इंडियन आर्मी ने किया पलटवार, 10 पाक सैनिक ढेर, 2 पोस्ट तबाह

सेना ने लिया पाक से बदला, दो के बदले 10 सैनिक मारे
नई दिल्ली। भारत ने सोमवार सुबह पुंछ के कृष्णा घाटी में अपने दो जवानों के सिर काटे जाने का पाकिस्तान से बदला रात होते-होते ले भी लिया। सेना ने पाक की बर्बरता का करारा जवाब देते हुए पाकिस्तानी सेना के 10 जवान मार गिराए और 2 चौकियों को नष्ट कर दिया। सेना ने पाकिस्तान की पिपल पोस्ट को तबाह कर दिया और 647 मुजाहिद यूनिट के दस जवानों के मार गिराया। सुबह पाक सेना ने इसी पिपल पोस्ट से गोलाबारी की थी और इसी दौरान पाक की बार्डर एक्शन टीम (बैट) ने भारतीय क्षेत्र में घुसकर शहीद जवानों के शवों के साथ बर्बरता की थी। पाकिस्तानी सेना के हैवानियत भरे कदम पर सरकार में शीर्ष स्तर पर मंत्रणा हुई थी। तभी सेना को राजनीतिक रूप से यह संदेश दे दिया गया था कि वह बदला लेने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में सारी जानकारी ली।
अनंतनाग लोकसभा सीट पर उपचुनाव रद्द
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग (ईसी) ने सोमवार रात को जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में लोकसभा उपचुनाव रद्द कर दिए। यह उपचुनाव 25 मई को होना था। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, आयोग की चुनाव समिति ने आधीरात को एक अधिसूचना जारी कर 25 मई को होने वाला उपचुनाव रद्द करने का फैसला किया। सूत्रों के मुताबिक, निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव के लिए अर्धसैनिक बलों की लगभग 740 कंपनियों की तैनाती की मांग की थी। हालांकि, गृह मंत्रालय ने कहा था कि वह अर्धसैनिक बलों की सिर्फ 300 कंपनियां ही मुहैया करा सकता है। एक कंपनी में आमतौर पर लगभग 100 जवान होते हैं।
घरेलू गैस 2 रुपये, केरोसीन 26 पैसे महंगा हुआ
नई दिल्ली। सरकारी स्वामित्व वाली तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को रियायती घरेलू गैस (एलपीजी) की कीमत दो रुपये प्रति सिलिंडर की दर से बढ़ा दी। इसके अलावा केरोसीन की कीमत में भी 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले रियायती गैस सिलिंडर की कीमत 1.87 रुपये बढ़कर 442.77 रुपये हो गई। घरेलू गैस की कीमतें देश के विभिन्न जगहों पर स्थानीय करों के अनुपात में ही बढ़ी हैं। इसके अलावा रियायती केरोसीन तेल की कीमत 26 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई है। सरकार का लक्ष्य हर महीने 25 पैसा प्रति लीटर की दर से बढ़ाते हुए केरोसीन से रियायत खत्म करना है।
दिनाकरन को 15 मई तक के लिए जेल
नई दिल्ली। ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के नेता टी.टी.वी. दिनाकरन को एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को निर्वाचन आयोग के अधिकारी को रिश्वत देने के प्रयास के आरोप में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। विशेष अदालत की न्यायाधीश पूनम चौधरी ने एआईएडीएमके महासचिव वी. के. शशिकला के भतीजे दिनाकरन को रिश्वत देने के आरोपों में 15 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दिनाकरन पर आरोप है कि निर्वाचन आयोग से अनुकूल फैसला लेने के लिए रिश्वत देने की कोशिश की, जिससे जब्त किया गया चुनाव चिन्ह 'दो पत्ती' एआईएडीएमके शशिकला गुट को बहाल हो सके। अदालत ने इस मामले में 25 अप्रैल को गिरफ्तार दिनाकरन के लंबे समय से सहयोगी रहे मल्लिकार्जुन को भी इतनी ही अवधि के लिए जेल भेज दिया।
कुपवाड़ा पहुंचे सेना प्रमुख, सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लिया
श्रीनगर। भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के पंजगाम शिविर का दौरा किया। पिछले सप्ताह पंजगाम शिविर को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले में तीन सैनिक शहीद हो गए थे। रक्षा सूत्रों ने बताया कि दो दिवसीय दौरे पर जम्मू एवं कश्मीर आए जनरल रावत ने सोमवार को पंजगाम शिविर का दौरा किया। उनके साथ नॉर्दर्न कमांड के प्रमुख और 15वीं कोर के कमांडर भी थे। सोमवार को ही जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा के नजदीक पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय सेना के दो जवानों की हत्या कर दी और उनके शव क्षत-विक्षत कर दिए।
