आय से अधिक संपत्ति मामले में शशिकला दोषी करार, जाना होगा जेल

शशिकला को चार साल की सजा
अन्नाद्रमुक महासचिव वीके शशिकला आय से अधिक संपत्ति के मामले दोषी पाई गई हैं। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में उन्हें दोषी पाया, बता दें कि इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट से बरी होने के बाद राज्य सरकार ने अपील की थी। शशिकला ने रिसॉर्ट में 120 विधायकों से मुलाकात की, जो करीब एक हफ्ते से यहीं रह रहे हैं। शशिकला ने इनसे कहा कि सब कुछ ठीक दिख रहा है। हम ही आगे सरकार चलाएंगे। दरअसल, तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे जयललिता की लंबे समय तक मित्र रहीं शशिकला का राजनीतिक भविष्य 66 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निर्भर था।
लश्कर कमांडर मुठभेड़ में ढेर
जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं और एक आतंकी के मारे जाने की खबर है। सुरक्षा बलों ने लश्कर कमांडर को मुठभेड में ढेर कर दिया है। फायरिंग के दौरान कई स्थानीय लोगों के घायल होने की भी खबर आ रही है। मुठभेड़ में चार जवानों के घायल होने की भी खबर है। वहीं फायरिंग के दौरान हाजिन इलाके में कई जगह पत्थरबाजी की खबरें भी आई हैं।
शाह का यूपी में 90 सीटें जीतने का दावा षड्यंत्र : मायावती
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के 90 सीटें जीतने के दावे को राजनीतिक षड्यंत्र बताया और कहा है कि 'सच तो यह है कि इस चुनाव में शाह के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही हैं।' उन्होंने कहा कि पहले दो चरणों के बाद शाह का बयान बदल गया। उन्होंने भाजपा का मुकाबला बसपा से नहीं, सपा से होने का नया बयान राजनीतिक षड्यंत्र के तहत दिया है। वह चाहते हैं कि किसी तरह अल्पसंख्यक वोट बंट जाए और भाजपा को फायदा हो जाए। मायावती ने कहा कि असल में बसपा हर चरण में नंबर वन आने वाली है। वहीं भाजपा का मुकाबला सपा और कांग्रेस गठबंधन से दूसरे और तीसरे नंबर पर आने के लिए ही है।
पन्नीरसेल्वम कार्यालय पहुंचे, शशिकला को जीत का भरोसा
तमिलनाडु में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम तथा ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव वी.के.शशिकला के बीच राजनीतिक जंग सोमवार को भी जारी रहा। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों ही गुटों को बहुमत साबित करने के लिए कहा जा सकता है। वी.के.शशिकला ने पार्टी विधायकों के समर्थन का दावा करते हुए सोमवार को कहा कि 'विरोधियों की किसी भी संख्या से निपटने' के लिए उनके पास पर्याप्त बहुमत है। उनकी यह टिप्पणी सर्वोच्च न्यायालय द्वारा उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में फैसला देने एक दिन पहले सामने आई है। यदि न्यायालय द्वारा उन्हें दोषी ठहराया जाता है, तो मुख्यमंत्री बनने के उनके प्रयास को करारा झटका लगेगा।
कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया : मुलायम
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के मन में एक बार फिर प्रधानमंत्री न बन पाने की कसक दिखाई दी। उन्होंने सोवमार को कहा उन्हें 10 वर्ष पहले ही प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला था, लेकिन कुछ लोगों ने नहीं बनने दिया। इटावा की जसवंतनगर विधानसभा में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुलायम ने अपना दर्द बयां किया। मुलायम दूसरी बार सपा प्रत्याशी और अपने भाई शिवपाल सिंह के लिए वोट मांगने पहुंचे थे। उन्होंने कहा, 'आज मैं जो कुछ हूं, जसवंतनगर की बदौलत हूं। 