डेयरी उद्योग के लिए 8,000 करोड़ रुपये : जेटली

'डेयरी प्रोसेसिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड' की घोषणा
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को आम बजट में डेयरी उद्योग के विकास के लिए 8,000 करोड़ रुपये के 'डेयरी प्रोसेसिंग इन्फ्रास्ट्रक्च र फंड' की घोषणा की। वित्त मंत्री ने राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के तहत 5,000 करोड़ रुपये की प्रारंभिक राशि के साथ एक सूक्ष्म सिंचाई कोष स्थापित करने की योजना की भी घोषणा की। जेटली ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2017-18 का बजट पेश करते हुए कहा, 'बजट तैयार करते हुए मेरा ज्यादा ध्यान ग्रामीण इलाकों, बुनियादी ढांचे और गरीबी उन्मूलन पर अधिक खर्च करने पर है।'
Budget 2017-18: जेटली संसद भवन पहुंचे
वित्तमंत्री अरुण जेटली संसद में बजट पेश करेंगे। पहले आशंका जताई जा रही थी कि सांसद ई. अहमद के निधन के बाद बजट को गुरुवार तक के लिए टाला जा सकता है। लेकिन जेटली के बजट के दस्तावेज वाले बैग के साथ वित्त मंत्रालय पहुंचने के बाद ऐसे कयासों पर विराम लग गया है।
सांसद ई. अहमद का दिल का दौरा पड़ने से निधन
केरल के वरिष्ठ सांसद ई.अहमद का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद देर रात निधन हो गया। वह संसद के केंद्रीय सभागार में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें शहर के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई घंटों के इलाज के बाद देर रात 2.15 बजे उनका निधन हो गया। सूत्र ने बताया, 'अहमद को बचाने की पूरी कोशिश की गई थी। वह मंगलवार शाम से ही जीवन रक्षक प्रणाली पर थे।' अहमद (78) संप्रग संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार में विदेश राज्य मंत्री थे और 1991 से केरल के मलप्पुरम से लोकसभा सांसद थे। वह केरल से लंबे समय तक आईयूएमएल सांसद रहे।
कांग्रेस ने बजट सत्र में नोटबंदी पर चर्चा की मांग की
कांग्रेस ने मंगलवार को संसद के आगामी बजट सत्र के दौरान नोटबंदी, जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर आतंकवादि गतिविधियों और सरकारी संस्थानों की स्वायत्तता में आई कमी पर चर्चा की मांग की है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकार ने अब तक उसकी एक भी मांग नहीं मानी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'हमने सरकार से दो मुद्दों पर चर्चा करवाए जाने का अनुरोध किया है। उन्हें कम से कम एक विषय--जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर आतंकवादी गतिविधियां-- पर तो चर्चा की अनुमति देनी चाहिए।'
बंगाल की खाड़ी : 2 जहाजों में टक्कर, 20 टन तेल समुद्र में रिसे
भारतीय तटरक्षक ने मंगलवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी में दो जहाजों के टकराने के कारण तेल वाहक जहाज एमटी डॉन कांचीपुरम से 20 टन से अधिक तेल समुद्र में फैल गया है, जिसके कारण समुद्री जीवन प्रभावित हुआ है। तटरक्षक ने कहा है कि तेल की सफाई के प्रयास किए जा रहे हैं। तटरक्षक की ओर से यहां जारी एक बयान में कहा गया है, 'अनुमान है कि एमटी डॉन कांचीपुरम से 20 टन से अधिक तेल रिस गया है। शुरुआत में दो-तीन टन तेल रिसने की बात कही गई थी।'
सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला आज से शुरू
सूरजकुंड में 31वां अंतर्राष्ट्रीयहस्तशिल्प मेला 1 फरवरी से शुरू होगा। पंद्रह दिन चलने वाले इस मेले का थीम राज्य झारखंड है। मिस्र और अमेरिका सहित कम से कम 20 देश व भारत के सभी राज्य इस मेले में हिस्सा लेंगे। मेले का आयोजन केंद्रीय पर्यटन, कपड़ा, संस्कृति और विदेश मंत्रालयों के सहयोग से सूरजकुंड मेला प्राधिकरण एवं हरियाणा पर्यटन द्वारा किया गया है। इस मेले में हस्तशिल्प और सांस्कृतिक विविधताएं प्रदर्शित की जाती हैं। लोग अपने देश के विभिन्न राज्यों और विदेश से लाई गईं मनपसंद वस्तुएं खरीदने के साथ खान-पान, नृत्य व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेते हैं।
पंजाब में कार विस्फोट में 3 मरे
पंजाब के बठिंडा शहर के पास कांग्रेस के एक उम्मीदवार की रैली के करीब एक कार में हुए शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने कहा कि जिस समय विस्फोट हुआ, उस समय कांग्रेस उम्मीदवार हरमिंदर जस्सी मौर मंडी के पास एक सभा को संबोधित कर रहे थे। सभा स्थल के पास हुए इस विस्फोट में कम से कम 15 लोग घायल भी हो गए हैं। पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
10 लाख बैंक कर्मचारी 28 फरवरी को करेंगे हड़ताल
करीब 10 लाख बैंक कर्मी बैंक ऋणों की वसूली, जानबूझकर कर्ज न चुकाने वालों के खिलाफ कार्रवाई, नोटबंदी के बाद नकदी की कमी का निदान करने की मांग को लेकर 28 फरवरी को हड़ताल पर जा रहे हैं। एक शीर्ष यूनियन नेता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाई एसोसिएशन (एआईबीईए) के महासचिव सी. एच. वेंकटचलम ने आईएएनएस को बताया, 'पहले तीन यूनियन ने हड़ताल पर जाने का आह्वान किया था, लेकिन अब इसमें सभी 9 बैंक यूनियन शामिल हो गई हैं। इसलिए अब 7 फरवरी की बजाए 28 फरवरी को हड़ताल होगी।'