'आप' में गहराया संकट, अमानतुल्ला का पीएसी से इस्तीफा
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी (आप) में मचा घमासान लगातार बढ़ रहा है। ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान को पार्टी से बाहर निकालने की मांग तेज हो गई है। सोमवार को आप नेताओं के साथ दिल्ली व पंजाब के विधायकों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। दूसरी ओर, आप की राजनीतिक मामलों की कमेटी (पीएसी) की बैठक के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा- "बैठक में पहले कुमार विश्वास पर अमानतुल्लाह द्वारा लगाए गए आरोपों पर नाराजगी जाहिर की गई। अमानतुल्लाह ने पीएसी इस्तीफा दे दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।"
आईपीएल : शानदार 'स्टोक्स' ने गुजरात को हराया
पुणे। आईपीएल-10 के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने एक बेहतरीन शतकीय पारी खेलते हुए सोमवार को यहां के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए लीग के 39वें राउंड रोबिन लीग मुकाबले में गुजरात लायंस के खिलाफ राइजिंग पुणे सुपरजाएंट टीम को शानदार जीत दिलाई। स्टोक्स ने 63 गेंदों पर सात चौकों और छह छक्कों की मदद से 103 रनों की नाबाद पारी खेली और 42 रन पर चार विकेट गंवा चुकी अपनी टीम को एक गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत दिला दी। पुणे की इस जीत में स्टोक्स के साथ महेंद्र सिंह धौनी (26) तथा डेनियल क्रिस्टीयन (नाबाद 17) की साझेदारियां अहम साबित हुईं। पुणे के लिए यह जीत आसान नहीं थी क्योंकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। उसने एक समय 10 रनों पर अपने तीन अहम विकेट-अजिंक्य रहाणे (4), कप्तान स्टीफन स्मिथ (4) और मनोज तिवारी (0) के के रूप में गंवा दिए थे।
ट्रंप, पुतिन के बीच आज होगी वार्ता
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर वार्ता करेंगे। सीएनएन ने व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि रूस द्वारा सीरियाई सैन्यअड्डे पर अमेरिकी हमले की निंदा करने के बाद पहली बार दोनों नेताओं के बीच वार्ता होगी। इन दोनों नेताओं के बीच आखिरी बार बात रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में हुए आतंकवादी हमले के बाद हुई थी। पुतिन ने अमेरिका द्वारा सीरियाई सैन्यअड्डे पर किए गए हवाई हमले को एक संप्रभु राष्ट्र के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय कानून के नियमों का उल्लंघन करार दिया था। गौरतलब है कि अमेरिका ने सीरिया की असद सरकार द्वारा कथित तौर पर किए गए रासायनिक हमले पर प्रतिक्रियास्वरूप यह कार्रवाई की थी।
कोलंबिया में सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, 8 मरे
बोगोटा। मध्य कोलंबिया में सोमवार को एक सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में आठ लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रपति जुआन मैन्युएल सांतोस ने ट्वीट कर बताया, "हम इस दुर्घटना के पीड़ितों के परिवार के साथ खड़े हैं। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है।''
राजनीति में वापसी करेंगे टोनी ब्लेयर
लंदन। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने राजनीति में वापसी करने का फैसला किया है। वह ब्रेक्सिट के मुद्दे पर बहस को आकार देने के प्रयास में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। न्यू लेबर की जीत की 20वीं वर्षगांठ के मौके पर सोमवार को ब्लेयर ने 'द मिरर' से कहा कि राजनीति में उनके लौटने के पीछे पैसा कोई कारण नहीं है और संभावना जताई कि ब्रिटेन अंतत: यूरोपीय संघ से एक बार फिर जुड़ना चाहेगा। सन 1997 में लेबर पार्टी को जीत दिलाने वाले पूर्व नेता ने कहा, "ब्रेक्सिट से राजनीति में फिर से शामिल होने के लिए मुझे सीधी प्रेरणा मिली है। मैं ब्रेक्सिट पर पॉलिसी डिबेट को आकार देने के प्रयास में सक्रिय भूमिका निभाने जा रहा हूं।"
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
