एक्शन में आया चुनाव आयोग, ईवीएम को हैक करने की दी चुनौती

भविष्य में सभी चुनाव वीवीपैट मशीन से : इलेक्शन कमीशन
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने हालिया विधानसभा चुनावों के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से किसी प्रकार की छेड़छाड़ की संभावना को खारिज करते हुए शुक्रवार को घोषणा की कि भविष्य में होने वाले सभी चुनावों में वोटर-वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा, वहीं आम आदमी पार्टी ने हैकथॉन की मांग की। दिनभर चली सर्वदलीय बैठक के अंत में मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने राजनीतिक पार्टियों को ईवीएम को हैक करने की चुनौती भी दी। जैदी ने कहा, "आयोग ने राजनीतिक दलों के समक्ष कहा है कि भविष्य में जितने भी चुनाव होंगे, उनमें वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा।"
तेजस ने बीवीआर मिसाइल का सफल परीक्षण किया
नई दिल्ली। स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान 'तेजस' ने शुक्रवार को सफलतापूर्वक डर्बी मिसाइल के जरिए लक्ष्य को नष्ट कर हवा से हवा में मार करने वाली अपनी बेयांड विजुअल रेंज (बीवीआर) मिसाइल दागने की क्षमता का प्रदर्शन किया। हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल ने राडार निर्देशित मोड में चांदीपुर के अंतरिम परीक्षण केंद्र (आईटीआर) में एक मैनोयूरेबल एरियल लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाया। आईटीआर के सेंसर ने लक्ष्य और मिसाइल का पता लगाया।
पुणे में एयर इंडिया का विमान रनवे से फिसला
पुणे। एयर इंडिया की दिल्ली-पुणे की उड़ान संख्या एआई-849 यहां शुक्रवार शाम उतरने के बाद रनवे पर फिसल गई। विमान में 152 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने कहा कि एयर इंडिया और हवाईअड्डा प्रशासन ने तत्काल 152 यात्रियों को विमान से उतार लिया और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। यह घटना शाम लगभग 6.30 बजे घटी, और घटना के कारण जाम रनवे को साफ करने के प्रयास जारी हैं, और उम्मीद है कि जल्द ही उस पर उड़ानों का संचालन शुरू हो जाएगा।
भारत, पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार को नियंत्रण रेखा पर भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच भारी गोलीबारी हुई। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया,"पाकिस्तान की सेना ने नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास स्थित हमारी चौकियों पर अंधाधुंध गोलीबारी की।" वे छोटे हथियारों और स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं और मोर्टार दाग रहे हैं। मेहता के मुताबिक, "उन्होंने सुबह 7.15 बजे गोलीबारी शुरू कर दी। हमारी सेना उनके हमले का करारा जवाब दे रही है।"
पाकिस्तान ने भारत विरोधी हमले नहीं रोके तो संबंध बिगड़ेंगे : अमेरिका
वाशिंगटन। अमेरिकी खुफिया एजेंसी के प्रमुख ने भारत के खिलाफ हमले करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की और साथ ही आगाह किया कि अगर 'भारत में कोई बड़ा आतंकवादी हमला' हुआ, तो दोनों देशों के रिश्ते बद्तर होंगे। नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक डैनिएल आर.कोट्स ने गुरुवार को संसद में कहा, "साल 2017 में भारत पर अगर कोई दूसरा बड़ा आतंकवादी हमला हुआ, तो दोनों देशों के संबंध और बद्तर होंगे।" अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरे को लेकर इंटेलिजेंस कम्युनिटी 2017 का आकलन पेश करने के साथ ही कोट्स ने साल 2016 में पठानकोट हमले की जांच में भी प्रगति की मांग की।
IPL : बेकार गई तिवारी की पारी, पुणे की 7 रनों से हार
नई दिल्ली। दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने घर में शानदार हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 52वें मैच में शुक्रवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को रोमांचक मुकाबले में सात रनों से हरा दिया। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए करुण नायर की 64 रनों का पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 168 रन बनाए थे। पुणे की टीम काफी प्रयास के बावजूद 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में उसे 25 रन की जरूरत थी, मनोज तिवारी (60) ने इस ओवर में दो छक्के और एक चौका मार पुणे को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सके। आखिरी गेंद पर पैट कमिंस ने उन्हें बोल्ड किया। उन्होंने 45 गेंदें खेलीं और पांच चौके तथा तीन छक्के लगाए।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
