अमेरिका में भारतीय इंजीनियर की हत्या की ट्रंप ने की निंदा

छात्रा गुरमेहर ने मुहिम वापस ली, एबीवीपी के खिलाफ प्रदर्शन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के खिलाफ अभियान शुरू करने वाली दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की छात्रा और शहीद की बेटी गुरमेहर कौर ने दुष्कर्म और हत्या की धमकियां मिलने के बीच मंगलवार को अपना अभियान वापस ले लिया, वहीं सैकड़ों छात्रों ने एबीवीपी के खिलाफ प्रदर्शन किया। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने विश्वविद्यालयों में छात्रों व शिक्षकों पर हमला करने वालों के खिलाफ 'कड़ी कार्रवाई' का वादा किया और पुलिस ने डीयू छात्रा गुरमेहर कौर से सुरक्षा की पेशकश की। गुरमेहर ने ट्वीट कर कहा, "मैं यह अभियान वापस ले रही हूं। सभी को बधाई। मैं आप सबसे आग्रह करती हूं कि मुझे अकेला छोड़ दें। मुझे जो कुछ कहना था, मैं कह चुकी हूं।'गुरमेहर ने विश्वविद्यालय में होने वाले विरोध मार्च में हालांकि हिस्सा नहीं लिया, लेकिन इसमें अनुमानित तौर पर 2,000 छात्र शामिल हुए और 'एबीवीपी शर्म करो शर्म करो', एबीवीपी वापस जाओ तथा 'एबीवीपी इतनी गुंडागर्दी मत करो' के नारे लगाए। बैनरों में विश्वविद्यालय परिसर में 21-22 फरवरी को हुई घटनाओं के लिए एबीवीपी की निंदा की गई और अभिव्यक्ति की आजादी की मांग की गई।
रामजस में पुलिस दुर्व्यवहार के खिलाफ उच्च न्यायालय पहुंचे छात्र
रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के दौरान छात्राओं के साथ पुलिस की कथित ज्यादती और उनकी पिटाई का मामला लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के कानून के दो विद्यार्थियों ने मंगलवार को उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने अदालत से घटना की जांच के लिए एक स्वतंत्र समिति गठित करने का निर्देश देने की मांग की। कानून के अंतिम वर्ष के छात्र तरुण नारंग और दीपक जोशी ने न्यायालय से यह आग्रह भी किया कि वह कानून प्रवर्तन एजेंसियों को विश्वविद्यालय परिसरों में विद्यार्थियों और मीडिया के साथ निपटने के तरीके पर दिशानिर्देश भी जारी करे। याचिका में कहा गया है, "पुलिस अधिकारी छात्राओं को बहुत ही आपत्तिजनक तरीके से पकड़े हुए थे.. उनके निजी अंगों को स्पर्श कर रहे थे। दिल्ली पुलिस स्थिति से निपटने और शांति कायम करने में विफल रही। स्थिति तब और बिगड़ गई जब एक समूह ने परिसर में एक विरोध मार्च निकालना चाहा, लेकिन कुछ विद्यार्थियों ने इसे बाधित कर दिया।"
बॉलीवुड हस्तियां गुरमेहर के साथ, रिजिजू की आलोचना
संगीतकार विशाल डडलानी और फिल्मकार अनुभव सिन्हा के साथ ही दिग्गज लेखक-शायर जावेद अख्तर ने भी मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के खिलाफ ऑनलाइन अभियान छेड़ने वाली दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर का समर्थन किया। जावेद अख्तर ने केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के 'पूर्ण रूप से पक्षपातपूर्ण' बयान की आलोचना की है। इसके अलावा फिल्म निर्माता पूजा भट्ट और अभिनेता रोहित रॉय ने भी क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग और अभिनेता रणदीप हुड्डा की निंदा की, जिन्होंने कौर का मजाक उड़ाया था। कौर के पिता कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे। गुरमेहर कौर ने जंग की विभीषिका की ओर लोगों का ध्यान खींचते हुए पहले कहा था कि उनके पिता को पाकिस्तान ने नहीं बल्कि युद्ध ने मारा है। इससे पहले भी 'बढ़ती असहिष्णुता' की बात उठा चुके जावेद अख्तर ने कहा कि आश्चर्य है कि कैसे रिजिजू जैसे पढ़े-लिखे व्यक्ति ने गुरमेहर के बारे में ऐसी टिप्पणी की।
दिल्ली महिला आयोग ने फेसबुक को नोटिस जारी किया
दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को फेसबुक को नोटिस जारी कर दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर को जान से मारने और दुष्कर्म की धमकी देने वालों का ब्योरा देने के लिए कहा। जिन फेसबुक खातों से धमकियां दी गईं हैं, उन्हें बंद करने के लिए भी कहा गया है। फेसबुक को जारी नोटिस में लिखा गया है, "गुरमेहर को बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं और दुष्कर्म की धमकी दी गई। आयोग को अपनी शिकायत में गुरमेहर ने स्क्रीन शॉट के रूप में पर्याप्त सबूत पेश किए हैं।'नोटिस में कहा गया है, "आयोग का मानना है कि फेसबुक को धमकी देने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और उनके खाते तत्काल बंद किए जाने की जरूरत है।"
सीबीआई जांच की मांग का मतलब पर्दा डालना : नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की इंटरस्तरीय परीक्षा में प्रश्नपत्र मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की विपक्ष की मांग ठुकराते हुए कहा कि अब सीबीआई जांच की मांग किसी मामले पर पर्दा डालने के लिए की जाती है। उन्होंने कहा कि बिहार के कई मामले सीबीआई को दिए गए हैं, आखिर उसमें पुलिस जांच के आगे सीबीआई की जांच आगे बढ़ पाई क्या? उनका इशारा केंद्र सरकार के पिंजरे में बंद 'तोता' की तरफ था। नीतीश ने आईएएस एसोसिएशन द्वारा बीएसएससी अध्यक्ष सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आरोप लगने के बाद इस देश में राष्ट्रपति को छोड़कर सबकी जांच हो सकती है। अधिकारियों को जांच रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए। बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार सात निश्चय को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने विपक्ष के भ्रष्टाचार बढ़ने के आरोपों को नकारते हुए कहा, 'भ्रष्टाचार पर उनकी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है और प्रश्नपत्र लीक मामले में कार्रवाई हो रही है। इस मामले में गलत करने वाले किसी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। जांच पर भरोसा रखिए।'
अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर देश तोड़ने की बात बर्दाश्त नहीं : रविशंकर
रामजस कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के राजनीतिक रूप अख्तियार करने के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता तथा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को चेतावनी देते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आड़ में देश को तोड़ने की बातें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। रविशंकर ने पूछा, 'हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पूरा समर्थन करते हैं, लेकिन इसके नाम पर देश को तोड़ने को लेकर आंदोलन को क्या देश मंजूरी देगा? जो लोग इस वक्त अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात कर रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या वे उस वक्त अपनी आवाज उठाते हैं, जब आतंकवादी लोगों को मारते हैं, जब हमारे सुरक्षाबल मारे जाते हैं? क्या उन्होंने इस बारे में कभी बात की है?'सेना के शहीद अधिकारी की बेटी गुरमेहर कौर की ओर इशारा करते हुए उन्होंने उन लोगों पर सवाल उठाए, जो उनके नाम पर राजनीति में संलिप्त हैं।
बैजल ने कैम्पस हिंसा पर 'कड़ी कार्रवाई' का आश्वासन दिया : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को उप राज्यपाल अनिल बैजल से 'दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं' की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने साथ ही कहा कि उप राज्यपाल ने उन्हें इस मामले में 'कड़ी कार्रवाई' का आश्वासन दिया है। आम आदमी पार्टी (आप) नेता ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने बैजल से मुलाकात कर उन लोगों की गिरफ्तारी की मांग की, जिन्होंने 'डीयू में हिंसा की, भारत विरोधी नारे लगाए और (डीयू छात्रा) गुरमेहर (कौर) को धमकियां दीं।' बैठक के बाद उप राज्यपाल बैजल ने भी ट्वीट किया, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मुझसे राजनिवास में मुलाकात की। मैंने उन्हें भरोसा दिलाया है कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'केजरीवाल ने 22 फरवरी को रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के बाद उप राज्यपाल से मुलाकात की है। इस घटना में विद्यार्थियों, शिक्षकों व पत्रकारों पर हमला किया गया था। इस घटना के लिए एबीवीपी को जिम्मेदार ठहराया गया है।
