नोटबंदी पर जनता से पीएम मोदी ने मांगे 50 दिन

गाजीपुर से कोलकाता की ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे मोदी
प्रधानमंत्री इस रैली के लिए दिल्ली से सुबह साढ़े नौ बजे रवाना होंगे और गाजीपुर में रैली से पहले रेलवे के कई प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे। पीएम बीजेपी की परिवर्तन रैली के दौरान गाजीपुर और मऊ को जोड़ने वाले ताड़ी घाट रेलवे पुल का शिलान्यास करेंगे। इसकी मांग कई दशकों से उठ रही है।
500-1000 के नोट की वैधता 10 दिन और बढ़ी
नोटबंदी के चलते आम लोगों को हो रही भारी परेशानी के मद्देनजर सरकार ने 1000-500 के पुराने नोटों को जरूरी सेवाओं के लिए इस्तेमाल किए जाने की सीमा 14 नवंबर से बढ़ाकर 24 नवंबर कर दी है। सरकार ने पुराने नोटों की वैधता 10 दिन और बढ़ा दी है। अब अस्पतालों, मेट्रो स्टेशनों, शमशान घाट, दवा की दुकानों, पेट्रोल पंपों में 24 नवंबर तक 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे।
यूपी चुनाव के बाद इस्तीफा दे सकती हैं सोनिया
'इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अगले साल होने वाले पार्टी की कमान संभाल सकते हैं। खबर है कि अध्यक्ष सोनिया गांधी उत्तर प्रदेश और पंजाब विधानसभा चुनावों के बाद पद से इस्तीफा दे सकती हैं। स्वास्थ्य को देखते हुए सोनिया गांधी ये फैसला ले सकती हैं।
जनता से पीएम मोदी ने मांगे 50 दिन
गोवा के पणजी में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी पर कहा कि हमने देश से सिर्फ 50 दिन मांगे हैं, 30 दिसंबर के बाद गलती निकल जाए तो सजा के लिए तैयार हूं, उन्होंने कहा कि ईमानदार लोग इस काम में मेरा साथ दे रहे हैं, यह मुद्दा अहंकार का नहीं है।
30 लाख प्रवासियों को US से बाहर करेंगे: ट्रंप
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीस लाख प्रवासियों को तुरंत प्रत्यर्पित करने की बात कहते हुए कहा कि हम उन्हें अपने देश से बाहर कर देंगे या हम उन्हें जेल में बंद करेंगे। ट्रंप ने कहा कि हम अपराधियों या आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों, गिरोह के सदस्यों, नशे के डीलरों पर शिकंजा कसेंगे, ये बीस लाख या तीस लाख लोग हो सकते हैं, हम उन्हें देश से बाहर निकाल देंगे या हम उन्हें जेलों में बंद कर देंगे।
राजकोट टेस्ट: भारत को इंग्लैंड से कराना पड़ा ड्रा
टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 टीम इंडिया ने बड़ी मुश्किल से राजकोट टेस्ट ड्रॉ करवाया। एक समय उस पर हार का खतरा भी मंडरा रहा था जब टीम के 5 विकेट गिर गए थे, लेकिन कप्तान विराट कोहली और जडेजा ने टीम को ड्रॉ तक पहुंचा दिया। राजकोट टेस्ट मैच में इंग्लैंड की तरफ से चार शतक लगे और टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ दो। इतना ही नहीं गेंदबाजी में इंग्लैंड का ही पलड़ा भारी रहा, इस टेस्ट मैच में आदिल रशिद ने सबसे ज्यादा सात विकेट झटके, तो जफर अंसारी और मोईन अली ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं टीम इंडिया की स्पिन तिगड़ी ने जडेजा,अश्विन, मिश्रा ने तीन-तीन विकेट झटकने में कामयाब रही।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
