पर्रिकर ने गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

पर्रिकर गुरुवार को करेंगे बहुमत साबित
भाजपा नेता मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को चौथी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार उन्हें गुरुवार को विधानसभा में शक्ति परीक्षण के जरिए बहुमत साबित करना होगा। राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। पर्रिकर ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्रियों वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी, जे.पी. नड्डा सहित शीर्ष पार्टी नेताओं और अन्य गणमान्यों की उपस्थिति में शपथ ली। पर्रिकर ने इसके पहले सोमवार को रक्षामंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। पर्रिकर के साथ ही नौ मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई। इनमें महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के सुदिन धवलीकर और मनोहर अजगांवकर तथा गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई, विनोद पलिनकर व जयेश सालगांवकर और भाजपा के फ्रांसिस डिसूजा, पांडुरंग मडकैकर तथा निर्दलीय गोविंद गावडे व रोहन खाउंटे शामिल हैं। पर्रिकर ने शपथ ग्रहण के बाद पत्रकारों से कहा कि भाजपा को मिला समर्थन गोवा के विकास के लिए है। पर्रिकर ने कहा, 'अगर आपके पास समर्थन था तो आप राज्यपाल के पास क्यों नहीं गए? भाजपा को सरकार बनाने के लिए समर्थन सिर्फ गोवा के विकास के लिए मिला है।'
दिल्ली निकाय चुनाव 22 अप्रैल को
दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने राजधानी के तीनों नगर निगमों के चुनाव के लिए 22 अप्रैल को मतदान कराने की मंगलवार को घोषणा कर दी। आयोग ने हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की निगम चुनाव में मतदान मतपत्र से कराए जाने की मांग खारिज कर दी। केजरावील ने हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद कई केंद्रीय नेताओं द्वारा ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी का आरोप लगाए जाने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग से नगर निगम के चुनाव के लिए मतदान ईवीएम के बजाय मतपत्र के जरिए कराने के लिए कहा था। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने भी आयोग को पत्र लिखकर यह मांग उठाई थी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस पर कहा कि केजरीवाल और माकन को यदि ईवीएम पर भरोसा नहीं है तो केजरीवाल को दिल्ली विधानसभा चुनाव फिर से मतपत्र के जरिए कराना चाहिए और माकन को कांग्रेस नेताओं से पंजाब में मतपत्र के जरिए दोबारा चुनाव कराने के लिए कहना चाहिए। तिवारी ने कहा कि माकन और केजरीवाल की मतपत्र के जरिए मतदान कराने की मांग उनकी हताशा और निकाय चुनाव में हारने की आशंका को दर्शाता है।
टाटा केमिकल्स को हल्दिया संयंत्र बंद करने का आदेश
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने टाटा केमिकल्स को पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले में स्थित हल्दिया संयंत्र को लिक्विड एफ्लुएंट डिस्चार्ज के निर्धारित मानक के कथित गैरअनुपालन के लिए बंद करने का आदेश सुनाया है। कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय रपट में कहा, 'कंपनी को सीपीसीबी की तरफ से 11 मार्च, 2017 को एक नोटिस मिला, जिसमें कंपनी को पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 5 के तहत हल्दिया संयंत्र को बंद करने का आदेश दिया गया क्योंकि वह लिक्विड एफ्लुएंट डिस्चार्ज के निर्धारित मानक का पालन करने में कथित रूप से नाकाम रही है।' सीपीसीबी ने यह आदेश नौ जनवरी, 2017 को लिए गए नमूने के विश्लेषण के आधार पर दिया है। कंपनी ने इस आदेश को रद्द करने के लिए सीपीसीबी को एक लिखित प्रतिवेदन दिया है। इसमें कहा गया, 'कंपनी ने अपने प्रतिवेदन में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा अनुमोदित प्रयोगशाला द्वारा उसी दिन तैयार किए गए समानांतर नमूनों पर रिपोर्ट निर्धारित मानदंडों के अनुपालन की पुष्टि करने के लिए जमा कर दी है।'
