आधार-पैन जोड़ने का निर्णय बरकरार: SC

फिलहाल क्रियान्वयन पर SC ने लगाई आंशिक रोक
सर्वोच्च न्यायालय ने आधार संख्या को स्थायी खाता संख्या (पैन) से जोड़ना अनिवार्य करने को लेकर आयकर अधिनियम में हाल में जोड़े गए नए प्रावधान को बरकरार रखा, लेकिन इसके क्रियान्वयन पर आंशिक रोक लगा दी है। न्यायमूर्ति ए.के.सीकरी तथा न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ ने कहा कि जिनके पास पहले से ही आधार संख्या है, वे उसे पैन संख्या के साथ जोड़ सकते हैं, लेकिन जिन लोगों के पास आधार नहीं है, उनपर इसके लिए दबाव नहीं डाला जा सकता। पीठ ने कहा कि जिन्होंने पहले ही आधार के लिए आवेदन कर रखा है, लेकिन उन्हें अबतक नहीं मिल पाया है, उन्हें इसके कोई प्रतिकूल नतीजे नहीं भुगतने होंगे और उनके पैन कार्ड अमान्य नहीं होंगे, क्योंकि इसके 'गंभीर नतीजे' होंगे। अगर पैन को आधार से नहीं जोड़ा गया, तो आयकर अधिनियम का अनुच्छेद 139एए पैन को अमान्य बनाता है।
घुसपैठ की कोशिश नाकाम, पांच आतंकी मारे गए : सेना
एक बड़ी घुसपैठ को नाकाम करते हुए सेना के जवानों ने शुक्रवार को जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) को पार करने की कोशिश कर रहे पांच आतंकियों को मार गिराया। एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, "एलओसी के उरी सेक्टर में सेना के जवानों द्वारा पांच आंतकियों को ढेर कर एक बड़ी घुसपैठ को नाकाम किया गया।" उन्होंने कहा, "आतंकियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी है।"
मप्र : मृतकों की संख्या 6 हुई, किसान आंदोलन की आग भोपाल पहुंची
मध्य प्रदेश में जारी किसान आंदोलन में घायल एक व्यक्ति ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया, और इसके साथ ही इस आंदोलन में मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। इसके अलावा आंदोलन के नौंवे दिन भी हिंसा जारी रही और इसकी आग राजधानी भोपाल तक पहुंच गई। यहां किसानों ने एक ट्रक में आग लगा दी, और कई वाहनों में तोड़फोड़ की। मंदसौर के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया, "गुरुवार को दलौदा पुलिस चौकी क्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे लोगों की पुलिस से झड़प हो गई थी, जिसमें घनश्याम धाकड़ (30) घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए इंदौर ले जाया गया, जहां उसकी देर रात मौत हो गई।" घनश्याम की मौत की खबर उसके गांव तक पहुंचते ही लोग नाराज हो गए और सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि घनश्याम मंदिर जा रहा था और पुलिस ने पकड़कर उसकी पिटाई की। मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पर लोग सड़क से हटे।
एनआईए ने गिलानी के दामाद से पूछताछ की
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद शाह से पूछताछ की। यह पूछताछ पाकिस्तान स्थित संगठनों से कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने के लिए कथित रूप से धन मुहैया कराने की जांच के सिलसिले में की गई। एनआईए के एक अधिकारी ने कहा कि अल्ताफ फंटूश के नाम से लोकप्रिय शाह सुबह यहां एनआईए मुख्यालय पहुंचे और उनसे गिलानी के नेतृत्व वाले तहरीक-ए-हुर्रियत को कथित फंडिंग को लेकर छह घंटे पूछताछ की गई। तहरीक-ए-हुर्रियत की नीतियों में शाह की एक प्रभावी भूमिका रहती है, और उनसे शनिवार को भी पूछताछ की जाएगी।
भारत, पाकिस्तान को सदस्यता देने के साथ एससीओ का नया युग शुरू
भारत तथा पाकिस्तान को पूर्णकालिक सदस्यता प्रदान करने के साथ ही शुक्रवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) अपने इतिहास के एक नए चरण में प्रवेश कर गया। चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान तथा तजाकिस्तान द्वारा साल 2001 में स्थापना के बाद इस संगठन में पहली बार दक्षिण एशिया के देश शामिल हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शुक्रवार को कहा कि अपने मतभेदों को दूर करने के लिए भारत तथा पकिस्तान के पास अब एक नया मंच है। कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव ने कहा कि दो नए सदस्यों के शमिल होने से संगठन के विकास को नई गति मिली है और इससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी प्रासंगिकता को और बढ़ावा मिलेगा।
ब्रिटेन चुनाव : अंतिम नतीजों में कंजरवेटिव पार्टी ने 318 सीटें जीतीं
ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी ने आम चुनाव में 318 सीटें जीत ली हैं जबकि लेबर पार्टी को 262 सीटों पर जीत मिली है। शुक्रवार देर रात जारी किए गए अंतिम नतीजों में लेबर पार्टी ने आखिरी निर्वाचन क्षेत्र पर जीत दर्ज की। इन चुनावों के नतीजों से देश में त्रिशंकु संसद का रास्ता साफ हो गया है क्योंकि किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 326 सीटें नहीं मिली हैं। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे का कहना है कि उनकी पार्टी डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी (डीयूपी) के समर्थन से मिलकर सरकार का गठन करेगी।
चैम्पियंस ट्रॉफी : शाकिब और महामुदुल्लाह से हारा न्यूजीलैंड
गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के बाद शाकिब अल हसन (114) और महामुदुल्लाह (नाबाद 102) के बीच हुई रिकार्ड साझेदारी के दम पर बांग्लादेश ने गुरुवार को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मुकाबले में न्यूजीलैंड को हैरान करते हुए पांच विकेट से मात दी। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बंग्लादेशी गेंदबाजों के आगे खुलकर नहीं खेल पाए और 266 रनों का ही लक्ष्य रख सके। इस लक्ष्य को बांग्लादेश ने बेहद खराब शुरुआत के बाद भी 47.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है जबिक बांग्लादेश ने अपने आप को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा है। उसे अब किस्मत के साथ की जरूरत होगी। इस ग्रुप के आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले अंतिम मैच में आस्ट्रेलिया जीत जाता है तो वह सेमीफाइनल में होगा जबकि बांग्लादेश बाहर हो जाएगा। इसलिए बांग्लादेश दुआ करेगी कि इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया को हरा दे। इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है।
फ्रेंच ओपन : फाइनल में आमने-सामने होंगी नडाल और वावरिंका
नौ बार के विजेता स्पेन के राफेल नडाल साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका के खिलाफ खिताबी भिडंत करने उतरेंगे। वावरिंका ने सर्वोच्च वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के एंडी मरे को पहले सेमीफाइनल में मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया तो वहीं नडाल ने आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को दूसरे सेमीफाइनल में परास्त कर फाइनल का टिकट कटाया। नडाल को अपना मुकाबला जीतने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। उन्होंने दो घंटे सात मिनट तक चले मुकाबले में थीम को 6-3, 6-4, 6-0 से मात दी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
