कांग्रेस तो मिसाइल परीक्षण का भी सबूत मांगेगी : मोदी

'भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी सरकार की लड़ाई जारी रहेगी'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा शनिवार को इंटरसेप्टर मिसाइल के सफल परीक्षण की सराहना की और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी तो इस परीक्षण का भी सबूत मांगेगी। उत्तराखंड में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कारोबारियों से ज्यादा भ्रष्ट राजनेताओं ने देश को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी सरकार की लड़ाई जारी रहेगी। उधर, उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर अपराधियों को शरण देने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री ने कहा, 'आपने सुना होगा कि कुछ देश 5,000 किलोमीटर या 8,000 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों का विकास कर रहे हैं। पिछले महीने आपने सुना होगा कि पाकिस्तान एक मिसाइल का विकास कर रहा है, जो अंडमान द्वीप को तबाह कर सकता है।'
बातचीत बेनतीजा, जाट आंदोलन जारी
हरियाणा के 19 जिलों में जाट आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जाट समुदाय के नेताओं और सरकार के बीच बातचीत शनिवार को बेनतीजा समाप्त हो गई। जबकि विरोध प्रदर्शन का शनिवार को 14वां दिन था। आल इंडिया जाट आरक्षण संघर्ष समिति एआईजेएएसएस के अध्यक्ष, यशपाल मलिक के नेतृत्व में जाट नेताओं ने हरियाणा सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की एक समूह के साथ शनिवार को पानीपत रिफायनरी के अतिथि गृह में बैठक की। बैठक के लिए जाने से पहले जाट नेताओं ने कहा कि वे राज्य सरकार से पूछेंगे कि पूर्व की बैठकों में जिन मांगों को मान लिया गया था और सरकार ने जो वादे किए थे, उन्हें लागू क्यों नहीं किया गया। आंदोलनरत जाट नेताओं और हरियाणा सरकार के बीच बातचीत करने का गतिरोध शुक्रवार को समाप्त हुआ। हरियाणा सरकार ने जाट समुदाय को आरक्षण देने को लेकर बातचीत करने के लिए मुख्य सचिव के नेतृत्व में मंगलवार को पांच सदस्यीय समिति गठित की थी।
तमिलनाडु : पन्नीरसेल्वम के साथ आए पूर्व मंत्री पोन्नैयन
तमिलनाडु में सत्तारूढ़, ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव वी. के. शशिकला को शनिवार को एक और झटका लगा है। पार्टी प्रवक्ता और पूर्व मंत्री सी. पोन्नैयन ने शनिवार को कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम खेमे का दामन थाम लिया। शनिवार को ही इससे पहले राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री के. पांडियाराजन भी पन्नीरसेल्वम गुट से जुड़ गए। पांडियाराजन के साथ पार्टी के दो सांसद - अशोक कुमार और सुंदरम - ने भी पन्नीरसेल्वम का समर्थन कर दिया। शुक्रवार तक पांडियाराजन, पोन्नैयन, अशोक कुमार और सुंदरम शशिकला का समर्थन कर रहे थे। इससे पहले, पार्टी के राज्यसभा सांसद वी. मैत्रेयन भी पन्नीरसेल्वम गुट में शामिल हो गए हैं।
अमर ने मोदी को सराहा, भाजपा में जाने की बात कही
नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अमर सिंह ने कहा कि वह निकट भविष्ट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकते हैं। अमर ने इंडिया टीवी को दिए एक साक्षात्कार में कहा, 'भाजपा में शामिल होने के बारे में मैंने अभी तक फैसला नहीं किया है, लेकिन मैं यह नहीं कह रहा हूं कि भाजपा में शामिल होने की मेरी योजना नहीं है।' उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक प्रचारक हो सकते हैं, लेकिन तथ्य तो यही है कि उन्होंने भारी बहुमत से चुनाव में जीत दर्ज की है।' अमर सिंह ने कहा, 'वह भाजपा के प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि देश के प्रधानमंत्री हैं।'