उप्र : गायत्री प्रजापति के घर पर पुलिस का छापा
यौन शोषण मामले में फंसे उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री गायत्री प्रजापति के घर पर मंगलवार को पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने उनके घर की तलाशी ली, लेकिन मंत्री वहां नहीं मिले। प्रजापति पर पुलिस ने यह कार्रवाई सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद की है। मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के ठीक दस दिन बाद पुलिस की ओर से पहली बार कोई कार्रवाई की गई है। मंगलवार शाम को पुलिस प्रजापति के गौतमपल्ली और पार्क रोड स्थित घर उनकी तलाश में पहुंची। लेकिन, वह घर में नहीं मिले। मौके पर पहुंची पुलिस ने इसे जांच का एक हिस्सा बताया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह जांच का एक हिस्सा है और जैसे ही पुलिस उन्हें ढूंढने में कामयाब होगी, वैसे ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
भारतीय बोले- भरोसा बहाल करे अमेरिका
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कंसास में हुई फायरिंग की निंदा की है। इस हमले में 1 भारतीय इंजीनियर की मौत हो गई थी और दो घायल हुए थे। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप प्रवासियों को निशाना बनाकर किए गए इस हमले की निंदा करते हैं। बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस में कंसास शूटिंग के पीड़ितों के लिए एक मिनट का मौन भी रखा गया। अमेरिकी संसद में अपने संबोधन में भी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका इस तरह की घृणित सोच की निंदा करता है।
राष्ट्रपति ट्रंप पहली बार अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए मंच पर आए, तो उनसे इस मुद्दे पर बोलने की उम्मीद की जा रही थी। अमेरिका को फिर से महान बनाने और 'अमेरिका फर्स्ट' की नीति का समर्थन करने के साथ-साथ ट्रंप ने अपने इस संबोधन में इमिग्रेशन पॉलिसी में प्रस्तावित बदलावों का भी कई तरीके से बचाव किया। साथ ही, उन्होंने इस्लामिक स्टेट (ISIS) को भी बर्बाद करने का संकल्प जताया। कैंजस में एक अमेरिकी श्वेत नागरिक द्वारा कथित तौर पर 'आतंकवादी' और 'मेरे देश से बाहर चले जाओ' कहकर गोली मार दिए गए भारतीय इंजिनियर श्रीनिवास कूचिबोतले की हत्या पर भी राष्ट्रपति ट्रंप ने संवेदना जताई।
दस्तावेजों को लीक करने में ओबामा का हाथ : ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में चुनाव से पहले ई-मेल व दस्तावेजों की लीक में तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा का हाथ बताया है। ट्रंप ने यह भी कहा है कि टाउन हॉल में रिपब्लिकंस को जो फजीहत झेलनी पड़ी है, उसके पीछे भी ओबामा ही थे। फॉक्स न्यूज पर 'फॉक्स एंड फ्रेंड' नामक साक्षात्कार में ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह मानते हैं कि इस महीने रिपब्लिकंस के खिलाफ देशभर में टाउन हॉल विरोध प्रदर्शन हुए, उसके लिए बराक ओबामा जिम्मेदार हैं। ट्रंप से सवाल किया गया, 'पता चला है कि देश भर में आपके खिलाफ रिपब्लिकंस को जो विरोध झेलना पड़ रहा है, उसके पीछे उनके (ओबामा) संगठन का हाथ है। क्या आप मानते हैं कि इसके पीछे राष्ट्रपति ओबामा हैं और अगर सच में वह हैं, तो क्या यह तथाकथित अघोषित राष्ट्रपति संहिता का उल्लंघन है?'ट्रंप ने साक्षात्कार में कहा, 'नहीं, मुझे लगता है कि इसके पीछे वही हैं। मुझे यह भी लगता है कि यह राजनीति है, जिस तरह यह चल रही है।'ट्रंप के साक्षात्कार के इस क्लिप को सोमवार रात जारी किया गया। इसके बाद ट्रंप ने लीक पर चर्चा की, जिसके कारण उनके प्रथम महीने का कामकाज बाधित हुआ।
ऑस्ट्रेलिया : आईएस को मिसाइल बनाने में मदद करने वाला गिरफ्तार
