'मैं IIT से इंजीनियर हूं, बता सकता हूं कैसे EVM से छेड़छाड़ कर सकते हैं'

ईवीएम से छेड़छाड़ के 10 तरीके बता सकता हूं : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से कथित छेड़छाड़ के मुद्दे पर निर्वाचन आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए उस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रति पक्षपात का आरोप लगाया, साथ ही उन्होंने इस ओर इशारा किया कि ईवीएम बनाने वाली कंपनियां भी मशीनों की 'छेड़छाड़' में शामिल हो सकती हैं। ईवीएम की विश्वसनीयता पर अपनी आवाज बुलंद करने वाले आम आदमी पार्टी (आप) नेता केजरीवाल ने कहा कि जब तक लोग 'ईवीएम पर भाजपा के नियंत्रण' के खिलाफ उठ खड़े नहीं होते, लोकतंत्र को बचाया नहीं जा सकता। केजरीवाल ने एनडीटीवी के साथ साक्षात्कार में कहा, 'ईवीएम से छेड़छाड़ करने के कई तरीके हैं। मैं आईआईटी से इंजीनियर हूं, मैं आपको 10 तरीके बता सकता हूं कि कैसे ईवीएम से छेड़छाड़ कर सकते हैं। निर्वाचन आयोग इसे जानबूझकर कर रहा है, वे आरोपों से क्यों पल्ला झाड़ रहे हैं। निर्वाचन आयोग भाजपा को जीत दिलाने के सभी प्रयास कर रहा है।' केजरीवाल ने कहा, 'दो अलग-अलग कंपनियों द्वारा बनाई गई चिप्स को एक बग या ट्रोजन हार्स (एक वायरस/यह एक कंप्यूटर को हैक करने वाले मैलेशियस कंप्यूटर प्रोगाम के इस्तेमाल से) के जरिए चिप्स में डाला जा सकता है।'
उप्र में राजरानी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में शनिवार सुबह लखनऊ-मेरठ इंटरसिटी एक्सप्रेस (राजरानी एक्सप्रेस) के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, राहत एवं बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह आठ बजे रामपुर से पहले मुढा पांडे रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ। हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। लेकिन प्रथमदृष्टया लगता है कि ऐसा किसी तकनीकी खामी की वजह से हुआ।
जाधव से संपर्क का अनुरोध पाकिस्तान ने 14वीं बार ठुकराया
कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव से भारतीय दूतावास के संपर्क करने को लेकर भारत के 14वें अनुरोध को पाकिस्तान ने शुक्रवार को खारिज कर दिया और कहा कि उन्हें मौत की सजा देश के कानूनों के अनुसार दी गई है। पाकिस्तान ने यह भी कहा कि जनवरी महीने में उसने जाधव से संबंधित 'विशिष्ट सूचनाएं' मांगी थी, जिसे नई दिल्ली ने खारिज कर दिया था।
पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान की विदेश सचिव तहमीना जांजुआ से मुलाकात की और जाधव से भारतीय दूतावास के संपर्क करने की मंजूरी और उनके खिलाफ आरोप पत्र की प्रति मांगी। जांजुआ से मुलाकात के बाद बंबावले ने संवाददाताओं से कहा कि अनुरोध को खारिज कर दिया गया। उन्होंने कहा, 'हमने एक बैठक (जाधव के साथ) की मांग की, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।' भारत ने कहा है कि जाधव से संपर्क करने के भारतीय दूतावास के 13 अनुरोधों को पाकिस्तान ठुकरा चुका है।
समाज को तोड़ने वाली ताकतें आज भी सक्रिय : अखिलेश
समाजवादी पार्टी (सपा) मुख्यालय पर शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस दौरान सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाज को तोड़ने वाली ताकतें आज भी सक्रिय हैं। अखिलेश ने कहा, 'यह हमारे लिए गौरव की बात है कि डॉ. लोहिया और डॉ. अंबेडकर में कई मामलों पर दोनों का एक मत था और दोनों महान नेताओं ने राष्ट्र निर्माण का एक जैसा सपना देखा था। समाज को तोड़ने और बहकाने वाली कुछ ताकतें आज सक्रिय हैं। बहकावे से सत्ता में पहुंचना लोकतंत्र के साथ मजाक है।' सपा मुख्यालय पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं विधायक सुभाष पासी की अध्यक्षता में आयोजित अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में यादव ने कहा, 'भाजपा सरकार के पास तो अपनी कोई योजना ही नहीं है। समाजवादी सरकार के कामों को अपना बताया जा रहा है। भाजपा सरकार सब पर अपना दावा कर रही है। केंद्र की भाजपा सरकार के पास तो अब समय ही नहीं बचा है। उसके तीन साल के कार्यकाल में कोई भी उल्लेखनीय कार्य सामने नहीं आया है। अब आगे उनसे क्या उम्मीद है।'
बुरे ऋण के लिए आरबीआई के नए प्रावधान जारी
