...तो अखिलेश को साइकिल सौंप देंगे मुलायम

सपा की साइकिल पर चुनाव आयोग आज करेगा फैसला
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सत्ताधारी समाजवादी पार्टी में चुनाव चिन्ह को लेकर घमासान जारी है। इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल ने मुलायम सिंह से अपील की है कि वो साइकिल से दावा वापस ले लें। अब देखना ये होगा कि इस मसले को लेकर शुक्रवार दोपहर चुनाव आयोग में होने वाली पहली सुनवाई में क्या वाकई मुलायम सिंह साइकिल अखिलेश के हवाले कर देंगे। गौरतलब हो कि पिछले दिनों मुलायम के रुख में अखिलेश को लेकर नरमी देखी गई है चाहे उन्हें मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर देने की बात हो या फिर सुलह की।
उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी, पारा शून्य से नीचे
उत्तर भारत में अचानक आए मौसम में बदलाव से ठंड का कहर साफ दिखाई देने लगा है। सभी शहर ठंड की चपेट में है। जम्मू एवं कश्मीर के लेह और लद्दाख इलाके में रात में तापमान शून्य से 17.7 डिग्री नीचे चला गया, जबकि ग्रीष्मकालीन राजधानी जम्मू में तापमान शून्य से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। हिमाचल प्रदेश के मनाली, लाहौल-स्पीति जिले में, हरियाणा के नारनौल में, राजस्थान के चुरु और माउंट आबू में, उत्तराखंड के नैनीताल मसूरी और हरिद्वार में और देश के कुछ अन्य शहरों में तापमान शून्य से नीचे रहा। मौसम विज्ञानियों ने कहा कि लेह शहर में गुरुवार को मौसम की सबसे ठंडी रात रही यहां तापमान शून्य से 17.7 डिग्री सेल्सियस नीचे और कारगिल शहर में शून्य से 15.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि रात में आसमान साफ होने के कारण तापमान में और कमी हो सकती है।
सर्वोच्च न्यायालय का जल्लीकट्टू को अनुमति देने से इनकार
सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध हटाने के अनुरोध के साथ दायर की गई याचिका पर अंतरिम आदेश पारित करने से इनकार कर दिया। जल्लीकट्टू सांड को काबू में करने का खेल है जिसे तमिलनाडु में पोंगल पर्व के दौरान खेला जाता रहा है। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति आर. बानुमथि की खंडपीठ ने कहा कि जल्लीकट्टू पर फैसले का मसौदा तैयार कर लिया गया है, लेकिन इसे शनिवार से पहले सुना पाना संभव नहीं है। अदालत की यह टिप्पणी वकीलों के एक समूह द्वारा फैसला सुनाने के अनुरोध पर आई।
पारंपरिक व भुगतान बैंकों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी : जेटली
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि पेमेंट्स बैंकों की लॉन्चिंग से पारंपरिक बैंकों तथा इन नए बैंकों के बीच प्रतिस्पर्धा की शुरुआत होगी। एयरटेल पेमेंट्स बैंक को लॉन्च करने के मौके पर जेटली ने यहां कहा, 'हमें केवल दूरसंचार कंपनियों के बीच ही नहीं, बल्कि पारंपरिक व भुगतान बैंकों के बीच भी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।' जेटली ने कहा, 'दूरसंचार कंपनियों के पास पहले से ही ग्राहक हैं। बैंकिंग का यह कारोबार उनकी प्रौद्योगिकी के लिए प्रासंगिक है। इन बैंको का होना ऐसी घटना है, जिसके होने का इंतजार था।'
एयरटेल पेमेंट बैंक ने देश भर में काम करना शुरू किया
एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने गुरुवार को पूरे देश में काम करना शुरू कर दिया। पहले दिन 3,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है और इसने बचत खातों पर 7.25 फीसदी ब्याज दर देने की पेशकश की है। भारती इंटरप्राइजेज के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने यहां कहा, 'आज से देश भर में एयरटेल के 250,000 रिटेल स्टोर बैंकिंग केंद्र के रूप में भी काम करेंगे और इन केंद्रों पर ग्राहक अपना बचत खाता खोलने, पैसे जमा करने व निकालने में सक्षम होंगे।' पेमेंट बैंक को यहां केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लॉन्च किया।
निर्वाचन आयोग ने साक्षी महाराज के बयान की निंदा की
निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को भाजपा सांसद साक्षी महाराज के उस विवादास्पद बयान की निंदा की, जिसमें उन्होंने भारत की तेजी से बढ़ रही जनसंख्या के लिए 'मुसलमानों' को दोषी ठहराया था। आयोग ने कहा कि भाजपा सांसद ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है और उत्तर प्रदेश के सांसद की इस दलील को खारिज कर दिया कि उन्होंने बयान सार्वजनिक या चुनावी सभा में नहीं दिया, इसलिए यह चुनाव आचार संहिता के दायरे में नहीं आता है।
पारंपरिक व भुगतान बैंकों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी : जेटली
