मूडीज ने आर्थिक सुधारों पर लगाई मुहर

बिल गेट्स ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात की
इंटरनेशनल क्रेडिट रेटिंग एजेंसी सर्विस मूडीज ने भारत में आर्थिक सुधारों पर मुहर लगाते हुए 14 साल बाद भारत की सॉवरेन रेटिंग बढ़ाई है। मूडीज ने इसका आउटलुक भी पॉजिटिव से स्थि र कर दिया है। रोचक बात यह कि इससे पहले अटल बिहारी बाजपेयी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के तहत ग्लोबल रेटिंग में बढ़त हुई थी। मूडीज ने भारत सरकार के बॉन्ड की रेटिंग BAA3 से बढ़ाकर BAA2 कर दी है।
अभिव्यक्ति की आजादी पर रोक नहीं: सुप्रीम कोर्ट
संजय लीला भंसाली की फिल्म "पद्मावती" के प्रदर्शन पर रोक की मांग को लेकर जहां कुछ संगठन देशभर में जमकर बवाल कर रहे हैं, वहीं सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे सभी लोगों को स्पष्ट हिदायत दी है, जो भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का विरोध करते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जीवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "एन इंसिग्निफिकेंट मैन" की रिलीज पर रोक लगाने को लेकर दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने यह हिदायत देते हुए खारिज कर दिया।
GST: सस्ती चीजें महंगी बेचीं तो खैर नहीं
जीएसटी काउंसिल ने करीब 200 चीजों की दरों में बदलाव और कटौती की थी, जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि ये सब चीजें और सेवाएं सस्ती हो जाएंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कई चीजों और सेवाओं के दाम बढ़ा दिए गए यानि ग्राहक का बिल जस का तस है। ऐसे में अब सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए नेशनल एंटी प्रॉफिटिंग अथॉरिटी बनाने का ऐलान किया है। सरकार ने घोषणा की कि वो जीएसटी के तहत नेशनल एंटी प्रॉफिटिंग अथॉरिटी बनाएगी ताकि टैक्स में जो कटौती की गई है, उसका फायदा लोगों तक मिल सके।
बिल गेट्स ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात की
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स आज लखनऊ में हैं। आज उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात की। माना जा रहा है कि उनकी सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंट के दौरान उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर भी कुछ बात हो सकती है। दुनिया की सबसे अमीर शख्सियतों में शामिल और दिग्गज ऑपरेटिंग सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स आज लखनऊ के दौरे पर हैं। अपने दौरे के तहत बिल गेट्स ने राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान बिल गेट्स कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा करेंगे। इनके बीच व्यापार तथा निवेश को लेकर भी वार्ता की संभावना है।
मोदी दुनिया के ऐसे एकमात्र नेता जो चीन के सामने खड़े हैं: अमेरिकी एक्सपर्ट
चीन के मामलों के एक टॉप अमेरिकी एक्सपर्ट ने कहा है कि पीएम मोदी चीन के 'बेल्ट ऐंड रोड' परियोजना के खिलाफ खड़े होने वाले विश्व के एकमात्र नेता हैं। अमेरिकी एक्सपर्ट ने कहा है कि हाल तक अमेरिका भी चीन के इस महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट पर चुप्पी साधे हुए है। अमेरिका के प्रतिष्ठित थिंक-टैंक हडसन इंस्टिट्यूट के सेंटर ऑन चाइनीज स्ट्रैटिजी के डायरेक्टर माइकल पिल्स्बरी ने ये बातें अमेरिकी सांसदों के समक्ष कहीं हैं। माइकल ने कहा कि मोदी और उनकी टीम चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के इस महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट के खिलाफ मुखर रही है।
मोदी के ट्वीट्स पर अमेरिका में छह साल तक अध्ययन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यापक स्तर पर लोकप्रिय बनने और अपने राजनीतिक अंदाज को नया रूप देने के लिए राजनीतिक हास्य और व्यंग्य का इस्तेमाल किया। यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन (यूएम) स्कूल ऑफ इन्फॉर्मेशन ने छह साल की अवधि के दौरान मोदी के 9,000 से ज्यादा ट्वीट्स का अध्ययन किया। यह अध्ययन इंटरनेशनल जर्नल ऑफ कम्युनिकेशन में प्रकाशित हुआ है। मोदी के ट्विटर पर 3 करोड़ 60 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।
दुनिया को नॉर्थ कोरिया की ‘विकृत तानाशाही’ का बंधक नहीं बनाने देंगे: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकल्प किया कि वे नॉर्थ कोरिया की तानाशाही को 'परमाणु ब्लेकमेल' के जरिए दुनिया को बंधक नहीं बनाने देंगे। इसके साथ ही उन्होंने फैसला किया कि प्योंगयांग का परमाणु निरस्त्रीकरण करने के लिए ज्यादातर वैश्विक दबाव बनाएंगे। गौरतलब है कि सितंबर के महीने में नॉर्थ कोरिया द्वारा सबसे बड़ा परमाणु परीक्षण करने के बाद कोरियाई प्रायदीप में तनाव ज्यादा बढ़ गया है। एशिया की 12 दिवसीय पहली यात्रा के बाद राष्ट्र को संबोधन में ट्रंप ने कहा कि नॉर्थ कोरिया उनकी प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर है।
यमन में दुनिया का सबसे बड़ा मानवीय संकट
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस इस बात से ‘बेहद निराश’ हैं कि सऊदी अरब के नेतृत्व वाला गठबंधन यमन पर प्रतिबंध हटाने से इनकार कर रहा है और उन्होंने इस संबंध में सीधे सऊदी अरब के प्रतिनिधि को पत्र लिखा है। गठबंधन ने ईरान सर्मिथत हूती विद्रोहियों द्वारा रियाद के समीप मिसाइल हमला करने के जवाब में छह नवंबर को अपनी सीमाओं के साथ यमन के बंदरगाह और हवाईअड्डे भी बंद कर दिए।
INDvSL: बारिश के दौरान दूसरे दिन का लंच ब्रेक, भारत का स्कोर 74/5
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। भारत का स्कोर जब 74 रनों पर पांच विकेट था, तभी मैच बारिश के चलते रोकना पड़ा। मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है। चेतेश्वर पुजारा 47 और साहा 6 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं। इसी दौरान लंच ब्रेक की भी घोषणा कर दी गई है। इससे पहले 17 रन पर तीन विकेट से आगे खेलते हुए दूसरे दिन टीम इंडिया को 30 रनों पर चौथा झटका लगा। उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे महज चार रन बनाकर दासुन शनाका की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद आर अश्विन आए और कुछ देर चेतेश्वर पुजारा का साथ देने के बाद चार रन बनाकर पवेलियन लौटे। अश्विन भी शनाका की गेंद पर आउट हुए। टीम इंडिया ने 50 रनों तक पांच विकेट गंवा दिए थे।
धोनी का खुलासा, 2007 में इसलिए बनाया गया था भारतीय कप्तान
महेंद्रसिंह धोनी ने इस वर्ष की शुरुआत में सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत की कप्तानी छोड़ी थी। धोनी की गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है। टीम इंडिया की कप्तानी करना सबसे मुश्किल काम है और धोनी दुनिया के एकमात्र ऐसे कप्तान है जिनके नेतृत्व में टीम ने आईसीसी के तीनों प्रमुख टूर्नामेंट्सु की ट्रॉफी हासिल की। उनके नेतृत्व में भारत ने 2007 में टी20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
