निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को दी कड़ी चेतावनी

चार जनवरी से ही आदर्श आचार संहिता लागू
चुनाव आयोग ने मंगलवार को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर राजनीतिक दलों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। आयोग ने कहा कि वह मूकदर्शक बनकर नहीं रहेगा। राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को संबोधित एक पत्र में चुनाव आयोग ने दलों को स्मरण कराया है कि जिन पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा की गई है उनमें चार जनवरी से ही आदर्श आचार संहिता लागू है। आचार संहिता नेताओं को सांप्रदायिक बयान देने पर रोक लगाती है। पत्र में कहा गया है, राजनीतिक दल और उसके नेता ऐसे बयान देने से बाज आएं जो धर्म के आधार पर समाज के विभिन्न वर्गों के बीच तालमेल और शांति एवं भाईचारा बिगाड़ने का काम करें। स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए इसकी सख्त जरूरत है।
गुजरात में 49,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा अडानी समूह
अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने मंगलवार को कहा कि उनकी कंपनी गुजरात में 49,000 करोड़ रुपये निवेश करने का फैसला किया है। अगले पांच वर्षो के दौरान बंदरगाह के प्रसार से लेकर अक्षय ऊर्जा तक विभिन्न क्षेत्रों में अडानी समूह यह निवेश करेगा।
प्रभु ने नया आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट एप लॉन्च किया
डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और रेल टिकट पाने में आसानी के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को नया यात्री मोबाइल एप 'आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट'लॉन्च किया। प्रभु ने इस बारे में कहा, 'वर्तमान में ई-टिकटिंग प्रणाली से रोजाना 10 लाख से ज्यादा टिकट बुक हो रहे हैं जोकि कुल बुकिंग का 58 फीसदी है। इसे बढ़ावा देने के लिए और प्रयोक्ताओं को आसानी के लिए एक नया एंड्रायड आधारित मोबाइल एप्लिकेशन 'आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट' विकसित किया गया है।'
नोटबंदी से मौतों के जिम्मेदार मोदी : तृणमूल
नोटबंदी और 'बदले की राजनीति' जैसे मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की मांग को लेकर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने देशव्यापी प्रदर्शन के दूसरे दिन नोटबंदी की वजह से 120 से ज्यादा लोगों की मौत के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वह हस्तक्षेप व 'राष्ट्रीय सरकार' की मांग लेकर राष्ट्रपति के पास जाएगी। देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के तीसरे और अंतिम दिन बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसद राष्ट्रपति से मिलेंगे। उनके समक्ष दोनों मुद्दे उठाए जा सकते हैं। पार्टी सांसद सुल्तान अहमद ने कहा, 'बुधवार दोपहर हम राष्ट्रपति से मिलने जा रहे हैं।' सूत्रों के मुताबिक, नोटबंदी के अलावा वे मोदी रहित 'राष्ट्रीय सरकार' के मुद्दे को भी उठाएंगे।
केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री नहीं होंगे : आप
आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब चुनाव में पार्टी का चेहरा हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि चुनाव जीतने पर वही मुख्यमंत्री बनेंगे। आप नेता अतिशी मर्लेना ने एक टेलीविजन चैनल से कहा कि अरविंद केजरीवाल को पंजाब चुनाव का चेहरा बनाने की दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की टिप्पणी को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। मर्लेना ने कहा, 'उन्होंने (सिसोदिया) कहा कि केजरीवाल को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार समझकर वोट दीजिए। उन्होंने यह नहीं कहा कि केजरीवाल मुख्यमंत्री होंगे। वह आप का चेहरा हैं, जिसे पंजाब के लोग देख रहे हैं।'
कोहरे के कारण 53 रेलगाड़ियां लेट, 14 रद्द
उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार को घने कोहरे की वजह से कम से कम 53 रेलागाड़ियों के लेट होने तथा 14 रेलगाड़ियों के रद्द होने से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि नौ रेलगाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है। रद्द की गई रेलगाड़ियों में नई दिल्ली-हैदराबाद तेलंगाना एक्सप्रेस, जम्मू तवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर सरयूयमुना एक्सप्रेस, नई दिल्ली-राजगीरश्रमजीवी एक्सप्रेस, कोटा-पटना एक्सप्रेस, नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस और अमृतसर कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस शामिल हैं।
