नोटबंदी के बाद 300 प्रतिशत कैशलेस लेनदेन बढ़ा : राजनाथ

भारत एक दिन फिर से विश्व गुरु बनेगा
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को यहां कहा कि नोटबंदी के बाद देश में 300 प्रतिशत कैशलेस लेनदेन बढ़ा है। वह शनिवार को गोमती नगर में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित 'डिजी धन मेला' में बोल रहे थे। गृहमंत्री ने कहा, 'स्थितियां सामान्य हो रही हैं। घर में रखा अप्रयुक्त धन बैंक में रखने से देश का विकास हो सकता है। 8 नवंबर को प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय से भारत कैशलेस लेनदेन अभियान में विश्व की अर्थव्यवस्था में टॉप टेन में से एक है। यह निर्णय भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने वाला निर्णय है। भारत एक दिन फिर से विश्व गुरु बनेगा।'
नए सेना प्रमुख, वायु सेना प्रमुख ने कार्यभार संभाला
नए सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत तथा वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोवा ने शनिवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। सेना के पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बख्शी तथा दक्षिणी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल पी.एम.हारिज की वरिष्ठता की अनदेखी कर जनरल रावत को देश के 27वें सेना प्रमुख के रूप में नियुक्ति से विवाद पैदा हो गया था।
बेईमान लोगों के लिए रास्ते बंद हो चुके : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा से बाहर जो धन था, वह बैंकों के माध्यम से अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा में वापस आ गया है। बेईमान लोगों के लिए, आगे के रास्ते बंद हो चुके हैं। बेईमान लोगों को भी अब टेक्नोलॉजी की ताकत के कारण कानून-नियम का पालन करते हुए मुख्यधारा में आना होगा। मोदी ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम संबोधन में देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देने के साथ-साथ हर तबके और वर्ग के लिए कई नई घोषणाएं भी कीं।
मोदी का भाषण रहा फ्लॉप : लालू
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुखिया लालू प्रसाद ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री का नववर्ष की पूर्वसंध्या पर दिया गया भाषण पूरी तरह फ्लॉप रहा। लालू ने कहा कि सोमवार से फिर देशवासियों को बैंकों से अपना पैसा निकालने के लिए कतारों में खड़ा होना पड़ेगा।लालू ने शनिवार को मोदी द्वारा नववर्ष की पूर्व संध्या पर दिए राष्ट्र के नाम संबोधन के ठीक बाद ट्वीट किया, 'टायं-टांय फिस्स! सोमवार से फिर से देश की जनता बैंकों के बाहर लाइन लगाए खड़ी होगी। मोदी का भाषण भावनाहीन, प्रभावहीन, उबाऊ था और बजट से पहले दिए गए भाषण की तरह था।'
नोट बंदी खत्म हुई, भ्रष्टाचार कब खत्म होगा : योगेंद्र यादव
स्वराज पार्टी के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री को यह स्पष्ट करना चाहिए कि भारत में भ्रष्टाचार कब बंद होगा? यादव ने ट्वीट किया है, प्रधानमंत्री के लिए मेरे पास एक सवाल है- नोट पर प्रतिबंध तो समाप्त हो गया, लूट बंदी कब और किस तरह से बंद होगी?
हमेशा खबरों में छाए रहना चाहते हैं मोदी : कांग्रेस
कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नववर्ष की पूर्वसंध्या पर दिया गया मोदी का भाषण नीरस रहा और हमेशा खबरों में छाए रहना उनका चरित्र हो चुका है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'कोई समयसीमा नहीं दी, सिर्फ सुर्खियां बटोरीं। यह प्रधानमंत्री की छवि, उनका चरित्र हो चुका है।'
पाकिस्तान में गिरफ्तार 66 भारतीय मछुआरे जेल भेजे गए
कराची की एक अदालत ने 66 भारतीय मछुआरों को शनिवार को जेल भेज दिया। इन मछुआरों को पाकिस्तानी जल सीमा में मछली पकड़ने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने अदालत से कहा कि भारतीय मछुआरों को अरब सागर में पाकिस्तानी जल सीमा में अवैध रूप से मछली पकड़ने को लेकर गिरफ्तार किया गया था। पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी ने मछुआरों की पांच नौकाओं को भी जब्त किया है।
इस्तांबुल के नाइट क्लब में हमला, 35 मरे
तुर्की के शहर इस्तांबुल में एक प्रसिद्ध नाइट क्लब में नए साल की पार्टी के दौरान एक बंदूकधारी ने हमला कर दिया, जिसमें 35 लोगों की मौत हो गई। शहर के गवर्नर वासिप साहिन ने रविवार को बताया कि हमलावर ने नाइट क्लब में घुसने से पहले बाहर एक पुलिसकर्मी और एक नागरिक की हत्या कर दी।
संन्यास के बारे में सोच रहे हैं मिस्बाह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक निराश हैं। उन्होंने इस हार के बाद ऐसे संकेत दिए हैं कि वह सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में शुक्रवार को पाकिस्तान को पारी और 18 रनों से हराकर तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।
पाकिस्तान के सबसे उम्रदराज क्रिकेट खिलाड़ी का निधन
पाकिस्तान के सबसे उम्रदराज क्रिकेट खिलाड़ी इम्तियाज अहमद का शनिवार को 88 साल की उम्र में निधन हो गया। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' के अनुसार, बल्लेबाज और विकेटकीपर रहे इम्तियाज के सीने में संक्रमण था। इम्तियाज का निधन उनके 89वें जन्मदिन से पांच दिन पहले हुआ। इम्तियाज ने पाकिस्तान के लिए 1952 से 1962 के बीच कुल 41 टेस्ट मैच खेले और करीब 29 की औसत से 2079 रन बनाए। अपने करियर के अंत में उन्होंने चार टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी भी की थी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
