अखिलेश ने निकाला 'महागठबंधन' का फॉर्मूला

सपा-275, कांग्रेस-103, RLD को 20 सीटें
चुनाव आयोग द्वारा साइकिल चुनाव-चिह्न अखिलेश यादव के खेमे को मिलते ही कांग्रेस से गठबंधन का फार्मूला भी लगभग तैयार हो गया है। वहीं बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस, सपा, जेडीयू, आरजेडी समेत कई यूपी की छोटी पार्टियों को साथ लेकर महागठबंधन बनाने पर भी करीब-करीब आम सहमति बन गई है। हालांकि अभी तक इसकी अनौपचारिक ऐलान नहीं किया गया है। पार्टियों के बीच सहमति के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कुल 403 विधानसभा सीटों में से समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को 103 सीटें दी हैं, जिस पर कांग्रेस ने भी लगभग हामी भर दी है। इस 103 सीटों में से 89 पर कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे जबकि 14 सीटों से कांग्रेस के चुनाव-चिह्न पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले ये फॉर्मूला बिहार में एनडीए ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपनाया था। वहीं आरएलडी को 20 सीटें सपा ने दी है लेकिन अजीत सिंह 28 सीटों की मांग कर रहे हैं और बातचीत जारी है।
भारत रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में वैश्विक केंद्र बन रहा : पर्रिकर
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को कहा कि रक्षा अनुसंधान तथा विकास संगठन (डीआरडीओ) तथा उद्योगों के बीच साझेदारी से भारत एक वैश्विक रक्षा विनिर्माण केंद्र में तब्दील हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस तामलेल ने रक्षा उत्पादों को वैश्विक स्तर पर निर्यात करने की दिशा में बेहद जरूरी भूमिका निभाई है। पर्रिकर ने कहा, 'इस दिशा में हम आवश्यक पहल कर रहे हैं और मैं आश्वस्त हूं कि हमारे अत्याधुनिक मिसाइल तथा हथियार प्रणाली वैश्विक बाजार की जरूरत पूरी करेंगे और देश में विदेशी मुद्रा लाने का साधन बनेंगे।'
'साइकिल' पाकर मुलायम से मिले अखिलेश, समर्थकों में खुशी
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में चुनाव चिह्न् को लेकर छिड़े संग्राम का आखिरकार सोमवार को निर्वाचन आयोग ने निराकरण कर दिया। आयोग ने अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष की मान्यता दे दी और 'साइकिल' भी। इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश ने सबसे पहले अपने पिता मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। निर्वाचन आयोग का फैसला चुनाव की पहले चरण की अधिसूचना से ठीक एक दिन पहले आया। टीवी के समाचार चैनलों पर आयोग के फैसले की खबर आते ही सोमवार की शाम लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के बाहर जश्न मनाया गया। अखिलेश समर्थकों ने मिठाइयां बांटीं और एक-दूसरे के गले मिले। पार्टी कार्यालय पर जमकर आतिशबाजी की गई।
महबूबा से मुलाकात के बाद लिखे माफीनामे को जायरा ने हटाया
अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली जम्मू एवं कश्मीर निवासी अभिनेत्री जायरा वसीम ने सोशल मीडिया से अपना 'माफीनामा' हटा लिया है। एक खुले पत्र में जायरा ने राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात करने के बाद सोमवार को लोगों (कश्मीरियों) से 'अनजाने में उनकी भावनाओं को चोट पहुंचाने' को लेकर सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी। फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए प्रशंसा बटोरने वाली 16 वर्षीय अभिनेत्री ने शनिवार को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की थी।
भाजपा कैकेयी और कांग्रेस कौशल्या : सिद्धू
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नाता तोड़कर सोमवार को औपचारिक तौर पर कांग्रेस का हाथ थामने वाले पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भाजपा की तुलना रामायण की पात्र कैकेयी से, जबकि कांग्रेस की कौशल्या से की। सिद्धू ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में रामायण की पात्र कैकेयी से भाजपा की तुलना करते हुए कहा, 'कहते हैं सिद्धू पार्टी को मां कहता था। लेकिन मां तो कैकेयी भी थी, जो वनवास भेजती थी।'
पाकिस्तानी सीनेट ने प्रस्ताव पारित कर मोदी की निंदा की
पाकिस्तानी सीनेट ने सोमवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर गोवा में हुए ब्रिक्स सम्मेलन समेत अनेक अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर 'पाकिस्तान के सिर आतंकवाद का दोष मढ़ने के लिए' भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निंदा की। रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, 'पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी सदस्य सहर कमरान ने प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने 'भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा इस आधारहीन दुष्प्रचार पर' अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की प्रतिक्रिया के लिए उसकी सराहना की।'
