तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता का निधन

सोमवार रात 11 बजकर 30 मिनट पर जे. जयललिता का निधन
तमिलनाडु के अपोलो अस्पताल में सोमवार को मुख्यमंत्री जे.जयललिता का निधन हो गया है। मुख्यमंत्री को रविवार को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ी। अपोलो और एम्स के डॉक्टरों की टीम ने जयललिता को बचाने के हरसंभव प्रयास किए लेकिन वो उन्हें बचा नहीं सके। सोमवार रात 11 बजकर 30 मिनट पर अपोलो अस्पताल ने जयललिता के निधन की पुष्टि की।
जया से अम्मा तक...देश की सबसे लोकप्रिय लीडर का सफरनामा

देश के गरीबों तक ऊर्जा की पहुंच आवश्यक : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊर्जा संसाधनों तक अमीरों और गरीबों की पहुंच के फासले का कम करने का वादा किया। मोदी ने सोमवार को विज्ञान भवन में पेट्रोटेक 2016 तेल एवं गैस प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कहा कि ऊर्जा क्षेत्र के भविष्य के लिए उनकी सोच उपलब्धता, क्षमता, स्थिरता और सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की है। मोदी ने कहा, "देश में एक तरफ लोग हाइब्रिड कारें खरीद रहे हैं, जबकि गरीब ईंधन खरीद रहे हैं, जिससे ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो रही हैं। हमारा ध्यान इस असमानता को कम करना है।"
बैंकिंग सेवाएं डिजिटल होंगी : एसबीआई
एसबीआई ने डिजिटल बैंकिंग का चलन बढ़ने का श्रेय नोटबंदी को देते हुए सोमवार को कहा कि अगले कुछ सालों में संपूर्ण बैंकिंग सेवाएं डिजिटल हो जाएंगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक रजनीश कुमार ने यहां दो दिवसीय इन्क्लुसिव फाइनेंस इंडिया समिट के दौरान कहा, "नोटबंदी से सबसे ज्यादा लाभ डिजिटल बैंकिंग को होगा।"
जनता को गुमराह कर रहे अखिलेश : मौर्य
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार पर वार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अधूरी परियोजनाओं का लोकार्पण करके जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सूबे के विकास के लिए पैसा देती है, लेकिन सपा सरकार उस धन का सदुपयोग नहीं कर रही है।
भारत-अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर साधा निशाना
एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में रविवार को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मुहम्मद को इस क्षेत्र के लिए गंभीर खतरा बताया गया। इससे पहले अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए रविवार को स्पष्ट रूप से पड़ोसी देश को आतंक का अभयारण्य करार दिया। इसके साथ ही सीमा पार से हिंसा को लेकर भारत की चिंता को साझा किया।
यह भारत के लिए एक प्रमुख कूटनीतिक जीत है। 6ठे मंत्रिस्तरीय 'हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन-इस्तानबुल प्रोसेस ऑन अफगानिस्तान' में एक संयुक्त प्रस्ताव स्वीकार किया गया। इसमें कहा गया है कि जो अन्य आतंकी संगठन बहुत हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं, उनमें तालिबान, दाएस (इस्लामिक स्टेट) और उससे जुड़े संगठन, हक्कानी नेटवर्क, अलकायदा, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान हैं।"
दिल का दौरा पड़ने से जयललिता CCU में भर्ती, दुआओं का दौर शुरू
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता को दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अपोलो अस्पताल में चिकित्सकों का एक दल उनकी जांच कर रहा है। जयललिता सितंबर से यहां भर्ती हैं। अस्पताल के बाहर रविवार रात से ही जयललिता के प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। देशभर से लोग और नेता उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
अपोलो के चेयरमैन प्रताप सी. रेड्डी ने हाल ही में मीडियाकर्मियों को बताया था कि जयललिता की सेहत में सुधार हो रहा है और उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) से बाहर निकाल दिया गया है। उन्होंने कहा था कि वह जब चाहें घर जा सकती हैं। अपोलो अस्पताल के मुताबिक, जयललिता को रविवार शाम दिल का दौरा पड़ने के बाद से उन्हें गहन निगरानी में रखा गया है।
सीरिया में हवाई हमलों में 34 मरे
सीरिया के उत्तरी प्रांत इदलिब के विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में रविवार को भारी हवाई हमलों में 34 लोगों की मौत हो गई। ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, इदलिब में 40 हवाई हमलों में मारे गए लोगों में सात बच्चे और छह महिलाएं भी हैं। संस्था के मुताबिक, हवाई हमलों में सार्मिन, जिसर अल-शुगौर और इदलिब के अन्य क्षेत्रों को निशाना बनाया गया।
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने दिया इस्तीफा
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोमवार सुबह इस्तीफे की घोषणा करते हुए पारिवारिक कारणों को इसकी वजह बताया। वह आठ वर्षो से इस पद पर थे। की ने बताया, "यह मेरा अब तक का सबसे मुश्किल फैसला है और मुझे नहीं पता कि मैं आगे क्या करूंगा।" की ने नेशनल पार्टी के नेता के तौर पर भी इस्तीफा दिया। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में अपने फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि 'इस पद के लिए उनसे बड़े बलिदान की जरूरत थी, जो मेरे करीब हैं।'
इंडोनेशिया में भूकंप के झटके
इंडोनेशिया में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 दर्ज की गई। हालांकि सुनामी का कोई अंदेशा नहीं है। मौसम विभाग एवं भूभौतिकी एजेंसी के मुताबिक, यह भूकंप मध्य इंडोनेशिया के पूर्वी नुसा टेंगारा में स्थानीय समयानुसार सुबह 8.13 बजे दर्ज किया गया। भूकंप का केंद्र पूर्वोत्तर फ्लोरेस तिमुर में 120 किलोमीटर केंद्र में रहा।
ईरान के प्रधानमंत्री चीन के दौरे पर जाएंगे
ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ सोमवार से चीन के आधिकारिक दौरे पर होंगे। वह चीन के विदेश मंत्री वांग यी के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को बीजिंग में होंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग के मुताबिक, वांग और जरीफ दोनों विदेश मंत्रियों की प्रथम वार्षिक बैठक की सहअध्यक्षता करेंगे।
झूलन गोस्वामी ने टी-20 में रचा इतिहास
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टी-20 एशिया कप के फाइनल में इतिहास रचा है। झूलन ने इस मुकाबले में एक विकेट हासिल कर टी-20 में 50वां विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
