गोरखपुर मामले में सुप्रीम कोर्ट का दखल देने से इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सीएम खुद बनाए हुए हैं गोरखपुर मामले पर नजर
गोरखपुर में अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी के कारण पिछले 1 सप्ताह में करीब 70 बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं। घटना के बाद राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार की हर ओर आलोचना हो रही है। वहीं इस मुद्दे पर राजनीति भी जमकर हो रही है। सीएम योगी ने भी गोरखपुर का दौरा किया, अपनी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वे भावुक भी हुए। योगी सरकार ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रिंसिपल डॉक्टर कफील निलंबित कर दिया है। इस बीच गोरखपुर में हुई बच्चों की मौत के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेने से मना कर दिया है। सोमवार को कोर्ट ने कहा है कि इस मुद्दे पर कोई भी याचिकाकर्ता हाई कोर्ट जा सकता है। कोर्ट ने कहा कि इस घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री खुद नजर बनाए हुए है।
कश्मीर घाटी में शैक्षणिक संस्थान बंद
कश्मीर घाटी में रविवार को दो प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद सोमवार को शैक्षणिक संस्थान बंद रहे। प्रशासन ने यह जानकारी दी। सोमवार के लिए नियत सभी परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। शोपियां, कुलगाम और चदूरा इलाकों में इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी गईं और घाटी व जम्मू के बनिहाल शहर के बीच रेल सेवाएं रद्द कर दी गईं। काकापोरा और शोपियां शहरों में सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष के दौरान पैलेट्स से घायल हुए ओवैस अहमद डार और मोहम्मद सईद बट की मौत हो गई थी। रविवार को शोपियां के अवनीरा गांव में हिजबुल मुजाहिद्दीन के ऑपरेशनल कमांडर यासीन याटू समेत तीन आतंकियों के एक मुठभेड़ में मारे जाने के बाद दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में पत्थरबाज प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पें शुरू हो गई थीं।
सहारा समूह की एंबी वैली की नीलामी होगी
बंबई उच्च न्यायालय ने सुब्रत रॉय के स्वामित्व वाले सहारा समूह को झटका देते हुए सोमवार को महाराष्ट्र में एंबी वैली परियोजना की नीलामी का नोटिस जारी किया है। एंबी वैली परियोजना के आधिकारिक परिसमापक (ऑफिशियल लिक्विडेटर) ने इस नीलामी का आरक्षित मूल्य 37,392 करोड़ रुपये रखा है। इससे तीन दिन पहले ही सर्वोच्च न्यायालय ने सहारा समूह की नीलामी पर रोक लगाने की याचिका को खारिज कर दिया था। बंबई उच्च न्यायालय के ओएल विनोद शर्मा ने सोमवार को मीडिया में नीलामी के नोटिस जारी किए। ओएल के मुताबिक, संपत्तियों को देखते हुए नीलामी प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी, जो दो दिनों तक चलेगी। यह परियोजना 6,761.64 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई है।
शिवराज में जनता से नजरें मिलाने की हिम्मत नहीं : कांग्रेस
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आमजन से सीधे संवाद करने के मकसद से रविवार को रेडियो पर शुरू किए गए 'दिल से' कार्यक्रम पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि शिवराज में अब जनता से सीधे आंखें मिलाने की हिम्मत नहीं रही, इसलिए रेडियो के जरिए बात कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष सिंह ने बयान जारी कर कहा कि अपनी नाकामयाबियों के चलते मुख्यमंत्री शिवराज में अब प्रदेश की जनता से आंख मिलाने की ताकत नहीं है, इसलिए वे अब आकाशवाणी से एकतरफा 'दिल से बात' कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज प्रदेश में अराजकता का माहौल है, मुख्यमंत्री हताश हो चुके हैं। वे खेती को अब लाभ का धंधा नहीं मान रहे हैं, वे रेत के अवैध खनन पर रोक लगाना असंभव बता रहे हैं, भाजपा अध्यक्ष भ्रष्टाचार करने पर अपने ही लोगों को कोस रहे हैं, यह स्थिति बताती है कि एक मुख्यमंत्री के तौर पर वे राज करने में असफल सिद्ध हो गए। सिंह ने कहा कि हमेशा 'संवाद से समाधान' की धारणा को मानने वाले मुख्यमंत्री अब जनता से आंख मिलाकर संवाद करने से कतरा रहे हैं। जब प्रदेश में किसान आंदोलन हुआ तो किसानों से संवाद करने की बजाय मुख्यमंत्री नजरें चुराते रहे, क्योंकि संवाद पर किसान पूछते कि खेती लाभ का धंधा कैसे है, बताएं शिवराज।