10 साल पहले ही प्रधानमंत्री भी बन जाता, लेकिन कुछ लोगों ने नहीं बनने दिया। खैर कोई बात नहीं, लेकिन मेरी तरह आप लोग शिवपाल को भारी मतों से जिताएं।' मुलायम ने सपा सरकार और मुख्यमंत्री अखिलेश पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार से हर काम के लिए जिद करनी पड़ी और विरोध झेलना पड़ा। व्यापारियों को सुविधाएं दिलाने के लिए अपने ही मंत्रियों का विरोध झेलना पड़ा। मुलायम ने कहा, 'शिवपाल को हटा दिया तो मुख्यमंत्री से जिद करनी पड़ी। दबाव में काम करना पड़ता है, अब क्या कहें अपनी ही सरकार है और अपना ही लड़का है।'
भारतीय कंपनियों के एफडीआई में 57 फीसदी गिरावट
भारतीय कंपनियों द्वारा अन्य देशों में किए जानेवाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में जनवरी में 57.3 फीसदी कमी आई है और यह 1.82 अरब डॉलर रही, जबकि साल 2016 के जनवरी में यह 4.25 अरब डॉलर थी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों से सोमवार को यह जानकारी मिली। दिसंबर 2016 में बाहर जानेवाली एफडीआई 2.45 अरब डॉलर थी। इस साल जनवरी में बाहर किए गए 1.82 अरब डॉलर एफडीआई में 24.64 करोड़ डॉलर का निवेश शेयर में, 48.38 करोड़ डॉलर का निवेश ऋण देने में और 1.09 अरब डॉलर का निवेश गारंटी जारी करने में किया गया। देश के प्रमुख निवेशकों में भारत पेट्रोलियम ने ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर में 72.14 करोड़ डॉलर का निवेश किया।
लोकतंत्र में भाषा आपत्तिजनक नहीं होनी चाहिए : नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां सोमवार को कहा कि लोकतंत्र में 'डिबेट' होता रहता है, लोग अपने-अपने विचार रखते हैं, लेकिन भाषा ऑब्जेक्शनेबल (आपत्तिजनक) नहीं होनी चाहिए। पटना में लोकसंवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) के प्रश्नपत्र लीक मामले पर कहा, 'बीएसएससी मामला हो या इंटर टॉपर्स घोटाला हो, कानून अपना काम करता रहा है और अपराधी सलाखों के पीछे जाते रहे हैं। इस मामले में भी कारवाई हो रही है।' उन्होंने कहा, 'हमारा शुरू से सिद्धांत रहा है कि न किसी को बचाने में विश्वास है न ही फंसाने में, कानून अपना काम करेगा। किसी को भी विशिष्टता प्राप्त नहीं है, कानून की नजर में सब बराबर हैं। पुलिस जांच पर भरोसा करना चाहिए।' बिहार लोक सेवा अयोग (बीपीएससी) एवं अन्य आयोगों द्वारा आयोजित परीक्षाओं को समय पर होने के संबंध में पूछे गए एक सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में सरकार द्वारा समीक्षा की गई है।
नवाचार से घटेगी बिजली की लागत : पीयूष
केंद्रीय विद्युत, कोयला, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा और खान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने विद्युत की लागत कम करने के लिए नवाचारी तरीके तलाशने की कोशिश की जा रही है। गोयल ने सोमवार को एनटीपीसी के अंतर्राष्ट्रीय संचालन और रखरखाव सम्मेलन आईपीएस 2017 'ग्रिड में नवीकरणीय ऊर्जा का एकीकरण - आगे की राह' का उद्घाटन किया। गोयल ने अपने संबोधन में स्थिरता के महत्व और लागत प्रभावी तरीके से दक्षता में सुधार के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने एनटीपीसी के अनुभवों से 'नियर मिस ट्रिप्स' से शिक्षा के साथ - साथ इस सम्मेलन में प्रस्तुत किये जाने वाले पत्रों के उद्धरण वाले ई-संग्रह को भी जारी किया।
क्रेमलिन : पुतिन, ट्रंप की जी-20 समिट में मुलाकात संभव
