राष्ट्रपति चुनाव: मोदी-सोनिया ने डाला वोट

देश के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान जारी
देश के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार को सांसद और विभिन्न राज्यों के विधायक मतदान कर रहे हैं। नए राष्ट्रपति के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और विपक्षी पार्टियों की संयुक्त उम्मीदवार पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बीच मुकाबला है। वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है। राष्ट्रीय और राज्य की राजधानियों में सुबह 10 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। मतदान के दौरान कई सांसद संसद भवन के बाहर कमरा नम्बर 62 में बने मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े दिखाई दिए। मतदान शाम पांच बजे समाप्त होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मतदान शुरू होने के शुरुआती घंटों में ही वोट डालने वालों में शामिल रहे। मोदी सफेद कुर्ता-पायजामा के ऊपर हल्के बादामी रंग की आधी आस्तीन वाला एक जैकेट पहने हुए मतदान के लिए संसद परिसर पहुंचे। संसद के तीन सप्ताह का मानसून सत्र भी सोमवार को ही शुरू हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सत्र देश में एक नई उम्मीद जगाएगा।
2600 से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना
अमरनाथ यात्रा के लिए सोमवार को 2,600 से अधिक श्रद्धालुओं का नया जत्था घाटी के लिए रवाना हुआ। पिछले 18 दिनों में दो लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। एक अधिकारी ने बताया, "2,646 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था भगवती नगर यात्री निवास से तड़के 4.55 बजे कड़ी सुरक्षा में कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ।"
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग से गुरजते हुए रविवार को अमरनाथ यात्रियों की एक बस खाई में गिर गई थी, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना बनिहाल कस्बे के निकट नचनाला में हुई थी। 19 घायल श्रद्धालुओं को हवाई मार्ग से इलाज के लिए जम्मू ले जाया गया है। इससे पहले 10 जुलाई को इसी राजमार्ग पर बटेंगो में आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों की एक बस पर हमला कर दिया था, जिसमें सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए। एक घायल श्रद्धालु ने रविवार को अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिससे इस हमले में मरने वालों की संख्या आठ हो गई है।
करण का कंगना पर निशाना, 'परिवारवाद ने धमाल मचाया'
फिल्मकार करण जौहर के साथ वरुण धवन और सैफ अली खान, जो फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं, रविवार रात आईफा अवार्ड्स के दौरान परिवारवाद पर बहस को एक बार फिर बढ़ावा देने से नहीं चूके। आईफा शो के माजबान करण और सैफ ने इस विवादित मुद्दे को उछालने में कसर नहीं छोड़ी, गौरतलब है कि फिल्म 'क्वीन' की अभिनेत्री कंगना ने उनके (करण) चैट शो के दौरान उन्हें परिवारवाद का ध्वजवाहक यानी परिवारवाद को बढ़ावा देने वाला कहा था। जब मेटलाइफ स्टेडियम के मंच पर वरुण फिल्म 'ढिशूम' के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार का पुरस्कार लेने पहुंचे तो सैफ ने मजाक में कहा कि वह (वरुण) फिल्म उद्योग में आज इस मुकाम पर अपने पिता की वजह से हैं। सैफ ने चुटकी लेते हुए कहा, "तुम यहां अपने पापा की वजह से हो।" वरुण भी नहीं चूके और उन्होंने भी कह दिया, '..और आप यहां अपनी मम्मी (शर्मिला टैगोर) की वजह से हैं।" इस पर करण ने तुरंत कहा, "मैं यहां अपने पापा (दिवंगत फिल्मकार यश जौहर) की वजह से हूं।" वरुण ने फिर करण पर मजाक में निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी और कहा, "आपकी फिल्म में एक गाना है..'बोले चूड़ियां, बोले कंगना।"'
बिहार में 8.70 करोड़ रुपये मूल्य का चरस बरामद
भारत-नेपाल सीमा पर बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने रविवार की देर रात एक कार से 58 किलोग्राम चरस बरामद किया। बरामद मादक पदार्थ की कीमत 8.70 करोड़ रुपये बताई जा रही है। एसएसबी के एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रात में मादक पदार्थो की एक बड़ी खेप नेपाल से बिहार की सीमा में पहुंचने वाली है। इसी सूचना के आधार पर एसएसबी के जवानों द्वारा कई स्थानों पर वाहनों की जांच की जा रही थी। एसएसबी 40वीं बटालियन के उप सेनानायक अजय कुमार रजक ने बताया कि इसी क्रम में भसुरारी गांव के पास पुलिस बल को देखकर तस्कर अपनी कार को छोड़कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान जब्त की गई इंडिका कार से 58 किलोग्राम चरस जब्त किया गया, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 8.70 करोड़ रुपये आंकी गई है।
PAK ने कश्मीर में फिर की फायरिंग
पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर वॉयलेशन किया है। सोमवार सुबह राजौरी के मांजाकोट सेक्टर में पाक आर्मी ने फायरिंग की, इसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया, जबकि एक महिला समेत 2 लोग जख्मी हो गए। इसके अलावा कश्मीर के पुंछ में पूरे LoC पर भी गोलीबारी की गई, जिसमें 9 साल की एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस सोर्सेज ने बताया कि राजौरी के नैका एरिया के मांजाकोट सेक्टर में पाक ने गोलीबारी की, जिसमें नायक मुद्स्सर अहमद शहीद हो गए। एक महिला शाह बी जख्मी समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए हैं। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कुछ सिविलियंस को इलाके से हटाकर सुरक्षित कैम्प में पहुंचाया गया है।
डिज्नी के खलनायकों की तस्वीरें अमेरिकी डाक टिकटों पर
अमेरिकी पोस्टल सर्विस ने 20 नए डाक टिकट जारी किए हैं, जिन पर डिज्नी के 10 खलनायकों की तस्वीरें हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ न्यूज के मुताबिक, डाक टिकटों पर कई क्लासिक किरदारों जैसे 'स्नो व्हाइट एंड द सेवन ड्वाफ्र्स', 'पीटर पैन' के कैप्टन हूक, 'स्लीपिंग ब्यूट' की मैलेफिसेन्ट और 'द लॉयन किंग' के स्कार की तस्वीरें हैं। हर डाक टिकट पर डिज्नी के खलयानकों के साथ उनके नाम भी लिखे हैं। पोस्टमास्टर जेनेरा मेगन जे. ब्रेनन ने कहा, "ये डाक टिकट हमारे द्वारा यह इजहार करने का तरीका है कि डिज्नी के खलनायक पात्र हमेशा हमारा मनोरंजन करते रहेंगे और डिज्नी की कलात्मकता और कहानी कहने की कुशलता के रूप में सेवा प्रदान करते रहेंगे।"
विंबलडन : फेडरर रिकॉर्ड आठवीं बार बने चैम्पियन
स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने रविवार को क्रोएशिया के मारिन सिलिक को आसानी से हराते हुए साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम-विंबलडन का पुरुष एकल खिताब जीत लिया। ऑल इंग्लैंड क्लब में फेडरर की यह रिकार्ड आठवीं खिताबी जीत है और इसके साथ ही फेडरर ने ओपन एरा में पीट सैंप्रास और ओवरऑल ब्रिटेन के महान खिलाड़ी विलियम रेनशॉ के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। सैंप्रास और रेनशॉ के नाम सात-सात बार विंबलडन जीतने का रिकॉर्ड है। यह फेडरर का 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब है और सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में वह स्पेन के राफेल नडाल (15 खिताब) से चार खिताब आगे निकल आए हैं। फेडरर ने ओपन एरा में सर्वाधिक आयु में विंबलडन खिताब जीतने का रिकॉर्ड भी कायम किया। उन्होंने 35 साल 342 दिन की आयु में यह खिताब जीता है। अपने दूसरे ग्रैंड स्लैम और पहले विंबलडन खिताब के लिए प्रयासरत सिलिक की फेडरर के सामने एक नहीं चली। अपने करियर का 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम करने की दिशा में फेडरर ने 2014 में जापान के केई निशिकोरी को हराकर अमेरिकी ओपन जीत चुके सिलिक को 6-3, 6-1, 6-4 से हराया। 2014 से 16 के बीच तीन बार विंबलडन क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर हारने वाले सिलिक ने पहली बार इस अग्रणी ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन ग्रास कोर्ट का बादशाह कहे जाने वाले फेडरर ने उन्हें पहली बार विंबलडन खिताब जीतने से रोक दिया।
गांगुली ने बालुरघाट में अपनी प्रतिमा का अनावरण किया
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर जिले में अपनी विशाल कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। दिनाजपुर के बालुरघाट में बिकास मैदान में गांगुली की आठ फुट ऊंची प्रतिमा लगाई गई है। कोलकाता से मालदा होते हुए पदातिक एक्सप्रेस से यहां पहुंचे गांगुली के स्वागत के लिए हजारों की संख्या में उनके प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ा और वे लगातार 'दादा, दादा' के नारे लगाते रहे। प्रतिमा का अनावरण करने के बाद गांगुली ने प्रतिमा के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं और उनमें से एक तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर शेयर भी की है। अपने ट्वीट में गांगुली ने लिखा है, "मेरी ही तरह लग रहा है।"
मुझे चैम्पियंस लीग खेलना, जीतना है : सांचेज
चिली के फुटबाल खिलाड़ी एलेक्सिस सांचेज का कहना है कि उन्हें चैम्पियंस लीग खेलना ही नहीं, जीतना भी है। उन्होंने इस ओर भी इशारा किया है कि वह लंदन आधारित फुटबाल क्लब से अलग हो सकते हैं। इंग्लिश प्रीमियर लीग के पिछले सीजन को पांचवें स्थान पर रहते हुए समाप्त करने के कारण आर्सेनल क्लब अगले सीजन में चैम्पियंस लीग में नहीं खेलेगा। ऐसे में आर्सेनल के फारवर्ड सांचेज ने चिली के 'रेडियो स्पोर्ट' को दिए एक बयान में कहा, "मैंने अपना फैसला ले लिया है, लेकिन अब फैसला आर्सेनल को लेना है।" चिली के 28 वर्षीय खिलाड़ी सांचेज ने कहा, "यह उन पर आधारित है। मुझे अब इस बात का इंतजार करना है कि वह क्या चाहते हैं। मेरा विचार खेलने का और चैम्पियंस लीग जीतने का है। मैंने बचपन से यह सपना देखा है।"
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