हिमाचल में जमीन धंसने से 46 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार को जमीन धंसने की एक त्रासदीपूर्ण घटना में कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में सड़क का 150 मीटर से अधिक हिस्सा धंस गया, कई घर, दो बसें और कुछ अन्य वाहन मलबे में दफन हो गए। सरकार के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया कि दिनभर चले बचाव अभियान में 46 शव बरामद किए गए और पांच घायलों को बचाया गया। प्रवक्ता ने कहा, "हम मानते हैं कि अधिकांश शव बरामद कर लिए गए हैं। रात को बचाव अभियान रोक दिया गया है, क्योंकि वहां जमीन धंसने की और भी घटना की आशंका है। लेकिन सुबह बचाव अभियान फिर से शुरू हो जाएगा।" उन्होंने कहा कि 23 शवों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। एक बाइक सवार का शव भी मलबे से निकाल लिया गया है। जमीन धंसने की यह घटना जोगिंदरनगर तहसील में कोटरोपी गांव के पास मंडी-पठानकोट राजमार्ग पर यहां से 220 किलोमीटर दूर जोगिंदरनगर तहसील में कोट्रोपी गांव के पास रविवार तड़के करीब 12.20 बजे हुई। उस समय हिमाचल सड़क परिवहन निगम की दो बसें राजमार्ग पर स्थित एक कियोस्क पर रुकी हुई थीं।
ओडिशा में स्वाइन फ्लू से 8 लोगों की मौत
ओडिशा में स्वाइन फ्लू के कारण अबतक आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि राज्य में 103 लोग इस बीमारी से ग्रस्त हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि रविवार को 28 नमूनों में से 16 में स्वाइन फ्लू के वायरस की पुष्टि हुई, और इसके साथ ही इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 103 हो गई। अधिकारी ने कहा कि अबतक कुल 342 नमूनों की जांच की गई है। इस बीच राज्य में डेंगू के दो मामले सामने आए हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि स्थिति नियंत्रण में है। स्वास्थ्य सचिव पी.के. महेंद्र ने यहां एक समीक्षा बैठक के बाद आश्वस्त किया कि सरकार राज्य में स्वाइन फ्लू और डेंगू के प्रकोप से निपटने के लिए सभी संभव कदम उठा रही है।
पाक के कब्जे वाले कश्मीर को जीतें : रामदेव
योग गुरु बाबा रामदेव ने रविवार को कहा कि भारत को आक्रमण कर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर फिर से कब्जा कर लेना चाहिए, साथ ही उन्होंने चीनी वस्तुओं का पूरी तरह बहिष्कार करने का आह्वान भी किया। समाचार चैनल इंडिया टीवी के एक कार्यक्रम के दौरान रामदेव ने कहा, "हमारे कितने जवान शहीद हो रहे हैं। वे (पाकिस्तान) हम पर बार-बार हमले कर रहे हैं। इस तरह के सारे हमलों को खत्म करने के लिए एक युद्ध क्यों न किया जाए? हमें हमला कर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को जीतकर फिर से भारत में मिला लेना चाहिए।" उन्होंने कहा, "भारत को बलूचिस्तान की आजादी के आंदोलन का समर्थन करना चाहिए और पाकिस्तान के तीन टुकड़े कर देने चाहिए।" योग गुरु से विशाल कारोबारी बन चुके रामदेव ने खुलासा किया कि उनकी कंपनी जम्मू एवं कश्मीर में 150 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया में है, जिस पर स्थापित कारखाने में जल्द ही कश्मीरी युवाओं को नौकरी दी जाएगी। रामदेव ने चीनी वस्तुओं का पूरी तरह बहिष्कार करने का आह्वान भी किया और कहा कि चीन, पाकिस्तान को आतंकवादी गतिविधियों में मदद करता रहा है।
बिहार में बाढ़ की स्थिति भयावह, सेना, वायुसेना की मदद मांगी
