उप्र विधानसभा चुनाव : भाजपा उप्र में 300 के पार

मायावती को ईवीएम में गड़बड़ी का शक
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद शनिवार को मतगणना जारी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दो तिहाई बहुमत की तरफ बढ़ रही है, वह 310 सीटों पर बढ़त बना चुकी है। इस बीच मायावती ने ईवीएम में छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए दोबारा चुनाव कराने की मांग की है। राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा के उम्मीदवार 125 सीटों पर विजयी हो चुके हैं और पार्टी उम्मीदवार 185 सीटों पर आगे चल रहे हैं। भाजपा के बाद दूसरे नंबर पर सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) है, जिसके 21 उम्मीदवार जीत चुके हैं और 29 सीटों पर आगे चल रहे हैं। आयोग के मुताबिक, बसपा पांच सीटें जीत चुकी है और उसके उम्मीदवार 14 सीटों पर आगे चल रहे हैं। कांग्रेस को पांच सीटों पर जीत मिली है और दो सीटों पर बढ़त बनाए हुई है।
'लापता' चंद्रयान-1 चंद्रमा का परिक्रमा करता पाया गया
भारत का पहला चंद्र मिशन, चंद्रयान-1 अंतरिक्ष यान अभी भी चंद्रमा का परिक्रमा कर रहा है। नासा के वैज्ञानिकों को अंतरग्रही राडार की नई प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से इसका पता चला है। इस चंद्रयान को सामान्य रूप से गायब मान लिया गया था। चंद्रयान-1 को 22 अक्टूबर, 2008 को छोड़ा गया था और मुश्किल से साल भर बाद ही 29 अगस्त, 2009 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का इससे संपर्क टूट गया था। वैज्ञानिकों ने कहा है कि चंद्रयान-1 चंद्रमा की सतह से करीब 200 किमी ऊपर अभी भी चक्कर लगा रहा है। वैज्ञानिकों ने चंद्रयान-1 को पाए जाने के अलावा चंद्रमा के चारों तरफ नासा के चंद्र निगरानी अंतरिक्ष यान (लुनर रिकानिसंस आर्बिटर) के होने का भी संकेत दिया है। नासा के पासाडेना में जेट प्रणोदन प्रयोगशाला के एक राडार वैज्ञानिक मरीना ब्रोजोविक ने कहा, "हम नासा के लुनर रिकानिसंस आर्बिटर (एलआरओ) और इसरो के चंद्रयान-1 अंतरिक्षयान की चंद्रमा की कक्षा में जमीन पर स्थित राडार से पहचान करने में सक्षम रहे हैं।"
नेपाल ने अपने नागरिक हत्या के लिए भारत को 'डिप्लोमैटिक नोट' सौंपा
नेपाल ने कथित तौर पर गुरुवार को भारत के सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा एक नेपाली नागरिक की हत्या कि ए जाने को लेकर शुक्रवार को एक कूटनीतिक नोट (डिप्लोमैटिक नोट) भारतीय अधिकारियों को सौंपा। नेपाली पक्ष के अनुसार, नेपाली नागरिक गोविंदा गौतम की मौत गुरुवार को नेपाल-भारत सीमा पर एसएसबी कर्मियों की गोलीबारी से हुई। यह गोलीबारी नो मैन्स लैंड में एक पुलिया के निर्माण के विवाद को लेकर की गई। नेपाल के विदेश मंत्रालय कार्यालय ने एक बयान में कहा कि नेपाल के विदेश सचिव शंकर दास बैरागी ने भारतीय दूतावास के उप प्रमुख बिनय कुमार को तलब किया और उन्हें डिप्लोमैटिक नोट सौंपा। उन्होंने कहा कि नेपाल सरकार इस घटना की निंदा करती है और जांच की मांग करती है। नेपाल ने भारत से सीमा पर भविष्य में इस तरह की शत्रुतापूर्ण गतिविधियों को बंद करने का आग्रह किया।
उड़ी हमले के 'संदिग्ध' पाकिस्तान लौटे
जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में भारतीय सेना के शिविर पर हमले में शुरुआती तौर पर संदिग्ध पाए गए दो पाकिस्तानी युवकों को उनके खिलाफ आरोप साबित नहीं हो पाने पर दो दिन पहले रिहा कर दिया गया। दोनों युवक शुक्रवार को पाकिस्तान लौट गए। फैसल हुसैन अवान और अहसान खुर्शीद पर सितंबर 2016 में हुए हमले में शुरुआती तौर पर शामिल होने का संदेह था। इस हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के लिए भारत ने पाकिस्तानी आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद को जिम्मेदार ठहराया था। डॉन ऑनलाइन की रपट के मुताबिक, भारतीय सीमा के अधिकारियों ने अवान और खुर्शीद को वाघा-अटारी सीमा पर पाकिस्तानी सेना को सौंप दिया। वे शुक्रवार को वाघा सीमा के रास्ते अपने परिवार के पास पहुंच गए। इन दोनों युवकों को 18 सितंबर को उड़ी हमले के कुछ दिनों बाद भारतीय सीमा सुरक्षा बल व सेना के एक संयुक्त अभियान में उड़ी शहर के अंगूर चौकी से गिरफ्तार किया गया था। इनके 10वीं के छात्र होने की बात सामने आई है। इन पर संदेह था कि इन्होंने आतंकवादियों के लिए गाइड के तौर पर काम किया था।
ऑल इंग्लैंड ओपन से बाहर हुईं सायना
भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल का ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में सफर क्वार्टर फाइनल में मिली हार के साथ ही समाप्त हो गया। महिला एकल वर्ग में शुक्रवार देर रात खेले गए मुकाबले में टूर्नामेंट की तीसरी वरीय कोरियाई खिलाड़ी सुंग जी ह्यून ने सायना को 54 मिनट में 22-20, 22-20 से मात दी। सायना ने 2010 में इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कदम रखा था। वह ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई थीं। इससे पहले शुक्रवार को ही हुए एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ओलम्पिक रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु को भी हारकर बाहर होना पड़ा।
क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हुईं सिंधु
ओलम्पिक रजत पदक विजेता भारत की अग्रणी बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु का शुक्रवार को ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में सफर उस वक्त समाप्त हो गया, जब उन्हें चीनी ताइपे की ताई जु यिंग से हार कर टूनार्मेट से बाहर होना पड़ा। टूनार्मेट के महिला एकल वर्ग में खेले गए क्वार्टर फाइनल के मैच में विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला टेनिस खिलाड़ी यिंग ने 34 मिनट में 21-14, 21-10 से मात दी। सिंधु ने ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन टूनार्मेट की शुरुआत अच्छी की थी। गुरुवार को दूसरे दौर के मैच में इंडोनेशिया की दिनार दियाह को 21-12, 21-4 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।
चोटिल स्टॉर्क के बगैर भी श्रृंखला जीतेगा आस्ट्रेलिया : क्लार्क
आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम चोटिल तेज गेंदबाज मिशेल स्टॉर्क के बावजूद भारत के खिलाफ जारी टेस्ट श्रृंखला को जीत सकती है। हालांकि, क्लार्क ने यह भी कहा कि स्टॉर्क के टीम से बाहर होने के कारण आस्ट्रेलियाई टीम की तैयारियों पर प्रभाव पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि पैर में फ्रेक्चर के कारण स्टॉर्क भारत के खिलाफ जारी चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने शुक्रवार को इस खबर की पुष्टि की थी। इससे पहले आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी मिशेल मार्श भी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। जरूरतमंद लोगों के लिए आयोजित सीआरवाई समारोह के दौरान मौजूद क्लॉर्क ने संवाददाताओं को दिए एक बयान में कहा, "स्टॉर्क की चोट का प्रभाव गंभीर होगा। वह टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे। मुझे लगता है कि टीम में उनकी कमी जरूर खलेगी।"
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
