यूपी : पहले चरण में 64 फीसदी हुआ मतदान

शांतिपूर्वक संपन्न हुआ पहले चरण का मतदान
यूपी चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। शाम 5 बजे तक जारी आंकड़े के मुताबिक इस चरण में कुल 64.22 फीसदी मतदान हुआ है। पहले चरण के तहत 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक 64.22 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में औसत मतदान 60 फीसदी रहा। हालांकि शाम पांच बजे के बाद भी लोग कतारों में लगे थे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान इन 73 सीटों में से सपा को 24, बसपा को 23, भाजपा को 12, राष्ट्रीय लोकदल को नौ और कांग्रेस को पांच सीटों पर जीत मिली थी।
पहले चरण के दौरान बड़ी तादाद में कैश और शराब की जब्ती हुई। चुनाव आयोग के मुताबिक इस दौरान 19.56 करोड़ रुपये नकद पकड़े गए जबकि 4.4 लाख लीटर शराब पकड़ा गया जिसकी कीमत करीब 14 करोड़ रुपये हैं। इसके अलावा 96.93 लाख के मादक पदार्थ, 14 करोड़ के सोने-चांदी जब्त किए गए। चुनाव आयोग ने बताया कि पहले चरण के दौरान पेड न्यूज के 13 मामले सामने आए जिनमें 10 की पुष्टि हुई।
सीमा न लांघे कांग्रेस : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को सीमा न लांघने की चेतावनी दी। मोदी ने कहा कि कांग्रेस सीमा न लांघे और अपनी जबान पर काबू रखे, अन्यथा वह हर कांग्रेसी का कच्चा-चिट्ठा खोल देंगे। मोदी ने हरिद्वार में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता और उनकी जेब में सबकी जन्मपत्री है, जिसे वह सबके सामने खोल देंगे। मोदी ने कहा, 'मैं कांग्रेस के लोगों से इतना कहना चाहता हूं, अभी भी जबान संभाल लें और अनाप-शनाप न बोलें, वरना मेरे पास उन सब की जन्मपत्री है। मैं विवेक और मर्यादा भूलना नहीं चाहता, पर ये लोग ये जान लें कि उन्हें उनके पापों और कुकर्मो का जवाब देना पड़ेगा।'
गांधी 'सेवा' को बोझ समझते थे : भागवत
केंद्र और मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मार्गदर्शक संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने एक दृष्टांत के जरिए बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 'सेवा' को बोझ समझते थे, उन्हें 10 साल की एक बच्ची ने बताया था कि सच्ची सेवा क्या है। साथ ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की कार्यशैली की सराहना करते हुए उसकी कोशिशों की तुलना संत रविदास (रैदास) के काल से की। संघ प्रमुख ने कहा कि संत रविदास के काल में पसीने के फूल खिलते थे, जिनकी सुगंध अलग ही होती थी, अब एक बार फिर पसीने के फूल खिलाने की बात हो रही है, इसलिए अब देश फिर से बड़ा होगा।
इलेक्ट्रॉनिक निर्माण में 250 निवेश प्रस्ताव मिले : प्रसाद
इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी तथा विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पिछले दो वर्षो के दौरान इलेक्ट्रॉनिक निर्माण के लिए 250 से अधिक निवेश प्रस्ताव मिले हैं और कुल 1.26 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार का 2017-18 का बजट ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि भारत विशाल डिजिटल क्रांति की दहलीज पर खड़ा है, जिसके मद्देनजर डिजिटल अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देना सरकार की रणनीति का हिस्सा है, ताकि व्यवस्था साफ-सुथरी हो तथा भ्रष्टाचार और काले धन का सफाया हो सके। मंत्री ने कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था का उद्देश्य उत्तरदायित्व और पारदर्शिता बढ़ाना है। इस संबंध में भारत में 'इको प्रणाली' बनाई जा रही है, ताकि देश इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने का केन्द्र बन सके।
