Paytm का मतलब 'Pay to Modi' होता है: राहुल

नोटबंदी पर विपक्ष ने मनाया काला दिवस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले को एक महीने पूरा होने पर विपक्ष ने गुरुवार को संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास इसकी वजह से लोगों को हुई परेशानी को लेकर विरोध-प्रदर्शन करते हुए काला दिवस मनाया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने किया, लेकिन बाद में तृणमूल कांग्रेस, जनता दल (युनाइटेड), समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), वामपंथी पार्टियां और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) भी इसमें शामिल हो गया। राहुल गांधी ने नोटबंदी के फैसले से उपजी समस्याओं का समाधान नहीं करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को जिम्मेदार ठहराया।
संसद में गतिरोध जारी, आडवाणी हुए नाराज
लोकसभा में बुधवार को भी हंगामा होता रहा। उग्र विपक्ष ने संसद का सामान्य कामकाज नहीं होने दिया जिसके बाद भाजपा के वरिष्ठतम नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मौजूदा स्थिति शर्मनाक करार दिया और जिस तरह से कार्यवाही की मांग की जा रही है उस तरीके पर सवाल उठाया और कहा कि ऐसी स्थिति में सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित क्यों नहीं कर दिया जाता? लोकसभा में नोटबंदी के विरोध का सिलसिला जारी रहा। विपक्षी दल इस मुद्दे पर मतदान के साथ चर्चा कराने के लिए विरोध प्रदर्शन करते रहे इसके बावजूद लोकसभा में प्रश्नकाल और शून्यकाल की कार्यवाही चली। हालांकि राज्यसभा में हंगामे और गतिरोध के कारण कोई कार्यवाही नहीं चल सकी।
दक्षिण कश्मीर में गोलीबारी
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार तड़के आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलाबारी शुरू हो गई। पुलिस ने कहा कि आतंकवाद रोधी 'राष्ट्रीय राइफल्स' (आरआर), राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने अलवानी गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद देर बुधवार इलाके को घेर लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "सुरक्षा बलों ने घेराबंदी बढ़ा दी, जिसके बाद कुछ गोलाबारी की आवाजें सुनाई दीं, लेकिन उसके बाद गोलाबारी नहीं हुई। गुरुवार तड़के सूर्योदय होते ही आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।" अधिकारी ने कहा, "आतंकवादियों के हमले का जवाब दिया जा रहा है। अभियान अब भी जारी है।"
Paytm का मतलब 'Pay to Modi' होता है: राहुल
चीन में खदान दुर्घटना में 11 मरे
मध्य चीन के हुबेई प्रांत में एक कोयला खदान में गैस विस्फोट के बाद बुधवार देर रात अंतिम दो शव भी बरामद कर लिए गए हैं, जिसके बाद खदान में फंसे सभी 11 कर्मियों की मौत की पुष्टि हो गई है। दुर्घटना बाडोंग काउंटी में शिन्जिया कोयला खदान में सोमवार रात को हुई। हादसे के बाद पांच कर्मी बाहर निकलने में कामयाब रहे, जबकि 11 अन्य फंस गए।
पाकिस्तान : विमान दुघर्टना में 47 लोगों की मौत
घरेलू उड़ान पर चितराल से इस्लामाबाद जा रहा पाकिस्तान का एक विमान बुधवार को एबटाबाद के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार सभी 47 लोगों की हादसे में मौत हो गई है। डॉन समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने विमान में सवार सभी 47 लोगों के मरने की पुष्टि की है। विमान के मलबे से 36 शवों को निकाला जा चुका है। सरकारी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) द्वारा संचालित इस छोटे विमान पीके-661 में सवार यात्रियों में जाने माने पॉप गायक से इस्लामी धर्म प्रचारक बने जुनैद जमशेद भी शामिल थे। पीआईए के प्रवक्ता दानियल गिलानी ने कहा कि विमान हादसे में मरने वालों में तीन विदेशी, दो बच्चे, चालक दल के पांच सदस्य व नौ महिलाएं भी शामिल हैं।
मुंबई टेस्ट : इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने वानखेड़े में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच में गुरुवार को भारत के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। मेहमान टीम ने यहां अपने पिछले दोनों मैच जीते है। उसकी नजरें इस मैच में भी जीत हासिल कर श्रृंखला ड्रॉ कराने की उम्मीद को जिंदा रखने की होगी। वहीं भारत को इस मैच में जीत या ड्रॉ श्रृंखला का विजेता बना देगी। भारत पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे है। भारत ने इस मैच में दो बदलाव किए हैं। लोकेश राहुल की चोट के बाद वापसी हुई है। वहीं अजिंक्य रहाणे की उंगली में चोट की वजह से वह यह मैच नहीं खेल रहे हैं। करुण नायर टीम में बने हुए हैं। घुटने में चोट के कारण मोहम्मद समी को भी बाहर बैठना पड़ा है। उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