हाफिज सईद की नजरबंदी के खिलाफ जमात-उद-दावा का प्रदर्शन
जमात-उद-दावा (जेयूडी) के सदस्यों ने समूह के नेता हाफिज सईद को घर में नजरबंद किए जाने के बाद मंगलवार को पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन किया। हाफिज सईद को मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है। पाकिस्तान टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार द्वारा सोमवार रात जेयूडी के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के बाद संगठन ने प्रमुख शहरों इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, पेशावर, गुजरांवाला, सियालकोट, क्वेटा और हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने संगठन के पक्ष में नारे लगाए और भारत और अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी की।
मोरक्को अफ्रीकी संघ में 33 साल बाद दोबारा शामिल
मोरक्को को अंतत: 33 साल बाद सदस्य के रूप में अफ्रीकी संघ (एयू) में पुन: शामिल कर लिया गया है। पश्चिमी सहारा को लेकर उसने संघ की सदस्यता छोड़ी थी, जिसे वह अपना क्षेत्र मानता है। क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 55वें सदस्य के रूप में मोरक्को को अफ्रीकी संघ में शामिल करने का फैसला किया गया। अफ्रीका में मोरक्को एक उभरती अर्थव्यवस्था और राजनीतिक शक्ति के रूप में माना जा रहा है। यह पश्चिमी अफ्रीकी राजशाही, अफ्रीका का इकलौता देश है जो महादेशीय गुट का सदस्य नहीं था। इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में अफ्रीकी संघ के 28वें शिखर सम्मेलन में सोमवार को एक समारोह में मोरक्को को संघ में फिर से शामिल किया गया।
एक अधिकारिक बयान में कहा गया है, 'अफ्रीकी संघ में मोरक्को की वापसी का भारी बहुमत से समर्थन किया गया। संघ के 39 सदस्य देशों ने मोरक्को की वापसी के पक्ष में मतदान किया।'
हाफिज की गिरफ्तारी नीतिगत फैसला : पाक सेना
पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को जमात-उद-दावा (जेयूडी) के प्रमुख हाफिज सईद को घर में नजरबंद किए जाने को एक 'नीतिगत फैसला' बताया है। संवाददाताओं को संबोधित करते हुए इंटर सर्विसिस पब्लिक रिलेशंस (आईपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा, 'यह एक नीतिगत फैसला है, जो देश ने राष्ट्रीय हित में लिया है। कई संस्थानों को उनके दायित्व निभाने हैं।' जेयूडी के प्रमुख को सोमवार रात लाहौर में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह साल 2008 में मुंबई हमले की साजिश रचने के लिए भारत में वांछित है। सईद पर संयुक्त राष्ट्र का प्रतिबंध लगा हुआ है और उसके ऊपर 10 लाख डॉलर का एक इनाम भी है।
मुकुंद, साहा टेस्ट टीम में, पार्थिव को नहीं मिली जगह
रणजी ट्रॉफी के बीते सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तमिलनाडु के बल्लेबाज अभिनव मुकुंद को नौ फरवरी से बांग्लादेश के साथ हैदराबाद में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। साथ ही चोट के कारण टेस्ट टीम से बाहर चल रहे बंगाल के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने भी टीम में वापसी की है। साहा ने ईरानी कप में शेष भारत एकादश के लिए खेलते हुए विजेता गुजरात के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाया था। साहा की वापसी गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल पर भारी पड़ी है। पार्थिव ने इंग्लैंड के खिलाफ सम्पन्न टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
'पैरालम्पिक खेलों में रूस की हो सकती है वापसी'
दक्षिण कोरिया में 2018 में होने वाले शीतकालीन पैरालम्पिक खेलों से पहले रूसी पैरालम्पिक समिति (आरपीसी) की अंतर्राष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (आईपीसी) की सदस्यता बहाल हो सकती है। आईपीसी ने एक बयान में कहा है कि अगर रूस उसके द्वारा तय किए गए वापसी के पैमानों पर खरा उतरता है, तो ऐसा संभव है। आरपीसी ने 2018 पैरालम्पिक खेलों के लिए होने वाले क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में रूस के खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की सोमवार को आईपीसी से अनुमति मांगी थी जिसे उसने खारिज कर दिया।
एचआईएल : फुस्र्ते की बदौलत कलिांगा ने मुंबई को हराया
कलिंगा लासंर्स ने कप्तान मॉरित्ज फुस्र्ते द्वारा किए गए दो गोलों की बदौलत मंगलवार को महिंद्रा हॉकी स्टेडियम में खेले गए कोल इंडिया हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के लीग मुकाबले में दबंग मुंबई को 4-3 से हरा दिया। जर्मनी के करिश्माई फॉरवर्ड फुस्र्ते ने तीसरे क्वार्टर में तीन मिनट के अंदर लगातार दो पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर 0-2 से पीछे चल रही अपनी टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया। इसी क्वार्टर में ग्लेन टर्नर ने मैच के 40वें मिनट में फील्ड गोल कर अपनी टीम को 4-2 की बढ़त दिला दी। इससे पहले मैच के 27वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक पर गोल कर हरमनप्रीत सिंह ने अपनी टीम मुंबई को मध्यांतर 2-0 की बढ़त दिलाई थी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