बिहार में बाढ़ की स्थिति लगातार रविवार को भयावह बनी हुई है, और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ से प्रभावित हजारों लोगों के राहत एवं बचाव के लिए सेना और भारतीय वायुसेना की मदद मांगी है। नीतीश कुमार ने यहां आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में कहा, "बिहार में बाढ़ की स्थिति भयावह है। राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है और हमने प्रभावित लोगों को बचाने तथा लोगों के बीच राहत सामग्री बांटने के लिए सेना और वायुसेना के हेलीकॉप्टरों की मदद मांगी है।" मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से अनुरोध किया है कि प्रभावित लोगों के राहत एवं बचाव के लिए केंद्र से हर संभव मदद मुहैया कराएं। उन्होंने कहा, "दोनों ने मदद का आश्वासन दिया है।" राज्य में सीमांचल और कोशी इलाके के लगभग आधा दर्जन जिले पिछले तीन दिनों के दौरान हुई भारी बारिश के कारण बुरी तरह प्रभावित हैं। बिहार में सभी प्रमुख नदियां नेपाल एवं बिहार में अपने जलागम क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के बाद से उफान पर हैं।
सुरक्षा बलों ने हिजबुल कमांडर यासीन इत्तू को मार गिराया
जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को चौबीस घंटे तक चली गोलीबारी में हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर यासीन इत्तू सहित तीन आतंकवादी मारे गए। इसमें दो जवान भी शहीद हुए। इस दौरान दर्जन भर पत्थरबाज भी सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में घायल हुए। सुरक्षा बलों व आतंकवादियों के बीच करीब 24 घंटे गोलीबारी चली। शोपियां जिले के अवनीरा गांव में गोलीबारी के दौरान मारे जाने वालों में हिजबुल का आपरेशनल कमांडर यासीन इत्तू उर्फ महमूद गजनवी भी शामिल था। अन्य दो मारे गए आतंकवादियों की पहचान उमर माजिद और इरफान के तौर पर हुई है। इससे पहले माना जा रहा था कि तीसरा आतंकवादी अदिल मलिक है। इत्तू को यट्टू भी बुला जाता है। वह बडगाम जिले के चडोरा का निवासी था। वह 1997 में आतंकी समूह में शामिल हुआ था और तभी से आतंकी गतिविधियों में शामिल था।
बुर्किना फासो में आतंकवादी हमला, 17 की मौत
बुर्किना फासो की राजधानी में हुए आतंकवादी हमले में 17 लोगों की मौत हो गई जबकि आठ घायल हो गए। बीबीसी ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि रविवार को तीन बंदूकधारियों ने होटल और रेस्तरां के बाहर बैठे ग्राहकों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। यह गोलीबारी औगाडौगू के व्यस्तम क्वामे नक्रूमा एवेन्यू में रात नौ बजे के बाद शुरू हुई। बीबीसी के मुताबिक, इस गोलीबारी का केंद्र होटल ब्राविया और अजीज इस्तांबुल रेस्तरां रहे। रिपोर्ट के मुताबिक, "इस हमले में 17 लोगों की जान चली गई। हालांकि, मृतकों की राष्ट्रीयता का पता नहीं चल पाया है। आठ लोग घायल हुए हैं। एक अस्पताल का कहना है कि हमले में मारा गया एक शख्स तुर्की का नागरिक था।"
नेपाल में बाढ़ से 53 मौतें
नेपाल में मॉनसून की भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ व भूस्खलन में करीब 53 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम एक लाख लोगों को अपना घर-बार छोड़ना पड़ा है। हिमालयी राष्ट्र के कई हिस्सों में राहत व खोज अभियान जारी है। अधिकारियों के अनुसार, बाढ़ से कई बस्तियां प्रभावित हुई हैं। नदियों के खतरे के निशान से ऊपर होने के कारण बहुत से इलाके जलमग्न हो गए हैं। आपदा से ज्यादातर दक्षिणी तराई मैदानी इलाके प्रभावित हुए हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, करीब 40,000 घर बुरी तरह से प्रभावित हैं। नेपाल के गृह मंत्रालय ने कहा कि 49 लोगों की मौत हुई है व 36 लोग लापता है। हालांकि, इंटरनेशनल रेड क्रास ने कहा कि बीते तीन दिनों में तराई इलाके भारत के सीमावर्ती व नेपाल के दूसरे इलाकों में बाढ़ व भूस्खलन से 53 जानें गई हैं। नेपाल बिजली प्राधिकरण के मुताबिक, हजारों एकड़ भूमि पानी से डूब गई है और पूर्वी इलाके में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज, टी-20 मैच के लिए भारतीय टीम घोषित