भाजपा के पास बहुमत था, इसलिए आमंत्रित किया : राज्यपाल
मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास राज्य में सरकार गठन के लिए आवश्यक सदस्यों की संख्या है, इसलिए उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया गया। हेपतुल्ला ने मंगलवार को राजभवन में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, '60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 30 से अधिक विधायकों का समर्थन हासिल है।' हेपतुल्ला ने कहा कि उन्होंने भाजपा को बुधवार को सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा, 'भाजपा के नेतृत्व वाले समूह को बुधवार को सरकार गठन के लिए बुलाया गया है। मणिपुर में हमें विकास और युवाओं को रोजगार की जरूरत है। राज्य में राजनीतिक स्थिरता और विकास मुख्य चिंताएं हैं। मुझ पर कोई पक्षपात का आरोप नहीं लगा सकता। मुझे भी नियम पता हैं और मैंने उन्हीं का पालन किया है। मेरे 17 वर्षो का अनुभव मेरे काम आया।'
हरियाणा : गोलीबारी में बीएसएफ जवान सहित 3 की मौत
हरियाणा पुलिस ने हिसार जिले में हुई गोलीबारी मामले में 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक नरिंदर कादियान ने यहां पत्रकारों को बताया कि चंडीगढ़ से करीब 250 किलोमीटर दूर हांसी कस्बे के नजदीक शेखपुरा गांव में दो समूहों के बीच पुरानी दुश्मनी के चलते सोमवार को यह गोलीबारी हुई। मरने वालों में बीएसएफ का एक जवान और श्रमिक संघ का एक स्थानीय नेता शामिल है।
राहुल के कांग्रेस अध्यक्ष बनने का सही समय : अमरिंदर
पंजाब के भावी मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को एक बार फिर दोहराया कि कांग्रेस अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी की नियुक्ति का यह बिल्कुल सही समय है। अमरिंदर ने यह टिप्पणी कांग्रेस उपाध्यक्ष से उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात के बाद की। पंजाब में चार फरवरी हुए विधानसभा चुनाव में मिली भारी जीत को लेकर गांधी ने उन्हें बधाई दी। पंजाब में 117 सीटों में से कांग्रेस को 77 सीट मिली हैं। सिंह ने कहा, 'राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने का यह बिल्कुल सही समय है। मैं पिछले एक साल से यह बात दोहरा रहा हूं।' गांधी से 10 मिनट की मुलाकात के बाद पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक दल के नेता ने मीडिया से कहा, 'यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। बैठक के दौरान कैबिनेट के गठन पर कोई चर्चा नहीं हुई।' सिंह ने राहुल को गुरुवार सुबह चंडीगढ़ में होनेवाले शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए आमंत्रित किया।
ट्रंप ने सीआईए को दिया ड्रोन हमलों का अधिकार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीआईए को संदिग्ध आतंकवादियों को खिलाफ ड्रोन हमला करने का अधिकार दिया है। यह अधिकार पहले पेंटागन के पास था। वॉल स्ट्रीट जर्नल की सोमवार की रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्रंप का यह निर्णय पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की नीति से अलग है, जिन्होंने केंद्रीय खुफिया एजेंसी की अर्धसैनिक बल के रूप में भूमिका सीमित कर दी थी। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, ओबामा प्रशासन के दौरान सीआईए के ड्रोन का इस्तेमाल संदिग्ध आतंकवादियों की टोह लेने और जासूसी करने के लिए ही किया जाता था और उसके बाद हमला करने की जिम्मेदारी सेना की थी।
म्यांमार में 260 होटल कर्मचारियों का अपहरण