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जी-20 शिखर सम्मेलन के आसपास जुलाई में मुलाकात कर सकते हैं। क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हम दोनों राष्ट्रपतियों के बीच मुलाकात की तिथि और समय तय करेंगे। सहायक समय निर्धारित करने पर काम कर रहे हैं।'पेस्कोव ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच मुलाकात जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले हो सकती है। जी-20 शिखर सम्मेलन सात-आठ जुलाई को प्रस्तावित है, लेकिन अभी तक कोई खास समझौते नहीं हो पाए हैं।
रूस, अमेरिका आतंक-रोधी सहयोग में स्वाभाविक सहयोगी
रूस और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में स्वाभाविक सहयोगी हैं। रूस के आतंकवाद-रोधी मामलों के उप विदेश मंत्री ने सोमवार को यह बात कही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उप विदेश मंत्री ओलेग सिरोमोलोतोव ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और व्हाइट हाउस में उनके प्रशासन के साथ पश्चिमी देश आतंकवाद का मुकाबला करने के अपने दृष्टिकोण को बदलेंगे।' ओलेग ने कहा, 'पश्चिम को अंत में यह अहसास होना चाहिए कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरे मापदंड या छिपे एजेंडों को बर्दाश्त नहीं किया जाता और जिस देश में आतंकवाद-रोधी अभियान चलाया जा रहा है, उस देश के कानूनी अधिकारियों को अंतर-सरकारी सहयोग में जरूर शामिल करना चाहिए।'
नेपाल-भारत सीमा 72 घंटे के लिए सील
कंचनपुर जिले में नेपाल-भारत सीमा पर स्थित चौकियों को रविवार शाम से 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। यह कदम भारत में हो रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उठाया गया है। हिमालयन टाइम्स के मुताबिक, पश्चिमी चौकियों -गड्डाचौकी और ब्रह्मदेव- को रविवार शाम से बंद कर दिया गया है और दोधरा चंदानी और बेलौरी चौकियों को सोमवार शाम से सील कर दिया जाएगा। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान होने हैं। नेपाल की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के हिस्से में दूसरे चरण के तहत 15 फरवरी को मतदान होने हैं। कंचनपुर के पुलिस उपाधीक्षक नैनसिंह कार्की ने कहा कि बेलदांडी और त्रिभुवन बस्ती में नेपाल-भारत चौकियां मंगलवार शाम से बंद रहेंगी और इन्हें बुधवार शाम पांच बजे के बाद फिर से खोल दिया जाएगा।
पाकिस्तान : तहमीना जांजुआ विदेश सचिव नियुक्ति
पाकिस्तान ने सोमवार को तहमीना जांजुआ को विदेश सचिव नियुक्त किया। तहमीना देश में यह शीर्ष राजनयिक पद संभालने वाली पहली महिला हैं। वह एजाज चौधरी की जगह लेंगी, जिन्हें वाशिंगटन में पाकिस्तान के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है। विदेश विभाग के बयान में कहा गया है कि जांजुआ वर्तमान में जेनेवा संयुक्त राष्ट्र में देश की स्थायी प्रतिनिधि और दूत के रूप में सेवाएं दे रही हैं। वह 2017 के मार्च के पहले सप्ताह में यह पदभार संभाल लेंगी। वह 29वीं विदेश सचिव होंगी।
रूट बने इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान
जो रूट को इंग्लैंड टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि बेन स्टोक्स को टीम का नया उप कप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि चेयरमैन कोलिन ग्रेव्स ने रविवार शाम को बोर्ड के निदेशक एंड्रयू स्ट्रॉस के दिशा-निर्देश के तहत चयनकर्ताओं के सुझाव के बाद इस फैसले पर मुहर लगाई। ईसीबी ने अपने बयान में कहा, 'पिछले सप्ताह कुक द्वारा टीम की कप्तानी छोड़े जाने के बाद स्ट्रॉस ने नए कप्तान के बारे में टीम के प्रमुख सदस्यों और कोचिंग स्टॉफ से सहित मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस के साथ चर्चा की। इसके साथ ही चयनकर्ताओं से चर्चा के बाद अंतिम फैसला सुनाने से पहले इस मामले में तीन खिलाड़ियों की भी राय ली गई।'
