आज से पेट्रोल, डीजल के लिए डिजिटल पेमेंट पर छूट लागू

असम में 1.5 करोड़ रुपये के नए नोट बरामद
असम पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने गुवाहाटी में एक व्यवसायी के घर से 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 और 500 रुपये के नए नोट बरामद किए हैं। सीआईडी अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि देर सोमवार हरजीत सिंह बेदी के घर में छापेमारी कर यह रकम बरामद की गई। अधिकारी ने कहा, 'हमें बेदी के घर में बड़ी मात्रा में काला धन छिपाए जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद हमने बेलतोला इलाके में स्थित उनके घर में छापा मारा।' अधिकारी ने कहा, 'रकम बेदी के घर के बाथरूम में बने एक गुप्त लॉकर में छिपाई गई थी'।
राष्ट्रगान का अपमान, 6 लोग हिरासत में
केरल में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफके) के दौरान एक फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले राष्ट्रगान के सम्मान में खड़ा न होने को लेकर छह लोगों को पुलिस ने सोमवार को हिरासत में लिया, जिनमें एक महिला भी शामिल है। आईएफएफके के आयोजकों ने यह स्पष्ट किया है कि आईएफएफके के 21वें संस्करण के दौरान उनके द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। फिल्म फेस्टिवल यहां शुक्रवार रात शुरू हुआ और सभी प्रतिनिधि को खड़े हुए।
'एक्सिस बैंक का लाइसेंस खत्म करने की कार्रवाई नहीं'
भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को स्पष्ट किया कि वह एक्सिस बैंक का लाइसेंस खत्म करने की कार्रवाई नहीं कर रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में नोटंबदी के बाद बैंक के कुछ अधिकारियों के अवैध गतिविधियों में पकड़े जाने के बाद बैंक का लाइसेंस खत्म करने की बात कही गई थी। केंद्रीय बैंक ने एक बयान जारी कर कहा, "आरबीआई ने एक्सिस बैंक की शाखाओं में कुछ गंभीर अनियमितताओं के मद्देनजर इसका बैंकिंग लाइसेंस खत्म करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है।"
भारत-इंडोनेशिया समुद्री मार्ग सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत और इंडोनेशिया समुद्री रास्ते की सुरक्षा और बचाव सुनिश्चित करने पर सहमत हैं जबकि रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग को प्राथमिकता दे रहे हैं। भारत दौरे पर आए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ आज मेरी विस्तृत बातचीत हमारे सहयोग के पूरे में क्षेत्र पर केंद्रित था। दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बातचीत के बाद दोनों नेताओं की यह बातचीत हुई।
पेट्रोल, डीजल के लिए डिजिटल पेमेंट करने पर छूट लागू
आज से से सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के पेट्रोल पंप से पेट्रोल, डीजल खरीदने के बाद डिजिटल तरीके से उसका भुगतान करने पर 0.75 प्रतिशत की छूट मिलने लगी है। पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने कहा कि 0.75 प्रतिशत की रियायत सोमवार मध्यरात्रि से मिलनी शुरू हो गई। आपको बता दें, सरकार ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिये क्रेडिट, डेबिट, ई-वालेट और मोबाइल वॉलेट से पेट्रोल, डीजल खरीदने पर 0.75 प्रतिशत की रियायत देने की घोषणा की है। इससे दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल पर 49 पैसे और डीजल पर 41 पैसे लीटर की छूट मिलेगी। दिल्ली में इस समय पेट्रोल का दाम 66.10 रपये लीटर और डीजल का 54.57 रपये लीटर है।
नीस आतंकवादी हमले के संबंध में 11 गिरफ्तार
फ्रांस पुलिस ने सोमवार को नीस हमले में संलिप्तता के मामले में 11 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। नीस में जुलाई को हुए आतंकवादी हमले में 86 लोगों की मौत हो गई थी।
रेडियो चैनल फ्रांस इन्फो के हवाले से बताया कि आतंकवाद रोधी इकाई ने नीस से 10 और नान्टेस से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया। इन संदिग्धों के नीस हमलावर मोहम्मद लाहूवेज से संबंध बताए जा रहे हैं।
'पाकिस्तान को बांटने के मंसूबे में सफल नहीं होगा भारत'
पाकिस्तान के गृह मंत्री ने सोमवार को कहा कि भारत का हमारे देश को बांटने का मंसूबा सफल नहीं होगा। यह बयान भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह की उस चेतावनी के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि पड़ोसी देश की छद्म युद्ध नीति उसे 10 टुकड़ों में बांट देगी। पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने एक बयान में कहा कि 'कुलभूषण यादव की बलूचिस्तान से गिरफ्तारी भारत द्वारा पाकिस्तान के मामलों में हस्तक्षेप का स्पष्ट सबूत है।' यादव को पाकिस्तान ने भारत का कथित जासूस बताया है।
भारत की यह जीत हालिया दौर में सबसे शानदार : कोहली
इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर भारत ने पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस श्रृंखला जीत को हालिया दौर में भारत की सबसे शानदार जीत बताया है। भारत ने इस मैच में पारी और 36 रनों से जीत दर्ज करते हुए श्रृंखला अपने नाम की। भारत की यह लगातार पांचवीं श्रृंखला जीत है। इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 2008 के बाद यह पहली श्रृंखला जीत है। भारत को चौथा टेस्ट मैच जीतने के लिए अंतिम दिन चार विकेट की जरूरत थी और रविचन्द्रन अश्विन ने चारों विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई।
अश्विन-एंडरसन विवाद निराशाजनक : कुक
चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन सोमवार को भारतीय स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच हुए विवाद को इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने निराशाजनक बताया है। भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड को पारी और 36 रनों से मात देते हुए पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है। पांचवें दिन सोमवार को इंग्लैंड के लिए आखिरी बल्लेबाज के तौर बल्लेबाजी करने आए एंडरसन के साथ अश्विन भी पिच तक उनके साथ ही आए। दोनों के बीच कुछ छींटाकशी हुई।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
