ये आज का भारत है घुसकर मारता है – मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जम्मू और हरियाणा में चुनावी रैली कर विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। उन्होने कहा कि आज की कॉंग्रेस पूरी तरह से अर्बन नक्सलियों के कब्जे में है। जब विदेशों से घुसपैठिए यहां आते है तो कॉंग्रेस को अच्छा लगता है। कॉंग्रेस को उनमें अपना वोट बैंक दिखता है लेकिन अपने ही लोगों की पीड़ा पर वे उनका मज़ाक उड़ाते हैं। प्रधानमंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक के 8 वर्ष पूरे होने पर कॉंग्रेस को घेरा। मोदी ने कहा आज 28 सितंबर है और वर्ष 2016 को आज की रात ही सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी। भारत ने दुनिया को बता दिया था की यह नया भारत है और यह घर में घुसकर मारता है। आतंक के आकाओं को पता है कि अगर कुछ भी हिमाकत की तो मोदी पाताल से भी उन्हे खोज निकलेगा। कॉंग्रेस वह पार्टी है जिसने हामरी फौज से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे। सेनाध्यक्ष को गली का गुंडा तक कह दिया था कश्मीर में जिन पत्थरबाजों और आतंकवादियों ने हरियाणा के जवानों की लहूलुहान किया है कॉंग्रेस ऐसे लोगों को रिहा करना चाहती है। अनुछेद 370 की वापसी चाहती है।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण के लिए 1 अक्टूबर से होने वाले मतदान से पहले प्रधानमंत्री ने जम्मू के एमए स्टेडियम मे हुई जनसभा में कॉंग्रेस के साथ नेशनल कोन्फ्रेंस और पीडीपी पर भी जोरदार हमला किया। मोदी ने कहा जम्मू का बड़ा हिस्सा सीमा के साथ सटा है। आप वह दौर याद कीजिये जब सीमा पार से सीजफायर का उल्लंघन होता था। उधर से गोलियां चलती थी और कॉंग्रेस वाले सफ़ेद झण्डा दिखाते थे। मगर अब भाजपा की सरकार ने गोली का जवाब गोले से दिया तो उधर वालों के होश ठिकाने आ गए।

प्रधानमंत्री ने जम्मू के लोगों की भावनाओं पर खुद को केन्द्रित रखते हुए कभी डोगरा समुदाय की राष्ट्र भक्ति वीरता और बलिदान की भावना को सराहा तो कभी नेकां, पीडीपी और कॉंग्रेस पर उनके साथ पक्ष पात करने का आरोप लगाया। मोदी ने कहा कि पिछले दोनों चरणों मे भाजपा के पक्ष में जबर्दस्त वोटिंग हुई है। 8 अक्टूबर को माँ के नवरात्रि के दिन नतीजे आएंगे यहां सब लोग माता वैष्णो देवी के साये में पले हैं। इस बार की विजया दशमी शुभ शुरुवात वाली होगी। मोदी ने कहा कि दशकों से कॉंग्रेस, नेकां और पीडीपी ने अपने नेताओं और परिवारों के हितों को प्राथमिकता दी है जब कि लोगों को बहुत कष्ट सहना पड़ा है। संविधान की दुश्मन पार्टियों ने बाबा साहब अंबेडकर के संविधान का गला घोटा है। पश्चिमी पाकिस्तान से आए नागरिकों, गोरखा समाज और वाल्मीकि समुदाय को वोट देने तक का हक नहीं था। उन्हे कॉंग्रेस नेकां और पीडीपी ने इस हक से वंचित किया था। हमने उन्हे यह हक दिया।  

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.