रिपोर्ट में खुलासा- भारत विरोधी आतंकियों का गढ़ है कराची

हिमाचल: सुदंरगढ़ में स्कूली बस खाई में गिरी, 25 बच्चे घायल
सैमसंग के उत्तराधिकारी ली जे योंग भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार
दक्षिण कोरिया में सैमसंग के उत्तराधिकारी ली जे योंग को भ्रष्टाचार और अन्य मामलों में नजरबंद रखा गया है। बीबीसी के मुताबिक, यह मामला देश की राष्ट्रपति पार्क ग्युन हे के स्कैंडल से जुड़ा हुआ है जिसके बाद पार्क को महाभियोग का सामना करना पड़ा। फिलहाल, ली सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के उपाध्यक्ष हैं लेकिन 2014 में उनके पिता ली कुन ही को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें ही सैमसंग समूह का मालिक माना जा रहा है। सैमसंग पर पार्क की मित्र चोइ सून सिल द्वारा संचालित एक गैर लाभकारी संगठन को अनुदान देने का आरोप है। ली और सैमसंग समूह ने किसी तरह के गलत गतिविधियों से इनकार किया है। सैमसंग समूह ने ली की गिरफ्तारी के बाद जारी बयान में कहा, 'हम यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेंगे कि अदालती कार्यवाही में सच सामने आए।'
मोदी पंजाब में खून का बेटा, यूपी में दत्तक पुत्र, वाह! : लालू
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यह कहने पर तंज कसा कि उत्तर प्रदेश ने उन्हें गोद लिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री से 'अब न हंसाने' का निवेदन भी किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने किसी का नाम लिए बिना ट्वीट कर लिखा, 'पंजाब में खून का बेटा और उत्तर प्रदेश में दत्तक पुत्र! गजब है रे भाई..इतना मत हंसाओ!' प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'भगवान कृष्ण यूपी की धरती में पैदा हुए और गुजरात में कर्मभूमि बनाई। मैंने गुजरात में जन्म लिया और मुझे यूपी ने गोद लिया है। यह मेरी कर्मभूमि है, मेरा माई-बाप है। मैं ऐसा बेटा नहीं हूं, जो यूपी छोड़ दूं। गोद लिया बेटा भी माई-बाप की चिंता करेगा और यहां की स्थिति बदलने का कर्तव्य निभाएगा।' मोदी ने इससे पहले पंजाब की एक रैली में खुद को पंजाब के खून का बेटा बताया था।
किरीट सोमैया ने उद्धव ठाकरे पर धनशोधन का आरोप लगाया
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा शिवसेना के बीच वर्षों पुराना गठबंधन शिवसेना द्वारा तोड़े जाने के कुछ दिनों बाद दोनों पार्टी के नेताओं के बीच तीखी जुबानी जंग जारी है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सांसद ने गुरुवार को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर धनशोधन (काले धन को वैध बनाना) का आरोप लगाया। मुंबई से लोकसभा सदस्य किरीट सोमैया ने शिवसेना के आरोपों के जवाब में अपनी संपत्ति की घोषणा करते हुए उद्धव ठाकरे पर धनशोधन का आरोप लगाया। सोमैया ने एक बयान में कहा, 'अब उद्धव ठाकरे को भी ऐसा करना चाहिए।' सांसद ने कहा कि उन्होंने बीते 20 वर्षो के दौरान किए गए सभी लेनदेन की घोषणा कर दी है। सोमैया ने कहा, 'मैं खुद घोषणा और पुष्टि करता हूं कि मैं कभी भी किसी भी गैर पारदर्शी लेनदेन में शामिल नहीं रहा। अब उद्धव ठाकरे को भी अपने वित्तीय लेनदेन का लेखा-जोखा सार्वजनिक करना चाहिए।'
एआईएडीएमके की नई सरकार उखाड़ फेंकी जाएगी : पन्नीरसेल्वम
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने गुरुवार को कहा कि ई.के.पलनीस्वामी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की सरकार जल्द ही उखाड़ फेंकी जाएगी। मरीना बीच स्थित दिवंगत मुख्यमंत्री जे.जयललिता के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद संवाददाताओं से पन्नीरसेल्वम ने कहा, 'सत्ता में एक ऐसी सरकार आ गई है, जो लोगों को पसंद नहीं हैं। यह सरकार जल्द ही उखाड़ फेंकी जाएगी।'
कर्जमाफी के लिए यूपी में भाजपा सरकार बनाने की शर्त क्यों? : राहुल
