इंडियावेव से जुड़ें
देश विदेश

लेफ्टिनेंट बिपिन रावत थल सेना और एयर मार्शल बी.एस. धनोआ वायुसेना के नए प्रमुख होंगे। सरकार ने शनिवार को इसकी घोषणा की। ये दोनों क्रमश: जनरल दलबीर सिंह और एयर चीफ मार्शल अरूप राहा का स्थान लेंगे। दोनों 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बीजेपी की संकल्प रैली को संबोधित करते हुए शनिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी की पहल के बाद कई नेता भिखारी बन गए हैं। पर्रिकर ने पोंडा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए ये बात कही। रक्षा मंत्री ने कहा, कुछ लोगों ने गोवा को लूटना व्यवसाय बना लिया था। मोदी जी द्वारा पांच सौ रुपये और हजार रुपये के नोटबंद करने के बाद कई नेता भिखारी बन गए हैं।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार देश की लगभग 90 प्रतिशत आम जनता को आजाद भारत की सबसे ज्यादा दुख व तकलीफ देने व 'उनके चेहरों का नूर उतारने' वाली सरकार साबित हुई है। नोटबंदी से उत्पन्न जनसमस्या पर टिप्पणी करते हुए मायावती ने कहा है कि जनहित व जनकल्याण के प्रति ऐसी बेपरवाह व गैर-जिम्मेदार सरकारों को जनता कभी भी माफ नहीं करती है। बसपा अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर जनता के साथ 'इंडिया शाइनिंग' जैसी अटखेलियां करने का जुर्म करने का आरोप भी मढ़ा है।
राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में भारतीय वायु सेना के पूर्व प्रमुख एस.पी.त्यागी तथा दो अन्य को 30 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। खुद को निर्दोष होने का दावा करते हुए त्यागी ने पटियाला हाउस न्यायालय में एक जमानत याचिका दाखिल की है, जिस पर 21 दिसंबर को सुनवाई होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत और ताजिकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक-दूसरे की मदद करेंगे और ईरान में चाबहार बंदरगाह से व्यापारिक और परिवहन संपर्क विकसित करने के लिए मिलकर काम करेंगे। मोदी और राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन के नेतृत्व में यहां प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने (मोदी) कहा, 'भारत और ताजिकिस्तान एक विस्तृत पड़ोस में रहते हैं जो लगातार कई तरह की सुरक्षा चुनौतियों और खतरों का सामना करते हैं।'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार बनी तो सभी गरीबों को दो कमरे का मकान दिया जाएगा और गांवों को 24 घंटे बिजली देंगे। सभी रिक्शा चालकों को ई-रिक्शा भी मुफ्त दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि काम बोलता है और एक सरकार ऐसी है जो दो साल में उद्घाटन भी नहीं कर सकी। यह बात उन्होंने शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सूडा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खान ने ‘आसरा’ योजना के तहत प्रदेश में निर्मित 10067 आवासों के आवंटन पत्र और 2000 लाभार्थियों को ई-रिक्शे वितरित किए।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को जहां नोटबंदी और इससे होने वाले फायदों का राग अलापा, वहीं विपक्षी पार्टियों ने सत्तापक्ष पर हमला जारी रखा और नोटबंदी में राजनीतिक दलों को छूट दिए जाने को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि लोगों को तकलीफ हो रही है, लेकिन 50 दिनों की तकलीफ के बाद आगामी 50 वर्षो तक काले धन से निजात मिल जाएगी। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (एसपी), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल केवल नोटबंदी की बातें कर रहे हैं। मुझे यह बात समझ में नहीं आ रही है कि वे इतना चिंतित क्यों हैं, नोटबंदी से उनका आखिर क्या नुकसान हुआ है?'
चीन के नौसेना बेड़ा चीन के गुआंग्डोंग प्रांत के झानजियांग के बंदरगाह से रवाना हो गया है। यह जहाजी बेड़ा अदन की खाड़ी में एक मिशन पर रवाना हुआ है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा 2008 के बाद भेजा गया यह 25वां जहाजी बेड़ा है। इस बेड़े में दो मिसाइल फ्रिगेट, एक आपूर्तिकर्ता जहाज, दो शिपबॉर्न हेलीकॉप्टर, एक दर्जन विशेष सैनिक और 700 से अधिक नाविक एवं अधिकारी शामिल हैं।
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने कार बम विस्फोट के लिए कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया। इस विस्फोट में 13 जवानों की मौत हो गई थी। द गार्डियन के मुताबिक, कायसेरी में एक विश्वविद्यालय के पास हुए विस्फोट में एक सार्वजनिक बस को निशाना बनाया गया था जिसमें 55 लोग घायल हुए थे।
भारतीय पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने पेशेवर मुक्कबाजी में अपराजित रहने का रिकार्ड कायम रखते हुए विश्व मुक्केबाजी संगठन (डब्ल्यूबीओ) एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट का खिताब कायम रखा है। उन्होंने शनिवार को खचाखच भरे त्यागराज स्टेडियम में खुद से कहीं अनुभवी मुक्केबाज तंजानिया के फ्रांसिस चेका को तीसरे राउंड में ही तकनीकी आधार पर नॉकआउट कर लगातार आठवीं जीत दर्ज की। मुकाबले के बाद विजेंदर ने कहा, 'मुझे नहीं लगा था कि यह इतना आसान मुकाबला होगा। चेका ने जिस तरह मीडिया में बयान दिए थे, मुझे लगा था कि पता नहीं क्या करेगा। लेकिन दूसरे राउंड में जो हुआ, मुझे लगने लगा था कि मैं उसे आसानी से हरा दूंगा।'
ओलम्पिक रजत पदक विजेता भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु शनिवार को वर्ष के आखिरी मेजर टूर्नामेंट दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल में हार गईं। सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधु को पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून ने 21-15, 18-21, 21-15 से हराया। सिंधु ने हालांकि जी ह्यून को 76 मिनट तक कठिन संघर्ष करने के लिए मजबूर किया और अपने तेज-तर्रार खेल से कई बार उन्हें घुटने टेकने पर मजबूर किया। लेकिन वह जी ह्यून के अनुभव के आगे टिक नहीं सकीं।