मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आज, क्या आम जनता को मिल पाएगी राहत

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने वाली हैं। यह उनका लगातार सातवां बजट होगा। लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने अंतरिम बजट पेश किया था। इस बजट को लेकर मिडिल क्लास, किसानों, महिलाओं, कारोबारियों समेत हर वर्ग को कई उम्मीदें हैं। वित्त मंत्री सुबह 11 बजे संसद के निचले सदन लोकसभा में बजट पेश करेंगी। इस बार बजट में मोदी सरकार इनकम टैक्स के स्लैब में बदलाव कर सकती है। इसके अलावा किसानों से जुड़े बड़े ऐलान भी किए जा सकते हैं।

आज पेश होने वाले केंद्रीय बजट 2024 पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का जो मंत्र है-सबका साथ सबका विकास। आपने देखा है कि बजट राष्ट्रहित में आता है और इसी प्रकार से यह बजट आएगा।

बजट में ये हो सकते हैं ऐलान

  • महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों पर फोकस हो सकता है।
  • नई कर प्रणाली में आयकर छूट स्लैब की सीमा 5 लाख की जा सकती है।
  • खपत बढ़ाने पर जोर दिया जा सकता है।
  • हाउंसिग लोन लेने पर भी नई रियायत संभव है।
  • इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ाया जा सकता है।
  • MSME पर विशेष ध्यान दिया जा सकता है।
  •  पीएम किसान सम्मान निधि बढ़ाई जा सकती है।
  • कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर को तेज करने के लिए उपायों की घोषणा हो सकती है।
  • ग्रामीण इलाकों में पीएम आवास योजना को लेकर ऐलान हो सकता है।
  • मनरेगा के कार्य दिवस बढ़ाने की संभावना, कृषि से जुड़े कामों को भी शामिल करने को लेकर ऐलान किए जा सकते हैं।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.