मोदी जहां भी जाते हैं, झूठे वादे करते हैं : राहुल गांधी

राहुल ने प्रधानमंत्री की भाषण शैली की नकल उतारी
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यहां जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने मोदी पर झूठे वादे करने और भोलभाले लोगों को छलने का आरोप लगाया। अपनी मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा में राहुल ने प्रधानमंत्री की भाषण शैली की नकल उतारते हुए कहा कि मोदी जहां भी जाते हैं, झूठे वादे करते हैं। राहुल ने कहा, 'मोदीजी 2014 में वाराणसी आए थे जहां उन्होंने एक नया नारा गढ़ा था-गंगा मइया-और वादों की लंबी फेहरिस्त दिखाई थी, लेकिन वहां अभी तक कुछ नहीं हुआ।' राहुल ने वाराणसी में मोदी द्वारा किए गए वादों में शहर की सफाई, घाटों की सफाई, नदी की सफाई, हर घर में पीने का पानी, मुफ्त इंटरनेट और ऐसे ही बहुत कुछ और का जिक्र किया। मोदी वाराणसी के सांसद हैं।
भारत ने पाकिस्तान में दरगाह पर हमले की निंदा की
भारत ने पाकिस्तान के सूफी दरगाह पर हुए हमले की शुक्रवार को कड़ी निंदा की है। हमले में 80 लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 200 लोग घायल हुए हैं। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'भारत ने आतंकवाद के सभी रूपों व अभिव्यक्तियों की हमेशा निंदा की है। कल (गुरुवार) लाल शहबाज कलंदर दरगाह पर हुए आतंकवादी हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें भारी तादाद में निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।' पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सेहवान कस्बा स्थित 13वीं सदी के सूफी संत लाल शहबाज कलंदर की दरगाह पर गुरुवार को भीषण बम विस्फोट हुआ था। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है।
पीडीपी नेता बशरत बुखारी का मंत्रिपद से इस्तीफा
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के वरिष्ठ नेता बशरत बुखारी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद वह अपना विभाग बदले जाने से नाराज थे। मुख्यमंत्री महबूबा ने शुक्रवार को अलताफ बुखारी को दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया, जो अमीर कादल विधानसभा से विधायक हैं। अलताफ को मंत्रिमंडल में शामिल कर उन्हें शिक्षा, जबकि बशरत का विभाग बदलकर उन्हें बागवानी की जिम्मेदारी दे दी गई। इससे पहले, बसरत बुखारी के पास राहत, पुनर्वास तथा राजस्व विभाग था।
पुनर्मुद्रीकरण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे : उर्जित
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल ने शुक्रवार को कहा कि आरबीआई पुनर्मुद्रीकरण की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है और बेहद कम समय में हालात को सामान्य कर लिया गया है, क्योंकि नोटबंदी के पहले दिन से ही नोटों की छपाई का काम पूरी क्षमता के साथ किया जा रहा है। पटेल ने एक साक्षात्कार में सीएनबीसी-टीवी18 से कहा, 'जहां तक पुनर्मुद्रीकरण की बात है, मुझे लगता है कि हम इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इसलिए नोटबंदी के बाद हम हालात को हर आयाम से सामान्य करने में सक्षम हुए हैं।'
नोटबंदी के कारण औद्योगिक वृद्धि दर नकारात्मक : राजीव बजाज
उद्योगपति राजीव बजाज ने शुक्रवार को उद्योग में दोहरे अंकों की नकारात्मक वृद्धि दर और रोजगार खत्म होने के पीछे सरकार की नोटबंदी को जिम्मेदार ठहराया। दोपहिया और तिपहिया वाहनों की प्रमुख कंपनी, बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव ने एनडीटीवी प्रॉफिट के साथ एक साक्षात्कार में कहा, 'नोटबंदी को लेकर बजाट ऑटो का अनुभव उद्योग जगत से अलग नहीं रहा है।' उन्होंने कहा, 'इसने (नोटबंदी) हमें बुरी तरह प्रभावित किया, चाहे यह मोटरसाइकिल उद्योग हो या तिपहिया उद्योग। खास तौर से तिपहिया उद्योग को, जो नकदी पर निर्भर है।'
