इंडियावेव से जुड़ें
देश विदेश

डोकलाम को लेकर चीन के साथ चल रही तनातनी के बीच भारत को जापान का साथ मिला है। युद्धउन्मादी चीन को इशारो-इशारों में आगाह करते हुए जापान ने कहा है कि ताकत के जोर पर जमीनी यथास्थिति बदलने की कोई कोशिश नहीं की जानी चाहिए। जापान के राजदूत केंजी हीरामत्सू ने कहा, 'डोकलाम को लेकर पिछले करीब दो महीनों से तनातनी जारी है। हमारा मानना है कि इससे पूरे क्षेत्र की स्थिरता प्रभावित हो सकता है, ऐसे में हम इस पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।' इसके साथ ही उन्होंने कहा, चीन और भूटान के बीच इस क्षेत्र को लेकर विवाद है और दोनों ही देश इसे विवादित क्षेत्र ही मानते हैं। विवादित क्षेत्रों में यह महत्वपू्र्ण हो जाता है कि इसमें शामिल किसी भी पक्ष को जमीन पर यथास्थिति बदलने के लिए एकतरफा सैन्य इस्तेमाल से बचना चाहिए और शांतिपूर्ण ढंग से विवाद सुलझाना चाहिए।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी 'स्वच्छ भारत' की बात करते हैं, लेकिन अब देश 'सच भारत' चाहता है। विपक्षी दलों को एकजुट करने के मकसद से जनता दल-युनाइटेड के बागी नेता शरद यादव द्वारा यहां आहूत 'साझा संस्कृति बचाओ' सम्मेलन में राहुल ने कहा, "मोदीजी कहते हैं कि वह स्वच्छ भारत चाहते हैं, लेकिन हम सच भारत चाहते हैं। प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं, झूठ बोलकर चले आते हैं।" मोदी के 'मेक इन इंडिया' को विफल बताते हुए उन्होंने कहा, "मोदीजी ने 'मेक इन इंडिया' का नारा दिया, लेकिन यहां ज्यादातर चीजों पर 'मेड इन चाइना' लिखा देखा जा रहा है। सच तो यह है कि मोदीजी का 'मेक इन इंडिया' पूरी तरह विफल हो गया है।" राहुल ने कहा कि भाजपा ने हर साल दो करोड़ रोजगारों का सृजन करने और हर शख्स को 15 लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने पर मोदी अपना वादा पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने केंद्र सरकार और उसके मार्गदर्शक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर संविधान बदलने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है। इसके खिलाफ सभी विपक्षी दलों को एकजुट होकर लड़ना होगा। राहुल ने कहा, "आरएसएस का मुख्य उद्देश्य संविधान को नष्ट करना और अंतत: 'वन मैन वन वोट' की नीति अपनाना है।"
बॉलीवुड की अदाकारा सनी लियोनी की एक झलक पाने के लिए यहां हजारों का जनसमुद्र उमड़ पड़ा। वह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोच्चि आई थीं। सड़कों पर लोगों का रेला कुछ इस कदर था कि पुलिस को ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हजारों की संख्या में लोग महात्मा गांधी रोड पर अपनी पसंदीदा अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े। प्रशंसकों को हटाने के लिए पुलिस को दो बार बल का भी प्रयोग करना पड़ा। फैंस सनी लियोनी की एक झलक पाने के लिए बस और इमारतों की छतों पर चढ़ गए।
देश में 4जी तकनीक के आने, डेटा के उपभोग में वृद्धि, बाजार में नई कंपनियों के आने, डिजिटल वॉलेट शुरू होने और स्मार्टफोन की लोकप्रियता में इजाफा होने से प्रौद्योगिकी की मांग में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे दूरसंचार क्षेत्र में रोजगार के मौके बढ़ रहे हैं और 2018 में इस क्षेत्र में 30 लाख नई नौकरियां पैदा होंगी। एक अध्ययन में गुरुवार को यह जानकारी दी गई। उभरती प्रौद्योगिकीयों जैसे 5जी, एम2एम और सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) के विकास के फलस्वरूप साल 2021 तक 8,70,000 नई नौकरियां पैदा होंगी। यह जानकारी एसोचैम-केपीएमजी की संयुक्त अध्ययन में दी गई है। इसमें कहा गया, "कौशल में अंतर को भरने की आवश्यकता है, जिसमें एक तरफ कौशलयुक्त मानव संसाधन की कमी है, खासकर बुनियादी संरचना और साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ, एप्किलेशन डेवलपर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, इंफ्रास्ट्रक्चर टेकनीशियन, हैंडसेट टेकनीशियन आदि के क्षेत्र में तो दूसरी तरफ वर्तमान मानव संसाधन के कौशल को दुबारा बढ़ाने की जरूरत है ताकि वे वर्तमान प्रौद्योगिकी की जरुरतों के अनुरूप काम करने में सक्षम हो सके।"
सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को केंद्र सरकार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या में आत्मघाती हमलावर धनु द्वारा इस्तेमाल की गई बम बेल्ट को बनाने की साजिश की जांच की जानकारी अदालत को देने का निर्देश दिया। इस बम बेल्ट का इस्तेमाल कर तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में 21 मई 1991 को राजीव गांधी की हत्या की गई थी। न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की अगुवाई वाले पीठ ने ए.जी. पेरारविलन की याचिका पर साजिश के इस आयाम पर की गई जांच की जानकारी मांगी। पेरारविलन हत्या की साजिश में दोषी के रूप में मामले में आजीवन कैद काट रहा है। न्यायमूर्ति गोगोई ने सीबीआई के तरफ से पेश अतिरिक्त सोलिसिटर जनरल मनिंदर सिंह से कहा, "इस पहलू की पुन: जांच या आगे जांच का क्या परिणाम है? कृपया हमें इस बारे में बताएं। हम सिर्फ यही चाहते हैं।" पेरारिवलन के वकील गोपाल शंकरनारायण ने कई मुद्दों को उठाना चाहा। इस पर पीठ ने कहा कि जहां तक पेरारिवलन से संबंधित मुद्दे की बात है तो यह सिर्फ बेल्ट बम बनाने के पीछे साजिश की जांच है। पेरारिवलन जैन कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर राजीव गांधी हत्या मामले में बड़ी जांच की मांग कर रहा है। जैन कमीशन ने हत्या के साजिश के बारे में जांच की थी।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद वित्तपोषण के आरोप में कश्मीर के नामी-गिरामी कारोबारी और वरिष्ठ अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के करीबी जहूर वटाली को गिरफ्तार कर लिया है। वटाली को एनआईए ने श्रीनगर से गिरफ्तार किया। एक दिन पहले ही एनआईए ने कश्मीर घाटी में वटाली के कार्यालय और घर के अलावा उसके रिश्तेदारों के घरों सहित कई जगहों पर छापेमारी की थी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीन दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार सुबह भोपाल पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य नेताओं ने स्टेट हैंगर पर उनका स्वागत किया। शाह के पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक, उन्हें गुरुवार रात को नियमित उड़ान से आना था, पर वह उससे नहीं आ पाए, जिसके बाद निजी विमान से उनके आने का ऐलान किया गया। बाद में मुख्यमंत्री चौहान ने स्वयं मौजूद कार्यकर्ताओं को बताया कि विमान में तकनीकी खराबी के कारण उनके आने के कार्यक्रम में तब्दीली की गई। शाह शुक्रवार सुबह निजी विमान से भोपाल पहुंचे। उनका स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, उपाध्यक्ष प्रभात झा सहित कई नेताओं ने स्वागत किया। शाह भोपाल में 20 अगस्त तक पार्टी दफ्तर में ही रहेंगे। इस दौरान वह संगठन और सत्ता से जुड़े लोगों से कई दौर की बैठकें करेंगे।
विशाल सिक्का ने शुक्रवार को प्रमुख वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) पद से इस्तीफा दे दिया। कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, "निदेशक मंडल की शुक्रवार को हुई बैठक में विशाल सिक्का का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया।"
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका द्वारा हिजबुल मुजाहिदीन को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी समूह घोषित करना दुखद है। साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने दावा किया कि अमेरिका ने हमेशा पाकिस्तान के आतंकवाद-रोधी प्रयासों का स्वागत किया है। ऐसे में यह निर्णय 'दुखद' है। डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, जकरिया ने कहा कि कश्मीरियों के आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए पिछले 70 सालों से संघर्ष चल रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान-भारत संबंधों में प्रमुख मुद्दा कश्मीर है, 'जिसका बातचीत से समाधान निकाला जाना चाहिए।' डॉन ने कहा कि हिजबुल मुजाहिदीन को ब्लैकलिस्ट करके अमेरिका ने पाकिस्तान पर अपना दवाब बढ़ाया है ताकि वह कथित तौर पर उसके क्षेत्र का इस्तेमाल करने वाले आतंकवादी समूहों पर शिकंजा कसे, जो सरहद पार अफगानिस्तान और कश्मीर में हमले करते हैं।
