कांग्रेस की वापसी से ही आएंगे अच्छे दिन : राहुल

देश में 'भय का माहौल': राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और कहा कि जिस अच्छे दिन का वादा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने किया था, वह 2019 में कांग्रेस की सत्ता में वापसी के बाद ही आएगा। राहुल ने भाजपा पर देश में 'भय का माहौल' बनाने का आरोप भी लगाया। राहुल ने नई दिल्ली में पार्टी के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी को 'भारतीय राजनीतिक इतिहास का ऐसा पहला प्रधानमंत्री कहा जिनका विश्व स्तर पर उपहास उड़ाया जा रहा है' और उन पर देश के संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप भी लगाया।
मोदी सरकार ने विमान दुर्घटना में मेरी हत्या की साजिश रची : ममता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना एक तरह से लंकापति रावण से करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि अगर उन्होंने नोटबंदी का कोई और प्रयास किया तो लोग उन पर 'प्रतिबंध' लगा देंगे। नोटबंदी के विरोध में यहां भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के कार्यालय के बाहर आयोजित धरने के दौरान ममता ने विपक्ष की आवाज दबाने के लिए मोदी पर एक आतंकी अभियान चलाने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोदी का विरोध करने पर उन्हें विमान दुर्घटना में खत्म करने की साजिश रची गई।
शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत
बीते पांच दिनों में पहाड़ी राज्यों में हुई बर्फबारी के बाद बर्फीली हवाओं के चलने से मैदानी भागों में ज्यादातर जगहों पर तापमान में कमी आई है। उत्तर भारत के इलाकों में बुधवार को शीतलहर का असर तेज हो गया। जम्मू एवं कश्मीर में भी शीतलहर का तेज असर जारी है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस नीचे और अधिकतम तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया गया।
दिल्ली के साथ कई शहरों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर : रिपोर्ट
देश में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। प्रदूषण के मामले में दिल्ली 268 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर के साथ शीर्ष पर है। इसके बाद अन्य शहरों में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, इलाहाबाद, बरेली, कानपुर तथा हरियाणा के फरीदाबाद वहीं झारखंड के झरिया, रांची, कुसेंदा, बस्टाकोला और बिहार के पटना का नंबर आता है। ग्रीनपीस इंडिया द्वारा ऑनलाइन रिपोर्ट और सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत देश भर के विभिन्न राज्यों के प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई वायु प्रदूषण की मौजूदा स्थिति पर बनी रिपोर्ट बेहद भयावह है।
जवानों के भोजन की गुणवत्ता पर आहार विशेषज्ञ नजर रखेंगे : रिजिजू
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को कहा कि देश की सीमा के पास स्थित सभी चौकियों पर तैनात सुरक्षा बलों के जवानों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता पता करने के लिए सरकार ने आहार विशेषज्ञों की टीमें भेजी हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री का आश्वासन सोशल मीडिया में वायरल हुए एक जवान के उस वीडियो के संदर्भ में आया जिसमें सीमा पर तैनात जवानों को खराब भोजन परोसे जाने का अरोप लगाया गया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री पर जूता फेंका
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर बुधवार को लांबी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति ने जूता फेंक दिया। यह उनके चश्मे से टकराया। यह घटना चंडीगढ़ से करीब 250 किमी दूर रत्ताखेरा गांव में हुई, जब 89 वर्षीय मुख्यमंत्री अपने निर्वाचन क्षेत्र लांबी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
अब किताब में पढ़ सकेंगे प्रधानमंत्री के 'मन की बात'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात अब लोगों को एक किताब की शक्ल में पढ़ने के लिए मिल सकती है, क्योंकि लेखक राजीव गुप्ता ने प्रधानमंत्री के सभी भाषणों को 'प्रधानमंत्री के मन की बात' नामक एक पुस्तक में संग्रहित किया है। बुधवार को यहां विश्व पुस्तक मेले में गुप्ता की पुस्तक का विमोचन केंद्रीय जनजाति विकास मंत्री जुआल ओरम, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी, सांसद लल्लू सिंह तथा अन्य लोगों ने मिलकर किया। इस पुस्तक को साहित्य संचय द्वारा प्रकाशित किया गया है।
राष्ट्रपति चुनाव के दौरान हैकिंग में रूस का हाथ : ट्रंप
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि उन्हें लगता है कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान साइबर हमलों की साजिश में रूस का हाथ था। ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद न्यूयॉर्क में अपने प्रथम संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि जहां तक हैकिंग की बात है तो मुझे लगता है कि इसमें रूस का हाथ था।
ओबामा का अमेरिकियों से लोकतंत्र के लिए प्रतिबद्ध रहने का आग्रह
अमेरिका के निर्वतमान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने राष्ट्रपति पद की समाप्ति आशा और उम्मीद के उसी संदेश के साथ की, जिसके साथ वह आठ साल पहले व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर आए थे। ओबामा ने मंगलवार को अपने विदाई भाषण में अमेरिकियों से लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध रहने और बदलाव के लिए लगातार आशावादी बने रहने का आग्रह किया।
सोचा नहीं था कि तीनों प्रारूप में कप्तानी करूंगा : कोहली
भारत की सीमित ओवरों की टीम के नए कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह तीनों प्रारूप में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। महेंद्र सिंह धौनी के एकदिवसीय और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद कोहली को टीम का कप्तान चुना गया है। कोहली ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह दिन मेरी जिंदगी में आएगा। जब मैं टीम में आया तो मेरी कोशिश हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने, ज्यादा से ज्यादा मौके पाने और टीम की जीत में योगदान देने की रही।"
पीबीएल : सायना के बगैर अवध सिंधु की चेन्नई से हारा
रियो ओलम्पिक में भारत को रजत पदक दिलाने वाली स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु की टीम चेन्नई स्मैशर्स ने सायना नेहवाल की अवध वॉरियर्स को प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के दूसरे संस्करण में बुधवार को 4-3 से मात दे दी। लंदन ओलम्पिक-2012 में कांस्य पदक जीतने वाली सायना हालांकि इस मुकाबले में कोर्ट पर नहीं उतरीं।
वॉरियर्स ने विजयी शुरुआत की और विंसेट वोंग विंग की ने चेन्नई के तानोनसाक सेनसोमबोनसुक को कड़े मुकाबले में 6-11, 11-9, 12-10 से मात दी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
