लोकतन्त्र के महापर्व का पहला चरण आज शुरू हो चुका है।आज 1625 उम्मीदवारों की परीक्षा के साथ 16.63 करोड़ मतदाताओं की भी परीक्षा की घड़ी है। इतनी भीषण गर्मी के बावजूद मतदाताओं के उत्साह को देखना है। पिछली बार लोकसभा चुनाव में 67.4 प्रतिकरने के शत मतदान हुआ था। निर्वाचन आयोग ने भी अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने की अपील की है। पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शामिल 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।
उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों- पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, अल्मोड़ा (आरक्षित), हरिद्वार और नैनीताल में सुबह से ही वोटिंग जारी है। आज सांसद बनने के इच्छुक 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 83 लाख से ज्यादा मतदाता कर रहे हैं।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके चीफ एमके स्टालिन ने चेन्नई में वोट डाल दिया है। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने वोट कर दिया और मुझे इस पर गर्व है। आप सभी को वोट करना चाहिए।
अमित शाह ने लोगों से की अपील
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है ‘आज एक महत्त्वपूर्ण दिन है, जब देश में प्रथम चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, क्योंकि आपके एक वोट में सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति है। आपका एक वोट सिर्फ एक लोकसभा या प्रत्याशी का परिणाम तय करने के लिए नहीं, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए है।’
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा ‘मेरा आग्रह है कि एक ऐसा मजबूत और निर्णायक नेतृत्व चुनें, जिसने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण से देश को मुक्त करने के साथ-साथ अपने वादों को पूरा करके दिखाया हो। जिसने विकास को गति देने के साथ सीमाओं को सुरक्षित भी किया हो, हर गरीब तक स्वास्थ्य, घर, बिजली व गैस जैसी सुविधाएं पहुंचायी हो और भारत की संस्कृति व सांस्कृतिक प्रतीकों को संरक्षित किया हो।’