मप्र : पदयात्रा पर अड़ी एकता परिषद को मनाने में जुटी सरकार
जमीन संबंधी समस्याओं को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी से एकता परिषद के बैनर तले 18 फरवरी से प्रस्तावित पदयात्रा को लेकर सरकार हरकत में आ गई है। मुख्यमंत्री चौहान से लेकर कई मंत्री शनिवार को एकता परिषद के संस्थापक पी.वी. राजगोपाल के साथ बैठक कर उन्हें मनाने की कोशिश करते रहे, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एकता परिषद द्वारा पदयात्रा की घोषणा किए जाने के बाद से सरकार परेशान है। लिहाजा मुद्दे पर चर्चा के लिए राजगोपाल को भोपाल बुलाया गया। मुख्यमंत्री चौहान ने शनिवार सुबह अपने आवास पर राजगोपाल से लंबी बातचीत की। इसके बाद शाम को सरकारी वार्ताकारों के एक समूह ने एकता परिषद के वार्ताकारों के साथ गहन विचार-विमर्श किया। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री चौहान ने राजगोपाल को भरोसा दिलाया है कि वह बेघरों व भूमिहीनों के लिए आगामी विधानसभा सत्र में एक कानून बनाने वाले हैं, जिससे राज्य में कोई भी बेघर नहीं रहेगा और इसके अलावा जो भी अन्य समस्याएं रह जाएंगी, उसका हरसंभव समाधान खोजा जाएगा।
मोदी की जन्मकुंडली हमारे पास : उद्धव ठाकरे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस नेताओं को धमकी देने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकर ने शनिवार को उन्हें चेताते हुए कहा कि उनके पास मोदी की जन्मकुंडली है। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेताओं को धमकी भरे लहजे में कहा था कि उनके पास उनकी पूरी जन्मकुंडली है। ठाकरे ने कहा, 'जो भी व्यक्ति पैदा होता है, उसकी एक 'जन्म पत्रिका' होती है। प्रधानमंत्री को कभी यह नहीं भूलना चाहिए। यहां तक कि हमारे पास भी उनकी जन्मकुंडली है। क्या वे यह भूल गए कि गोधरा सांप्रदायिक दंगे के बाद वह कैसे बच निकले? यह मेरे दिवंगत पिता बाल ठाकरे की वजह से हुआ, जो हमेशा उनके समर्थन में खड़े रहे।'
शपथ ग्रहण में विलंब पार्टी को तोड़ने के लिए : शशिकला
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव वी.के.शशिकला ने शनिवार को आरोप लगाया कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में उनके शपथ ग्रहण में विलंब का मकसद पार्टी को तोड़ना है। यहां एक बीच रिसॉर्ट में उनका समर्थन करने वाले विधायकों के साथ एक बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मुझे लगता है कि विलंब (शपथ ग्रहण में) पार्टी को तोड़ने के मकसद से किया जा रहा है।' उनके मुताबिक, शनिवार तक उन्होंने राज्यपाल सी.विद्यासागर राव के फैसले का इंतजार किया।शशिकला ने कहा, 'कल (रविवार) वह दूसरे तरीके से लड़ाई लड़ेंगी।'
एप आधारित टैक्सी ड्राइवरों की हड़ताल से यात्री परेशान
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई यात्रियों को शुक्रवार को परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि एप आधारित टैक्सी ड्राइवरों ने अपने साझीदारों ओला और उबेर के साथ वित्तीय मुद्दों को लेकर हड़ताल का आह्वान किया है। उबेर के प्रवक्ता ने हालांकि एक बयान में कहा, 'लोगों के एक छोटे से समूह ने दिल्ली के कुछ हिस्सों में सेवा में बाधा पहुंचाई और छिटपुट जगहों से डराने-धमकाने की भी खबर मिली है।' प्रवक्ता ने कहा, 'हम हर किसी को विश्वसनीय सवारी प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, ताकि शहर चलता रहे। हम अधिकारियों से ड्राइवरों और सवारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं।'
