पाकिस्तान आतंकवाद से किनारा करे, तभी होगी बातचीत : मोदी

'भारत अकेले शांति के पथ पर नहीं चल सकता'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पाकिस्तान से कहा कि अगर वह भारत के साथ बातचीत चाहता है, तो उसे आतंकवाद से किनारा करना होगा। भारत के महत्वाकांक्षी भू-राजनैतिक सम्मेलन 'रायसीना डायलॉग' के द्वितीय संस्करण को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'भारत अकेले शांति के पथ पर नहीं चल सकता है। पाकिस्तान को भी शांति की राह अपनानी होगी। अगर पाकिस्तान, भारत के साथ बातचीत चाहता है, तो उसे आतंकवाद से किनारा करना होगा।'
संसदीय समिति के सामने बुधवार को पेश होंगे उर्जित पटेल
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल बुधवार को संसद की वित्त मामलों की स्थायी समिति के समक्ष पेश होंगे। उर्जित को नोटबंदी से जुड़े सवालों का सामना करना पड़ेगा, जिसमें सबसे अहम सवाल होगा कि क्या आरबीआई अपनी स्वायत्तता से समझौता कर रहा है। समिति के एक सदस्य ने कहा कि उर्जित पटेल के अलावा वित्त मंत्रालय के अधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे। वित्त मामलों की इस स्थायी समिति के अध्यक्ष एम. वीरप्पा मोइली हैं।
भारत और विश्व को एक-दूसरे की जरूरत : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि विश्व को एक आगे बढ़ते भारत की उतनी ही जरूरत है, जितनी कि भारत को विश्व की। प्रधानमंत्री ने वैश्वीकरण के लक्ष्यों को चुनौती देने वाले 'स्थानीय संकीर्ण और संरक्षणवादी रवैए' के प्रति आगाह किया और कहा कि अराजक तत्व अस्थिरता, हिंसा और चरमपंथ को हवा दे रहे हैं। प्रधानमंत्री ने यह बात भारत के महत्वाकांक्षी भू-राजनैतिक सम्मेलन 'रायसीना डायलॉग' के द्वितीय संस्करण के उद्घाटन सत्र में कही।
नोटबंदी के खिलाफ आरबीआई दफ्तरों का घेराव करेगी कांग्रेस
कांग्रेस नोटबंदी के खिलाफ विरोध जताने और देश के केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता खत्म किए जाने के खिलाफ बुधवार से दिल्ली में और देश के अन्य हिस्सों में स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 25 कार्यालयों का घेराव शुरू करेगी। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'वक्त की जरूरत है कि रुपये की आपूर्ति पूरी तरह पुराने ढर्रे पर लौटे, नोटबंदी के बाद मची तबाही की जवाबदेही तय की जाए और देश के आम नागरिकों पर हाड़-तोड़ मेहनत कर कमाए गए रुपये अपने बैंक खातों से निकालने पर लगा प्रतिबंध हटाया जाए।' उन्होंने कहा, 'पीएमओ के आगे घुटने टेकने वाले आरबीआई का घेराव देश के विभिन्न हिस्सों में 18 से 23 जनवरी के बीच किया जाएगा।'
बंगाल : विरोध प्रदर्शन में हिंसा , प्रदर्शनकारी की मौत
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर ब्लॉक में प्रस्तावित विद्युत ग्रिड परियोजना के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन मंगलवार को हिंसक रूप अख्तियार कर लिया। शाम को पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुए संघर्ष में गोली लगने से एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया है। राजनीतिक हिंसा के अपने इतिहास के लिए कुख्यात भांगर पिछले सप्ताह राज्य सरकार द्वारा 16 एकड़ कृषि भूमि जबरन अधिग्रहित किए जाने के बाद से उबल रहा है। यह कृषि भूमि भांगर-2 ब्लॉक के खमरैत, माछी भांगा, टोना और पदमपुकुर गांवों में फैली हुई है। यह जमीन पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) के लिए अधिग्रहीत की गई है।
प्रख्यात वैज्ञानिक विश्वेश्वरैया का निधन
