मोदी के जल्द सीखने की कला से प्रभावित : प्रणब

शिक्षा संस्थानों से असहिष्णुता, घृणा समाप्त करें : प्रणब
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीजों से निपटने के तरीके और जल्द सीखने की कला से प्रभावित हैं। यहां इंडिया टुडे कॉनक्लेव में मुखर्जी ने कहा, 'मोदी का चीजों से निपटने का अपना तरीका है और मैं जल्द सीखने की उनकी कला के लिए उन्हें श्रेय देता हूं।' उन्होंने कहा कि यह उल्लेखनीय है कि संसद में बिना किसी पूर्व अनुभव के मोदी ने जटिल अंतर्राष्ट्रीय मामलों और अर्थव्यवस्था के मामलों में श्रेष्ठता हासिल की हैं।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को यहां कहा कि 'हमारे शिक्षण संस्थानों में असहिष्णुता, पूर्वाग्रह और घृणा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए, क्योंकि ये संस्थान विचारों के मुक्त आदान-प्रदान के लिए हैं।' मुंबई विश्वविद्यालय के विशेष दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने कहा कि प्राचीन भारत में नालंदा और तक्षशिला जैसे ज्ञान के केंद्र हुआ करते थे, जहां उच्च स्तर की दार्शनिक बहसें और चर्चाएं हुआ करती थीं। मशहूर कृषि विज्ञानी एम.एस.स्वामीनाथन को मानद डीलिट उपाधि से सम्मानित करने के मौके पर राष्ट्रपति ने कहा कि देश महज एक भूगोल नहीं होता, बल्कि यह एक विचार और संस्कृति को प्रदर्शित करता है।
2000 रुपये का नोट बंद करने का प्रस्ताव नहीं : जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि सरकार के सामने 2,000 रुपये के नोट को बंद करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। जेटली ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा, '2,000 रुपये के नोट को बंद करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।' उन्होंने यह भी कहा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तिजोरी में 10 दिसम्बर तक पुराने 500 और 1000 रुपये के बंद किए गए 12.44 लाख करोड़ नोट वापस लौटे। उन्होंने कहा, 'इस संबंध में प्राप्त आंकड़ों में लेखा की गलतियों और दोबारा गिनने जैसी त्रुटियां संभव हैं। इसलिए अंतिम आंकड़े जमा हुए एक-एक नोट को गिनने के बाद ही जारी किए जाएंगे।' देश में 3 मार्च तक 12 लाख करोड़ रुपये की मुद्रा प्रचलन में थी।
पीसीबी ने शाहजेब को किया निलंबित
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सलामी बल्लेबाज शाहजेब हसन को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में तथाकथित भ्रष्टाचार के लिए शुक्रवार को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। शाहजेब इस मामले में निलंबित होने वाले पाकिस्तान के पांचवें खिलाड़ी हैं। पीसीबी ने एक बयान जारी कर कहा है, 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को शाहजेब को नोटिस दिया है और साथ ही उन्हें तत्काल प्रभाव से अस्थायी रूप से क्रिकेट के सभी प्रारूपों में हिस्सा लेने से निलंबित कर दिया है।' पीएसएल में कराची किंग्स के लिए खेलने वाले शाहजेब को 14 दिनों में नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। बयान में कहा गया है, 'शाहजेब पर आचार संहिता के अनुच्छेद 2.1.4, 2.4.4 और 2.4.5 के उल्लंघन का आरोप है। उन्हें नोटिस का जवाब देने लिए 14 दिनों का समय दिया गया है।' बयान के मुताबिक, 'पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी संस्था की जांच जारी रहेगी।'
सरकार ने प्लास्टिक के नोट छापने को मंजूरी दी
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को 10 रुपये मूल्य के प्लास्टिक नोट छापने के परीक्षण के लिए अधिकृत किया गया है। ये नोट लंबे समय तक खराब नहीं होंगे। संसद को शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जबाव में कहा, 'प्लास्टिक के सब्सट्रेट की सरकारी खरीद और 10 रुपये के प्लास्टिक के नोट की छपाई की मंजूरी आरबीआई को दे दी गई है।' सब्सट्रेट उस अंतर्निहित पदार्थ या परत को कहते हैं, जिस पर नोट की छपाई होती है।
जीएसटी : 'सेवा कर की दरें तय नहीं होना चिंताजनक'
वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) को एक जुलाई से लागू करने की तैयारी हो रही है, लेकिन नए अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था के तहत अभी तक सेवा कर की दरों पर कोई स्पष्टता नहीं है। एक ऑडिटर फर्म ने शुक्रवार को यह बात कही। ऑडिट फर्म डेलॉइट हास्किंस एंड सेल्स के भागीदार प्रशांत देशपांडे ने बीटीवीआई को दिए एक साक्षात्कार में कहा, 'जीएसटी पर पूरी चर्चा माल से जुड़ी है, सेवाओं पर कोई चर्चा नहीं है। हमें पता नहीं है कि सेवा दर एक समान होगी या नहीं।' उन्होंने कहा, 'वस्तुओं के विपरीत सेवाएं थोड़ी अलग होती हैं, अगर हम कई स्थानों से सेवा प्रदान कर रहे हैं, तो हमारी जीएसटी दर क्या होगी? इस पर कानून की स्पष्टता की आवश्यकता है, ताकि बाद में कोई मुकदमेबाजी न हो।' उन्होंने पूछा, 'यदि किसी व्यापारी की कई राज्यों में उपस्थिति है, तो क्या वह कुछ स्थानों पर राज्य के हिसाब से कर चुकाएगी और अन्य स्थानों पर केंद्र सरकार के मुताबिक कर चुकाएगी?' केंद्र और राज्यों के बीच बनी समझ के मुताबिक 1.5 करोड़ से अधिक के कारोबार करनेवाली कंपनियों से राज्य सरकार कर लेगी, जिसके तहत करीब 90 फीसदी कंपनियां आएंगी, जबकि 10 फीसदी कंपनियों के कर का आकलन केंद्र सरकार करेगी। जहां तक 1.5 करोड़ रुपये से ऊपर का कारोबार है, तो केंद्र और राज्यों के बीच 50:50 के आधार पर उसका मूल्यांकन किया जाएगा।
मैं जनसमूह से आया हूं, इसी में समा जाऊंगा : प्रणब
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने यहां शुक्रवार को कहा कि वह जनसमूह के बीच से आए हैं और इसी में समा जाएंगे, अपने पीछे कोई विरासत नहीं छोड़ेंगे। राष्ट्रपति पद से सेवानिवृत्त होने के बाद वह सार्वजनिक जीवन से भी निवृत्त हो जाएंगे। इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में मुखर्जी के संबोधन के बाद एंकर राजदीप सरदेसाई ने जब पूछा कि वह अपने पीछे क्या विरासत छोड़ेंगे, तो मुखर्जी ने कहा, 'मैं जनसमूह का हिस्सा हूं और इसी में समा जाऊंगा। मैं कोई विरासत नहीं छोड़ूंगा।' राष्ट्रपति ने इसके पहले अपने संबोधन में यह भी कहा कि सार्वजनिक पद जनता की सेवा के सिवा कुछ नहीं है।
त्रिपुरा : बीएसएफ की गोलीबारी में 3 आदिवासी मरे
दक्षिणी त्रिपुरा में बीएसफ (सीमा सुरक्षा बल) द्वारा की गई गोलीबारी में तीन आदिवासियों की मौत हो गई, जिसमें एक महिला भी शामिल थी। वहीं, दो अन्य लोग घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया, 'जब बीएसएफ के जवानों ने बांग्लादेश में पशुओं की तस्करी की कोशिश में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को लगा देखा तो उन्होंने उन लोगों को रुकने के लिए कहा। इसके बाद ग्रामीणों ने तेज हथियारों और लाठी-डंडों से सैनिकों पर हमला कर दिया। इसके जबाव में सैनिकों ने गोलीबारी की, जिसमें तीन लोग मारे गए।' भारत-बांग्लादेश सीमा पर चित्तबाड़ी गांव में गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खट्टर से नहीं हुई बात, जाट जारी रखेंगे आंदोलन
नौकरी में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे जाट समुदाय के नेताओं ने शुक्रवार को कहा कि वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे और 20 मार्च को दिल्ली का घेराव करेंगे। जाट नेताओं और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रस्तावित बैठक नहीं हो सकी। जाट समुदाय ने आरोप लगाया है कि खट्टर और उनकी सरकार अपने वादों से पीछे हट गई है। जाट नेता यशपाल मलिक ने रोहतक में संवाददाताओं से कहा कि भाजपा सरकार जाटों में भ्रम फैलाकर उनके आंदोलन को कमजोर करने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि खट्टर, जाट नेताओं से मिले बिना शुक्रवार को दिल्ली से चंडीगढ़ लौट गए। मुख्यमंत्री के इस तरह से जाने से आंदोलन को जारी रखने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है। इस बैठक का ऐलान खट्टर सरकार के सर्वाधिक वरिष्ठ मंत्री राम विलास शर्मा ने पानीपत में गुरुवार को किया था।