कोहली ने गावस्कर को छोड़ा पीछे
बल्ले के जौहर से दुनिया को अपना मुरीद बना चुके भारतीय कप्तान विराट कोहली कप्तानी के मामले में भी हर श्रृंखला में नए रिकार्ड बनाते जा रहे हैं। यहां बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इकलौते टेस्ट मैच में कोहली ने दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ा है। भारत ने इस मैच में बांग्लादेश को 208 रनों से शिकस्त दी। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार 19 टेस्ट मैचों में अपराजित रही है। इससे पहले भारतीय टीम गावस्कर की कप्तानी में 18 टेस्ट मैचों में अजेय रही थी। लगतार अजेय रहने के मामले में भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव तीसरे नंबर पर आते हैं। कपिल की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार 17 टेस्ट मैचों में अपराजित रही थी। एक टीम के तौर पर सबसे ज्यादा मैचों तक अजेय रहने का रिकार्ड वेस्टइंडीज के नाम है। वेस्टइंडीज की टीम 1982 से 1984 तक लगातार 27 टेस्ट मैचों में अपराजित रही थी।
टेस्ट क्रिकेट में हमारे गेंदबाज हमें जीत दिला रहे हैं : कोहली
बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि स्पिन और तेज गेंदबाजों के बीच के तालमेल और विकेट निकालने में इनकी साझेदारी ने भारत को मैच में जीत दिलाई। भारत ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में सोमवार को बांग्लादेश को 208 रनों से शिकस्त देते हुए लगातार छठी श्रृंखला अपने नाम की। मैच के बाद कोहली ने कहा, 'जब आपके पास दो विश्व स्तर के स्पिन गेंदबाज हों तो आप अपने तेज गेंदबाजों को आक्रमण करने को कह सकते हैं। यह ऐसी बात है जो हमारे लिए फायदेमंद रही। स्पिन और तेज गेंदबाजों के बीच की इस साझेदारी से हमें फायदा हुआ। दोनों ने एक-दूसरे का साथ दिया। यह मैच एक बार फिर उमेश (यादव) की असली प्रतिभा को सामने लाने वाला साबित हुआ। भुवी (भुवनेश्वर कुमार) ने पुरानी गेंद से शानदार गेंदबाजी की। इशांत हमेशा से ही पुरानी गेंद से अच्छी गेंदबाजी करते रहे हैं।'
पूर्वी क्षेत्र ने मध्य क्षेत्र को सात विकेट से हराया
ईशान किशन (67) की तूफानी पारी और ईशान जग्गी (नाबाद 51) की अर्धशतकीय पारी के दम पर पूर्वी क्षेत्र ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में मध्य क्षेत्र को सात विकेट से हरा दिया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में पूर्वी क्षेत्र को 20 ओवरों में 152 रनों की जरूरत थी। इस लक्ष्य को उसने तीन विकेट खोकर 17.1 ओवर में हासिल कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्वी क्षेत्र की टीम को किशन और श्रीवत्स गोस्वामी (15) ने सधी हुई शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए टीम के खाते में 41 रन डाले। गोस्वामी रन आउट होकर पवेलियन लौटे। यहां से किशन और जग्गी ने दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़कर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। किशन, महिपाल लोमरुर की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने 36 गेंदे खेली और सात छक्के लगाए। उनकी पारी में सिर्फ एक चौका शामिल था। सौरव तिवारी छह रनों का ही योगदान दे सके।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