नई इस्पात नीति से 11 लाख नौकरियां तैयार होंगी : मंत्री
केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि 'राष्ट्रीय इस्पात नीति, 2017' के मसौदे में 2030-31 तक प्रति व्यक्ति इस्पात की खपत को बढ़ाकर 160 किलोग्राम करना तथा इस्पात की उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 30 करोड़ टन करना है। उन्होंने कहा कि इस नीति से कम से कम 11 लाख नई नौकरियों का सृजन होगा। सिंह ने भारत की नई इस्पात नीति के बारे में क्षेत्र के हितधारकों से सुझाव देने की अपील की और कहा, 'इस्पात नीति के नए मसौदे को मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है। इस नीति के मसौदे में इस्पात की प्रति व्यक्ति घरेलू खपत बढ़ाने तथा इस क्षेत्र में क्षमता निर्माण बढ़ाने के लिए 10 लाख करोड़ रुपये के नए निवेश के बारे में प्रस्ताव किया गया है।' मंत्री ने यहां 'मेक इन स्टील कांफ्रेंस' में कहा, 'देश में अगले 50 वर्षो में इस्पात की मांग में कोई कमी नहीं होगी। हम ऐसी रणनीति बना रहे हैं कि इस्पात के उत्पादन में वृद्धि हो।'
आम आदमी पार्टी अब 'आम' नहीं रही : कांग्रेस
कांग्रेस ने शुक्रवार को केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली के विधायकों की वेतन वृद्धि संबंधी फाइल लौटाए जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर हमला बोला। कांग्रेस ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) अब 'आम आदमी' पार्टी नहीं रही, बल्कि 'खास' पार्टी हो गई है। दिल्ली की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा, 'सत्ता में आने से पहले उन्होंने अपने शपथपत्र में कहा था कि वे बंगला नहीं लेंगे, कार का इस्तेमाल नहीं करेंगे और वे वीआईपी संस्कृति को खत्म करेंगे। ' माकन ने यह बातें 'दिल्ली सरकार की विफलताओं' पर एक पत्र जारी करते हुए कहीं।
हिमाचल : स्कूली बस दुर्घटनाग्रस्त, 33 बच्चे घायल
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शुक्रवार को एक स्कूली बस पहाड़ी सड़क पर फिसल गई, जिससे करीब 33 बच्चे जख्मी हो गए। राज्य की पुलिस का कहना है कि यह दुर्घटना बस की तीव्र रफ्तार के कारण घटी। पुलिस उपाधीक्षक संजीव भाटिया ने फोन पर बताया कि मिनी बस स्कूल जा रही थी, तभी सुंदरनगर कस्बे के पास देहर इलाके में एक सड़क पर फिसल गई और एक खाई में गिर गई। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में पांच छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें मंडी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि बाकी अन्य छात्रों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें सुंदरनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी बच्चे देहर के विवेकानंद पब्लिक स्कूल के छात्र थे।
सैमसंग के उत्तराधिकारी ली भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार
दक्षिण कोरिया में सैमसंग के उत्तराधिकारी ली जे-योंग को राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे और उनकी मित्र की संलिप्तता वाले हाई प्रोफाइल भ्रष्टाचार मामले के संबंध में रिश्वतखोरी के आरोपों में शुक्रवार को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। सियोल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की तरफ से गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने के बाद ली को गिरफ्तार कर लिया गया। इस तरह से सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स कंपनी के उपाध्यक्ष, ली देश के सबसे बड़े व्यापारिक समूह के पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें किसी आपराधिक मामले में हिरासत में लिया गया है।
पाकिस्तानी अदाकारा ने सलमान को 'छिछोरा' कहा!