ऑस्ट्रेलिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को मदद करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उस पर आरोप है कि उसने आईएस को मिसाइल बनाने में मदद मुहैया कराई है। संदिग्ध व्यक्ति एक 42 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई इलेक्ट्रीशियन है, जिसे राजधानी कैनबरा से 160 किलोमीटर दूर स्थित ग्रामीण इलाके यंग से गिरफ्तार किया गया। ऑस्ट्रेलिया ई संघीय पुलिस के आयुक्त एंड्रयू कॉल्विन ने कहा कि संदिग्ध की पहचान अभी नहीं हो पाई है, और वह आतंकवादी संगठन के लिए लंबी दूरी की मिसाइल बनाना चाहता था और उसने आईएस को सेवा देने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल किया था। कॉल्विन ने कहा, 'संदिग्ध सबसे पहले लेजर वार्निग डिवाइस के संबंध में शोध करने और डिजाइन करके आईएस की मदद कर रहा था, यह डिवाइस सीरिया और इराक में गठबंधन सेनाओं द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियारों के संबंध में आगाह करता।'कॉल्विन आगे कहते हैं, 'दूसरी बात यह है कि यह शख्स शोध, डिजाइन और मॉडलिंग प्रणाली से आईएस को लंबी दूरी की मिसाइल बनाने में सक्षम होने में मदद कर रहा था।'
किम की हत्या पर उत्तर कोरिया के अधिकारी का मलेशिया दौरा
उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन के सौतेले भाई किम जोंग-नाम की मौत पर बढ़ते कूटनीतिक तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के पूर्व उप राजदूत मंगलवार को मलेशिया पहुंचे। समाचार एजेंसी योनहाप की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रि तोंग-इल ने संवाददाताओं से किम जोंग-नाम की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह मलेशिया से आग्रह करेंगे कि वह उत्तर कोरिया के उस नागरिक के शव को सौंप दे, जिसकी मलेशिया में इस महीने की शुरुआत में मौत हो गई थी। कुआलालंपुर हवाईअड्डे पर बीते 13 फरवरी को दो महिलाओं ने कथित तौर पर अत्यंत जहरीले रसायन वीएक्स नर्व एजेंट को किम जोंग-नाम के चेहरे पर छिड़ककर उन्हें मार डाला था। वह मकाऊ जाने के लिए विमान का इंतजार कर रहे थे।
विजय हजारे ट्रॉफी : जाधव के शतक से जीता महाराष्ट्र
केदार जाधव (113) के शानदार शतक की बदौलत महाराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी में मंगलवार को दिल्ली को 195 रनों से करारी शिकस्त दी। डीआरआईईएमएस मैदान पर बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर महाराष्ट्र ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 367 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम 33.4 ओवरों में 172 रनों पर ढेर हो गई।
महाराष्ट्र ने 79 रनों पर अपने दो विकेट खो दिए थे। इसके बाद उतरे जाधव ने नौशाद शेख (52) के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की, और फिर निखिल नाइक (63) के साथ चौथे विकेट के लिए 59 रन जोड़े। 64 गेंदों में 11 चौके और आठ छक्के लगाने वाले जाधव 245 के कुल स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद निचले क्रम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को गौतम गंभीर (53) और शिखर धवन (24) ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद दिल्ली का कोई और बल्लेबाज दवाब को झेल नहीं पाया और टीम मैच गंवा बैठी।
रसूल ने राष्ट्रगान विवाद पर अपना पक्ष रखा
जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में राष्ट्रगान के दौरान च्यूइंगम चबाने के विवाद पर भारत के हरफनमौला खिलाड़ी परवेज रसूल ने मंगलवार को अपना बचाव किया और कहा कि खेल को राजनीति के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। कानपुर में खेले गए टी-20 मैच में पदार्पण करने वाले जम्मू एवं कश्मीर के रसूल की उस वक्त आलोचना हुई थी जब मैच से पहले राष्ट्रगान बजने के दौरान च्यूइंगम चबाते हुए उनका एक वीडियो वायरल हो गया था। रसूल ने ईटीवी से कहा, 'क्रिकेट खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलने दीजिए, उन्हें बेवजह राजनीति में नहीं घसीटिए। मैं अपना ध्यान अपने खेल पर रखना चाहता हूं और इन विवादों से अपने खेल को प्रभावित नहीं होने दूंगा।'रसूल जम्मू एवं कश्मीर से राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