जीएसटी 1 जुलाई से लागू हो सकती है : जेटली
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर व्यवस्था के तहत दोहरे नियंत्रण का मुद्दा सुलझ गया है और पहले से निर्धारित एक अप्रैल, 2017 की जगह जीएसटी एक जुलाई से लागू हो सकती है। राष्ट्रीय राजधानी में जीएसटी परिषद की नौवीं बैठक के बारे में संवाददाताओं से जेटली ने कहा कि जीएसटी मसौदा विधेयक व नियमों को अंतिम रूप देने तथा राज्य विधानसभाओं द्वारा इसे पारित करने में लगने वाले समय के कारण इसका क्रियान्वयन एक अप्रैल से नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, 'व्यापक आम राय के मुताबिक, इसे एक जुलाई से लागू किया जा सकता है।'
हवाला कांड पर कांग्रेस का प्रदर्शन, लाठीचार्ज में कई घायल
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में हुए 500 करोड़ रुपये के हवाला कांड को लेकर कांग्रेस ने राजधानी से लेकर कटनी तक में प्रदर्शन किया। भोपाल में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा जमकर लाठियां बरसाई गईं, जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव सहित कई कार्यकर्ता घायल हो गए। यादव की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं कटनी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेल रोकी।
ट्रप का रूस संग समझौते का प्रस्ताव
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक ब्रिटिश अखबार से कहा कि यदि रूस परमाणु हथियार न्यूनीकरण समझौते पर राजी हो जाए तो उसके ऊपर से प्रतिबंध समाप्त किए जा सकते हैं। टाइम्स ऑफ लंदन के साथ एक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि वह चाहते हैं कि दुनिया की दो सबसे बड़ी परमाणु शक्तियों -अमेरिका और रूस- के परमाणु शस्त्रागार पर्याप्त रूप में घटा दिए जाएं।
नाजी यातना शिविर से मिला एन फ्रैंक से जुड़ा पेंडेंट
पोलैंड के सोबिबोर में नाजियों द्वारा बनाए गए यातना शिविर से पुरातत्वविदों ने एक पेंडेंट पाया है, जिसका संबंध नाजियों की यातना के दौरान लिखी अपनी डायरी से प्रख्यात हुईं किशोरी एन फ्रैंक से माना जा रहा है। समाचार पत्र 'इंडिपेंडेंट' में सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, तीन सितारों और ईश्वर के प्रारंभिक नाम चित्रित इस पेंडेंट को नाजियों की यातना से मरीं यहूदी किशोरी कैरोलीन कोहन का माना जा रहा है। ऐसा माना जाता है कि सिर्फ एक बार इस तरह के त्रिकोणीय पेंडेंट का चलन चला था।
पीडब्ल्यूएल : पंजाब को हरा शीर्ष पर पहुंचा हरियाणा
हरियाणा हैमर्स ने जीत के सिलसिले को जारी रखते हुए प्रो रेसलिंग (पीडब्ल्यूएल) में सोमवार को पंजाब रॉयल्स को 5-2 से पटखनी दे दी। पीडब्ल्यूएल के मौजूदा सीजन में लीग चरण का यह आखिरी मैच था और जीत हासिल कर मौजूदा उप-विजेता हरियाणा अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया। हरियाणा ने लीग चरण के अपने पांचों मैच जीते और 10 अंक अर्जित किए। लीग चरण में शीर्ष पर रहने की वजह से अब हरियाणा मंगलवार को होने वाले पहले सेमीफाइनल मैच में चौथे स्थान पर मौजूद जयपुर निंजास का सामना करेगा।
जूनियर टेनिस : प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं युबरानी
वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश पाने वाली स्थानीय खिलाड़ी युबरानी बनर्जी ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) जूनियर्स मीट के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। युबरानी पिछले साल भी इस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर तक पहुंचने में सफल रही थीं। दक्षिण कलिकाता संसद में लाल बजरी पर हो रहे टूर्नामेंट में युबरानी को सोमवार को जीत हासिल करने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी।
खट्टर ने योगेश्वर के गांव के विकास के लिए दिए 10 करोड़ रुपये
ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त के गांव में उनके विवाह का जश्न सोमवार को दोगुना हो गया, जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोनीपत स्थित उनके गांव के लिए कई विकास योजनाओं की घोषणा की। मुख्यमंत्री खट्टर ने योगेश्वर के गांव भैंसवाल कलां के लिए नहर से पेयजल आपूर्ति, खेतों की सिंचाई और सड़क निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये अनुदान देने की घोषणा की।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