सुखोई के रखरखाव के लिए भारत-रूस के बीच 2 समझौते
भारत और रूस ने भारतीय वायुसेना आईएएफ के एसयु-30 एमकेआई बेड़े को दीर्घकालिक मदद के लिए शुक्रवार को दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इससे इस विमान के रखरखाव और इसकी सेवा क्षमता में सुधार होगा। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड एचएएल और पीजेएससी युनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ऑफ रूस के बीच हुए एक समझौते के जरिए पांच वर्षो तक कल-पुर्जे और तकनीकी सहायता की आपूर्ति की जाएगी। दूसरा समझौता एचएएल ओर जेएससी युनाइटेड इंजन कॉरपोरेशन के बीच रूस निर्मित इंजनों के कल-पुर्जो की आपूर्ति के लिए है।
उत्तर कोरिया का बुरा बर्ताव, चीन नहीं कर रहा मदद : ट्रंप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को उत्तर कोरिया पर आरोप लगाया कि वह वर्षो से अमेरिका के साथ बहुत बुरा बर्ताव कर रहा है। ट्रंप ने यह बात ऐसे समय में कही, जब इसके कुछ ही समय बाद अमेरिकी विदेशमंत्री रेक्स टिलरसन ने प्योंगयांग के खिलाफ सैन्य विकल्प खुले होने का संकेत दिया। ट्रप ने अपने निजी ट्विटर खाते से किए गए एक ट्वीट में यह भी कहा, 'चीन ने इसमें कोई मदद नहीं की है।' टिलरसन दक्षिण कोरिया के दौरे पर हैं और शनिवार को वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने वाले हैं। दक्षिण कोरियाई विदेशमंत्री युन ब्यंग-से के साथ शुक्रवार को बैठक के बाद टिलरसन ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका की सामरिक संयम की नीति समाप्त हो गई है।
क्षेत्रीय शांति में खलल डाल रहा भारत : पाकिस्तान
पाकिस्तान ने भारत पर दक्षिण एशिया की शांति और सुरक्षा में खलल डालने का आरोप लगाया, और नई दिल्ली से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संवाद के महत्व को मान्यता देने का आग्रह किया है। विदेश विभाग की प्रवक्ता नफीस जकारिया ने गुरुवार को सप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, 'पाकिस्तान ने कई सारे प्रयास किए हैं, लेकिन भारत ने उसके अनुरूप जवाब नहीं दिए। हमें आशा है कि भारत जल्द ही महसूस करेगा कि क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता के लिए और साथ ही दोनों देशों के बीच शांति के लिए संवाद एक कुंजी है।'
डॉन की खबर के अनुसार, जकारिया हाल के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी भाजपा की जीत के बाद द्विपक्षीय संवाद की बहाली की संभावना के बारे में पूछे गए एक वाल का जवाब दे रहे थे। पाकिस्तानी अधिकारियों ने इसके पहले अनुमान लगाया था कि ताजा चक्र के विधानसभा चुनावों के बाद नई दिल्ली इस्लामाबाद के साथ तनाव घटाएगा और संवाद बहाल करेगा। जकारिया ने घरेलू राजनीति में पाकिस्तान कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण और खेदजनक है।
टीम में लगातार रहने से फायदा हुआ : उमेश
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि उनका हालिया अच्छा फॉर्म टीम में लगातार खेलने से मिले आत्मविश्वास के कारण है। उमेश ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट श्रृंखला में अभी तक कुल 12 विकेट अपने नाम किए हैं। उमेश पहले से ज्यादा किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं जो उनकी गेंदबाजी में हालिया दौर में सबसे बड़ा सुधार है। उन्होंने कहा, 'मैं वही कर रहा हूं जो कर रहा था लेकिन अब ज्यादा मैच खेलने के बाद मेरा आत्मविश्वास ऊंचा है। मेरी मेहनत काम आ रही है। जब मैं टीम से अंदर-बाहर हो रहा था मुझे नहीं पता था कि मुझे क्या करना चाहिए। ज्यादा मैच खेलने से मुझे पता चला कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं। मुझे धीरे-धीरे अपनी ताकत और कमजोरी के बारे में पता चला। अब मुझे अच्छी समझ है।' उन्होंने कहा, 'मीडिया में पहले काफी कुछ लिखा गया कि मैं लेग स्टम्प पर गेंद करता हूं। मैंने इसे गलत साबित किया है और धीर-धीरे लय पकड़ी है।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
