तीनों सेनाओं के कमान में दिवाली मनाएंगी रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

रक्षामंत्री 24 और 25 अक्तूबर को फिलीपीन की यात्रा पर होंगी
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अंडमान निकोबार द्वीप में स्थित सामरिक रूप से महत्वपूर्ण तीनों सेनाओं (थल, वायु एवं नौसेना) के कमान में सैन्यकर्मियों के साथ दिवाली मनाएंगी। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि निर्मला 24 और 25 अक्तूबर को फिलीपीन की यात्रा पर होंगी और खासकर समुद्री क्षेत्र में सैन्य सहयोग मजबूत करने के तरीके तलाशने के लिए इस दौरान वहां के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत करेंगी। रक्षा मंत्री के तौर पर यह उनका पहला विदेश दौरा होगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ आज से गुजरात के दो दिनों के दौरे पर
बीजेपी में उभरते हुए नए नेतृत्व के रूप में अपनी पहचान बनाते जा रहे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गुजरात की यात्रा पर रवाना होंगे। गुजरात में अपने दो दिन के प्रवास के दौरान वे गुजरात गौरव यात्रा में भाग लेंगे। योगी हाल ही में केरल में पार्टी की जनसुरक्षा यात्रा में भी शिरकत कर चुके हैं।
मनमोहन को PM बनाना उस समय की बेस्ट च्वाइस: प्रणब
राष्ट्रपति भवन की पारी खत्म होने के बाद पहली बार प्रणब मुखर्जी ने इंडिया टुडे के साथ विशेष साक्षात्कार में तमाम मुद्दों पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने साल 2014 के आम चुनाव में कांग्रेस की करारी से लेकर GST, नोटबंदी पर अपने विचार रखे। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अपने रिश्तों को लेकर भी चर्चा की।
100 करोड़ के चेक बाउंस मामले में माल्या की गिरफ्तारी चाहती है AAI
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने गुरुवार को यहां एक अदालत से चैक बाउंस होने के दो मामलों के सिलसिले में उद्योगपति विजय माल्या को ‘भगोड़ा अपराधी’ घोषित करने का आग्रह किया। एएआई ने किंगफिशर एयरलाइन्स (केएफए) द्वारा लैंडिंग, पार्किंग और टर्मिनल नेविगेशन के लिए जारी 100 करोड़ रुपये के दो चैकों के बाउंस होने के बाद माल्या और केएफए के खिलाफ अदालत का रुख किया था।
विस्थापित सीरियाई लोगों पर आईएस ने किया हमला
सीरिया के उत्तर पूर्व प्रांत हासाकेह में गुरुवार को विस्थापित सीरियाई लोगों को निशाना बनाकर आईएस द्वारा किए गए एक कार बम हमले में कुर्दिश सुरक्षा बलों के जवानों समेत कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। ब्रिटेन आधारित सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि यह हमला एक ऐसे क्षेत्र में किया गया जहां डेर इजोर प्रांत से विस्थापित सीरियाई नागरिक सामान्यत: इकट्ठे होते हैं।
नगालैंड पर हमला कर सकते हैं रोहिंग्या शरणार्थी: खुफिया विभाग
रोहिंग्या शरणार्थियों को सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए नगालैंड पुलिस के खुफिया विभाग ने आगाह किया है कि रोहिंग्या नगालैंड के लोगों पर हमला कर सकते हैं। नगालैंड के खुफिया सूत्रों ने पुष्टि की है कि दीमापुर के इमाम रोहिंग्या विद्रोहियों से संपर्क बना रहे हैं और साथ ही बांग्लादेश से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद इकट्ठा करना भी शुरू किया जा चुका है।
यूनेस्को से बाहर हुआ अमेरिका
अमेरिका ने गुरुवार को यूनेस्को से बाहर होने की घोषणा कर दी। अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र की इस सांस्कृतिक संस्था पर इजरायल विरोधी रूख अपनाने का आरोप लगाया है। पेरिस स्थित यूनेस्को ने 1946 में काम करना शुरू किया था और यह विश्व धरोहर स्थल को नामित करने को लेकर मुख्य रूप से जाना जाता है। यूनेस्को से बाहर होने का अमेरिका का फैसला 31 दिसंबर 2018 से प्रभावी होगा। तब तक अमेरिका यूनेस्को का एक पूर्णकालिक सदस्य बना रहेगा।
पाकिस्तानी सेना ने तालिबान के चंगुल से अमेरिकी परिवार को बचाया
पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि उनके सैनिकों ने अफगानी तालिबान के चंगुल से उत्तर अमरीका के पांच सदस्यों के एक परिवार को छुड़ा लिया है। पाकिस्तानी सेना का कहना है कि अमरीका से मिली एक खबर के बाद अफगानिस्तान सीमा पर एक अभियान के दौरान इस परिवार को मुक्त कराया गया। कनाडा के जोशुआ बोयल और उनकी अमरीकी पत्नी कैटलन कोलमैन को अफगानिस्तान में साल 2012 में अपहरण कर लिया गया था। कैद में उनके तीन बच्चे हुए थे।
टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे लीग को ICC ने दी हरी झंडी
इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने क्रिकेट को और बढ़ावा देने के लिए आज हुई अपनी बैठक में टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे इंटरनैशनल लीग को हरी झंडी दे दी। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन ने आईसीसी की गवर्निंग बॉडी की मीटिंग के बाद इसकी जानकारी दी। पिछले काफी समय से द्विपक्षीय सीरीज को और रोचक बनाने के लिए इन सुझावों पर चर्चा चल रही थी। आज की बैठक के बाद आईसीसी ने इस पर निर्णय ले लिया।
आज T20 फाइनल, सीरीज जीतने को बेताब भारत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच आज हैदराबाद में खेला जाएगा। दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं और आज का मैच सीरीज का फाइनल मैच होगा। लगातार सीरीज जीत का रेकॉर्ड बना रहा भारत इस मैच को जीतकर हर हाल में सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया से 8 विकेट से हारने के बाद कैप्टन कोहली इस मैच में कंगारुओं को अपनी नई रणनीति के जाल में फंसाना चाहेंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
