इंडियन एयरफोर्स की कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान, कहा देंगे इस हमले का जवाब

मंगलवार की तड़के भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान को पुलवामा हमले का करारा जवाब दिया है। भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान के बालाकोट में बमबारी कर आंतकी जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी ठिकानों को तहस नहस कर दिया। बता दें पुलवामा हमले के बाद देश में लगातार मांग उठ रही थी कि भारतीय सेना इसका जवाब दे। आखिरकार आज वायुसेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दे ही दिया। भारत के इस हमले से पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है। पाकिस्तान सरकार को इस मुद्दे को लेकर संसद में इंमरजेंसी मीटिंग बुलानी पड़ी। जिसमें विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने स्पष्ट कहा कि सरकार इसका तगड़े से जवाब देगी।
यह भी पढ़ें: आतंकी कैंपों पर भारत के हमले के बाद क्यों छिड़ी है बालाकोट पर बहस?
अब हम चुप नहीं रहेंगे: कुरैशी
पाकिस्तान में हुए हमले के बाद संसद में बुलाई गई मीटिंग में विदेशी मंत्री शाह महमूद कुरैशी काफी सख्त दिखे। उन्होंने कहा, ' हमारे मुल्क के साथ जो आज हुआ उसका मुझे बहुत दुख है। अब हमें तय करना होगा। आखिरकार हमें क्या करना है। पाकिस्तान को मालूम है कि उसे अपनी रक्षा कैसे करनी है। पाकिस्तान एक जिम्मेदार देश है। अब ओसामा के समय वाला देश नहीं रहा। ओसामा के वक्त हम कुछ सीमाओं की वजह से चुप रहे। लेकिन अब हमें चुप नहीं रहना चाहिए।'
विदेश मंत्री ने भारत को धमकी देते हुए कहा, 'भारत की तरफ हमारे देश के खिलाफ की गई यह कार्रवाई गंभीर थी। भारत ने नियंत्रण रेखा के नियमों का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान के पास जवाबी कार्रवाई करने और आत्मरक्षा करने का पूरा अधिकार है।' बता दें कि कश्मीर के हालातों को लेकर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉरपोरेशन (आईओसी) ने अबु धाबी में 1-2 मार्च को आपात बैठक बुलाई है। पहली बार इस बैठक में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अतिथि के तौर पर बुलाया गया है। भारतीय सेना पर पाकिस्तानी सेना ने आरोप लगाया है कि भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर कहा था, ‘भारतीय वायुसेना ने सीमा नियमों का उल्लघंन किया और उसके विमान मुजफ्फराबाद सेक्टर से घुसे। पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से समय पर और प्रभावी जवाब मिलने के बाद वह जल्दबाजी में अपने बम गिरा कर बालाकोट के करीब से बाहर निकल गए। पाकिस्तान का दावा है कि इससे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।’
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
