मोहाली टेस्ट : लड़खड़ाई भारतीय पारी को अश्विन, जडेजा ने संभाला

पंजाब जेल पर हमला, 6 कैदी भागे
पंजाब की अतिसुरक्षित नाभा जेल पर रविवार को हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया और खालिस्तान समर्थक एक आतंकवादी सहित छह को भगा ले गए। पुलिस ने बताया कि हथियारबंद हमलावर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के आतंकवादी हरमिंदर सिंह मिंटू और पांच अन्य को जेल से भगा ले गए।
'दुश्मन की आंख निकालकर वापस उसके हाथ में रख देंगे'
भारत के रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने ने शुक्रवार को गोवा के पास एक रैली में कहा कि पिछले दो दिनों में सीमा पार से हो रही गोलीबारी रुक गई है, क्योंकि अब दुश्मन को समझ आ गया है कि उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। उन्होंने ये भी कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही बॉर्डर पर लगातार हमले हो रहे थे, जिनका इंडियन आर्मी ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। बता दें कि 29 सितंबर को हुई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान 300 से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है।
स्मृति ईरानी ने मोची को 10 की जगह दिए 100 रुपये
मोदी सरकार में कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी एक बार खबरों में हैं। हालांकि इस बार वो किसी विवाद को लेकर नहीं बल्कि अपने बड़े दिल को लेकर खबरों में हैं। दरअसल, स्मृति ईरानी ने अपनी टूटी चप्पल बनवाने के लिए मोची को 10 के बदले दिए 100 रुपये दिए हैं। उनकी ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है।
जो शराब नहीं छोड़ सकते, वो बिहार छोड़ें: नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि शराबबंदी को लेकर उनका फैसला अटल है और इसे लेकर किसी भी तरीके की समझौते की कोई गुंजाइश नहीं है। नीतीश ने बताया कि शराबबंदी को लेकर उनके ऊपर काफी दबाव है। उन्होंने कहा कि लोग उनसे मजबूत कानून को लचर बनाने की मांग कर रहे हैं मगर वो ऐसा कुछ भी नहीं करने जा रहे हैं जिससे शराबबंदी से जुड़ा हुआ कानून कमजोर हो।
गोवा बनेगा पहला 'कैशलैस इकॉनोमी' राज्य
नोटबंदी लागू होने के बाद से ही देश में लगातार कैशलैस इकॉनोमी की बात हो रही है। इस बीच खबर है कि गोवा भारत का पहला कैशलैश राज्य बनने जा रहा है। गोवा 31 दिसंबर से देश का पहला कैशलैस स्टेट बनने जा रहा है। अब लोग सिर्फ मोबाइल का एक बटन दबाकर अपनी आवश्यकताओं की चीजें बाजार से खरीदकर ला सकते हैं। गोवा में लोगों को अब अपने पास पर्स रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेन-देन मोबाइल से होगा। खरीद का पैसा लोगों के खाते से डेबिट हो जाएगा।
कमर जावेद बाजवा होंगे पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख
पाकिस्तान में सेना प्रमुख पद को लेकर पिछले एक सप्ताह से लग रही तमाम अटकलों को दरकिनार करते हुए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को लेफ्टिनेंट जनरल कमर जावेद बाजवा को देश का नया सेना प्रमुख नियुक्त किया। डॉन ऑनलाइन की एक रपट के मुताबिक, शरीफ ने लेफ्टिनेंट जनरल जुबेर हयात को नया चेयरमैन जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीजेसीएससी) बनाने का फैसला किया है।
मोहाली टेस्ट : लड़खड़ाई भारतीय पारी
भारतीय क्रिकेट टीम ने पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को इंग्लैंड की पहली पारी 283 रनों पर समेटने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक 271 रन बनाने में अपने छह विकेट गंवा दिए हैं। रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 51) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 31) ने सातवें विकेट के लिए 67 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को संभाल लिया है।
दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने छह विकेट पर 271 रन बना लिए हैं और पहली पारी के आधार पर अभी भी 12 रन पीछे है। चायकाल तक मात्र दो विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम ने दिन का आखिरी सत्र में जल्दी-जल्दी चार विकेट गंवा दिए। चेतेश्वर पुजारा (51) अपने निजी योग में एक भी रन नहीं जोड़ पाए और चायकाल के बाद दूसरी ही गेंद पर पवेलियन लौट गए।
बैडमिंटन : सिंधु, समीर हांगकांग ओपन के फाइनल में
भारत की महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और पुरुष स्टार समीर वर्मा ने शनिवार को यहां जारी योनेक्स सनराइज हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। सिंधु ने हांगकांग कोलोजियम में हुए सेमीफाइनल मुकाबले में स्थानीय खिलाड़ी चेयुंग नगान यी को और समीर ने डेनमार्क के जान ओ जोर्गेनसेन को मात देते हुए फाइनल का सफर तय किया। रियो ओलम्पिक में भारत को रजत पदक दिलाने वाली सिंधु ने नगान को 21-14, 21-16 से मात दी। यह मुकाबला 46 मिनट तक चला।
INDvsENG: तीसरे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड 283 रन बनाकर ऑलआउट
मोहाली में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट की पहली पारी में मेहमान इंग्लिश टीम 283 रन बनाकर आउट हो गई। तेज गेंदबाज मोहम्मद समी ने पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को पहले सत्र की शुरुआत में दो विकेट झटकते हुए इंग्लैंड की पहली पारी 283 रनों पर समेट दी है। इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक आठ विकेट पर 268 रन बनाए थे। आदिल राशिद चार रनों पर नाबाद लौटे थे जबकि गारेथ बैटी ने खाता नहीं खोला था। दूसरे दिन समी ने राशिद को चार के ही निजी योग पर चलता किया जबकि बैटी को उन्होंने एक के निजी योग पर पगबाधा आउट किया। जेम्स एंडरसन 13 रन बनाकर अविजित रहे। इंग्लिश टीम ने कुल 93.5 ओवरों का सामना किया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
