भारत में Tesla की एंट्री? मुंबई और दिल्ली में 13 नौकरियों के लिए आवेदन मांगे

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) क्रांति को नई दिशा देने के संकेत मिल रहे हैं। दुनिया की सबसे मूल्यवान इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) ने भारत में नौकरियों के लिए आवेदन मांगे हैं। टेस्ला ने अपनी आधिकारिक लिंक्डइन प्रोफाइल पर मुंबई और दिल्ली में 13 पदों के लिए रिक्तियां जारी की हैं। क्या यह भारत में टेस्ला की एंट्री का पहला कदम है?

भारत में टेस्ला की रणनीति

टेस्ला की भारत में रुचि नई नहीं है, लेकिन अब तक उच्च आयात शुल्क के कारण कंपनी अपने विस्तार की योजना को टालती रही थी। हालांकि, हाल ही में भारतीय सरकार ने $40,000 से अधिक कीमत वाली कारों पर कस्टम ड्यूटी को 110% से घटाकर 70% कर दिया है, जिससे भारत में टेस्ला के प्रवेश की संभावना बढ़ गई है।

इन पदों पर हो रही है भर्ती

टेस्ला भारत में अपने ग्राहक सेवा और बैक-एंड संचालन के लिए नई भर्तियां कर रही है। निम्नलिखित पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं:

  • सर्विस टेक्नीशियन
  • सर्विस मैनेजर
  • इंसाइड सेल्स एडवाइजर
  • कस्टमर सपोर्ट सुपरवाइजर
  • कस्टमर सपोर्ट स्पेशलिस्ट
  • ऑर्डर ऑपरेशंस स्पेशलिस्ट
  • सर्विस एडवाइजर
  • टेस्ला एडवाइजर
  • पार्ट्स एडवाइजर
  • डिलीवरी ऑपरेशंस स्पेशलिस्ट
  • बिजनेस ऑपरेशंस एनालिस्ट
  • स्टोर मैनेजर

भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की योजना?

फिलहाल, टेस्ला ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह भारत में गाड़ियां बनाएगी या सिर्फ आयात करेगी। लेकिन कंपनी Scheme to Promote Manufacturing of Electric Passenger Cars in India (SPMEPCI) के तहत भारत में निवेश कर सकती है। इस योजना के तहत, कंपनी को कम से कम ₹4,150 करोड़ का निवेश करना होगा और तीसरे साल तक 25% तथा पांचवें साल तक 50% स्थानीयकरण पूरा करना होगा।

मस्क-मोदी की मुलाकात के बाद तेजी आई

हाल ही में अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क की मुलाकात के बाद टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। 2022 में भी मस्क ने भारत आने और निवेश की संभावनाओं पर बात की थी, लेकिन तब यह योजना टल गई थी। इस बार टेस्ला के सक्रिय कदमों को देखकर लगता है कि कंपनी वास्तव में भारतीय बाजार में प्रवेश के लिए तैयार हो रही है।

क्या भारत में जल्द दिखेगी टेस्ला की कारें?

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए टेस्ला के लिए यह सही समय हो सकता है। यदि कंपनी भारत में उत्पादन शुरू करती है, तो ग्राहक कम कीमत पर टेस्ला की कारें खरीद सकेंगे। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि टेस्ला पूरी तरह से मैन्युफैक्चरिंग शुरू करती है या सिर्फ सेल्स और सर्विस नेटवर्क स्थापित करती है

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.