मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकी मार गिराए

घाटी में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़, दो ढेर
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में रविवार को लश्कर-ए-तैयबा के दो आंकवादी मार गिराए गए। मारे गए आतंकवादियों में पिछले महीने एक सैन्य शिविर पर हमला करने वाला आतंकवादी भी शामिल है। रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्र ने बताया कि कुपवाड़ा में हंदवारा तहसील के वारपोरा वन क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। सूत्र ने कहा, "हंदवाड़ा तहसील के वारपोरा वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने एक अभियान चलाया, लेकिन छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गई।"
गाजियाबाद के रासायनिक कारखाने में आग
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के एक रासायनिक कारखाने में सोमवार को भीषण आग लग गई। इस घटना में मवेशियों के झुलसने की सूचना है। पुलिस का कहना है कि रविवार देर रात लगी भीषण आग में दो गाय और एक बछड़े की जलकर मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से ज्यादा मवेशी घायल हो गए हैं। यह आग पंडव नागर इंडस्ट्रियल क्षेत्र में आधीरात के आसपास लगी। अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए गाजियाबाद के अलावा नोएडा और मेरठ से तीन दर्जन अग्निशामक दल को घटनास्थल पर भेजा गया। कारखाने में रखे एलपीजी सिलेंडरों की वजह से आग लगातार बढ़ रही थी।
पंजाब में पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर
चंडीगढ़। सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब के सीमावर्ती जिले गुरदासपुर में सोमवार तड़के पाकिस्तान से आए एक घुसपैठिए को मार गिराया। अधिकारी ने बताया कि घुसपैठिए को पिलर नंबर 15/3 के पास मार गिराया गया है। हालांकि, अभी घुसपैठिए की पहचान की जा रही है।
लोकसभा भंग कर फिर से चुनाव कराएं मोदी : लालू
पटना। बिहार में सत्तारूढ़ राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी कि लोकसभा भंग कर फिर से आम चुनाव कराएं। लालू ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पिछले तीन साल में सभी मोर्चो पर विफल साबित हुई है। फायदा आमजन को नहीं, सिर्फ भाजपा और आरएसएस को हुआ है। लालू ने यहां मीडिया से कहा, "मोदी ेलोकसभा भंग करें और कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ नए सिरे से आम चुनाव कराएं, क्योंकि उनकी सरकार 2014 के आम चुनाव से पहले किए गए वादे पूरे करने में विफल रही है। लालू ने यह मांग भी की कि मोदी जनता को अपने उस वादे का जवाब दें, जिसमें उन्होंने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था।
पड़ोसी देशों के साथ युद्ध नहीं होने देंगे : जरदारी
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने रविवार को कहा कि वह पाकिस्तान के पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने के पक्षधर हैं। जरदारी ने पेशावर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब वह सत्ता में थे तो पाकिस्तान के अफगानिस्तान और भारत के साथ संबंध अच्छे थे और शांति का माहौल था। जरदारी ने कहा, "हमें अपने पड़ोसी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रखने चाहिए। युद्ध के बारे में प्रधानमंत्री शरीफ के वही विचार हैं जो अमेरिका के हैं।" उन्होंने कहा, "हम युद्ध नहीं होने देंगे।"
फॉर्मूला-1 : हेमिल्टन ने जीता स्पेनिश ग्रांप्री. खिताब
मेड्रिड। मर्सिडीज के ब्रिटिश चालक लुइस हेमिल्टन ने रविवार को फॉर्मूला-1 रेस स्पेनिश ग्रांप्री. खिताब जीत लिया। हेमिल्टन को फेरारी के जर्मन चालक सेबास्टियन वेट्टल से कड़ी टक्कर मिली। वेट्टल दूसरे स्थान पर रहे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शनिवार को मोंटेमेलो सर्किट पर पोल पोजिशन हासिल करने वाले हेमिल्टन ने रविवार को मुख्य रेस के दौरान इसका पूरा लाभ उठाया। ड बुल के चालक डेनियल रिकियाडरे तीसरे स्थान पर रहे, जबकि हैमिल्टन की टीम के ही वाल्टेरी बोटास को इंजन में खराबी के चलते रेस से हटना पड़ा।
IPL : दिल्ली 10 रनों से हारी, बेंगलोर का विजयी अंत
नई दिल्ली। दिल्ली डेयरडेविल्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीए) के 10वें संस्करण का सुखत अंत नहीं कर सकी। वह अपने घर फिरोजशाह कोटला मैदान पर इस संस्करण के आखिरी राउंड रोबिन मुकाबले में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से 10 रनों से हार गई। बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विराट कोहली (52) की अर्धशतकीय पारी के दम पर दिल्ली के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन दिल्ली की टीम के बल्लेबाज उसे इस लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके और पूरी टीम 20 ओवर खेलकर आउट हो गई।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