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों की बढ़ती गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) या फंसे हुए 'बुरे कजरें' की समस्या को हल करने के लिए सक्षम प्रावधानों का एक नया सेट जारी किया है। बैंकों के लिए 'संशोधित त्वरित सुधार कार्रवाई (पीसीए) प्रावधान' नामक अधिसूचना में आरबीआई ने कहा है कि नए प्रावधान 1 अप्रैल से प्रभावी होंगे और मौजूदा प्रावधान रद्द किए जाते हैं। नए प्रावधान प्रत्येक बैंक की मार्च 2017 की वित्तीय स्थिति पर आधारित है तथा तीन वर्षों के बाद नए ढांचे की समीक्षा की जाएगी। संशोधित ढांचे के तहत, यदि कोई बैंक जोखिम सीमा के तीसरे स्तर को पार करता है (जहां एक बैंक की आम इक्विटी टीयर 1 पूंजी 3.125 फीसदी या उससे अधिक की 3.625 फीसदी की निर्धारित सीमा से नीचे गिरती है) तो बैंक का एकीकरण या विलय कर दिया जाएगा। शीर्ष बैंक ने यह भी कहा है कि यदि 'अपने जमाकर्ताओं को दायित्वों को पूरा करने में बैंक चूकते हैं' तो पीसीए प्रक्रिया के बिना भी बैंक पर कार्रवाई की जा सकती है।
उप्र : युवक को रौंदते हुए पेड़ से टकराई कार, 3 की मौत
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जनपद के अहिरौली थाना क्षेत्र स्थित कटेहरी बाजार में बीआरसी कार्यालय के पास शुक्रवार को दिन में हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मरने वाले तीनों लोग अलग-अलग तीन जिलों के निवासी थे। सिद्धार्थनगर निवासी 32 वर्षीय प्रवीण अपने दो रिश्तेदार संदीप निवासी संतकबीरनगर और 28 वर्षीय देवेंद्र निवासी सरैया गोरखपुर के साथ किछौछा और शिवबाबा के दर्शन करने के बाद कार से वापस फैजाबाद की तरफ जा रहे था। कार प्रवीण चला रहे थे। कार बीआरसी कार्यालय कटेहरी के पास पहुंची थी कि अचानक आए एक साइकिल सवार युवक को बचाने के प्रयास में उसे ही रौंदते हुए सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गई।
जाधव ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया : अजीज
पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि देश में जासूसी व विध्वंसकारी गतिविधियों के आरोप में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को कानून के अनुसार दोषी ठहराया गया और सजा सुनाई गई। उनके पास सर्वोच्च न्यायालय में अपील के लिए 40 दिनों का समय है। पाकिस्तान की विदेश नीति मामलों के प्रमुख सरताज अजीज ने जाधव पर एक संवाददाता सम्मेलन में यह भी पूछा कि 'एक निर्दोष व्यक्ति' के पास दो पासपोर्ट कैसे हो सकता है। पाकिस्तन के मुताबिक, मार्च 2016 में गिरफ्तारी के वक्त जाधव के पास दो पासपोर्ट थे, जिनमें एक उसके नाम पर, जबकि दूसरा हुसैन मुबारक पटेल के नाम पर था। उन्होंने पूछा, 'अपने पहचान दस्तावेज में जाधव फर्जी नाम का इस्तेमाल क्यों कर रहा था?'
आईपीएल : पुणे को हरा गुजरात ने खोला खाता
मैन ऑफ द मैच एंड्रयू टाई की आखिरी ओवर में ली गई हैट्रिक के बाद बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर गुजरात लायंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 13वें मैच में शुक्रवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को सात विकेट से हराकर इस संस्करण की अपनी पहली जीत दर्ज की। पुणे ने मेजबान गुजरात के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 18 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात को ड्वायन स्मिथ (47) और ब्रैंडन मैक्कलम (49) ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले ओवर से ही आक्रामक खेल खेला और पुणे के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। अपने चिर-परिचित अंदाज में खेलते हुए इस जोड़ी ने गुजरात को 5.2 ओवरों में ही 50 के आकंड़े तक पहुंचा दिया। यह जोड़ी यहीं नहीं रूकी और पुणे के हर गेंदबाज को इन्होंने अपना निशाना बनाया। इस जोड़ी ने महज 8.5 ओवरों में 10.64 की औसत से 94 रन जोड़े। अपने अर्धशतक से तीन रन दूर स्मिथ को शार्दलु ठाकुर ने सीमारेखा के पास राहुल चहर के हाथों कैच कराया। स्मिथ ने 30 गेंदें खेलते हुए आठ और एक छक्का लगाया। आठ रन बाद मैक्कलम भी पवेलियन लौट गए। लेग स्पिनर चहर की गेंद को आगे बढ़कर मारने के प्रयास में वह चूक गए और महेंद्र सिंह धौनी ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं। एक रन से अर्धशतक से चूकने वाले मैक्कलम ने अपनी पारी में 32 गेंदें खेलीं और पांच चौके तथा तीन छक्के लगाए।
आईपीएल में एक ही दिन में लगी दो हैट्रिक
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10 साल के इतिहास में हैट्रिक तो कई लगी लेकिन एक दिन में दो अलग-अलग मैचों में दो हैट्रिक का कारनामा शुक्रवार को आईपीएल में पहली बार हुआ। आईपीएल के 10वें संस्करण में शुक्रवार को खेले गए 12वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सैमुएल बद्री ने पहली हैट्रिक ली तो दिन के दूसरे मैच में गुजरात लायंस के एंड्रयू टाई ने दूसरी हैट्रिक ली। चैलेंजर्स के बद्री ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक ली। वहीं टाई ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ हैट्रिक पूरी की। टाई का यह आईपीएल में पदार्पण मैच भी था।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
