इंडियावेव से जुड़ें
देश विदेश

जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर बुधवार को भारत और पाकिस्तानी सेना के बीच भारी गोलीबारी हुई। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए छोटे और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार भी दागे। सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने तड़के 5.34 बजे संघर्ष विराम उल्लंघन शुरू किया। मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, "भारतीय सेना प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई कर रही है। दोनों ओर से गोलीबारी अब भी जारी है।"
जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग मामले में नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की कार्रवाई जारी है। NIA की टीम ने बुधवार को श्रीनगर, हंदवाड़ा और बारामूला समेत जम्मू-कश्मीर में 12 जगहों पर छापे मारे। बारामूला जिले के कुंजर इलाके में अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से जुड़े जुहूर वताली के रिश्तेदारों के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है। श्रीनगर में एक कारोबारी के 2 ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है। वहीं, एनआईए ने अपना फोकस अब कट्टरपंथी हुर्रियत नेता सैयद अली शाद गिलानी पर कर दिया है।
डीएमके के अध्यक्ष एम. करुणानिधि को एक मामूली प्रक्रिया के लिए बुधवार को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल की ओर से जारी बयान के अनुसार, डीमके अध्यक्ष को बुधवार शाम को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने स्कूल जा रही एक छात्रा के साथ मंगलवार को यहां एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू दिखाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने कहा कि 12 वर्षीय कक्षा 8वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति उम्र कथित तौर पर लगभग 40 साल थी। उसने सेक्टर 23 में चिल्ड्रेन्स ट्रैफिक पार्क में इस घटना को अंजाम दिया। लड़की को उपचार के लिए सरकारी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर दुष्कर्म का एक मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ईश सिंघल और अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। ये सभी सेक्टर 17 स्थित परेड मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा ले रहे थे।
समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने अपने गृहनगर इटावा में अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस का दिन चुना। उन्होंने अपने भतीजे पर पार्टी को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, "मुलायम सिंह यादव को अपमानित नहीं किया गया होता तो पार्टी को विधानसभा और लोकसभा चुनावों में हार का सामना नहीं करना पड़ता।" 'मुलायम के लोग' संगठन के संरक्षण में 'श्रद्धांजलि यात्रा' पर, पूर्व राज्य पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि पार्टी के भीतर कई लोग कमजोर हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि किसान, समाज के कमजोर वर्ग का मुलायम पर भारी विश्वास था और वे उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करने की उम्मीद कर रहे थे।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (सुमो) के काफिले पर मंगलवार की शाम वैशाली जिले के चकसिकंदर क्षेत्र के पास पथराव किया गया। इस घटना में हालांकि उपमुख्यमंत्री बाल-बाल बच गए। हमले का आरोप राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ताओं पर लगाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, उपमुख्यमंत्री मोदी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक किसी निजी कार्यक्रम में भाग लेने जंदाहा जा रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 103 पर चकसिकंदर के समीप उनके काफिले पर पथराव किया गया। पथराव में उपमुख्यमंत्री की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, उनके शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इस हमले का आरोप राजद कार्यकर्ताओं पर लगाया जा रहा है। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। बदला लेने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता भी गोलबंद हो रहे हैं। इधर, मोदी ने ट्वीट कर भाजपा कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि राजद के कार्यकर्ता हताश हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना में सभी लोग सुरक्षित हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार 20 विश्वविद्यालयों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए 1,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है। मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने संबोधन में लालकिले के प्राचीर से कहा कि सरकार ने विश्वविद्यालयों को बंदिशों से आजाद कर उन्हें विश्वस्तरीय बनने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मोदी ने कहा, "हमने 20 विश्वविद्यालयों से कहा है कि वे अपने भाग्य खुद तय करें। सरकार उनके कामकाज में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी। इसके अतिरिक्त 1,000 करोड़ रुपये तक का कोष मुहैया कराना चाहती है।" उन्होंने कहा, "हमने उनसे अपील की है और मुझे भरोसा है कि हमारे देश के शैक्षिक संस्थान निश्चित रूप से आगे आएंगे और इसे सफल बनाएंगे।"
देश में मंगलवार को शांतिपूर्वक 71वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। प्रधानमंत्री ने लालकिले के प्राचीर से अपने संबोधन में कहा कि गोली व गाली से कश्मीर की समस्या का हल नहीं हो सकता। लाखों लोगों ने देशभर में आयोजित हुए छोटे बड़े कार्यक्रमों में भाग लिया। कश्मीर घाटी में अलगाववादियों ने बंद का आह्वान किया था। इससे वहां जनजीवन प्रभावित रहा। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आकर्षण प्रधानमंत्री मोदी का लालकिले से चौथी बार दिया गया भाषण रहा। उन्होंने लालकिले के प्राचीर पर तिरंगा फहराया और 2022 तक आतंकवाद व भ्रष्टाचार मुक्त 'न्यू इंडिया' बनाने की शपथ लेने को कहा। मोदी ने कहा, देश की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। चाहे यह हमारे समुद्र हो या सीमा, साइबर दुनिया या अंतरिक्ष सभी तरह की सुरक्षा चुनौतियों का मुकाबला करने व शत्रु को भारत हराने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि गोली और गाली से नहीं कश्मीर की समस्या प्यार से गले लगाने से हल होगी। उन्होंने लोगों को कश्मीरियों को गले लगाने और आतंकवादियों को मुख्यधारा में लाने का अनुरोध किया।
उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में स्वाइन स्वाइन फ्लू का असर तेजी से फैलता जा रहा है। इसे देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी स्कूलों को एक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें सुबह के समय होने वाली प्रार्थना सभाओं पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने प्रदेश के समस्त मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को सभी स्कूलों में सुबह होने वाली प्रार्थना सभाओं पर फिलहाल रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशांत त्रिवेदी के मुताबिक, प्रदेश में स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने जिलों के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में फिलहाल प्रार्थना सभाओं पर रोक लगा दें। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारियों से कहा गया है कि वे सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को ऐसे प्रयास करने का ऐसे निर्देश दें, जिससे एक समय में ज्यादा बच्चे एक स्थान पर एकत्र न हों।
हिमाचल प्रदेश के चंबा क्षेत्र में बुधवार को भूकंप के दो हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने आईएएनएस को बताया, "सुबह 8.33 बजे और 8.56 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.5 और 4.1 तीव्रता के दो झटके आए।" उन्होंने कहा कि भूकंप का केंद्र जम्मू एवं कश्मीर की सीमा से लगे चंबा क्षेत्र में रहा। इसमें किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। चंबा में 19 मई से लगातार तीन दिन भूकंप के छह हल्के झटके यानी हर दिन दो झटके महसूस किए गए थे। 14 जून और 19 जुलाई को भी हल्के झटके आए थे। हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा घाटी में 1905 में भीषण भूकंप आया था, जिसमें 20,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
बांग्लादेश में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में पिछले कुछ दिनों के दौरान कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई है। बांग्लादेश के आपदा प्रबंधन विभाग के महानिदेशक, रियाज अहमद ने मंगलवार को कहा कि देश का एक-तिहाई हिस्सा बाढ़ की चपेट में है। अहमद ने कहा, "अभी तक हमें 12 अगस्त से 29 मौतों की जानकारी मिली है, और तीन लोग अभी लापता हैं।" उन्होंने कहा कि देश का लगभग एक-तिहाई हिस्सा (64 जिलों में से 20 जिले) बाढ़ की चपेट में है और अन्य छह जिलों में भी बाढ़ का खतरा बन रहा है। अहमद के अनुसार, लगभग 90,000 लोगों को 1,151 आश्रयों में रखा गया है, जबकि 16 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।
