गुजरात उपचुनाव में बीजेपी की शानदार जीत

7 म्युनिसिपैलिटी सीटों में से 5 सीटें पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने राज्य में बड़ी जीत दर्ज की है। गुजरात उपचुनाव में 7 म्युनिसिपैलिटी सीटों में से 5 सीटें पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है। इन सभी सीटों पर परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ है, जो राज्य के सात जिले में मौजूद हैं। इसके साथ ही बीजेपी ने एक तालुका पंचायत सीट पर भी जीत दर्ज की है। 8 सीटों में से बीजेपी ने पहले ही दो सीटों पर जीत दर्ज कर ली थी, जो अब बढ़कर 6 हो गई हैं।
दिसंबर में गुजरात चुनाव, मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिया संकेत
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त एके जोति ने संकेत दिया है कि दिसंबर में गुजरात चुनाव कराए जा सकते हैं। जनवरी के तीसरे सप्ताह में विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। उनका कहना है कि गुजरात के सभी 50 हजार बूथों पर वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल होगा। गोवा में ये आजमाई जा चुकी हैं। आयोग पहली बार इन चुनावों में महिलाओं के लिए मतदान केंद्र बनाने जा रहा है।
गुजरात में RSS के खिलाफ विवादित बयान देकर घिरे राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने बयान की वजह से विवादों में आ गए हैं। राहुल ने मंगलवार को वड़ोदरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए, बीजेपी पर निशाना साधा था। उन्होंने आरएसएस तथा महिलाओं की ड्रेस पर टिप्पणी की थी। बकौल राहुल, 'क्या आपने कभी शाखा में महिलाओं को देखा है?' उनकी यह बात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद वो ट्रोल होने लगे।
मोदी की बातों पर विश्वास नहीं, जनवरी से करूंगा आंदोलन: अन्ना हजारे
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे अब नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने की तैयारी में हैं। अन्ना हजारे अगले साल की शुरुआत में नई दिल्ली में मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन कर सकते हैं। हजारे का कहना है कि मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। अंग्रेजी अखबार, इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री की ओर से लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई है।
नॉर्थ कोरिया की धमकी के बाद भी अमेरिका के बॉम्बर जेट्स ने भरी उड़ान
नॉर्थ कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को लेकर जारी तनाव के बीच कल अमेरिका के दो सुपरसोनिक बी -1 बी लड़ाकू विमानों को कोरिया प्रायद्वीप पर उड़ान भरते देखा गया। यह जानकारी आज साउथ कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी ने दी है लेकिन अमेरिका की सेना ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
कैलिफर्निया के जंगल में ऐतिहासिक आग, 11 लोगों की मौत
अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में सोमवार को फिर भीषण आग लग गई है। तेज हवाओं के चलते आग तेजी से फैलती जा रही है। आग इतनी भयानक है कि डिज्नीलैंड के कैलिफोर्निया एडवेंचर पार्क के ऊपर का आसमान नारंगी रंग का हो गया। आग से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1500 से अधिक मकान खाक हो चुके हैं। करीब 20 हजार लोगों को पलायन करना पड़ा है।
अमेरिका सबूत दे तो हक्कानी नेटवर्क के ठिकानों को खत्म करेंगे: PAK
अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग पड़ने के बाद आतंकवाद के मसले पर अब पाकिस्तान के सुर बदलने लगे हैं और वह घुटने टेकते नजर आ रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आतंकवाद के सुरक्षित पनाहगाह को लेकर सफाई दी है। आसिफ ने कहा है कि अगर अमेरिका इस बात के सबूत दे कि पाकिस्तान के भीतर आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क के सुरक्षित पनाहगाह हैं, तो वह उन्हें तबाह करने के लिए अमेरिका के साथ संयुक्त सैन्य अभियान चलाने के लिए तैयार है।
भारत और पाकिस्तान का दौरा करेंगे लंदन के मेयर सादिक खान
लंदन के मेयर सादिक खान ने शहर को व्यापार एवं सांस्कृतिक संबंधों के लिए आकर्षक जगह के रूप में पेश करने के लिए इस साल भारत और पाकिस्तान का दौरा करने की आज घोषणा की। खान के दादा-दादी का जन्म भारत में हुआ था। उनके माता-पिता बाद में पाकिस्तान से पलायन कर ब्रिटेन चले गये थे। उन्होंने कहा कि वह हालिया वर्षों में दोनों देशों का एक साथ दौरा करने वाले पहले वरिष्ठ ब्रिटिश राजनेता बनने को लेकर उत्साहित हैं।
8 विकेट से ऑस्ट्रेलिया की जीत, सीरीज़ 1-1 से बराबर
जेसन बेहरनडॉर्फ के नेतृत्व में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर आस्ट्रेलिया ने यहां नए बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में मंगलवार को भारत को आठ विकेट के से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है और अपनी सीरीज जीतने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
PWL के तीसरे संस्करण में शामिल होगी ग्रीको रोमन शैली
अभी तक सिर्फ फ्री स्टाइल शैली में खेली जाने वाली प्रो रेसलिंग लीग (PWL) के अगले साल जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू होने वाले तीसरे संस्करण में ग्रीको रोमन शैली को भी जगह मिलेगी। इस बात की घोषणा मंगलवार को भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने की। बृजभूषण ने कहा कि ग्रोको रोमन शैली को बढ़ावा देने के लिए संघ ने यह कदम उठाया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
