केजरीवाल पर 2 करोड़ रुपये लेने का आरोप

रिश्वत के आरोप लगते ही विपक्ष ने केजरीवाल से मांगा इस्तीफा
नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के मंत्रिमंडल से बर्खास्त जलमंत्री कपिल मिश्रा ने रविवार को दावा किया कि उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये लेते देखा था। आप ने जहां मिश्रा के आरोप का खंडन किया है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने केजरीवाल से तत्काल इस्तीफा देने के लिए कहा है। मिश्रा ने आप मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने के अगले दिन रविवार को कहा, "कल (शनिवार) से एक दिन पहले शुक्रवार को मैंने जैन को केजरीवाल के घर पर उन्हें पैसे देते देखा था। मैंने केजरीवाल से पैसे के बारे में पूछा, लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।" भाजपा नेता और पूर्वी दिल्ली नगर निगम की पूर्व महापौर अन्नपूर्णा मिश्रा के बेटे कपिल ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने उपराज्यपाल अनिल बैजल को इस बारे में सूचित कर दिया है और वह सभी जांच एजेंसियों को भी इस बारे में पूरा ब्योरा देंगे।
कांग्रेस जोरदार वापसी करेगी : एंटनी
तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस नेता ए.के.एंटनी ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी पांच राज्यों में फरवरी-मार्च में हुए विधानसभा चुनावों में हार के बाद जोरदार वापसी करेगी। एंटनी ने यहां पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा, "झटके सिर्फ एक अस्थायी प्रक्रिया हैं, क्योंकि कांग्रेस बहुत मजबूती के साथ वापसी करेगी। समय की मांग है कि कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जाए।" उन्होंने कहा, "केरल में सिर्फ 'नेता' दिखाई दे रहे हैं, जबकि पार्टी जमीनी स्तर पर कमजोर है, जिसमें बदलाव लाना है।" उन्होंने यह भी कहा कि केरल में वाम मोर्चा की सरकार है, जो इस महीने एक साल पूरा कर लेगी। यह 'सभी मोर्चो पर विफल रही है।' केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "राज्य की हर क्षेत्र में स्थिति खराब है और यह बुरी तरह से नीचे जा रहा है।"
राजनाथ नक्सल प्रभावित राज्यों में सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवानों के मारे जाने के लगभग एक पखवाड़े बाद केंद्र सरकार नक्सलवाद प्रभावित राज्यों में सुरक्षा मुद्दे को लेकर सोमवार को मंत्री स्तरीय एक समीक्षा बैठक आयोजित करेगा। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह यहां विज्ञान भवन में बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें 10 नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य केंद्रीय मंत्री भाग लेंगे। अधिकारी ने कहा, "बैठक में नक्सलियों से निपटने के लिए संचालन संबंधित मुद्दों, अवसंरचना और लॉजिस्टिक्स पर भी चर्चा की जाएगी।" छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के 106 जिले नक्सली हिंसा से प्रभावित हैं।
ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों की सूची में हिंदुजा बंधु टॉप पर
लंदन। ब्रिटेन में सबसे अमीर लोगों की सूची में हिंदुजा बंधु का नाम सबसे ऊपर है। उनकी अनुमानित संपत्ति बढ़कर 16.2 अरब हो चुकी है, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 3.2 अरब हो चुकी है। हिंदुजा बंधुओं के अलावा इस साल की 1000 अमीरों की सूची में 40 से ज्यादा भारतीय मूल के लोगों के नाम शामिल हैं। हालांकि, ये कहा जा रहा है कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के फैसले जन्मी अनिश्चितता का वहां के अरबतियों के कमाने की क्षमता प्रभावित नहीं हुई है। उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 658 अरब पौंड पहुंच गई है जो पिछले साल की तुलना में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाती है।
फ्रांस में मैक्रों ने राष्ट्रपति चुनाव जीता
पेरिस। फ्रांस राष्ट्रपति चुनाव में उदार मध्यमार्गी उम्मीदवार इमानुएल मैक्रों ने जीत दर्ज कर ली है। देश में रविवार को हुए अंतिम दौर के चुनाव में मैक्रों ने धुर दक्षिपंथी उम्मीदवार मरीन ले पेन को हराकर जीत हासिल की है। मैक्रों को 2.07 करोड़ वोट मिले हैं जबकि ले पेन को 1.06 करोड़ वोट मिलें। बीबीसी ने फ्रांस के गृह मंत्रालय के हवाले से बताया कि मैक्रों को कुल 66.06 फीसदी वोट मिले जबकि ले पेन 33.94 फीसदी वोट मिले। अंतिम दौर के चुनाव में कुल मतदान प्रतिशत लगभग 74 फीसदी रहा जो देश के लगभग 50 वर्षो का सबसे निम्नतम है। फ्रांसीसी मीडिया के मुताबिक, नतीजों के ऐलान के बाद मैक्रों जश्न मनाने सड़कों पर उतर आए वहीं मरीन ले पेन ने भी उन्हें बधाई दी।
आईपीएल : अमला का शतक बेकार, गुजरात 6 विकेट से जीता
मोहाली (पंजाब)। अपने बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर गुजरात लायंस टीम ने पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) मैदान पर रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें संस्करम के 47वें राउंड रोबिन लीग मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत ने गुजरात को आगे के सफर के लिए जरूरी मनोबल दिया है लेकिन उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन है। जहां तक पंजाब की बात है तो वह 10 अंकों के साथ अब भी पांचवें स्थान पर काबिज है और उसके प्लेऑफ में पहुंचने के आसार बने हुए हैं। इसके साथ गुजरात ने अपने घर में पंजाब के हाथों मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया है। बहरहाल, पंजाब ने हाशिम अमला (104) के बेहतरीन शतक की बदौलत गुजरात के सामने 190 रनों का लक्ष्य रका था। जवाब में गुजरात की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
