शशिकला को 118 विधायकों के समर्थन की जरूरत

तमिलनाडु में गतिरोध बरकरार, सभी निगाहें राज्यपाल पर
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्ना द्रमुक में चल रहे आंतरिक कलह के बीच गुरुवार को पार्टी की अंतरिम महासचिव वी. के. शशिकला ने राज्यपाल सी. विद्यासागर राव से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। शशिकला के साथ पार्टी के शीर्ष 10 मंत्री भी थे। पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि शशिकला ने राव से मुलाकात की और पार्टी विधायकों से मिला समर्थन-पत्र पेश किया। राजभवन जाने से पहले शशिकला मारीना बीच स्थित पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के समाधि स्थल पहुंचीं। शशिकला ने जयललिता की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की और 130 विधायकों के नामों वाली सूची समर्पित की। उल्लेखनीय है कि 235 सीटों वाली तमिलनाडु विधानसभा में अन्ना द्रमुक के 134 विधायक हैं। शशिकला को बहुमत साबित करने के लिए 118 विधायकों के समर्थन की जरूरत है। इस बीच पार्टी प्रवक्ता के. पांडियाराजन ने कहा, 'पार्टी मजबूती से शशिकला के साथ खड़ी है। पार्टी के सांसद और विधायक शशिकला के समर्थन में हैं।' उन्होंने उन दावों को भी खारिज किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि शशिकला ने पार्टी विधायकों को होटलों में कैद कर रखा है।
संसद 9 मार्च तक स्थगित
संसद के दोनों सदनों, लोकसभा एवं राज्यसभा, की कार्यवाही गुरुवार को 9 मार्च तक के लिए स्थगित हो गई। इसके साथ ही बजट सत्र का पहला चरण पूरा हो गया। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में अभिभाषण से शुरू हुआ था। स्वतंत्र भारत में पहली बार आम बजट में ही रेलवे बजट को समाहित कर इसे एक फरवरी को पेश किया गया। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा लोकसभा में प्रधानमंत्री के जवाब के साथ पूरी हो गई थी जबकि राज्यसभा में यह चर्चा बुधवार को पूरी हुई।
हर समाधान में गलती खोजने से सफलता नहीं मिलेगी : जेटली
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि सरकार कुछ निश्चित समाधानों के साथ चुनावी निधि में पारदर्शिता के लिए आगे आई है, लेकिन यदि विपक्ष हर सुधार में गलतियां ही खोजता रहेगा तो 'फिर इससे हम किसी लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकेंगे।' लोकसभा में साल 2017-18 के बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए जेटली ने कहा कि बजट में प्रस्तावित कुछ चुनावी सुधारों, जैसे नकद में चंदे की राशि की अधिकतम सीमा को 2000 रुपये करना, का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग ने दिया था और सरकार ने इसे स्वीकार किया। केंद्रीय बजट 2017-18 में सरकार ने राजनीतिक दलों द्वारा नकद में चंदे की सीमा की अधिकतम सीमा 2000 रुपये तय की है। इससे अधिक की राशि के प्रस्तावित चुनावी बांडों को बैंकों से खरीदा जा सकता है।
नोटबंदी के 90 दिन पूरे, एटीएम अब भी खस्ताहाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा के बाद स्थिति के सामान्य होने में देशवासियों से 90 दिन का जो समय मांगा था, वह भी बीत गया, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में एटीएम मशीनें अब भी सामान्य स्थिति में नहीं लौट पाई हैं। एटीएम मशीनों से लोगों को अब भी समय पर पैसा नहीं मिल पा रहा। बीते वर्ष आठ नवंबर को हुई नोटबंदी की घोषणा के ठीक तीन महीने बाद दिल्ली एनसीआर में एटीएम मशीनों का जायजा लिया और बहुत मुश्किल से ऐसे एटीएम बूथ मिले, जिनसे रुपया निकलता पाया गया। नोएडा के सेक्टर-16 इलाके में कुल सात एटीएम बूथों पर गया, जिनमें से सिर्फ दो काम करती पाई गईं, जबकि शेष एटीएम मशीनों में पैसे नहीं मिले।
