LoC पर भारी गोलीबारी, जम्मू-कश्मीर में 2 आतंकवादी ढेर

पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के बीच भारी गोलीबारी
जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गुरुवार को भारत और पाकिस्तान के सुरक्षाबलों के बीच भारी गोलीबारी हुई। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया, 'पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर और पुंछ के कृष्णाघाटी सेक्टर में हमारी चौकियों पर अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी शुरू कर दी।' उन्होंने कहा, 'छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों और मोर्टार से हमला किया गया।' नौशेरा में सुबह 7.20 और कृष्णाघाटी में 7.40 पर गोलीबारी शुरू हुई। मेहता ने बताया, 'हमारे सुरक्षाबल बड़ी ही मुस्तैदी से इसका जवाब दे रहे हैं।'
जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर में गुरुवार को सुरक्षाबलों द्वारा शुरू किए गए अभियान में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के त्वरित अभियान में उन दो आतंकवादियों की पहचान कर ली गई जिन्होंने बुधवार को सोपोर में सुरक्षाबल पर ग्रेनेड फेंकने में मदद की थी, जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। प्रवक्ता ने बताया, 'केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 92, 177 और 179 बटालियन के साथ 22 राष्ट्रीय राइफल्स के संयुक्त अभियान में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया
पेट्रोल, डीजल की कीमतों में वृद्धि
गुरुवार से पेट्रोल की कीमत में 1.23 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल की कीमत में 89 पैसा प्रति लीटर का इजाफा हो जाएगा। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बुधवार को यह घोषणा की। पिछली बार पेट्रोल व डीजल की कीमत में एक मई को वृद्धि हुई थी। पिछली बार पेट्रोल की कीमत में 1 पैसा प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 44 पैसा प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी।
ई-रिक्शा चालक हत्या मामले में डीयू छात्र, नाबालिग गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने ई-रिक्शा चालक रवीन्द्र कुमार की हत्या के मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय के एक छात्र और उसके नाबालिग सहयोगी को गिरफ्तार किया है। ई-रिक्शा चालक ने उत्तरी दिल्ली के जीटीबी मेट्रो स्टेशन के पास उन्हें पेशाब करने से मना किया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। ई-रिक्शा चालक की शनिवार रात को हत्या कर दी गई थी, जिसने पूरे देश का ध्यान खींचा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख जाहिर किया और पुलिस से आरोपियों को पकड़ने को कहा था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्र शेखर कापासिया की उम्र 19 साल है, जबकि उसका साथी नाबालिग (17 वर्ष) है। दोनों को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली विधानसभा में कपिल से हाथापाई, बोले नहीं डरूंगा
मंत्री पद से बर्खास्त किए जा चुके आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता कपिल मिश्रा ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा में भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ अपने आरोप दोहराए। मिश्रा के आरोप लगाने के साथ ही विधानसभा में हंगामा खड़ा हो गया और विधानसभा अध्यक्ष को मिश्रा को बाहर करने का आदेश देना पड़ा। विधानसभा से बाहर मिश्रा ने आरोप लगाया कि उनके साथ विधानसभा के अंदर आप सदस्यों ने हाथापाई की।
भारत, स्पेन आतंकवाद रोधी लड़ाई में सहयोग पर सहमत
भारत तथा स्पेन ने बुधवार को आतंकवाद को अंतर्राष्ट्रीय शांति तथा स्थिरता के लिए गंभीर खतरा करार दिया और इसके खिलाफ लड़ाई में सहयोग पर सहमति जताई। दोनों देशों ने यूरोपीय संघ-भार ब्रॉड-बेस्ड ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट एग्रीमेंट (बीआईटीए) के लिए वार्ता पुन: शुरू करने की जरूरत बताई। ला मोनक्लोआ में स्पेन के अपने समकक्ष मारियानो राजोय के साथ वार्ता से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवाददाताओं से कहा, 'भारत तथा स्पेन दोनों देशों ने आतंकवाद का दंश झेला है।' ला मोनक्लोआ स्पेन के प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास है। मोदी ने कहा, 'आज की तारीख में आतंकवाद तथा अतिवाद दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है।'
काबुल में भीषण फिदायीन हमले में 80 मरे, सैकड़ों घायल
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को जर्मन दूतावास के पास विस्फोटकों से लदे ट्रक में विस्फोट से 80 लोगों की मौत हो गई, जबकि 300 से अधिक लोग घायल हो गए। यह विस्फोट काबुल के अति सुरक्षित माने जाने वाले राजनयिक इलाके, ग्रीन जोन के पास सुबह 8.22 बजे हुआ, जब काफी भीड़ थी। विस्फोट में 50 वाहन और दर्जनभर इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा। इनमें कई दूतावास और नाटो रिसोल्यूट सपोर्ट का मुख्यालय भी शामिल है। घटनास्थल पर मौजूद पूर्वी नांगरहार प्रांत के सांसद मीरवाइज यासिनी ने कहा कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि उसके कारण 15 मीटर गहरा गड्ढा बन गया और कुछ दूतावासों सहित कई इमारतों की खिड़कियों के शीशे चटक गए।
फ्रेंच ओपन : नडाल, जोकोविक, मुगुरुजा तीसरे दौर में
विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक और स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने बुधवार को लाल बजरी पर खेले जा रहे साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में जगह बना ली। स्पेन की गाíबने मुगुरुजा और अमेरिका की वीनस विलियम्स महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में जगह बनाने में सफल रही हैं। भारत के लिहाज से यह दिन मिला जुला रहा। महिला युगल में देश की स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा पहले दौर में ही हार कर बाहर हो गईं। पुरुष युगल में रोहन बोपन्ना ने उम्मीदें कों जिंदा रखा है। पुरुष युगल में भारत के दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस और अमेरिका के स्कॉट लिप्स्की की जोड़ी ने दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
