खादी कैलेंडर में प्रधानमंत्री मोदी, सियासी घमासान शुरू

विपक्षी पार्टियों ने पीएम मोदी की तस्वीर पर कड़ी निंदा की
खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के कैलेंडर व डायरी पर महात्मा गांधी की जगह इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर ने ले ली है। इस मुद्दे पर शुक्रवार को सियासी संग्राम छिड़ गया। विपक्षी पार्टियों ने जहां इसकी कड़ी निंदा की, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व केंद्र सरकार ने अपना बचाव करने के लिए कानूनों का हवाला दिया। गुरुवार को अपनी एक खबर में बताया था कि केवीआईसी के कैलेंडर व डायरी के कवर पेज पर 'चरखे पर सूत कातते महात्मा गांधी की चिर-परिचित तस्वीर' की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर ने ले ली है। नोटबंदी को लेकर पहले से ही विपक्ष का कोप झेल रहे नरेंद्र मोदी शुक्रवार को न केवल विपक्षी पार्टियों, बल्कि सहयोगी शिवसेना और महात्मा गांधी के पोते तुषार गांधी की खिल्ली के पात्र बन गए।
चुनाव चिन्ह साइकिल पर फैसला सुरक्षित, घोषणा सोमवार को
निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह 'साइकिल' को आवंटित करने पर अपना फैसला सुरक्षित रखा। उम्मीद है कि वह अपना निर्णय सोमवार को सुनाएगा। समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव की वकील गौरी नौलांकर ने आयोग में सुनवाई के बाद आईएएनएस से कहा, 'आयोग ने अपना फैसला शुक्रवार को सुरक्षित रख लिया। वह पार्टी के चुनाव चिन्ह के बारे में सोमवार को निर्णय सुनाएगा।' उन्होंने कहा, 'आयोग ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।'
कांग्रेस की चौथी सूची में भी सिद्धू का नाम नहीं
कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को आठ नए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए और और दो उम्मीदवार को बदल दिया। लेकिन पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का नाम सूची में नहीं है। सिद्धू ने गुरुवार अपराह्न् कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी और पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल होने को लेकर 30 मिनट चर्चा की थी। कांग्रेस ने शुक्रवार को जारी 10 उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची में अमृतसर (पूर्व) सीट पर कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। सिद्धू इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। इस सीट से उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू विधायक हैं।
दिसम्बर में निर्यात 6 फीसदी बढ़ा
देश के निर्यात में पिछले साल लगातार गिरावट के बाद दिसम्बर में तेजी देखने को मिली। शुक्रवाप को आधिकारिक आंकड़ों से पता चला कि यह साल 2015 के समान महीने की तुलना में 5.72 फीसदी बढ़कर 23.9 अरब डॉलर रहा। साल 2015 के दिसम्बर महीने में 22.59 अरब डॉलर का निर्यात किया गया था। वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक साल 2016 के नवंबर में निर्यात में 2.29 फीसदी तेजी देखने को मिली थी, लेकिन अक्टूबर में इसमें 9.59 फीसदी की गिरावट आई थी।
स्पाइसजेट, बोइंग से खरीदेगी 205 विमान
अपनी क्षमता और सेवाओं में विस्तार के लिए बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने वैश्विक वाणिज्यिक विमान निर्माता बोइंग से 205 विमान खरीदने की योजना बनाई है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एयरलाइन के मुताबिक यह सौदा 22 अरब डॉलर या 1,50,000 करोड़ रुपये का होगा। हालांकि कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया कि एक साथ इतने विमानों की खरीदारी पर उसे बोइंग की तरफ से मूल्य में कोई छूट मिली है या नहीं। क्योंकि आमतौर पर थोक खरीदारी पर सौदा थोड़ा सस्ता पड़ता है।
आयकर विभाग परेशान कर रहा : आप
आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को कहा कि आयकर विभाग उसे परेशान कर रहा है और गोवा तथा पंजाब में चार फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हमारे खिलाफ छापेमारी की योजना बना रहा है। आप के प्रवक्ता तथा कोषाध्यक्ष राघव चड्ढा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि आप के खिलाफ झूठा मुकदमा बनाने के लिए आयकर विभाग पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का भारी दबाव है।
परिवार के लिए लड़ने वाले नहीं कर सकते उप्र का भला : जावड़ेकर
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तंज कसते हुए कहा कि परिवार के लिए लड़ने वाले लोग, वोट का व्यापार करने वाले लोग प्रदेश का भला नहीं कर सकते। प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दर्शक मत बनिए, साथ आइए और परिवर्तन और सुशासन लाइए।
उप्र : सपा का दामन छोड़ अशोक प्रधान भाजपा में शामिल
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) में चल रहे कलह के बीच पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अशोक प्रधान ने सपा से किनारा करते हुए भाजपा का दामन थाम लिया। शुक्रवार को नई दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए उन्होंने उप्र में भाजपा की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा, 'मैं अपने घर लौटा हूं। भाजपा ने ही मुझे पहचान दी है। मैं और मेरे कार्यकर्ता पार्टी के लिए काम कर उत्तरप्रदेश में भाजपा सरकार बनाएंगे।'
इटली में मां ने बेटे को लगाई आग
इटली के पिस्कारा में एक मां ने अपने बेटे को आग के हवाले कर दिया। आग में झुलसे शख्स का पिस्कारा के पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि मां को महिलाओं की जेल के मनोरोग विंग में रखा गया है। ऐसी खबरे हैं कि पीड़ित शख्स बहुत शराब पीता था और वह अपनी मां के ही साथ पिस्कारा में एक अपार्टमेंट में रहता है।
बान दक्षिण कोरिया लौटे, राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के संकेत
संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की-मून ने दक्षिण कोरिया लौटने के बाद संकेत दिया है कि वह आगामी राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार हो सकते हैं। उन्होंने इस मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र महासचिव के तौर पर 10 साल के अपने कार्यो का भी जिक्र किया। कोरिया हेराल्ड के मुताबिक, बान ने एक व्यापारी से भारी रिश्वत लेने के आरोपों से फिर से इनकार किया।
इंचियोन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर गुरुवार को पहुंचने के बाद पूर्व शीर्ष राजनयिक ने संवादाता सम्मेलन में कहा, 'मैंने लोगों की राय जानने का संकल्प लिया है और मेरी यह योजना शुक्रवार से शुरू हो रही है।'
तीनों प्रारूपों में एक ही कप्तान चाहता था : धोनी
हाल ही में एकदिवसीय और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने वाले महेन्द्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को कहा कि उनका मानना है कि कि खेल के तीनों प्रारूपों में एक ही कप्तान होना चाहिए। इसी कारण उन्होंने कप्तानी छोड़ दी। धोनी टेस्ट टीम की कप्तानी पहले ही छोड़ चुके थे। अब उन्होंने एकदिवसीय और टी-20 टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है। इससे विराट कोहली के तीनों प्रारूप का कप्तान होने का रास्ता साफ हो गया। धौनी ने कहा की टीम के लिए हर प्रारूप में अलग-अलग कप्तान होना अच्छा नहीं है। सभी प्रारूप में एक कप्तान रहने से टीम बेहतर होती है। उन्होंने कोहली को कप्तानी सौंपने का यह सही समय बताया।
जोहानसबर्ग टेस्ट : श्रीलंका ने 80 रनों पर गंवाए 4 विकेट
शानदार बल्लेबाजी के बाद धारदार गेंदबाजी के दम पर मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने न्यू वंडर्स स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक मेहमान श्रीलंका के 80 रनों पर ही चार विकेट चटका दिए हैं। खराब रोशनी के कारण दिन का खेल समय से पहले ही समाप्त करने की घोषणा कर दी गई। खेल खत्म होने तक श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 11 और दिनेश चंडीमाल तीन रन बनाकर खेल रहे हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