स्पेन के बार्सिलोना के लास रैमब्लास बुलेवार्ड में एक वैन ने पैदल यात्रियों को कुचल दिया, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से अधिक घायल हो गए। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इसकी जिम्मेदारी ली है। कैटालोनिया के क्षेत्रीय गृह विभाग के प्रमुख जोआक्विम फॉर्न ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा, "बार्सिलोना में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं।" 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। जिहाद से संबद्ध समाचार एजेंसी अमाक के मुताबिक, ये हमलावर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के है। क्षेत्रीय पुलिसबल मोसोस डीएस्कावड्रा ने बताया कि इस हमले के संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, इसमें से कोई भी वैन का चालक नहीं है। गिरफ्तार किए गए शख्स ने पुलिस को बताया गया कि उसके पहचान-पत्र चोरी हो गए हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को बार्सिलोना में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि अमेरिकी इस घड़ी में स्पेन की मदद के लिए तैयार खड़ा है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "अमेरिका स्पेन के बार्सिलोना में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है और स्पेन की मदद के लिए हरसंभव मदद करेगा। मजबूत और सख्त बनिएं। हम आपसे प्यार करते हैं।" ट्रंप के ट्वीट के बाद विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने भी स्पेन के प्रति समान भावनाएं व्यक्त की। टिलरसन ने कहा, "हम इस हमले में जान गंवा चुके और घायल लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। इस तरह के हादसे से एक बार फिर कई निर्दोष लोगों की जान गई है।" गौरतलब है कि स्पेन के बार्सिलोना के लोकप्रिय पर्यटक क्षेत्र में गुरुवार को एक तेज रफ्तार वैन ने भीड़ को कुचल दिया, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 घायल हो गए।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है, जिसमें भारतीय टीम का पहला मुकाबला आस्ट्रेलिया से होगा। यह टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला होगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत अगले साल 13 जनवरी को होगी और समापन तीन फरवरी को होगा। अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम को ग्रुप-बी में आस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और पूर्व एशिया प्रशांत क्वालीफायर पापुआ न्यू गिनी के साथ रखा गया है। आईसीसी की ओर से गुरुवार को जारी एक रिलीज में इसकी घोषणा हुई। इस मुख्य टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले भारत का सामना अभ्यास मैचों में नौ जनवरी को दक्षिण अफ्रीका और 11 जनवरी को केन्या में होगा। इसके अलावा, इस टूर्नामेंट में मौजूदा विजेता वेस्टइंडीज का पहला मुकाबला मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। दोनों टीमों को ग्रुप-ए में 2012 की चैम्पियन दक्षिण अफ्रीका और अफ्रीका क्वालीफायर केन्या के साथ शामिल किया गया है।
वीवो प्रो-कबड्डी लीग के सीजन-5 में गुरुवार को गुजरात फार्च्यूनजायंट्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच हुआ इंटरजोन मैच बेहद रोमांचक रहा और ड्रॉ पर समाप्त हुआ। जोन-ए में शीर्ष पर काबिज गुजरात और जोन-बी में चौथे स्थान पर काबिज बंगाल के बीच खेला गया लीग का 33वां मैच 26-26 से बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ। मनिंदर ने पहली रेड में सफलता हासिल करते हुए बंगाल का खाता खोला। अगले ही पल सुकेश हेगडे ने रेड में एक अंक लेकर गुजरात का स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों के बीच अच्छी टक्कर देखी गई। मनिंदर और दीपक ने बंगाल की रेडिंग की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। गुजरात के डिफेंस को कमजोर किया और अपने अच्छे डिफेंस के बल कर पहले हाफ की समाप्ति के लिए बचे अंतिम तीन मिनटों में गुजरात को 13-8 से पीछे कर दिया। दीपक ने सफल रेड मारकर एक अंक लिया और इस तरह बंगाल ने मध्यांतर तक गुजरात पर 14-10 की बढ़त हासिल कर ली।
महिला विश्व कप जैसे खेल संबंधी टूर्नामेंटों से इंग्लैंड में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिली है। एक सर्वेक्षण से इस बात का खुलासा हुआ है। एक बयान में कहा गया कि बुकिंग वेबसाइट 'होटल्स डॉट कॉम' ने यह सर्वेक्षण किया। इसमें यह सामने आया है कि इंग्लैंड में महिला विश्व कप टूर्नामेंट के दौरान भारतीय पर्यटकों ने पिछले साल की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक रूप से होटलों की तलाश की। महिला विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन इंग्लैंड में इस साल जून और जुलाई में हुआ था। इसके अलावा, लंदन में विंबलडन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दौरान भारतीय पर्यटकों ने 23 प्रतिशत अधिक रूप से होटल तलाशे थे।