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार के सिलसिले में गुरुवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सीतापुर पहुंचे। उन्होंने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की कर्जमाफी के लिए यूपी में भाजपा की सरकार बनाने की शर्त क्यों रख रहे हैं? जनसभा में राहुल ने कहा, 'मोदीजी, किसानों का कर्ज माफ करने के लिए आपको यूपी में भाजपा सरकार की जरूरत क्यों लग रही है? आप पीएम हैं, कर्ज माफ कर सकते हैं। आप किसानों पर यह शर्त क्यों थोप रहे हैं? आपका इरादा नेक नहीं है, वरना यह शर्त नहीं थोपते। आपको किसानों से नहीं, सिर्फ सत्ता से मतलब है।' रैली में देर से पहुंचने का दोष उन्होंने मोदी सरकार पर मढ़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में प्रधानमंत्री की फ्लाइट थी, इसलिए उनकी फ्लाइट आधे घंटे लेट की गई। राहुल ने कहा कि नोटबंदी कर मोदी ने पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाया। उन्होंने पूछा कि क्या बैंकों की लाइन में लगे गरीब, मजदूर चोर हैं? मोदी ने 50 परिवारों का 1.40 लाख करोड़ माफ किया। लेकिन किसानों का कर्ज माफ करने का इरादा नहीं रखते। उन्होंने कहा कि मोदी ने 15 लाख और रोजगार देने की बात की थी, लेकिन अपने वादे पूरे नहीं किए।
बेंगलुरु जेल में शशिकला ने करवटें बदलते गुजारी रात
आय से अधिक संपत्ति मामले में बुधवार को कर्नाटक की एक जेल में सजा भुगतने पहुंचीं ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव वी.के.शशिकला का जेल में पहला दिन बेहद परेशानी भरा रहा। रात में वह सो नहीं पाईं और पूरी रात करवटें बदलते बीती। एआईएडीएमके की कर्नाटक इकाई के सचिव वी.पुगाझेंधी ने संवाददाताओं से कहा, 'चिनम्मा ठीक से सो नहीं पाईं और पूरी रात परेशान रहीं। उन्हें महिला बैरक के 10 फुट लंबे तथा चार फुट चौड़े एक साधारण से सेल में रखा गया है। जेल के अधिकारियों से गद्दा देने का आग्रह किया गया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया, जिसके कारण उन्हें पूरी रात जमीन पर ही लेटकर काटनी पड़ी।' निचली अदालत द्वारा घर का खाना सहित कुछ प्राथमिकताएं देने से इनकार करने के बाद शशिकला ने बुधवार रात का खाना खाने से इनकार कर दिया। उन्हें अन्य कैदियों की तरह खाने में दो रोटी, एक रागी बाल, 200 ग्राम चावल तथा 150 ग्राम सांभर दिया गया।
'पाकिस्तानः स्टोकिंग द फायर इन कराची' की रिपोर्ट
पाकिस्तान का कराची शहर भारत विरोधी जिहादी संगठनों का बड़ा अड्डा है, जिन्हें पाकिस्तानी सेना का सपोर्ट मिला हुआ है। ब्रसल्स के थिंक टैंक, 'इंटरनैशनल क्राइसिस ग्रुप (ICG)' की रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कराची लश्कर-ए-तैयबा, जमात उद दावा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों का गढ़ है और यहां जिहादी बनाने के लिए मदरसों का इस्तेमाल किया जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के खतरनाक आतंकी संगठन कराची शहर के संसाधनों का इस्तेमाल करते हैं। ये संगठन यहां मदरसे और चैरिटी चलाते हैं, जिस पर पाकिस्तान सरकार किसी तरह की रोक नहीं लगाती है। ICG की रिपोर्ट, 'पाकिस्तानः स्टोकिंग द फायर इन कराची' में बताया गया है कि कैसे सांप्रदायिक, राजनीतिक और जिहादी संगठन पाकिस्तान के शहर कराची को प्रेशर कुकर बना रहे हैं। इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान रेंजर्स इन जिहादी और आपराधिक संगठनों को 'अच्छे' जिहादी मानते हैं और इन संगठनों पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं।
पाकिस्तान : सूफी दरगाह में विस्फोट, 75 मरे
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सेहवान कस्बे में स्थित लाल शहबाज कलंदर दरगाह परिसर में गुरुवार को एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 75 लोगों की मौत हो गई। इनमें 12 महिलाएं और चार बच्चे भी शामिल हैं। अन्य 250 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। सेहवान के सहायक पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एक आत्मघाती हमलावर गोल्डन गेट से होकर लाल शहबाज कलंदर दरगाह में दाखिल हो गया। एक हथगोला फेंकने के बाद हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। शक की सुई आईएसआईएस की ओर जा रही है। घटना में घायल लोगों की संख्या के अलग-अलग आंकड़े मिल रहे हैं। तालुका अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक मोईनुद्दीन सिद्दीकी ने 'डॉन' से अस्पताल में कम से कम 75 शव लाए जाने और कई लोगों के घायल होने की पुष्टि की।