ब्लैक होल के क्षेत्र में अमूल्य अनुसंधान करने वाले प्रख्यात वैज्ञानिक सी.वी. विश्वेश्वरैया का निधन हो गया। वह गुरुत्वीय तरंगों पर अनुसंधान करने वाली अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों की सामूहिक संस्था लेजर इंटरफेरोमीटर ग्रेविटेशनल वेव ऑब्जर्वेटरी (एलआईजीओ) साइंटिफिक कोलैबोरेशन से जुड़े हुए थे। एलआईजीओ से संबद्ध अनुसंधानकर्ताओं ने मंगलवार को विश्वेश्वरैया के निधन की जानकारी दी। भारत में 'ब्लैक होल मैन' के रूप में मशहूर विश्वेश्वरैया का 78 वर्ष की आयु में सोमवार को बेंगलुरू में निधन हुआ। एलआईजीओ इंडिया ने अपने फेसबुक पेज पर यह जानकारी दी है।
अखिलेश यादव ने सर्वोच्च न्यायालय में केविएट दायर किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय में एक प्रतिवाद (केविएट) दायर किया और आग्रह किया कि यदि समाजवादी पार्टी का विरोधी धड़ा निर्वाचन आयोग के आदेश के खिलाफ कोई याचिका दायर करता है तो उसपर कोई आदेश पारित न किया जाए। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को पार्टी के चुनाव चिह्न् 'साइकिल' पर अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा का अधिकार मान्य कर लिया।
वेमुला के लिए प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों को हिरासत में लिया
हैदराबाद विश्वविद्यालय के शोध छात्र रोहित वेमुला के निधन के एक वर्ष पूरा होने पर यहां दिल्ली में मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे 250 से 300 के करीब विद्यार्थियों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि विद्यार्थियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए कनॉट प्लेस के पास जनपथ मार्ग अवरुद्ध कर दिया था।
कांग्रेस ने ब्रिटिश नोट प्रिंटर पर उठाए सवाल
केंद्र सरकार पर राष्ट्रीय हितों से समझौता करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने मंगलवार कहा कि वह काली सूची में डाली गई नोट छापने वाली ब्रिटिश कंपनी डे ला रू के साथ साझेदारी कर रही है। केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमन चांडी ने कहा, 'डे ला रू को भारत में प्लास्टिक के नोट छापने के लिए शार्टलिस्ट किया गया है, जबकि यह कंपनी काली सूची में है। यह उच्चस्तर पर मिलीभगत को दिखाता है।'
बिहार : 'लवगुरु' मटुकनाथ छात्राओं संग नाचे, निलंबित
बिहार के प्रतिष्ठित पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और 'लवगुरु' नाम से चर्चित मटुकनाथ चौधरी को छात्राओं के साथ नृत्य करना महंगा पड़ा। पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने चौधरी को निलंबित कर दिया। पटना विश्वविद्यालय के कुलसचिव जी़ क़े पिल्लई ने आईएएनएस को मंगलवार को बताया कि विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रमुख मटुकनाथ चौधरी को छात्राओं के साथ 'अश्लील डांस' करने के मामले में वाइस चांसलर (वाईसी) वाई़ सी़ सिम्हाद्रि ने निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि मटुकनाथ पर वीसी द्वारा दिए गए आदेश को भी नहीं मानने का आरोप है। मटुकनाथ के साथ ही हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ़ दिलीप राम को भी अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया गया है।
अमेरिकी कांग्रेस में भारतवंशियों का प्रतिनिधित्व 1 फीसदी : फोर्ब्स
भारतीय मूल के अमेरिकी जो कि अमेरिकी आबादी का लगभग एक फीसदी है, अब पहली बार उन्होंने वहां के कांग्रेस में अपना प्रतिनिधित्व एक फीसदी कर पाने में सफलता पाई है। फोर्ब्स की रपट के मुताबिक, भारतीय मूल का अमेरिकी समुदाय अभूतपूर्व राजनीतिक सफलता का अनुभव कर रहा है, क्योंकि सभी निर्वाचित पांचों भारतवंशी सदस्य कांग्रेस की प्रमुख समितियों में शामिल किए गए हैं। पिछले साल के चुनाव के दौरान चार भारतीय अमेरिकियों -रो खन्ना, प्रमिला जयापाल, राजा कृष्णमूर्ति और कमला हैरिस- अमेरिकी कांग्रेस के लिए निर्वाचित हुए थे। जबकि पांचवें प्रतिनिधि अमी बेरा ने तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुनाव जीता था।
