अब नहीं फटेंगे गाड़ी के टायर, ये कंपनी लेकर आई है नई तकनीक

हर साल गाड़ी का टायर फटने से हज़ारों लोगों की जान चली जाती है। हाल में बिजनेस टायकून साइरस मिस्त्री की मौत के मामले में भी शुरुआती खबरें टायर फटने से हुए हादसे की ही आ रही थीं। संघ प्रमुख मोहन भागवत और क्रिकेटर सुरेश रैना जैसी कई बड़ी हस्तियों की गाड़ी का टायर फटने की घटनाएं हो चुकी हैं। वे किस्मत वाले थे जो इन हादसों में बच गए लेकिन ऐसे हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या भी काफी अधिक है। अभी तक किसी भी बड़ी कंपनी ने इस तरह के टायर नहीं बनाए जो इस तरह के हादसों को रोकने में कारगर हों। लेकिन TycheeJuno ये टेक्नोलॉजी भारत में ले आई है।
जी हां, TycheeJuno (TJ) टायर्स एक नए इन्नोवेशन और टेक्नोलॉजी पर काम करने वाला स्टार्ट-अप है जो गाड़ियों और पैसेंजर्स की सुरक्षा और फ्यूल पर होने वाले खर्चे को कम करने पर काम कर रहा है। यह पर्यावरण के अनुकूल टायर्स भी बना रहा है। टीजे टायर्स ने सुरक्षा, इन्नोवेशन और कार्बन-फुटप्रिंट को कम करने को फोकस में रखते हुए एक इकोसिस्टम तैयार किया है। TycheeJuno के भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका में R&D सेंटर हैं, जो ऑटोमोबाइल और इससे जुड़े उद्योगों में कस्टमर्स को ध्यान रखते हुए अनुकूलता और अनुकूलन क्षमता सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक उत्पादों को विकसित करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

कंपनी का दावा है कि कई ट्रेड सीक्रेट्स के साथ पेटेंट की गई टायर तकनीक पंचर और ब्लो-आउट को रोकने के लिए इसके अंदर सीलेंट, कूलेंट और बैलेंसर्स के साथ एक मल्टी-चेंबर ट्यूबलेस टायर है। सीलेंट पंचर को सील कर देता है और खुद ही टायर को ठीक कर देता है। चेंबर के अंदर का कूलेंट टायर के तापमान को मेंटेन रखता है जिससे ओवरहीटिंग को रोककर ब्लो-आउट को रोका जा सके। चेंबर के अंदर का बैलेंसर रन-टाइम में टायरों को बैलेंस करता है। तकनीकी रूप से बेहतर सामान और संरचना के कारण इन टायर्स में ट्यूबलेस टायरों की तुलना में हवा और नाइट्रोजन भरने के लिए प्रेसर रिटेंशन लगभग तीन गुना अधिक है।
ये हैं विशेषताएं
TycheeJuno के टायर्स में अगर पंक्चर होता है तो आपको इन्हें ठीक करने की ज़रूरत नहीं। ये खुद पंक्चर ठीक कर लेते हैं। इनकी लाइफ आम टायर्स की तुलना में काफी ज्यादा होती है यानी पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाला कचरा भी इनसे कम निकलता है। ये टायर एन्टी बर्स्ट हैं यानी फटते भी नहीं। ज़्यादा एयर रिटेंशन की वजह से ये माइलेज भी बढ़ाते हैं।
कीमत भी ज़्यादा नहीं
उनके बनाए टायर सभी के लिए हैं यानी इनकी कीमत बाकी टायर जितनी ही है लेकिन ये टायर सड़क पर आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। कई तरफ के वाहनों के लिए रन फ्लैट टायर (आरएफटी) उपलब्ध नहीं है लेकिन TycheeJuno के टायर्स सभी तरह की मोटरसाइकिलों, स्कूटरों, कारों, ट्रकों और बसों में लग सकते हैं। कंपनी का कहना है कि हम ट्यूबलेस टायर की कीमत पर आरएफटी की पेशकश करते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