भारत की कोशिश सीपीईसी को नाकाम करने की : पाकिस्तान
पाकिस्तान ने गुरुवार को आरोप लगाया कि भारत महत्वाकांक्षी 46 अरब डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परियोजना (सीपीईसी) को नाकाम करने की योजना बना रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने अपनी साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, 'हम भारत (सरकार) की सीपीईसी को नाकाम करने की योजना से अवगत हैं।'उन्होंने कहा कि भारत की पाकिस्तान में दखलंदाजी कोई छिपी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत के परमाणु हथियार दक्षिण एशिया की शांति के लिए खतरा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत द्वारा बड़े पैमाने पर हथियारों की खरीद क्षेत्रीय अस्थिरता पैदा कर सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण करने से खुशी मिलेगी : पांड्या
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच से पहले इंडिया-ए के कप्तान हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने गुरुवार को कहा कि वह टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए कुछ नई रणनीतियों का इस्तेमाल करेंगे। इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह अभ्यास मैच शुक्रवार से यहां के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। पांड्या ने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं। कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच अनिल कुंबले को जब लगेगा, तब वह उन्हें टीम में बुला लेंगे। पांड्या ने अभ्यास मैच से पहले संवाददाताओं से कहा, 'मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में पदार्पण करता हूं तो मुझे खुशी मिलेगी। जैसा मैंने कहा, मौका तभी मिलेगा जब मिलना होगा। यह सिर्फ प्रक्रिया पर निर्भर है और मैं इस समय वही कर रहा हूं।'
सैमुएल्स को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी करने की अनुमति मिली
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर मार्लन सैमुएल्स को बदले हुए गेंदबाजी एक्शन के साथ उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी करने की इजाजत दे दी है। सैमुएल्स के एक्शन को संदिग्ध मानते हुए आईसीसी ने उन्हें अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया था। अब उनके एक्शन की जांच करने के बाद आईसीसी ने यह प्रतिबंध हटा लिया है। सैमुएल्स के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की शिकायत 2015 में श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेले गए टेस्ट मैच में की गई थी। इसके बाद उनके एक्शन की जांच हुई थी जिसे गलत पाया गया था और सैमुएल्स को 12 महीने के लिए गेंदबाजी से प्रतिबंधित कर दिया गया था।
टेटे : मनिका उलटफेर का शिकार, देसाई प्री-क्वार्टर फाइनल में
भारत की शीर्ष महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा गुरुवार को आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर इंडिया ओपन में निराशाजनक प्रदर्शन कर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। युवा खिलाड़ी हरमीत देसाई ने अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सुतीर्थ मुखर्जी भी अंतिम 16 में प्रवेश करने में सफल रहीं। त्यागराज स्टेडियम में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में दुनिया के 112वें नंबर के खिलाड़ी देसाई ने 77 वरीय फ्रांस के ट्रांइस्टन फ्लोरे को रोमांचक मुकाबले में 4-3 से मात देकर अगले दौर में जगह बनाई।
भारतीय खिलाड़ी ने शानदार खेल का मुजाहिरा पेश करते हुए पहले तीन गेम मात्र 20 मिनट में 11-4, 11-6, 11-9 से अपने नाम किए। हालांकि इसके बाद फ्रांस के खिलाड़ी ने अगले तीनों गेम 11-9, 11-9, 11-7 से अपने नाम कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
