीब-करीब 100 फीसदी मतदान के साथ संपन्न हुआ। लोकसभा के सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी अनूप मिश्रा ने 'संभवत: अब तक के सर्वाधिक मतदान' वाला राष्ट्रपति चुनाव करार देते हुए बताया कि निर्वाचक मंडल के '98-99' फीसदी सदस्यों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मिश्रा ने बताया कि संसद भवन में 717 सांसदों और पांच विधायकों के मतदान करने की संभावना थी, जिनमें से 714 सांसदों और चार विधायकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। गुजरात से विधायक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में मतदान करने की इजाजत मांगी थी। मतदान में हिस्सा न लेने वालों में तृणमूल कांग्रेस के सांसद तापस पाल, बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद रामचंद्र हंसदा और पीएमके के सांसद अंबुमणि रामदास शामिल रहे।मिश्रा ने बताया कि लोकसभा और राज्यसभा के कुल 776 सदस्यों के पास मताधिकार था, जिनमें से 771 सदस्यों ने मतदान किया।
नकारात्मक राजनीति से न देश का, न राज्य का भला होगा : तेजस्वी यादव
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने यहां सोमवार को केंद्र में सत्तारूढ़ और बिहार में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे न देश का और न ही राज्य का भला होना है। बिहार में राजनीतिक संकट को 'मैनेज्ड मीडिया' की देन बताते हुए उन्होंने कहा कि इस्तीफे की चर्चा केवल मीडिया में है। पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजद अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करेगा। राजद की लड़ाई सांप्रदायिक शक्तियों से है। बिहार में राजनीतिक संकट और इस्तीफे के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "इस्तीफे की चर्चा केवल मीडिया की देन है। यह सब मीडिया का किया कराया है। सबकुछ प्रायोजित है।"
राहुल 'इंदु सरकार' को लेकर धमकी देने वालों पर कार्रवाई करें : भंडारकर
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार मधुर भंडारकर ने सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से उन स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया जो भंडारकर को उनकी आगामी फिल्म 'इंदु सरकार' की रिलीज को लेकर धमकी दे रहे हैं। भंडारकर को नागपुर व पुणे में बीते सप्ताह कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा धमकी मिलने के बाद फिल्म के प्रमोशन को रद्द करने पर बाध्य होना पड़ा था। भंडारकर ने सीएनएन-न्यूज18 से सोमवार को कहा, "मैंने ट्विटर पर राहुल गांधी से मेरी फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले उनके पार्टी कार्यकर्ताओं पर लगाम लगाने का आग्रह किया। बहुत सारे लोगों ने आपातकाल पर वृत्तचित्र बनाया है। कांग्रेस ट्रेलर जारी होने के बाद से ही बिफरी है।" उन्होंने कहा, "कांग्रेस के उच्च अधिकारियों को एक प्रमुख भूमिका निभानी है और उन्हें प्रेस ब्रीफिंग कर इस तरह के कृत्य की निंदा करनी चाहिए। क्या आप एक समानांतर सेंसर चलाना चाहते हैं। कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुझसे फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही दूरी बना ली है।"
एलओसी पर गोलीबारी में 2 की मौत, सीमा पर तनाव बढ़ा
जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में सोमवार को एक जवान और पांच साल की एक बच्ची की मौत के बाद सीमा पर तनाव बढ़ गया है तथा दोनों देशों की सेनाओं ने एकदूसरे को किसी तरह की सैन्य कार्यवाही की दशा में मुंहतोड़ जवाब देने की चेतावनी दी है। जम्मू एवं कश्मीर तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के बीच नियंत्रण रेखा पर भारतीय जवानों द्वारा पाकिस्तानी सेना के एक वाहन को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी में चार पाकिस्तानी जवानों सहित पांच पाकिस्तानियों की मौत के एक दिन बाद भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से यह गोलीबारी दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य कमांडरों की नियंत्रण रेखा पर दोनों ओर से लगातार हो रही गोलीबारी को लेकर सोमवार को हुई बातचीत के बावजूद हुई है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ और राजौरी जिलों के भीम्बर गली, मेंढर और बालाकोट सेक्टरों में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की। पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में जान गंवाने वाली बच्ची की पहचान पुंछ जिले में बालाकोट की सईदा के रूप में हुई है, जबकि जवान राजौरी जिले के तरकुंडी क्षेत्र में पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हो गए। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना द्वारा 'मुंहतोड़ और प्रभावी जवाब देने के बाद' सोमवार को अपराह्न में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी थम गई।