बीएमडब्ल्यू से कुचले जाने से वीरभद्र सिंह के संबंधी की मौत
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के रिश्तेदार एक युवक की यहां शुक्रवार को मृत्यु हो गई। वह बीएमडब्ल्यू कार के पहिए तले बुरी तरह से कुचला गया था। मुख्यमंत्री वीरभद्र के संबंधी एकांश सेन की पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) में करीब 36 घंटे तक जिंदगी के लिए संघर्ष करने के बाद मृत्यु हो गई। एकांश मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह का भतीजा था। चंडीगढ़ के सेक्टर 9 में बीएमडब्ल्यू ने एकांश को गुरुवार की सुबह गंभीर रूप से घायल कर दिया। कार में दो युवक सवार थे। कार चलाने वाले ने वाहन को नहीं रोका और पहिए के नीचे एकांश के सिर को कुचल दिया। इसके बाद आरोपी कार के साथ मौके से फरार हो गए।
औद्योगिक उत्पादन नोटबंदी के बाद दिसंबर में घटा
नोटबंदी के एक महीने बाद देश का औद्योगिक उत्पादन दिसंबर में (-)0.4 फीसदी रहा है। आंकड़ों में गिरावट का प्रमुख कारण 8 नवंबर 2016 को सरकार द्वारा की गई नोटबंदी थी, साथ ही मौसमी कारक भी रहे हैं। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आंकड़ों से पता चला है कि नवंबर में औद्योगिक उत्पादन में 5.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। जबकि पिछले साल के दिसंबर में यह (-)0.9 फीसदी थी। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी आईआईपी के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में विनिर्माण क्षेत्र की विकास दर घटकर 2.00 फीसदी होने के कारण समूचे आईआईपी सूचकांक में गिरावट आई है, जिसका समग्र सूचकांक में अधिकतम वजन है।
बंगाल में नोटबंदी से प्रभावित कामगारों के लिए विशेष कोष
केंद्र के नोटबंदी के कदम की आलोचना करते हुए पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने शुक्रवार को नोटबंदी के कारण अपनी नौकरियां खोने वाले कर्मचारियों की सहायता के लिए बजट में 250 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया। मित्रा ने बजट प्रस्तुत करते हुए नोटबंदी से पीड़ित किसानों और खेतिहर मजदूरों के लिए 100 करोड़ रुपये के विशेष कोष का भी प्रस्ताव रखा। मित्रा ने कहा, 'बहुत सारे कर्मचारियों ने नोटबंदी की वजह से अपनी नौकरियां खो दी हैं और राज्य में वापस लौट आए हैं। उन्हें बहुत कष्ट उठाना पड़ा है। मैं एक बार में वित्तीय मदद के रूप में 50,000 रुपये प्रत्येक 50 हजार बेरोजगार लोगों को देने का प्रस्ताव दे रहा हूं, जिससे वह अपना व्यापार शुरू कर सकें। इसके लिए मैंने बजट में 250 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है।'
मोदी पर फिल्म बनाने वाले झा ने पीएमओ से मांगी हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास एजेंडे पर फिल्म 'मोदी का गांव' का निर्माण करने वाले सुरेश झा ने सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म पर रोक लगाए जाने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय से मदद की गुहार लगाई है। फिल्म के निर्माता झा ने शुक्रवार को बताया कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा गुरुवार को फिल्म की रिलीज पर रोक लगाए जाने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने कहा, 'सेंसर बोर्ड ने फिल्म की रिलीज के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय और निर्वाचन आयोग से अनापत्ति प्रमाणपत्र लाने के लिए कहा है..