श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पांच वनडे मैचों की सीरीज और एक टी-20 मैच के लिए रविवार को भारतीय टीम की घोषणा की गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी जानकारी दी। अखिल भारतीय चयन समिति ने टीम का चयन किया। इस सीरीज के लिए टीम में रोहित शर्मा को उप-कप्तान के रूप में शामिल किया गया है। श्रीलंका के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज की शुरूआत 20 अगस्त से होगी। इसका पहला मैच 20 अगस्त को दाम्बुला में, दूसरा मैच 24 और तीसरा मैच 27 के कैंडी में खेला जाएगा। इसके अलावा, 31 और तीन अगस्त को चौथा और पांचवा वनडे मैच कोलंबो में खेला जाएगा। इसके अलावा, भारत और श्रीलंका के बीच केवल एक टी-20 मैच छह सितम्बर को कोलंबो में खेला जाएगा।
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर।
विश्व एथलेटिक्स : मारिया ने जीता ऊंची कूद का सोना
डोपिंग मामलों के कारण तटस्थ झंडे के तहत हिस्सा लेने को मजबूर रूस की ट्रैंक एंड फील्ड एथलीट मारिया लासित्स्केने ने यहां जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की ऊंची कूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मारिया ने इस स्वर्णिम जीत के साथ 2015 विश्व चैम्पियनशिप में इसी स्पर्धा में जीता अपना खिताब बरकरार रखा। मारिया ने शनिवार रात को आयोजित इस स्पर्धा में 2.03 मीटर की कूद लगाते हुए अपना विश्व चैम्पियन का खिताब बचाया। अपनी जीत के बाद उन्होंने कहा कि 1.99 मीटर पर दो बार असफल प्रयासों के बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन में सुधार किया। अपने बयान में मारिया ने कहा, "इस सीजन में स्वर्ण पदक मेरा मुख्य लक्ष्य था। हालांकि, मैं अचानक में अपने प्रदर्शन के स्तर में और भी सुधार करना चाहती थी। मेरे लिए यह चैम्पियनशिप अविश्वसनीय रही। मैंने स्वयं को भावुक नहीं होने दिया।"
कबड्डी लीग : दूसरे हाफ में गुजरात ने पलटी बाजी, जयपुर को हराया
मैच के आखिरी 10 मिनट में दमदार वापसी करते हुए वीवो प्रो-कबड्डी लीग के सीजन-5 में पहली बार खेल रही गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने जयपुर पिकं पैंथर्स को मात दी। आखिरी के 10 मिनट के खेल में गुजरात के हर रेडर और डिफेंडर ने अपना काम बखूबी से करते हुए एरेना ट्रांसस्टेडिया में रविवार को खेले गए इस मैच में जयपुर पर टीम को 27-20 से जीत दिलाई। इस मैच में गुजरात के लिए परवेश बैंसवाल शानदार डिफेंडर के रूप में उभरे हैं। उन्होंने जयपुर के कई रेडरों को अकेले दम पर रेखा को पार करने से रोका। गुजरात ने सबसे अधिक अंक टैकल से हासिल किए। जोन-ए में अब तक खेले गए कुल छह मैचों में से चार में जीत हासिल करने वाली गुजरात सबसे ऊपर है, वहीं जयपुर ने अब तक कुल तीन मैच खेले हैं और वह दो में हार का सामना कर चुकी है। इस खराब प्रदर्शन के कारण जयपुर सूची में सबसे नीचे है। पहले हाफ में गुजरात और जयपुर के बीच का खेल संतुलित नजर आया। दोनों ही टीमों के रेडर और डिफेंडर अपनी पूरी फॉर्म में थे। एक समय पर गुजरात ने 9-6 से बढ़त हासिल की थी, लेकिन जयपुर के लिए नितिन रावल ने रेड से दो अंक हासिल कर इस अंतर को 8-9 से कम कर दिया। अच्छे डिफेंस के बल पर जयपुर ने 9-9 से स्कोर बराबर किया और इस तरह पहले हॉफ के समापन पर दोनों टीमें 10-10 से बराबरी पर रहीं।
एशियन शॉटगन चैम्पियनशिप में मिराज, रश्मि ने जीता स्वर्ण
भारतीय निशानेबाज मिराज अहमद खान और रश्मि राठौर ने रविवार को 7वें एशियन शॉटगन चैम्पियनशिप की स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया। भारतीय जोड़ी ने लियू जियांगची और गाओ जियानमेई की चीनी जोड़ी को 28-27 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। कजाकिस्तान की व्लादिस्लाव मुखामेदियेव और ओल्गा पनारिना की जोड़ी ने कांस्य पदक हासिल किया। इससे पहले मिराज-रश्मि की जोड़ी ने इसी स्पर्धा के टेस्ट चरण में 10 टीमों के बीच पांचवें स्थान के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारतीय जोड़ी ने चीनी जोड़ी के बराबर ही 93 अंक हासिल किए थे, लेकिन रैंकिंग के लिए हुए शूटऑफ में वे 3-4 से पिछड़ गए थे। सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी ने कजाकिस्तान की जोड़ी को 28-27 से मात देकर फाइनल में जगह पक्की की। भारत ने इसके साथ तीन स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक के साथ चैम्पियनशिप का समापन किया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