नगालैंड के मुख्यमंत्री को मतदान केंद्र में घुसने से रोका गया
नगालैंड के मुख्यमंत्री शुरहोजेली लीजित्सु को सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राज्य विधानसभा के मतदान केंद्र में घुसने से सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया। लीजित्सु मतदान नहीं कर सकते, क्योंकि वह 60 सदस्यों वाले नगालैंड विधानसभा के निर्वाचित सदस्य नहीं हैं। उन्होंने इस साल फरवीर में टी.आर.जेलियांग के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। मुख्यमंत्री ने कहा, "सरकार के मुखिया के तौर पर मैं सुरक्षा तैयारियों का बंदोबस्त देखने गया था। लेकिन विधानसभा के एक कर्मचारी ने मुझे पीछे से खींच लिया, जो उचित नहीं है।" इससे पहले, जेलियांग का समर्थन करने वाले विद्रोही नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) तथा निर्दलीय विधायक दो मिनी बसों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने विधानसभा पहुंचे। एक बागी निर्दलीय विधायक ने कहा कि सभी (44) ने राजग के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पक्ष में मतदान किया।
नाइजीरिया में आत्मघाती हमलों में 12 मरे
नाइजीरिया के माइदुगुरी शहर में सोमवार को हुए दो आत्मघाती हमलों में 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें से एक हमला मस्जिद को निशाना बनाकर किया गया जिसमें 10 लोगों की मौत हुई। मस्जिद में हमले को एक महिला ने अंजाम दिया। उसने खुद को मस्जिद के अंदर उड़ा लिया। इसके बाद एक अन्य हमला किया गया, जिसमें मोलाई कस्बे में दो लोगों की मौत हो गई। यह इलाका माइदुगुरी के बाहरी इलाके में स्थित है। माइदुगिरी, उत्तरीपूर्वी राज्य ब्रोनो की राजधानी है। सरकारी आपातकाल प्रबंधन ने कहा कि अभी तक सिर्फ आठ शव बरामद हुए हैं और 15 अन्य लोग हमले में घायल हुए हैं। राहत कार्य के एक समन्वयक ने कहा कि सैनिकों ने रविवार देर दो महिला आत्मघाती हमलावरों को मममंती इलाके में सुरक्षा खाइयों को पार करने के दौरान मार गिराया। यह भी माइदुगुरी के बाहरी इलाके में स्थित है।
भारत संग गतिरोध के बीच चीन का तिब्बत में युद्धाभ्यास
सिक्किम सेक्टर में सीमा पर भारत के साथ जारी सैन्य गतिरोध के बीच चीन ने तिब्बत में युद्धाभ्यास किया है। एक सैन्य टिप्पणीकार ने इसे भारत के लिए संभावित चेतावनी करार दिया है। चीन के टेलीविजन चैनल सीसीटीवी की रपट के मुताबिक, युद्धाभ्यास में सैनिकों को फौरन पहुंचाना, डिजिटल उपकरणों का इस्तेमाल करना तथा संयुक्त हमलों में विभिन्य सैन्य इकाइयों द्वारा साथ मिलकर अभियान को अंजाम देने का अभ्यास किया गया। रपट में यह जानकारी नहीं दी गई है कि युद्धाभ्यास कहां और कब किया गया। ऑनलाइन जारी एक वीडियो में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों को बंकर तथा होवित्जर को उड़ाने के लिए टैंक रोधी ग्रेनेड व मिसाइलों का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है। वीडियो में रडार इकाइयों को दुश्मनों के विमानों की पहचान करते हुए तथा सैनिकों को लक्ष्य को नेस्तनाबूद करने के लिए विमान भेदी तोपों का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है।
चीन ने 73 गैरकानूनी लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्मो को बंद किया
चीन के अश्लील सामग्री विरोधी कार्यालय ने 2017 की पहली छमाही में 73 गैरकानूनी लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्मो (मंच) को बंद किया है और गंभीर रूप से नियमों का उल्लंघन करने पर लाइव स्ट्रीमिंग करने वाले 1,879 लोगों पर आजीवन प्रतिबंध लगाया है। सोमवार को नेशनल ऑफिस अगेन्सट पोर्नोग्राफिक एंड इलीगल पब्लिकेशन्स ने कहा, जनवरी से जून तक 120,000 अकाउंट्स(खाता) को कार्यान्वयन करने की अनुमति दी गई थी और नियमों का उल्लंघन करने वाले 38,179 अकाउंट्स को बंद किया गया है। स्थानीय अश्लील सामग्री विरोधी कार्यालयों ने भी पुलिस की जांच के दौरान मदद की। पुलिस ने चीन के झेजियांग प्रांत में अश्लील सामग्री के 10 से ज्यादा लाइव स्ट्रीमिंग मंचों के मामलों की जांच की। इनमें एक 'लाओहूझिबो' या 'टाइगर' नामक भी मंच शामिल है। मार्च में इस प्लेटफॉर्म ने अपने विदेशी संचालन की शुरुआत की थी और लाइव स्ट्रीमिंग प्रस्तुती के लिए महिलाओं की भर्ती की थी।