मोदी की 'रेनकोट' टिप्पणी पूरे राष्ट्र का अपमान : राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर की गई 'रेनकोट पहनकर नहाने' की टिप्पणी को पूरे देश का अपमान करार दिया है। राज्य में एक चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कहा कि मोदी को सुर्खियों में रहने में रुचि है और वह संसद के बाहर और भीतर 'हास्य नाटकों' में जुटे रहते हैं। राहुल ने कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री मोदी की कमजोरी सुर्खियों में बने रहने की है। जिस दिन वह खबर में नहीं रहते, ठीक से सो नहीं पाते। सुर्खियों में बने रहने के लिए संसद के अंदर या बाहर वह अपना हंसी का कार्यक्रम पेश करते रहते हैं।' मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में कहा था कि 'वह रेनकोट पहनकर नहाने की कला जानते हैं।' इससे संसद में हंगामा शुरू हो गया था। इसे लेकर गुरुवार को भी प्रदर्शन जारी रहा। कांग्रेस ने इसके लिए प्रधानमंत्री द्वारा माफी मांगने की मांग की।
उप्र चुनाव : शाही इमाम बुखारी बसपा के समर्थन में उतरे
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना इमाम बुखारी ने मुस्लिम समुदाय से बसपा को मजबूत करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जो उप्र में कानून का राज स्थापित कर सकती है। लखनऊ स्थित होटल क्लॉर्क अवध में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मौलाना इमाम बुखारी ने कहा, 'बसपा ने उप्र में कानून व्यवस्था को ठीक रखा और अपने वादे को पूरा किया। बसपा की सरकार ने अपने वादे पूरे किए थे। उप्र में अगर फिर सपा की सरकार बनी तो मुस्लिम समाज का ख्याल नहीं रखेगी।' शाही इमाम ने कहा कि मुस्लिमों को एकजुट होकर सपा को सत्ता से बाहर करना है। मुख्यमंत्री और मुलायम सिंह यादव से मिलने के बाद भी मुस्लिमों को आरक्षण का वादा पूरा नहीं हुआ।
राज्यपाल को विधायकों को 'कैद से मुक्त' कराना चाहिए : रामदास
पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के संस्थापक एस. रामदास ने गुरुवार को तमिलनाडु के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव से रिसॉर्ट में ठहरे अन्नाद्रमुक के विधायकों को 'बचाने' और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर इन सभी की अलग-अलग राय जानने का अनुरोध किया। एक बयान में रामदास ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम को उनके पद से इस्तीफा देने को बाध्य किया जा सकता है, तो सामान्य विधायकों पर अन्नाद्रमुक महासचिव वी.के. शशिकला का समर्थन करने के लिए दबाव बनाना कठिन नहीं है।पन्नीरसेल्वम ने मंगलवार की रात मीडिया से कहा था कि उन्हें पद से इस्तीफा देने और अन्नाद्रमुक विधायक दल के नेता के रूप में शशिकला के नाम का प्रस्ताव देने के लिए मजबूर किया गया था।
उप्र में निष्पक्ष मतदान आयोग की प्राथमिकता : नसीम जैदी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को परखने लखनऊ पहुंचे मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने यहां गुरुवार को कहा कि उप्र में स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव कराना आयोग की पहली प्राथमिकता है। जैदी ने यह भी स्पष्ट किया है कि आयोग की नजर उन अधिकारियों पर भी है, जिनके रिश्तेदार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। लखनऊ स्थित योजना भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा, 'उप्र में कई ऐसे अधिकारी हैं, जिनके रिश्तेदार चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे अधिकारी आयोग की नजर में हैं। उन अधिकारियों से कहा गया है कि वह एक शपथपत्र देंगे कि वह संबंधित क्षेत्र की चुनावी गतिविधियों से दूर रहेंगे।' मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि राजनीतिक दलों की शिकायत पर जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को अपने अपने क्षेत्रों में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा, 'कई शिकायतें मिली हैं कि बाहुबली लोग चुनाव प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे तत्वों पर विशेष निगाह रखने का निर्देश दिया गया है।'