व्यापक आर्थिक आंकड़े, कंपनियों के परिणाम बाजार की दिशा तय करेंगे
अगले सप्ताह भारतीय शेयर बाजारों के कारोबार की दिशा व्यापक आर्थिक आंकड़ों के साथ विभिन्न कंपनियों के तिमाही नतीजों की आखिरी खेप तय करेगी। इसके साथ ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) व घरेलू संस्थागत निवेशकों के निवेश, डॉलर के खिलाफ रुपये की चाल, कच्चे तेल की कीमतों पर भी नजर बनी रहेगी। व्यापक आर्थिक आंकड़ों में सरकार सोमवार (13 फरवरी) को बाजार बंद होने के बाद उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के मुद्रास्फीति के मासिक आंकड़े जारी करेगी। साल 2016 के दिसंबर में सीपीआई मुद्रास्फीति 3.41 फीसदी पर रही जो 25 महीनों में सबसे निचले स्तर पर है, जबकि 2016 के नवंबर में 3.63 फीसदी थी। वहीं, सरकार थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के मासिक मुद्रास्फीति के जनवरी के आंकड़े मंगलवार (14 फरवरी) को जारी करेगी। डब्ल्यूपीआई आधारित मुद्रास्फीति साल 2016 के दिसंबर में बढ़कर 3.4 फीसदी हो गई थी, जबकि 2016 के नवंबर में 3.2 फीसदी थी। इससे पहले लगातार तीन महीनों में इसमें गिरावट देखी गई थी।
भारत में 50 साल गुजारने के बाद बीजिंग लौटा चीनी शख्स
सन् 1962 में चीन-भारत युद्ध के बाद रास्ता भटककर भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने वाला चीनी सैनिक वांग भारत में 50 साल गुजारने के बाद शनिवार को बीजिंग पहुंचा, जहां से वह शांक्शी प्रांत स्थित अपने घर जाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने शनिवार दोपहर कहा, 'वांग की तथा उसका परिवार कुछ समय पहले ही बीजिंग पहुंचे हैं।' उन्होंने कहा, 'एमएफए के अधिकारियों तथा शांक्शी प्रांत की सरकार ने उनकी अगवानी की।' स्वरूप ने कहा, 'हमारे दूतावास से सेकंड सेक्रेटरी थेलमा जॉन डेविड तथा सिद्धार्थ मलिक भी उनकी अगवानी करने के लिए वहां मौजूद थे। दोनों मिशनों के अधिकारी भी वांग की तथा उनके परिवार के साथ उनके घर तक की यात्रा कर रहे हैं।'
दक्षिण कोरिया में 3.30 करोड़ मुर्गियों का कत्ल
दक्षिण कोरिया में बर्ड फ्लू के भयानक प्रकोप के बाद 3.30 करोड़ मुर्गियों का कत्ल किया जा चुका है। बर्ड फ्लू का पहला मामला पिछले नवंबर में सामने आया था। कृषि, खाद्य एवं ग्रामीण मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में शुक्रवार तक 3.31 करोड़ मुर्गियां कत्ल कर दी गई थीं। इसके पहले 2014 में बर्डफ्लू के बाद 1.40 करोड़ मुर्गियां मारी गई थीं। बर्डफ्लू के मौजूदा प्रकोप का पहला मामला सियोल के दक्षिण लगभग 420 किलोमीटर दूर हेनाम में स्थित एक मुर्गी फार्म में सामने आया था। यह अत्यंत विकारजनक एच5एन6 बर्डफ्लू स्ट्रेन द्वारा संक्रमित था।
पाकिस्तान : नौका दुर्घटना में 5 मरे, 5 लापता
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक नौका के पलट जाने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और अन्य पांच लापता हैं। जियो न्यूज के मुताबिक, नौका 30 श्रद्धालुओं को लेकर शुक्रवार रात लरकाना स्थित पीर मुहबन शाह दरगाह जा रही थी और इसी दौरान सिंधु नदी में यह पलट गई। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार रात तक 20 लोगों को बचा लिया गया था और अंधेरे के कारण बचाव अभियान स्थगित कर दिया गया था।