मेरे खयाल से ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी फिल्म की रिलीज के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय और निर्वाचन आयोग की अनुमति की जरूरत पड़ रही है।' इसके बाद सुरेश झा ने प्रधानमंत्री कार्यालय को चिट्ठी लिखकर अपनी फिल्म के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र मांगा है।
लापता नहीं है बीएसएफ जवान, पत्नी को मिलने की इजाजत मिली
सोशल मीडिया पर 'खराब खाने' का वीडियो डालकर सभी को चौंका देने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान तेज बहादुर यादव 'लापता' नहीं हैं। अदालत के दखल पर बीएसएफ ने जवान की पत्नी को उनसे मिलने की इजाजत दे दी है। बीएसएफ ने दिल्ली उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद तेज बहादुर यादव को उनकी पत्नी से मिलने देने पर सहमति जताई। यादव के साथ उनकी पत्नी को दो दिन तक रहने की इजाजत दी गई है। न्यायमूर्ति जी.एस. सिस्तानी और न्यायमूर्ति विनोद गोयल की पीठ को सरकार ने बताया कि यादव गिरफ्तार नहीं हैं, बल्कि जम्मू के पास सांबा में एक अन्य बटालियन में तैनात कर दिए गए हैं। पीठ ने बीएसएफ को निर्देश दिया कि यादव की पत्नी को बटालियन में उनसे मिलने और दो दिन तक उनके साथ रुकने दिया जाए।
दूसरे विश्व संगीत महोत्सव का पहला दिन रहा सूफी संगीत के नाम
राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार को विश्व संगीत महोत्सव के दूसरे संस्करण का आगाज हो गया। महोत्सव का पहला दिन सूफी संगीत के नाम रहा। सूफी गायकी के लिए मशहूर कैलाश खेर ने अपनी जबरदस्त प्रस्तुति से उदयपुर की फिजा को सुरमय बना दिया। शहर के गांधी ग्राउंड में मोजाम्बिक, नार्वे, स्वीडन और जिम्बाब्वे के कलाकारों के बैंड मोनास्वीजि के मदमस्त संगीत ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस बैंड के कलाकारों ने तबला, हारमोनियम, सैक्सोफोन, गिटार और जिम्बाब्वे के पारंपरिक वाद्य यंत्र लूला से बेहतरीन प्रस्तुति दी। इस बैंड की एकमात्र महिला कलाकार तूसा की गायकी ने भीड़ को मंत्रमुग्ध कर दिया। बैंड ने पारंपरिक अफ्रीकी गीतों और संगीत के साथ जिम्बाब्वे-स्वीडन के संगीत की जुगलबंदी भी पेश की।
यात्रा प्रतिबंध लागू करने की ट्रंप की कोशिश नाकाम
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की कोशिशों को तगड़ा झटका लगा है। संघीय अपीलीय अदालत ने इन देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश से संबंधित ट्रंप के कार्यकारी आदेश को निरस्त करने वाले अदालती फैसले को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है। संघीय अपीलीय अदालत ने गुरुवार को यह फैसला सुनाया। तीन न्यायाधीशों की पीठ ने एकमत से यह फैसला दिया, जिसका अर्थ यह है कि इन सात देशों के नागरिक, जिनके अमेरिका में प्रवेश पर ट्रंप ने 27 जनवरी के अपने कार्यकारी आदेश के जरिये प्रतिबंध लगा दिया, अब अमेरिका की यात्रा कर सकेंगे। यह देश ईरान, इराक, सीरिया, यमन, लीबिया, सूडान व सोमालिया हैं। ट्रंप ने अदालत के फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। फैसला आने के तुरंत बाद ट्रंप ने कहा कि वह इसे सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देंगे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'अदालत में मिलेंगे, देश की सुरक्षा खतरे में है!'