चीन में खदान ढहने से 9 की मौत
उत्तर चीन के शांक्शी प्रांत में कोयले की एक खदान ढहने से नौ कर्मियों की मौत हो गई और एक कर्मी को जीवित बचा लिया गया। राहत कर्मियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। जीवित बचा व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
बंद हुई मलेशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान एमएच-370 की तलाश
करीब तीन साल पहले लापता हुए मलेशियाई विमान एमएच 370 की समुद्र के भीतर चल रही तलाश रोक दी गई है। पीड़ित परिवारों को यह सूचना दे दी गई है कि विमान की तलाश की कोशिशें अब बंद कर दी गईं हैं। मंगलवार को एक बयान जारी कर इसकी घोषणा की गई। समाचार पत्र 'सिडनी हेराल्ड' के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया और चीन की सरकारों ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि दक्षिणी हिंद महासागर में 120,000 वर्ग किलोमीटर के इलाके में चलाए गए तलाशी अभियान में लापता विमान का कोई सुराग नहीं मिला, जिसके चलते अब इस तलाश अभियान को रोका जाता है।
'कोहली को दूसरे मैच में लय नहीं पकड़ने देंगे'
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जैक बॉल ने मंगलवार को कहा है कि उनकी टीम अगले मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली को लय पकड़ने नहीं देगी और शॉर्ट गेंदों से उन्हें परेशान करने की रणनीति अपनाएगी। कोहली ने पुणे में खेले गए तीन एकदिवसीय मैचों की श्रंखला के पहले मैच में 122 रनों की पारी खेल इंग्लैंड द्वारा रखे गए 351 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई थी। भारत श्रृंखला में 1-0 से आगे है। इस जीत में कोहली के अलावा केदार जाधव ने भी 120 रनों की पारी खेल टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया था
दूसरे वनडे के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
भारत और इंग्लैंड के बीच यहां के बाराबती स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दोनों देशों के बीच खेली जा रही तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच गुरुवार को खेला जाएगा। पुलिस ने मंगलवार को भुवनेश्वर के बिजू पटनायक हवाईअड्डे से मायफेयर होटल तक मॉक ड्रिल कर सुरक्षा इंतजामात का जायजा लिया। बुधवार को दोनों टीमें भुवनेश्वर पहुंच रही हैं। भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सत्यब्रत भोई ने कहा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस की 25 टुकड़ियां भुवनेश्वर में तैनात कर दी गई हैं।
पीडब्ल्यूएल : जयपुर को हरा फाइनल में पहुंचा हरियाणा
हरियाणा हैमर्स ने मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबले में जयपुर निजास को 6-3 से हराते हुए प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) के दूसरे संस्करण के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पीडब्ल्यूएल के पहले संस्करण में उपविजेता रहने वाली हरियाणा ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के के. डी. जाधव स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में 0-2 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की। जैकब माकारश्विली ने पहला मुकाबला जीत जयपुर को बढ़त दिला दी थी। उन्होंने 74 किलोग्राम भारवर्ग में हरियाणा के सुमित सहरावत को 10-0 से मात दी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