हरियाणा ने जीता कबड्डी चैम्पियनशिप, 1 करोड़ रुपये
मेजबान हरियाणा ने मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल में हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑल इंडिया नेशनल स्टाइल कबड्डी चैम्पियनशिप के पहले संस्करण का खिताब जीत लिया है। हरियाणा ने शनिवार को हुए फाइनल मुकाबले में रेलवे को 33-27 से हराया। खिताब के साथ हरियाणा ने एक करोड़ रुपये की इनामी राशि भी अपने नाम की। ओएनजीसी ने एयर इंडिया को 45-37 से हराते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खिताब विजेता टीमों को अवार्ड प्रदान किए। विजेता टीम को एक करोड़ रुपये, दूसरे स्थान पर रही टीम को 50 लाख रुपये और तीसरे स्थान पर रही टीम 25 लाख रुपये प्रदान किए गए।
हांगकांग टी-20 लीग में खेलेंगे यूसुफ पठान
लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान ने शनिवार को कहा कि कोलून कैंटन फ्रेंचाइजी की ओर से हांगकांग टी-20 लीग में हिस्सा लेंगे। यूसुफ हांगकांग टी-20 लीग से जुड़ने वाले भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और इंग्लैंड के टाइमल मिल्स के बाद यूसुफ कोलून के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' के अनुसार, हांगकांग टी-20 लीक का दूसरा संस्करण आठ मार्च से 12 मार्च तक चलेगा। क्रिकेट हांगकांग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कटलर ने यूसुफ को लीग में खेलने की इजाजत देने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का आभार व्यक्त किया है।
एकदिवसीय रैंकिंग : द. अफ्रीका बनी नंबर-1 टीम
श्रीलंका को पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 5-0 से करारी मात देने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) एकदिवसीय टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया है। दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को सेंचुरियन में खेले गए आखिरी मैच में 88 रनों से मात दी। इस श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका रैंकिंग में दूसरें नंबर की टीम के तौर पर उतरी थी और आस्ट्रेलिया से चार अंक पीछे थी। आस्ट्रेलिया को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था जिसका फायदा दक्षिण अफ्रीका को हुआ है। आईसीसी ने नंबर-1 टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स के हवाले से लिखा है, 'आईसीसी की एकदिवसीय टीम रैंकिंग में दोबारा शीर्ष पर पहुंचकर हम खुश हैं। विश्व कप के बाद से हमारी कुछ समस्याएं थीं, लेकिन हमने इन पर काम किया और सुधार करते हुए निरंतरता और फॉर्म हासिल की।'
बांगर ने कोहली, कुंबले को सराहा
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने शनिवार को कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच अनिल कुंबले की सराहना की है। बांगर ने गेंदबाजों की अच्छी फौज तैयार करने के लिए कुंबले को सराहा है और बांग्लादेश के साथ चल रहे इकलौटे टेस्ट मैच में पांच गेंदबाजों के साथ उतरने के लिए कोहली की तारीफ की है। बांगर ने कहा, 'यह बहुत अहम है कि गेंदबाजी आक्रमण को इस तरह विकसित किया गया है कि विदेशी दौरों पर भी स्पिन गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी, वहीं अपनी धरती पर खेलते हुए तेज गेंदबाजों की भूमिक बिल्कुल बदल जाती है।' बांगर ने कहा, 'आपको ऐसा गेंदबाजी आक्रमण तैयार करने की जरूरत है जो खेल के हर प्रारूप में परिणाम दे। यह तेज गेंदबाजों में विश्वास जताने से हुआ है।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