बांग्लादेश : बस-पिकअप की भिड़ंत से 13 मरे
बांग्लादेश के फरीदपुर जिले में शुक्रवार रात बस और गैस सिलेंडर ले जा रहे पिकअप ट्रक की भिड़ंत में करीब 13 लोगों की मौत जबकि 20 से अधिक घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह दुर्घटना ढाका और खुलना कस्बे को जोड़ने वाले राजमार्ग पर हुई। अधिकारी ने बताया कि इस भिड़ंत से जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है क्यूंकि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा, 'दमकल कर्मियों ने बस के अंदर से 13 शव निकाल लिए हैं।'
ताइवान में 5.6 तीव्रता का भूकंप
ताइवान में शनिवार सुबह रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता के भूकंप के झटके दर्ज किए गए। रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का उपरिकेंद्र 22.85 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 120.2 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। इसकी गहराई लगभग 20 किलोमीटर थी। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, कुछ क्षेत्रों में बिजली और पानी की आपूर्ति अस्थायी रूप से भूकंप के कारण बंद कर कर दी गई लेकिन इसे जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
फ्रांस पुलिस ने संभावित हमला विफल किया, 4 हिरासत में
फ्रांस के आंतरिक मंत्री ब्रुनो ली रॉक्स ने कहा कि देश के एक दक्षिणी शहर में चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर एक आसन्न आतंकी हमले को टाल दिया गया। मोंटपेलियर के बाहरी हिस्से में शुक्रवार तड़के चलाए गए आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान 16 वर्षीय महिला और तीन पुरुषों को बम बनाने की सामग्री के साथ हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने कहा कि उसने 70 ग्राम एसीटोन परॉक्साइड और अन्य रासायनिक मिश्रण बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल कर देसी बम मनाए जा सकते हैं। यह बरामदगी हिरासत में लिए गए एक 21 वर्षीय व्यक्ति से संबंधित संपत्ति से हुई है। पुलिस ने कहा कि उसकी 16 वर्षीय महिला मित्र ने पूर्व में सीरिया जाने की इच्छा प्रकट की थी।
कोहली कप्तानी के शुरुआती 'खुशनुमा' दौर में हैं : गांगुली
भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तानों में शुमार दिग्गज बल्लेबाज सौरभ गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली बतौर कप्तान अभी शुरुआती 'खुशनुमा' दौर से गुजर रहे हैं। गांगुली ने कहा, 'कप्तान बनने के बाद का शुरुआती दौर अमूमन अच्छा होता है और विराट अभी उसी दौर से गुजर रहे हैं।' भारत को अपने नेतृत्व में आईसीसी विश्व कप-2003 के फाइनल तक पहुंचाने वाले गांगुली ने कहा, 'वह एक परिघटना बन चुके हैं और हर मैच के साथ उनकी बल्लेबाजी नए स्तर को छू रही है।' उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे इकलौते टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को कोहली ने 204 रनों की शानदार पारी खेली और लगातार चार श्रृंखलाओं में चार दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने।
दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप : श्रीलंका को हरा फाइनल में पहुंचा भारत
प्रकाश जे. की नाबाद 115 रनों की तेज-तर्रार पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को दृष्टिहीन क्रिकेट टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया। लाल बहादुर स्टेडियम में हुए इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनते हुए भारतीय टीम ने श्रीलंका को मात्र 19.1 ओवरों में 174 रनों पर समेट दिया और उसके बाद प्रकाश ने अजय कुमार रेड्डी (नाबाद 51) के साथ नाबाद रहते हुए 175 रन जोड़ टीम को जीत दिलाई। भारत ने श्रीलंका से मिले लक्ष्य को मात्र 13 ओवरों में ही हासिल कर लिया।
साहा ने शतक लगाने पर जताई खुशी
चोट से उबरकर वापसी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे इकलौते टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को शतकीय पारी खेलने वाले विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने कहा कि करियर का दूसरा शतक लगाकर वह खुश हैं। भारत ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में चल रहे मैच के दूसरे दिन छह विकेट पर 687 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली (204), मुरली विजय (108) और साहा (नाबाद 106) ने शतकीय पारियां खेलीं, जबकि चेतेश्वर पुजारा (83), अजिंक्य रहाणे (82) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 60) ने अर्धशतक बनाए। दिन का खेल खत्म होने के बाद साहा ने पत्रकारों से कहा, 'बल्लेबाजी कोच संजय (बांगर) भाई ने मुझे सीधे बैट से खेलने की सलाह दी थी और जब भी आप विराट (कोहली) के साथ खेलते हैं तो वह हमेशा आपको अपना स्वाभाविक खेल खेलने को प्रोत्साहित करते हैं।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
