अवैध रूप से रह रहे विदेशियों को दिखाएं प्रदेश से बाहर का रास्ता

अकेले लखनऊ में 90 हजार बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे हैं
रोहिंग्या मुसलमानों को शरण दी जाए या नहीं इसको लेकर देश में चल रही बहस के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ सख्त रुख दिखाया है। सीएम ने सभी जोन के एडीजी-आईजी के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में आला अफसरों को निर्देश दिए कि जिलों में सर्वे कराकर अवैध रूप से रह रहे विदेशियों खासकर बांग्लादेशियों को प्रदेश से बाहर खदेड़ा जाए।
18 साल से कम उम्र की पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाना रेप
सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है कि 18 साल से कम उम्र की पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाना रेप हो सकता है। इस फैसले को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े संगठन यूनिफॉर्म सिविल कोड की दिशा में एक बड़ा कदम मान रहे हैं। संघ से जुड़े संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि तीन तलाक पर कोर्ट के फैसले के बाद यह फैसला देश के सभी नागरिकों के लिए एक जैसा कानून बनाने की दिशा में अहम कदम है।
भारत तीन लाख युवाओं को ट्रेनिंग के लिए जापान भेजेगा
भारत पहले से काम कर रहे तीन लाख (On Job) युवाओं को तीन से पांच साल के प्रशिक्षण के लिए जापान भेजेगा। केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज कहा कि सरकार के कौशल विकास कार्यक्रम के तहत इन युवाओं को जापान भेजा जाएगा। भारतीय तकनीकी इंटर्न के कौशल प्रशिक्षण की लागत का बोझ जापान वहन करेगा। प्रधान ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और जापान के बीच तकनीकी इंटर्न प्रशिक्षण कार्यक्रम (टीआईटीपी) के लिए सहयोग के समझौते (एमओसी) पर दस्तखत को मंजूरी दे दी है।
अनुपम खेर बने FTII के नए चेयरमैन
बॉलिवुड ऐक्टर अनुपम खेर को फिल्म ऐंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वह गजेंद्र चौहान की जगह यह पद संभालेंगे। चौहान की नियुक्ति काफी विवादित रही थी। हालांकि उन्होंने अनुपम खेर को चेयरमैन बनाए जाने पर खुशी जताई है। 500 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके अनुपम खेर कई विदेशी फिल्मों में भी अपनी दमदार भूमिका से वाहवाही लूट चुके हैं।
भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है पाक: बाजवा
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान ने भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंधों को लेकर 'सच्ची इच्छा' दिखाई है लेकिन इसके लिए दूसरी तरफ से भी पहल की जरूरत है। उन्होंने कराची में 'इंटरप्ले ऑफ इकोनॉमी एंड सिक्युरिटी' विषय पर एक परिचर्चा में बोलते हुए यह भी कहा कि पाकिस्तान को राष्ट्रीय कार्य योजना पर आगे बढ़ने के लिए एक व्यापक प्रयास की और उन कमजोरियों से पार पाने की जरूरत है जो खतरे का रूप ले सकती हैं।
इराक में आत्मघाती हमले में 11 की मौत
इराक में अनबार प्रांत के पश्चिमी शहर हीत स्थित एक कैफे में एक आत्मघाती हमले में 11 लोगों की मौत हो गई। इराकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। शहर के सुरक्षा ब्यूरो ने बताया कि कैफे में आज आत्मघाती हमलावर द्वारा विस्फोटक से खुद को उड़ाने पर हुए धमाके में 15 अन्य लोग घायल हुए हैं। सभी पीड़ित आम नागरिक हैं। उन्होंने बताया कि आपात सेवाएं और सुरक्षा बल मौके पर मौजूद हैं। इराकी सुरक्षा बल रेगिस्तान प्रांत अनबार के पश्चिमी हिस्से में इस्लामिक स्टेट उग्रवादियों से लड़ रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप के तीसरे ट्रैवल बैन को चुनौती देगा वाशिंगटन
अमेरिका में वाशिंगटन के अटॉर्नी जनरल बॉब फर्ग्यूसन ने संघीय न्यायाधीश से अनुरोध किया है कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यात्रा प्रतिबंधों के खिलाफ राज्य के मुकदमे पर लगाये गए स्थगन को हटा लें। कल दायर की गई अर्जी में कहा गया कि स्थगन हटाने से इस महीने के अंत में लागू हाने वाले प्रतिबंध के तीसरे और ताजा संस्करण को चुनौती देने की अनुमति मिलेगी।
वियतनाम में बाढ़ और भूस्खलन से 37 लोगों की मौत
उत्तरी और मध्य वियतनाम में बाढ़ और भूस्खलन की वजह से 37 लोगों की मौत हो गई। इस भीषण त्रासदी में 40 लोग लापता हैं लेकिन अभी तक किसी का कोई सुराग नहीं मिला है। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक बाढ़ की वजह से हा तिन्ह और नाहे अन प्रांत ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इस प्राकृतिक आपदा से 1000 से ज्यादा घर तबाह हो चुके हैं और 6 प्रांत पूरी तरह प्रभावित हुए हैं।
एक नवंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे आशीष नेहरा
टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। नेहरा न्यूजीलैंड के खिलाफ एक नवंबर को अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर होने वाले पहले टी-20 क्रिकेट के बाद अपने 18 साल के क्रिकेटिंग करियर को अलविदा कह देंगे। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नेहरा ने मुख्य कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली को अपने इस फैसले के बारे में बता दिया है। आईसीसी 2018 में वर्ल्ड टी20 का आयोजन नहीं करेगा और ऐसे में नेहरा ने टीम प्रबंधन से कह दिया है कि यह उचित होगा कि अच्छा प्रदर्शन कर रहे जूनियर खिलाड़ियों को मौके मिलें।
मकाऊ को 4-1 से हराकर भारत एशियन कप के लिए क्वालीफाई
भारतीय सीनियर फुटबॉल टीम ने बुधवार को बेंगलुरु में एकतरफा मुकाबले में मकाऊ को 4-1 से शिकस्त देकर 2019 में यूएई में होने वाले एएफसी एशियन कप के लिए क्वालीफाई कर लिया। 2011 के बाद पहली और कुल चौथी बार भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अपनी जगह सुनिश्चित की। भारतीय टीम 1964 में उपविजेता रही थी जोकि इस टूर्नामेंट में उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