भारत ने ब्रिटेन से माल्या के प्रत्यर्पण का अनुरोध किया
भारत ने यहां ब्रिटिश उच्चायोग को शराब कारोबारी विजय माल्या के प्र्त्यपण संबंधी एक अनुरोध पत्र सौंपा। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, 'हमने सीबीआई से प्राप्त विजय माल्या के प्र्त्यपण का अनुरोध आज (गुरुवार को) नई दिल्ली के ब्रिटिश उच्चायोग को सौंपा। हमने ब्रिटेन से उसे भारत में मुकदमे का सामना करने के लिए प्रत्यर्पित करने का अनुरोध किया।'
दिल्ली में रियलिटी चेक यात्रा शुरू करेगी भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर रियलिटी चेक यात्रा शुरू करने जा रही है। भाजपा ने गुरुवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी 10 फरवरी से दिल्ली में रियलिटी चेक यात्रा शुरू करेंगे। वक्तव्य में कहा गया है, 'इस रियलिटी चेक यात्रा के दौरान मनोज तिवारी दिल्ली सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यो के दावों की वास्तविकता परखेंगे और जनता के सामने सच्चाई लाएंगे।'
उप्र में बाघ ने ली 5 की जान, आदमखोर घोषित
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक आदमखोर घोषित बाघ ने पांच व्यक्तियों को अपना शिकार बनाया और अपने पांचवें शिकार को अपना निवाला बना लिया। आदमखोर बाघ को पकड़ने में लगे उत्तर प्रदेश के अधिकारी ने कहा कि उसे पकड़ने के बाद पिंजड़े में कैद किया जाएगा। पीलीभीत जिले के वन संरक्षक वी. के. सिंह ने कहा, 'आदमखोर बाघ एक अच्छा शिकारी नहीं है। वह जंगल के बाहर खेतों के आस-पास के लोगों को अपना शिकार बनाता है और वह केवल मुलायम उत्तकों को अपना निवाला बनाता है।' उन्होंने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वह नर है या मादा।
इंटेल अमेरिका में नई फैक्टरी में 7 अरब डॉलर निवेश करेगी
इंटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रायन क्रॉनिच ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के बाद एक नए संयंत्र में 7 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की, जिसमें 3,000 लोग काम करेंगे। कंपनी ने बताया कि यह फैक्टरी एरिजोना के चांडलर में स्थापित की जाएगी। क्रॉनिच ने सीएनबीसी न्यूज को पुष्टि करते हुए कहा कि यह निवेश अगले तीन से चार सालों में किया जाएगा। क्रॉनिच ने ओवल ऑफिस में ट्रंप प्रशासन को बताया, 'यहां के संयंत्र में 7 नैनोमीटर का दुनिया की सबसे शक्तिशाली चिप का निर्माण किया जाएगा। इंटेल के ज्यादातर उत्पाद अमेरिका में ही बनाए जाते हैं।'
चीन ने जंगल की आग से त्रस्त चिली के प्रति संवेदना जताई
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दक्षिण अमेरिकी देश चिली के जंगल में लगी विनाशकारी आग से मरने वालों और घायलों के लिए राष्ट्रपति मिशेल बाचेलेत के साथ संवेदना जताई। शी ने बुधवार को भेजे अपने संदेश में चीनी सरकार, नागरिकों और अपनी ओर से इस दुर्घटना में मरने वाले लोगों के लिए शोक जताया और उनके परिवारों व घायलों के लिए संवेदनाएं व्यक्त कीं। शी ने कहा कि चीन के नागरिक चिली के लोगों के दर्द को महसूस करते हैं और चीन आपदा राहत और आपदा के बाद के पुनर्निर्माण में चिली को सहायता प्रदान करना चाहता है।
2016 में वैश्विक कनेक्टिविटी में भारी अनिश्चितता रही : सऊदी विशेषज्ञ