श्रीलंका दौरे पर विजय का स्थान लेंगे धवन
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में शिखर धवन की वापसी हुई है। वह चोटिल सलामी बल्लेबाज मुरली विजय का स्थान लेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। इससे पहले टीम के चयन में विजय को टीम में शमिल किया गया था, लेकिन चोट के कारण वह दौर पर नहीं जा पाएंगे। विजय को आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कलाई में चोट लग गई थी जो अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। बीसीसीआई ने बयान में कहा, "अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने चोटिल मुरली विजय के स्थान पर शिखर धवन को श्रीलंका दौरे के लिए टेस्ट टीम में चुना है।" बयान के मुताबिक, "विजय को आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कलाई में चोट लगी थी। उन्होंने अपनी दाहिनी कालई में दर्द की बात कही है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम में विजय को आराम करने की सलाह दी है।" भारत, श्रीलंका दौर पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। इसके बाद पांच मैचों की वनडे सीरीज और एक टी-20 मैच खेलेगा। धवन पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा थे, लेकिन इसके बाद से वह टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हैं। हालंकि खेल को छोटे प्रारुपों में उनका बल्ला जमकर बोला है। उन्होंने हाल ही में संपन्ना हुई चैम्पियंस ट्रॉफी में 338 रन बनाए थे।
ब्राजील सेरी-ए : ग्रेमियो ने पोंटे प्रेटा को 3-1 से हराया
पराग्वे के स्ट्राइकर लुकास बेरियोस की ओर से दागे गए दो गोल के दम पर ग्रेमियो क्लब ने ब्राजील सेरी-ए लीग में रविवार देर रात को खेले गए मैच में पोंटे प्रेटा को 3-1 से मात दी। इस मैच में ग्रेमियो के लिए पहला गोल करने की कोशिश करने वाले राफेल थेरे ने 35वें मिनट में अपने ही पाले में गोल कर दिया और इस कारण इस गोल का परिणाम प्रेटा को मिला। इस गोल की बदौलत प्रेटा ने ग्रेमियो पर 1-0 से बढ़त हासिल की। हालांकि, इसके बाद ग्रेमियो ने दूसरी कोई गलती दोहराए बिना दूसरे हाफ में तीन गोल किए। दूसरे हाफ में लुइस बेरियोस ने 57वें मिनट में गोल किया, जिसकी बदौलत ग्रेमियो ने प्रेटा के साथ स्कोर 1-1 से बराबर किया। बेरियोस ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 71वें मिनट में दूसरा गोल कर ग्रेमियो क्लब को 2-1 से बढ़त दी।
ड्रेसिंग रूम की बात बाहर आना टीम के लिए ठीक नहीं : मदनलाल
पूर्व क्रिकेटर मदनलाल का कहना है कि भारतीय क्रिकेट टीम की ड्रेसिंग रूम की बातें बाहर आना उचित नहीं है और यह टीम के लिए ठीक नहीं है। टीम के अंदर की बातें मीडिया में नहीं आना चाहिए। मध्य प्रदेश क्रिकेट अकादमी के कोच मदनलाल ने मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सोमवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व क्रिकेट कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच का विवाद जिस तरह से सामने आया और लगातार एक के बाद एक कई अंदर की बातें ड्रेसिंग रूम से बाहर निकलकर मीडिया में आईं, यह ठीक नहीं है।मदनलाल ने कहा कि, भारतीय टीम के मुख्य कोच के चयन को लेकर हुए विवाद को भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ठीक से संभाल नहीं पाया। उन्होंने बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति (सीओए) के पूर्व सदस्य रामचंद्र गुहा द्वारा कोचिंग स्टाफ के चयन को लेकर उठाए गए मुद्दों का भी समर्थन किया। मदनलाल ने कहा, "राहुल द्रविड़ और जहीर खान की सलाहकार पदों पर नियुक्ति को रोककर उनका अपमान हो रहा है। पूर्व में जब इन दोनों खिलाड़ियों से बात हो चुकी थी तो सब साफ था। दोनों खिलाड़ियों के साथ जो हो रहा है वह ठीक नहीं है।"गौरतलब है कि गुहा ने पिछले दिनों कहा था कि जिस तरीके से राहुल द्रविड़ और जहीर खान की सलाहकार पदों पर नियुक्ति को रोककर रखा गया है, उससे उनका सार्वजनिक अपमान हो रहा है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