ईरान ने अमेरिकी नौसेना की उस रपट का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि ईरानी ड्रोन ने फारस की खाड़ी में अंतर्राष्ट्रीय जल क्षेत्र में अमेरिकी विमान वाहक के करीब से उड़ान भरी। आईआरजीसी ने एक बयान में कहा है कि इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प (आईआरजीसी) के गश्ती ड्रोनों ने अपना मिशन फारस की खाड़ी में इस्लामिक गणराज्य के जल क्षेत्र तक सीमित रखा था। अमेरिकी नौसैन्य बलों के केंद्रीय कमान के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि ईरानी ड्रोन यूएसएस निमित्ज के पास फारस की खाड़ी के अंतर्राष्ट्रीय जल क्षेत्र में 300 मीटर अंदर तक चला गया। प्रवक्ता लेफ्टिनेंट इयान मैक्कोनाघे ने कहा कि ड्रोन ने असुरक्षित व गैरपेशेवराना रुख अपनाया। यह बिना नौवहन लाइट्स के यूएसएस निमित्ज के पास से गुजरा। उन्होंने कहा कि ड्रोन के नियंत्रकों ने संचार के लिए रेडियो अनुरोधों पर प्रतिक्रिया नहीं दी।
चीन ने तिब्बत और चीन के साथ नेपाल को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग, अरानिको राजमार्ग से व्यापार की तत्काल बहाली की नेपाल की अपील पर 'सकारात्मक प्रतिक्रिया' व्यक्त की है और शीर्ष नेपाली नेताओं और चीन के उपराष्ट्रपति वांग यांग के दौरे के दौरान बीजिंग में व्यापार राजमार्ग को उन्नत करने के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमति प्रदान कर दी है। काठमांडू पोस्ट की रपट में कहा गया है कि नेपाल में हाल ही में बाढ़ से हुए नुकसान से निपटने के लिए चीन ने आपात कोष के रूप में 10 लाख डॉलर का दान दिया है। वर्ष 2015 में आए भूकंप में अरानिको राजमार्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ था और भूस्खलन से भी प्रभावित हुआ था, जिससे चीन ने मार्ग को बंद कर दिया था। यह सड़क नेपाल के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस सड़क से चीन से भारी मात्रा में माल आता है। इस साल मार्च में चीन ने मरम्मत कार्य पूरा करने के बाद अरानिको राजमार्ग नेपाल को सौंप दिया। 2015 के भूकंप में काठमांडू से तातोपानी तक 114 किलोमीटर लंबा यह राजमार्ग सिंधुपालचौक जिले में पांच अलग-अलग जगहों पर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे वाहनों के आवागमन में बाधा आ गई थी। इस राजमार्ग की मरम्मत चीन से मिली 76 करोड़ रुपये की अनुदान राशि से की गई।
वीवो प्रो-कबड्डी लीग के पांचवें सीजन के पहले इंटर जोन मैच में मंगलवार को दीपक निवास हुड्डा के नेतृत्व वाली पुनेरी पल्टन टीम ने बंगाल वॉरियर्स को 34-17 से मात दी। अभी तक सीजन में जोन-ए और जोन-बी में शामिल टीमें अपनी-अपनी जोन की टीमों के साथ मुकाबला करती आ रही थीं, लेकिन अब मंगलवार से लेकर 20 अगस्त (लखनऊ लेग के शुरुआती तीन दिन) तक दोनों जोन की टीमें एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी। प्रत्येक जोन में छह-छह टीमें हैं। पिछले साल की विजेता और उपविजेत टीमों के अलावा इस साल लीग में शामिल चार टीमों मे से दो-दो अलग-अलग जोन में हैं। अहमदाबाद चरण में जोन-ए की पुणे और जोन-बी की बंगाल के बीच पहला इंटर जोन मैच खेला गया। इसमें पुणे ने दो गुने के अंतर से बाजी मारी। मनिंदर ने रेड कर बंगाल का खाता खोला। इसके बाद पुणे के लिए रोहित ने रेड कर अंक बटोरा। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जारी संघर्ष से यह मैच एक समय पर 5-5 से बराबरी पर पहुंच गया। संदीप नरवाल ने शानदार रेड मारते हुए पुणे को बढ़त दी और ऐसे में पुणे ने बंगाल पर 12-5 की बढ़त बना ली। इस प्रकार अपनी बढ़त को जारी रखते हुए पुणे ने पहले हाफ तक बंगाल पर 17-10 की बढ़त हासिल की।
श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी लोकेश राहुल अपने करियर की सर्वोच्च रैंक हासिल करते हुए टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। तीसरे टेस्ट में भारत के लिए 119 रनों की धुंआधार पारी खेलने वाले शिखर धवन ने भी लंबी छलांग लगाते हुए 10 स्थान ऊपर उठकर टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में 28वां स्थान हासिल कर लिया है। धवन ने इस सीरीज में दूसरी शतकीय पारी खेली और उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ दि सीरीज' चुना गया। राहुल के साथ शीर्ष 10 बल्लेबाजों की सूची में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे भी शामिल हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में राहुल ने शिखर धवन के साथ मिलकर 188 रनों की साझेदारी की थी। उन्होंने निजी तौर पर 85 रन बनाए थे। इसके अलावा, तीसरे टेस्ट मैच में मध्य के ओवरों में भारत के लिए 108 रनों की शानदार पारी खेलने वाले हरफनमौला खिलाड़ी हादिर्क पांड्या भी बल्लेबाजों की सूची में अब 68वें स्थान पर पहुंच गए हैं।