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि पेमेंट्स बैंकों की लॉन्चिंग से पारंपरिक बैंकों तथा इन नए बैंकों के बीच प्रतिस्पर्धा की शुरुआत होगी। एयरटेल पेमेंट्स बैंक को लॉन्च करने के मौके पर जेटली ने यहां कहा, 'हमें केवल दूरसंचार कंपनियों के बीच ही नहीं, बल्कि पारंपरिक व भुगतान बैंकों के बीच भी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।' जेटली ने कहा, 'दूरसंचार कंपनियों के पास पहले से ही ग्राहक हैं। बैंकों का यह कारोबार उनकी प्रौद्योगिकी के लिए प्रासंगिक है। इन बैंकों का होना ऐसी घटना है, जिसके होने का इंतजार था।'
एन. चंद्रशेखरन होंगे टाटा संस के नए चेयरमैन
टाटा समूह की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक नटराजन चंद्रशेखरन (53) को गुरुवार को टाटा संस का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया। 103 अरब डॉलर के वैश्विक साम्राज्य वाले टाटा समूह के 148 साल के इतिहास में पहली बार प्रमुख पद पर किसी गैरपारसी को नियुक्त किया गया है।
पंजाब के लिए कांग्रेस की तीसरी सूची में कुछ पूर्व अकाली नेता भी
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को 23 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। इस सूची में अकाली दल के कुछ पूर्व नेताओं के भी नाम हैं। हालांकि, क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू के पार्टी में शामिल होने को लेकर रहस्य बरकरार है। कांग्रेस ने तीसरी सूची में अमृतसर (पूर्व) के लिए उम्मीदवार का नाम नहीं घोषित किया है। इसी सीट से नवजोत कौर सिद्धू की जगह उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू के चुनाव लड़ने की संभावना है।
ट्रंप ने रूस संबंधी विवाद को 'नाजी' रणनीति करार दिया
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के बीच तनाव गहराता जा रहा है। ट्रंप ने उस संदेहास्पद डोजियर को तैयार करने व उसे लीक करने की घटना को 'नाजी' रणनीति करार देते हुए निंदा की है, जिसके मुताबिक उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए रूस के पास दस्तावेज हैं। बुधवार को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के पहले संवाददाता सम्मेलन के दौरान 'निराधार दस्तावेजों' के लीक होने का मुद्दा छाया रहा। इन दस्तावेजों को ब्रिटेन के एक पूर्व खुफिया एजेंट ने तैयार किया है और इसके सार को अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने ट्रंप तथा राष्ट्रपति बराक ओबामा दोनों से साझा किया है।
नेपाल-भारत प्रतिबंधित भारतीय मुद्रा संकट का समाधान करेंगे
हजारों नेपाली प्रवासी कामगार आठ नवंबर के नोटबंदी को लेकर जिस संकट की स्थिति का सामना कर रहे हैं उसके समाधान के लिए नेपाल और भारत तैयार हैं। नेपाल राष्ट्र बैंक (एनआरबी) के डिप्टी गवर्नर चिंतामणि सिवाकोटी भारतीय अधिकारियों से बातचीत के लिए नई दिल्ली में हैं। पिछले हफ्ते भारतीय वित्त मंत्री ने नेपाल के प्रशासन से इस मुद्दे पर चर्चा के लिए नई दिल्ली प्रतिनिधि भेजने को लेकर प्रस्तावित तिथि भेजने को कहा था ताकि प्रतिबंधित भारतीय नोटों का नए नोट से बदलने के तरीके पर विचार किया जा सके।
भ्रष्टाचार के दो मामलों में खालिद जिया अदालत में पेश
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख खालिदा जिया भ्रष्टाचार के दो मामलों में गुरुवार को अदालत के समक्ष पेश हुईं। उन पर लगभग पांच करोड़ टका (लगभग 600,000 डॉलर) के गबन का आरोप है। वेबसाइट बीडीन्यूज24 की रिपोर्ट के मुताबिक, खालिद जिया अपने जिया चैरिटेबेल ट्रस्ट मामले में अपना बचाव बयान जारी रखेंगी। जिया अनाथालय ट्रस्ट मामले में जांच अधिकारी ताजा गवाही देने के लिए तैयार हैं। भ्रष्टाचार रोधी आयोग (एसीसी) द्वारा दायर किए गए दो मामलों की सुनवाई ढाका की तीसरी विशेष न्यायाधीश अदालत में की गई।
अभ्यास मैच : रहाणे की कप्तानी पारी से जीता इंडिया-ए
कप्तान अजिंक्य रहाणे (90), शेल्डन जैक्सन (59) और ऋषभ पंत (59) की शानदार पारियों की मदद से इंडिया-ए ने गुरुवार को दूसरे अभ्यास मैच में इंग्लैंड को छह विकेट से हरा दिया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड पूरे ओवर नहीं खेल सकी और 48.5 ओवरों में ही पवेलियन लौट गई, लेकिन जॉनी बेयरस्टो (64) और एलेक्स हेल्स (51) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से मेहमान 282 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा करने में जरूर सफल रहे।
पीबीएल : दिल्ली को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा हैदराबाद
हैदराबाद हंटर्स ने गुरुवार को प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के दूसरे संस्करण के अपने अंतिम लीग मुकाबले में मेजबान दिल्ली एसर्स को 5-2 से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। मौजूदा ओलम्पिक चैम्पियन स्पेन की कैरोलिना मारिन के नेतृत्व में हैदराबाद टीम इस मैच से पहले छह टीमों की तालिका में नौ अंकों के साथ पांचवें स्थान पर थी। इस जीत के बाद उसके 14 अंक हो गए हैं। ज्वाला गुट्टा की दिल्ली का पीबीएल-2 में सफर यहीं समाप्त हो गया। उसे इस संस्करण में कुल छह अंक ही मिले।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