म्यांमार के एक होटल पर एक विद्रोही समूह ने हमला कर इसके 260 कर्मचारियों का अपहरण कर लिया। विद्रोही समूह ने इन कर्मचारियों का अपहरण समूह के लिए कार्य करने के लिए किया है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, समाचार पत्र ग्लोबल न्यू लाइट ऑफ म्यांमार ने सैन्य सूत्रों के हवाले से कहा कि 150 महिला एवं 110 पुरुष कर्मचारियों को शान राज्य के कोकांग क्षेत्र में गुरिल्ला प्रशिक्षण के लिए विद्रोही संगठन म्यांमार नेशनल डेमोक्रेटिक एलांयस आर्मी के मुख्यालय ले जाया गया। कोकांग की राजधानी लॉक्काइंग में 45 विद्रोहियों ने एक होटल पर 6 मार्च को हमला किया। इन्होंने धन और कई वाहन लूट लिए और सहयोग से इनकार करने पर एक कर्मचारी को मार डाला था।
अफगानिस्तान में हक्कानी नेटवर्क के 10 आतंकी मारे गए
अफगान बलों ने पकटिका प्रांत में हक्कानी नेटवर्क के ठिकानों पर धावा बोलकर कम से कम 10 आतंकियों को मार गिराया। आंतरिक मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा, 'सोमवार शाम एक लक्षित हवाई हमले में हक्कानी आतंकवादी नेटवर्क के शीर्ष एक कमांडर के अलावा नौ अन्य आतंकवादी मारे गए।'
खुश हूं, भारत, आस्ट्रेलिया ने डीआरएस विवाद सुलझा लिया : क्लॉर्क
आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लॉर्क ने मंगलवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के बीच निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) को लेकर उठे विवाद को सुलझा लिए जाने से खुश हैं। क्लॉर्क ने कहा कि यह फैसला खेल के लिए अच्छा है। उल्लेखनीय है कि बेंगलुरू में समाप्त दूसरे टेस्ट मैच के दौरान डीआरएस को लेकर मैदान के अंदर और बाहर खिलाड़ियों के व्यवहार के लिए कई घटनाएं हुई थीं। मैदान के अंदर जहां छींटाकशी का दौर जारी था, वहीं मैदान के बाहर आरोप-प्रत्यारोप जारी रहे।
हमें अपनी आक्रामकता पर लगाम लगाने की जरूरत नहीं : कुम्बले
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुम्बले ने मंगलवार को कहा कि उनके खिलाड़ियों को आस्ट्रेलिया के साथ शुक्रवार को यहां होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी आक्रामकता कम करने की जरूरत नहीं है। बेंगलुरू में समाप्त दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मैदान के अंदर और बाहर खिलाड़ियों के व्यवहार को लेकर कई घटनाएं हुई थीं। मैदान के अंदर जहां छींटाकशी का दौर जारी था वहीं मैदान के बाहर आरोप-प्रत्यारोप जारी रहे। कुम्बले ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'मैं नहीं चाहता कि हमारे खिलाड़ी अपने स्वाभाविक व्यवहार के साथ कोई समझौता करें। मैं समझता हूं कि हमें अपनी आक्रामकता पर अधिक लगाम लगाने की जरूरत नहीं है। हर खिलाड़ी मैच को अपनी तरह से लेता है और मैं चाहूंगा कि यह क्रम जारी रहे।'
पीसीबी ने इरफान को अस्थायी रूप से निलंबित किया
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद इरफान को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, इरफान को पाकिस्तान क्रिकेट लीग (पीएसएल) से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में निलंबित निलंबित किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में इरफान से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाद शरजील खान, खालिद लतीफ और नासिर जमशेद को पर भी पीएसएल में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। ऐसा माना गया है कि इरफान ने दो बार पीसीबी की भ्रष्टाचार विरोधी नियमों का उल्लंघन किया है और इसके साथ ही वह हाल ही में सामने आए पीएसएल भ्रष्टाचार मामले में भी संलिप्त हैं। उनसे इस लीग के दौरान पूछताछ की गई थी, लेकिन साथ ही उन्हें खेलने की अनुमति भी दी गई थी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