बीते साल वैश्वीकरण में भारी विरोधाभास देखा गया। खासतौर से राष्ट्रवादी-संरक्षणवादी प्रवृत्तियों द्वारा भारी अनिश्चितता का माहौल बनाया गया, हालांकि स्थानीय स्तरों पर लगातार विकास होता है, जिससे पता चलता है कि दुनिया एक-दूसरे पर कितनी आश्रित हो गई है। सऊदी अरब के एक शीर्ष सऊदी अरब विशेषज्ञ ने गुरुवार को यह बाते कही। सऊदी अरब की प्रमुख तेल कंपनी अरामको के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अब्दुल्ला एस. जुमाह ने विश्व ऊर्जा नीति सम्मेलन के उद्घाटन में यहां कहा, 'वैश्विक भूआर्थिक माहौल के दो पहलू विशेष रूप से विचित्र हैं। हाल के धटनाक्रम को देखते हुए अनिश्चितता बढ़ी है। इसके साथ ही राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर खासतौर से ऊर्जा विकास ने दिखाया है कि दुनिया एक-दूसरे पर कितनी आश्रित है।
कोहली, विजय के शतक, भारत बड़े स्कोर की ओर
मुरली विजय (108), विराट कोहली (नाबाद 111) और चेतेश्वर पुजारा (83) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पहले दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 356 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक कोहली के साथ उप कप्तान अजिंक्य रहाणे 45 रन पर नाबाद लौटे। कोहली अब तक 141 गेंदें खेल कर 12 चौके लगा चुके हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी हो चुकी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही। मैच की चौथी गेंद पर ही तस्कीन अहमद ने लोकेश राहुल (2) की गिल्लियां बिखेर दीं। राहुल बाहर जाती गेंद पर ड्राइव मारने गए लेकिन गेंद उनके बल्ले का अंदरुनी किनारा लेकर स्टम्प से जा टकराई। इसके बाद भारत की भरोसेमंद पुजारा और विजय की जोड़ी ने टीम को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 178 रनों की साझेदारी की।
अजहर ने छोड़ी कप्तानी, सरफराज को मिल सकती है कमान
हाल ही में आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में 4-1 से शिकस्त खाने के बाद पाकिस्तान की एकदिवसीय टीम के कप्तान अजहर अली ने गुरुवार को टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। टीम के बुरे प्रदर्शन के बाद उनके कप्तान बने रहने पर सवाल खड़े हो रहे थे। मिस्बाह उल हक के बाद अजहर को एकदिवसीय टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। अजहर के इस्तीफा देने के बाद पाकिस्तान की टी-20 टीम के कप्तान सरफराज अहमद इस पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें कमान सौंपी जा सकती है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयान खान के हवाले से लिखा है, 'अजहर ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है क्योंकि उनका मानना है कि वह इस अतिरिक्त दबाव के कारण अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं।'
एचआईएल : पंजाब ने रांची को हराया
मिंक वान डर वीर्डन द्वारा किए गए इकलौते गोल की बदौलत पंजाब वॉरियर्स ने कोल इंडिया हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के पांचवें संस्करण में गुरुवार को पूर्व चैम्पियन रांची रेज को कड़े मुकाबले में 1-0 से मात दी। रांची मैच में अधिकांश समय मैदान पर नियंत्रण बनाए रखने में सफल रहा, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सके। इस जीत के साथ पंजाब वॉरियर्स के 16 अंक हो गए हैं, हालांकि छह टीमों की अंकतालिका में दोनों टीमों के स्थानों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। रांची तीसरे और पंजाब चौथे स्थान स्थान पर बने हुए हैं। घरेलू दर्शकों के सामने खेल रही पंजाब ने आक्रामक शुरुआत की। तीसरे मिनट में ही पंजाब ने गोल का मौका बनाया, लेकिन रांची के गुरबाज ने उन्हें बीच में ही रोक दिया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
