घाटी में आतंकियों ने पुलिसकर्मियों से 5 राइफल छीनीं

कश्मीर में आतंकियों ने किया दुस्साहस, पुलिसकर्मियों से राइफल छीनीं
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियोंने एक पुलिस चौकी पर हमला कर दिया। आतंकवादी वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों से पांच सर्विस राइफल लेकर फरार हो गए। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आतंकवादी मंगलवार रात को जिला अदालत परिसर की सुरक्षा चौकी में घुसे। वे दो पुलिसकर्मियों को काबू में लेकर उनकी पांच सर्विस राइफल लेकर फरार हो गए। यह घटना कुलगाम जिले में आतंकवादियों द्वारा बैंक वैन लूटने और पांच पुलिसकर्मियों सहित दो बैंक कर्मियों को मारने की घटना के बाद हुई है।
'मन की बात' बंद कर मोदी शुरू करें 'गन की बात' : ठाकरे
मुंबई। शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारतीय सैनिकों के साथ हुई बर्बरता पर पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए अब 'मन की बात' बंद कर 'गन की बात' शुरू करें। जम्मू एवं कश्मीर में सोमवार को पाकिस्तानी सेना द्वारा नियंत्रण रेखा पर तैनात दो भारतीय सैनिकों की हत्या कर उनका शव क्षत-विक्षत करने की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उद्धव ने कहा कि कश्मीर 'जल रहा है' और सरकार को कदम जरूर उठाना चाहिए। प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम के संदर्भ में उद्धव ने कहा, "अब मन की बात बंद करने और पाकिस्तान के खिलाफ गन की बात करने का समय आ गया है।"
सेना ने उन्नत ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का किया परीक्षण
नई दिल्ली। सेना ने जमीन पर मार करने वाली ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के उन्नत संस्करण का मंगलवार को अंडमान एवं निकोबार द्वीप में सफल परीक्षण किया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस परीक्षण से इस अपराजेय मिसाइल की सटीक मारक क्षमता फिर से सत्यापित हुई है। बयान में कहा गया है, "ब्रह्मोसब्लॉक-3 को एक सचल स्वायत्त प्रक्षेपक एमएएल से इसकी पूरी दूरी के लिए दागा गया, और इसने एक निर्धारित लक्ष्य के केंद्र को पूरी सटीकता के साथ भेद कर अपनी अतुलनीय मारक क्षमता प्रदर्शित की।"
जेटली ने नौसेना कमांडरों को तैयार रहने को कहा
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को भारतीय नौसेना के शीर्ष कमांडरों को हर समय तैयार रहने के लिए कहा और देश की पश्चिमी सीमा के हालात एवं उससे जुड़ी आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों पर बात की। जेटली ने कहा, "सजग रहना सबसे अच्छा बचाव है।" एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया है कि जेटली ने भारतीय उप-महाद्वीप में उभर रही सुरक्षा स्थितियों और हिंद महासागर इलाके में अतिरिक्त क्षेत्रीय शक्तियों पर बातचीत की। राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित नौसेना कमांडरों के सम्मेलन में जेटली ने कमांडरों से हर समय सजग रहने की अपील की।
पहले भारतीय को दुबई पहुंचने पर वीजा मिला
दुबई। दुबई ने वैध अमेरिकी वीजा धारी पहले भारतीय पासपोर्ट धारक का स्वागत किया और पहली मई को तड़के पहुंचने पर उसे वीजा जारी किया। गल्फ न्यूज के अनुसार, दुबई स्थित जनरल डायरेक्टोरेट ऑफ रेजीडेंसी एंड फॉरेनर्स अफेयर्स (जीडीआरएफए) ने अपने इंस्टाग्राम खाते पर भारतीय नागरिक के पहुंचने का एक चित्र पोस्ट किया है। जीडीआरएफए ने कहा, "अमेरिकी वैध वीजा धारी भारतीय पासपोर्ट धारियों के लिए छह माह के लिए नई व्यवस्था लागू होने के प्रथम दिन हमारे हमारे अधिकारियों ने दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तड़के पहले भारतीय यात्री का स्वागत किया।" रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने यात्री की पहचान नहीं की।
ट्रंप, पुतिन ने सीरियाई संकट पर चर्चा की
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सीरियाई संकट और कोरियाई प्रायद्वीप पर चर्चा की। व्हाइट हाउस की ओर से मंगलवार को जारी बयान के मुताबिक, "दोनों नेताओं के बीच बातचीत अच्छी रही। इस चर्चा में तनाव कम करने और शांति बहाल करने के उपायों पर बात हुई।" समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबकि, अमेरिका तीन से चार मई को कजाकिस्तान के अस्ताना में संघर्षविराम पर बातचीत के लिए अपने प्रतिनिधि भेजेगा। रूस के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच सीरिया में संघर्षविराम का पालन करने के विकल्पों को खोजने पर बात हुई।
इराक में आईएस के हमले में 10 सैनिकों की मौत
बगदाद। इराक के पश्चिमी अनबर प्रांत में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा मंगलवार को किए गए हमले में कम से कम
10 इराकी सैनिकों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी बगदाद से 370 किलोमीटर पश्चिम में स्थित रुतबा कस्बे के पूर्व सक्कार इलाके में आईएस ने स्थानीय समयानुसार करीब सुबह 5.0 बजे इराकी सैन्य अड्डे पर हमला किया। दोनों पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ और आईएस के लड़ाके रेगिस्तानी इलाके की ओर भाग गए। संघर्ष में 10 इराकी सैनिकों की मौत हो गई, जबकि युद्धस्थल पर आईएस के सात लड़ाकों के शव मिले।
IPL: दिल्ली ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया
नई दिल्ली। अपने बल्लेबाजों की संतुलित पारियों के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हरा दिया। हैदराबाद ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अनुभवी भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह (70) और मोएजिज हेनरिक्स (25) की शानदार नाबाद साझेदारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 185 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। दिल्ली की जीत में कप्तान करुण नायर (39), ऋषभ पंत (34), श्रेयस अय्यर (33) और नाबाद रहे कोरी एंडरसन (नाबाद 41) की भूमिका अहम रही। दिल्ली ने जीत के लिए जरूरी रन 19.1 ओवरों में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिए।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
