कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 4 आतंकवादी मारे गए

पाक सेना की वर्दी में थे आतंकी
जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के जरिये भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे चार आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया, "सेना ने रविवार शाम केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के जरिये घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को मार गिराया।" उन्होंने बताया, "इलाके में खोज अभियान अभी जारी है।" जम्मू-कश्मीर में सर्दियों के जाते ही सरहद पार से आतंकी हलचल बढ़ गई है. आज सुबह LoC पर सेना ने घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया. कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में 4 आतंकियों को मार गिराया गया.
ये दहशतगर्द पाकिस्तानी सेना की मदद से भारत के भीतर घुसने की कोशिश कर रहे थे. सूत्रों के मुताबिक आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। वो पाकिस्तानी सेना की स्नो ड्रेस पहने हुए थे। सेना का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। केरन सेक्टर नियंत्रण रेखा के बेहद करीब है. यहां साल भर कड़ा पहरा रहता है लेकिन पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें भी लगातार की जाती हैं।
कश्मीर में अलगाववादियों ने बुलाया बंद, सुरक्षा कड़ी
जम्मू एवं कश्मीर में सोमवार को अलगाववादियों की ओर से आहूत बंद के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अलगाववादियों ने रविवार को श्रीनगर-बडगाम संसदीय सीट के लिए उपचुनाव के दौरान हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत के बाद सोमवार को बंद का आह्वान किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।" श्रीनगर-बडगाम संसदीय सीट के लिए रविवार को हुए उपचुनाव के दौरान भीड़ ने बडगाम में लगभग 100 जगह मतदान केंद्रों पर हमला किया और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के साथ तोड़फोड़ की थी। सुरक्षा बलों की ओर से की गई कार्रवाई में आठ लोगों की मौत हो गई, जिनमें से सात की मौत बडगाम में और एक की गांदरबल जिले में हुई।
कश्मीर : उप-चुनाव के दौरान हिंसा, 8 की मौत
श्रीनगर-बडगाम संसदीय सीट पर उपचुनाव के लिए रविवार को हुए मतदान के दौरान हुई हिंसा में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, और कई अन्य घायल हो गए। कुछ मतदान केंद्रों पर भीड़ ने हमले की कोशिश की। हिंसा के कारण इस उपचुनाव में मात्र सात प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो तीन दशक में राज्य का सबसे कम मतदान प्रतिशत है। यह लोकसभा क्षेत्र तीन जिलों श्रीनगर, बडगाम और गांदरबल में फैला हुआ है। पूरे क्षेत्र में व्यापक तौर पर हिंसा की खबर है, और पुलिस ने कहा कि इस दौरान मध्य कश्मीर में हिंसा की लगभग 200 घटनाएं घटीं। सुबह मतदान शुरू होने के साथ मतदान केंद्रों के बाहर बहुत कम मतदाता दिखे। इस दौरान नारेबाजी करती भीड़ ने बडगाम में मतदान केंद्रों पर हमला किया, ईवीएम क्षतिग्रस्त कर दिए और मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने प्रारंभ में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए चेतावनी स्वरूप हवा में गोलियां चलाई, लेकिन जब इसका असर नहीं हुआ तो सीधे भीड़ पर गोलीबारी की गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई।
देश को नकदी रहित समाज बनाने में सहयोग दें : राष्ट्रपति
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने रविवार को लोगों से आग्रह किया कि वे देश को एक नकदी रहित समाज बनाने के सरकार के अभियान का साथ दें। राष्ट्रपति ने कहा, "मैं सभी नागरिकों से आग्रह कर रहा हूं कि वे भारत को कम नकदी वाला समाज बनाने के मिशन में अपना बिना शर्त समर्थन दें। सरकार की सभी कोशिशें तभी सफल होंगी जब लोग इन पर सक्रियता से अमल करेंगे।" मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में लकी ग्राहक योजना और डिजी धन व्यापार योजना के सौवें मेगा लकी ड्रा के मौके पर यह बातें कहीं। उन्होंने कहा, "भारत को नकदी रहित समाज बनने में अभी लंबा सफर तय करना है। हम मुख्य रूप से एक नकदी आधारित अर्थव्यवस्था बने हुए हैं। निजी उपभोग का 95 फीसदी और कुल लेनदान का 86 फीसदी हम नकदी में करते हैं।" केंद्र सरकार की पहल की सराहना करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि चलन में नकदी को घटाना जरूरी है। अधिक पारदर्शिता के लिए डिजिटल भुगतान के तरीकों पर तत्काल अमल करने की जरूरत है।
मिस्र : चर्च में विस्फोट से 43 मरे, आईएस ने ली जिम्मेदारी