मोदी का भारत और सर्बिया के बीच व्यापार बढ़ाने पर जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत और सर्बिया को व्यापार और निवेश संबंधों को 'बढ़ाना' चाहिए, क्योंकि दोनों ही देशों ने हमेशा एक-दूसरे का सर्मथन किया है। सर्बिया के प्रधानमंत्री एलेक्जेंडर वूकिक का वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सर्बियाई कंपनियों के लिए कम लागत उत्पादन का आदर्श आधार बन सकता है। उन्होंने कहा, 'द्विपक्षीय मोर्चे पर हमें कारोबार और निवेश संबंधों को बढ़ाने की जरूरत है।
केजरीवाल ने किया कौशल विकास केंद्रों का शुभारंभ
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को यहां कौशल विकास केंद्रों की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इसका मकसद बेसहारा लोगों में कौशल का विकास कर उन्हें रोजगार योग्य और आत्मनिर्भर बनाना है। पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में एक सभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) नेता ने कहा कि उनकी सरकार गरीब लोगों के भलाई के कार्य करने को प्रतिबद्ध है।
नोटबंदी से 120 लोगों की मौत के लिए मोदी जिम्मेदार : ममता
नोटबंदी तथा 'प्रतिशोधात्मक राजनीति' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के दूसरे दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने नोटबंदी की वजह से 120 से अधिक लोगों की मौत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान तृणमूल के सांसदों ने मोदी पर अर्थव्यवस्था को तहस-नहस करने का आरोप लगाया और जोर दिया कि उनकी लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक मोदी प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दे देते।
अमित शाह नोटबंदी को लेकर माफी मांगें : लालू
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने यहां मंगलवार को एक बार फिर नोटबंदी के लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह गुरु गोविंद सिंह के दरबार में नोटबंदी के लिए माफी मांगें। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष के पटना दौरे पर तंज कसते हुए कहा, 'पटना आते-आते बहुत देर कर दी। प्रकाशोत्सव के दौरान आना चाहिए था। चलिए, अब आए हैं तो गुरु के दरबार में नोटबंदी के लिए माफी मांगें।
ओबामा ने शिकागो में दिया विदाई भाषण
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त होने के मद्देनजर मंगलवार को शिकागो में आखिरी बार देश की जनता को संबोधित किया। ओबामा ने अपने विदाई भाषण में कहा, 'जब मैं पहली बार शिकागो आया था, तब मेरी आयु 20 वर्ष के करीब थी। मैं अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहा था और अपने जीवन का लक्ष्य खोज रहा था।' उन्होंने कहा, 'यह वह जगह है, जहां मैंने सीखा है कि परिवर्तन तभी होता है, जब आम लोग इसमें शामिल होते, जुड़ते हैं और साथ मिलकर इसकी मांग करते हैं।'
केरी ने ईरान परमाणु समझौता रद्द करने के खिलाफ चेताया
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने मंगलवार को ईरान परमाणु समझौैते को रद्द करने के खिलाफ ट्रंप के नेतृत्व वाले आगामी प्रशासन को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम से संघर्ष की स्थिति पैदा हो सकती है और अमेरिका की साख को नुकसान पहुंच सकता है।
धोनी की आखिरी कप्तानी पारी के बावजूद हारा भारत-ए
भारत के सफलतम कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में आखिरी बार खेल रही भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में तीन विकेट से हार गई। भारत-ए ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुए इस अभ्यास मैच में धोनी (नाबाद 68) की चिर-परिचित कप्तानी पारी के बल पर 304 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन इंग्लैंड ने सैम बिलिंग्स (93) के बल पर सात गेंद शेष रहते 307 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
प्रशंसक ने छूए धोनी के पांव
कप्तानी छोड़ने के बाद भी महेंद्र सिंह धोनी की लोकप्रियता कम नहीं हुई है। इंग्लैंड एकदाश के खिलाफ यहां मंगलवार को खेले गए अभ्यास मैच में एक प्रशंसक ब्रेबोर्न स्टेडियम की सुरक्षा को तोड़ते हुए धोनी के पास पहुंच गया और उनके पांव छूए। धोनी इंडिया-ए की तरफ से आखिरी बार कप्तानी कर रहे हैं।
वसीम अकरम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
कराची की एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। अकरम के खिलाफ यह वारंट एक मामले में पिछली 31 सुनवाइयों के दौरान अदालत में पेश न होने के बाद जारी की गई। सबसे रोचक यह है कि मामला खुद अकरम ने बीते वर्ष अगस्त में दर्ज कराया है। अकरम ने बहादुरबाद पुलिस थाने में सेवानिवृत्त मेजर अमीरुर रहमान और अन्य के खिलाफ दर्ज कराया था।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
