LoC पर PAK ने फिर तोड़ा सीजफायर

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी फायरिंग
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान लगातार लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर सीजफायर वॉयलेशन कर रहा है। सोमवार सुबह कृष्णा घाटी सेक्टर में पाक रेंजर्स ने फायरिंग की। भारतीय सेना इसका माकूल जवाब दे रही है। बीते कुछ दिनों में आर्मी ने कश्मीर में 4 दिन में 14 घुसपैठियों को मार गिराया। शनिवार को पाक आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने मुजफ्फराबाद सेक्टर में LoC का दौरा किया था। बता दें कि पाकिस्तान फायरिंग की आड़ लेकर घुसपैठियों को कश्मीर में दाखिल कराता आया है।
श्रीनगर में ग्रेनेड हमला, 4 घायल
श्रीनगर में रविवार शाम को आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड फेंके जाने से चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों ने श्रीनगर में रात लगभग 10.30 बजे सराफ कदल में सुरक्षाबलों के बंकर पर ग्रेनेड फेंका। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, "इस विस्फोट में सीआरपीएफ के उपनिरीक्षक और तीन पुलिस कांस्टेबल सहित चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।" उन्होंने बताया, "घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
66 वस्तुओं पर जीएसटी घटाई गई
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की यहां रविवार को हुई 16वीं बैठक में 133 वस्तुओं में से उन 66 पर जीएसटी दरें घटा दी गईं, जिनके लिए अप्रत्यक्ष कर संचरना के चार स्लैब में मूल रूप से निर्धारित ढाचे में बदलाव के लिए सिफारिशें प्राप्त हुई थीं। उद्योग जगत ने जीएसटी परिषद के नवीनतम फैसले का स्वागत किया, क्योंकि यह खास तौर से सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमों के लिए फायदेमंद है। इस महीने की शुरुआत में परिषद की 15वीं बैठक में श्रीनगर में 1,211 वस्तुओं पर फैसला किया गया था। इसके बाद सोना व बीड़ी सहित छह बाकी बची वस्तुओं पर फैसला लेने के लिए इसे आयोजित किया गया था।
गोवा पंचायत चुनाव में 80.33 फीसदी मतदान
गोवा में रविवार को हुए पंचायत चुनाव में कुल 80.33 फीसदी मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन आयुक्त आर.के.श्रीवास्तव ने रविवार देर रात अंतिम मतदान प्रतिशत जारी किया। राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर रविवार रात आठ बजे मतदान समाप्त हो गया था। श्रीवास्तव ने संवाददाताओं को बताया, "कुल मिलाकर, मतदान शांतिपूर्ण रहा। आचार संहिता उल्लंघन की कोई शिकायत नहीं आई।" राज्य की 186 पंचायंतों के लिए कुल 7.49 लाख मतदाता मतदान करने के योग्य थे। श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तरी गोवा जिले में 83.16 फीसदी जबकि दक्षिण गोवा जिले में 77.86 फीसदी मतदान हुआ।
म्यांमार के दुर्घटनाग्रस्त सैन्य विमान से 26 और शव मिले
म्यांमार के दुर्घटनाग्रस्त सैन्य विमान से रविवार को 26 और शव बरामद किए गए, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इन शवों में 26 पुरूष और 23 महिलाएं एवं नौ बच्चे हैं। एक शव की पहचान नहीं हो सकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से तीन सैन्य अधिकारी और दो जवान थे। गौरतलब है कि रविवार को मौसम में सुधार की वजह से क्षेत्र में तलाशी अभियान संभव हो सका। तलाशी अभियान के लिए नौसेना के नौ पोत, पांच विमानों और वायुसेना के दो हेलीकॉप्टरों को स्थानीय पोतों के साथ काम पर लगाया गया है। सैन्य विमान के मलबे को फोरेंसिक जांच के लिए सैन्य अस्पताल भेजा गया है।
इंडोनेशिया में भूकंप के झटके
इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर सोमवार सुबह रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अभी तक भूकंप से किसी तरह के जान एवं माल की हानि की कोई खबर नहीं है। भूकंप के झटके सुबह 6.15 बजे महसूस किए गए, इसका केंद्र जावा के सुकाबूमी में समुद्र में 10 किलोमीटर की गहराई में रहा। इंड़ोनेशिया के राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण एजेंसी (बीएनपीबी) ने कहा कि भूकंप के झटके राजधानी जकार्ता में भी महसूस किए गए। इंडोनेशया के मौसम विभाग ने सुनामी की संभावना को खारिज किया है।
चीनी शहर में 1000 लोगों ने योगाभ्यास किया
पूर्वी चीन के झेनजियांग शहर में रविवार को आयोजित एक योग कार्यक्रम में लगभग 1,000 लोगों ने हिस्सा लिया। यह आयोजन शंघाई स्थित भारतीय महावाणिज्यदूतावास ने झेनजियांग म्युनिसिपल पीपुल्स गवर्नमेंट के साथ मिलकर आयोजित किया था। जियांगसु प्रांत में स्थित झेनजियांग पूर्वी चीन का तीसरा ऐसा शहर है, जिसने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व योगाभ्यास का एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "पूरे झेनजियांग से लगभग 1,000 योग प्रेमियों ने योग समारोह में हिस्सा लिया, जिसमें जियांगसु विश्वविद्यालय के कई भारतीय विद्यार्थी भी शामिल थे।"
चैम्पियंस ट्रॉफी : धवन, कोहली की धमक से सेमीफाइनल में भारत
गेंदबाजों के बाद शिखर धवन (78) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 76) के बल्ले की धमक से भारत ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका को आठ विकट से मात देते हुए आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को 191 रनों पर ढेर कर दिया। इस लक्ष्य को भारत ने 38 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आठ ओवरों में महज 28 रन देकर दो विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच पर दक्षिण अफ्रीका और भारत का सेमीफाइनल का भविष्य निर्भर था, जिसमें भारत ने बाजी मारी। सेमीफाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत का पहला विकेट 23 के कुल स्कोर पर रोहित शर्मा (12) के रूप में गिरा। उन्हें मोर्ने मोर्कल ने विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच कराया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