अभिनेता इरफान खान के साथ 'हिंदी मीडियम' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहीं पाकिस्तानी अदाकारा सबा कमर ने एक टॉक-शो में सलमान खान और ऋतिक रोशन सहित कई भारतीय कलाकारों का मजाक उड़ाया। उन्होंने सलमान को 'छिछोरा' तक कह दिया। अभिनेत्री ने हालांकि बाद में यह कहते हुए अपनी टिप्पणियों का बचाव किया कि सब कुछ उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा था और सलमान सहित सभी भारतीय कलाकारों के लिए उनके मन में बहुत प्यार व सम्मान है। पाकिस्तानी टॉक-शो 'गुड मॉर्निग जिंदगी' में अतिथि के तौर पर शामिल हुईं सबा ने बॉलीवुड कलाकारों को लेकर पूछे गए दिलचस्प सवाल का जवाब कुछ इस अंदाज में दिया कि भारतीय कलाकारों के प्रशंसक नाराज हो गए। अभिनेत्री से पूछा गया था कि अगर उन्हें सलमान, ऋतिक रोशन, इमरान हाशमी, रणबीर कपूर, रितेश देशमुख की ओर से शादी के प्रस्ताव मिलते हैं तो उनकी प्रतिक्रिया क्या होगी? जवाब में अभिनेत्री ने सभी के प्रस्तावों को नकार दिया, लेकिन इसके लिए जो वजहें उन्होंने बताई, वे वह भारतीय अभिनेताओं के प्रशंसकों को नागवार गुजरी।
महिला क्रिकेट : भारत ने विश्व कप के लिए किया क्वालीफाई
मोना मेसराम (नाबाद 78) और कप्तान मिताली राज (नाबाद 73) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर में शुक्रवार को बांग्लादेश को नौ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने इसी साल होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। नोंड़ेस्क्रीप्ट क्रिकेट क्लब मैदान पर खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थे। भारत ने आसान से लक्ष्य को 33.3 ओवरों में महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दीप्ति शर्मा (1) कुल 22 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थीं। लेकिन इसके बाद मेशराम और मिताली ने दूसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।
एचआईएल : दिल्ली ने पंजाब को 6-1 से दी मात
दिल्ली वेबराइर्डस ने शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के पांचवें संस्करण में मेजबान पंजाब वॉरियर्स को 6-1 से काररी शिकस्त दी। हॉकी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली के लिए रीड रोज, कप्तान रूपिंदर पाल सिंह, मनदीप सिंह और ईयान लुइस ने गोल दागे। पंजाब के लिए मार्क ग्लेगहोर्न ने एक मात्र गोल किया। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसके आठ मैचों में 21 अंक हो गए हैं। पंजाब की टीम आठ मैचों में 17 अंकों के साथ अंतिम स्थान पर आ गई है। पंजाब और दिल्ली दोनों टीमों की कोशिशें सेमीफाइनल में जगह बनाने की थी। दिल्ली को चौथे मिनट में ही पेनाल्टी कॉर्नर मिला। इस मौके को रोज ने हाथ से जाने नहीं दिया और गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।
वार्नर को बाउंसर पर आउट करना विशेष : सैनी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन शुक्रवार को डेविड वार्नर का विकेट लेने वाले इंडिया-ए के गेंदबाज नवदीप सैनी ने कहा कि बाउंसर पर वार्नर का विकेट लेना खास रहा। सैनी ने वार्नर को विकेट के पीछे 25 के व्यक्तिगत स्कोर पर ईशान किशन के हाथों लपकवा कर पवेलियन भेजा। सैनी ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'मुझसे पहले अशोक (डिंडा) भइया ने वार्नर को बाउंसर फेंकने की कोशिश की थी। लेकिन उन्होंने उस पर पुल शॉट खेला था क्योंकि गेंद शॉर्ट ऑफ लेंथ थी।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