उत्तरी मिस्र के तंता शहर में पाम रविवार को दो अलग-अलग विस्फोट में कम से कम 43 लोग मारे गए और 100 घायल हो गए। पाम रविवार ईसाई कैलेंडर का एक सबसे पवित्र दिन है। स्वास्थ्य मंत्रालय और सुरक्षा सूत्र ने यह जानकारी दी। मिस्र की राजधानी काहिरा से 120 किलोमीटर दूर मार गिर्गिस कॉप्टिक चर्च परिसर में हुए पहले विस्फोट में 27 लोगों की मौत हो गई और 78 लोग घायल हो गए। सेंट जॉर्ज मार गिर्गिस चर्च में अगली सीट के नीचे विस्फोटक लगाया गया था, और मुख्य प्रार्थना कक्ष में इसमें विस्फोट कर दिया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के मुताबिक, इस विस्फोट के कुछ देर बाद एलेक्सेन्ड्रिया में संत मार्क्स कॉप्टिक ऑर्थोडोक्स कैथ्रेडल के बाहर आत्मघाती विस्फोट किया गया जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई और 41 घायल हो गए। इस्लामिक स्टेट ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है। आईएस की अर्ध-अधिकारिक समाचार एजेंसी अमाक ने एक संक्षिप्त बयान में दावा किया उसी ने हमले किए हैं। बयान में कहा गया कि हमले में इस्मालिक स्टेट की सुरक्षा यूनिट शामिल थी।
चीन की मुद्रा युआन में कमजोरी
चीन की मुद्रा युआन की केंद्रीय समता दर सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 93 आधार अंकों की कमजोरी के साथ 6.9042 दर्ज की गई। चीन विदेशी विनिमय व्यापार प्रणाली के हवाले से यह रिपोर्ट दी है। इसके मुताबिक, चीन के हाजिर विदेशी विनिमय बाजार में युआन को प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समता मूल्य से अधिकतम दो फीसदी कमजोर होने या मजबूत होने दिया जा सकता है।
मिस्र : चर्च में विस्फोट से 43 मरे, आईएस ने ली जिम्मेदारी
उत्तरी मिस्र के तंता शहर में पाम रविवार को दो अलग-अलग विस्फोट में कम से कम 43 लोग मारे गए और 100 घायल हो गए। पाम रविवार ईसाई कैलेंडर का एक सबसे पवित्र दिन है। स्वास्थ्य मंत्रालय और सुरक्षा सूत्र ने यह जानकारी दी। मिस्र की राजधानी काहिरा से 120 किलोमीटर दूर मार गिर्गिस कॉप्टिक चर्च परिसर में हुए पहले विस्फोट में 27 लोगों की मौत हो गई और 78 लोग घायल हो गए। सेंट जॉर्ज मार गिर्गिस चर्च में अगली सीट के नीचे विस्फोटक लगाया गया था, और मुख्य प्रार्थना कक्ष में इसमें विस्फोट कर दिया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के मुताबिक, इस विस्फोट के कुछ देर बाद एलेक्सेन्ड्रिया में संत मार्क्स कॉप्टिक ऑर्थोडोक्स कैथ्रेडल के बाहर आत्मघाती विस्फोट किया गया जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई और 41 घायल हो गए।
मोगादिशू में विस्फोट, 10 मरे
सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में रक्षा मंत्रालय के पास रविवार को हुए एक आत्मघाती हमले में सोमाली सैनिकों सहित कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। सोमालिया की सरकारी समाचार एजेंसी सोना के अनुसार, आत्मघाती कार बम हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। एक सुरक्षा अधिकारी ने नाम न जाहिर करने के अनुरोध के साथ फोन पर बताया कि तीन सरकारी सैनिकों सहित 15 लोग मारे गए हैं और पांच अन्य घायल हुए हैं। अधिकारी ने कहा, "आत्मघाती कार हमले के मृतकों में ज्यादातर एक मिनीबस में सवार विद्यार्थी और अन्य नागरिक थे। सोमाली नेशनल आर्मी के नए प्रमुख, जनरल मोहम्मद अहमद जिमाली इस हमले में बाल-बाल बच गए।"
आईपीएल : कोलकाता को हरा मुंबई ने खोला खाता
मनीष पांडेय (नाबाद 81) की बेहतरीन बल्लेबाजी के बावजूद खराब क्षेत्ररक्षण के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स रविवार को वानखेड़ स्टेडियम में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के सातवें मैच में मुंबई इंडियंस से चार विकेट से हार गए। कोलकाता से मिले 179 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने एक गेंद शेष रहते छह विकेट पर 180 रन बना मैच जीत लिया, जिसके नायक नीतीश राणा (50) रहे। सत्र में मुंबई की दूसरे मैच में यह पहली जीत है, जबकि कोलकाता की दूसरे मैच में पहली हार है। पार्थिव पटेल (30) और जोस बटलर (28) की सलामी जोड़ी ने 7.3 ओवरों में 65 रन जोड़ते हुए मुंबई को सधी शुरुआत दिलाई। लेकिन यहां कोलकाता के गेंदबाजों ने वापसी की और पटेल, बटलर तथा रोहित शर्मा (2) के विकेट लगातार अंतराल पर चटकाते हुए मैच में वापसी के संकेत दिए। इसके बाद मैदान पर आए क्रुणाल पांड्या (11) ने राणा के साथ तेजी से अगली 14 गेंदों में 23 रन बटोरे।
डेविस कप : विश्व ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया ने अमेरिका को 3-2 से हराया
आस्ट्रेलिया ने डेविस कप विश्व ग्रुप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रविवार को अमेरिका को 3-2 से मात दे दी। आस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी निक किर्जियोस ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। किर्जियोस ने 25वीं विश्व वरीयता प्राप्त सैम क्वेरी को उलट एकल मुकाबले में 7-6 (7-4), 6-3, 6-4 से मात देकर आस्ट्रेलिया को डेविस कप विश्व ग्रुप के सेमीफाइनल में पहुंचाया। क्वेरी पर किर्जियोस की जीत के साथ आस्ट्रेलिया ने 3-1 से अजेय बढ़त बना ली थी। मैच के बाद किर्जियोस ने कहा, "तीन सेटों तक खिंचे कठिन मुकाबले में जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर काफी राहत महसूस कर रहा हूं। निश्चित तौर पर मैच का समापन होते-होते भावुक हो गया था। इस मुकाबले का मैं लंबे समय से इंतजार कर रहा था।"
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
